- कई सारे लोग अपनी जिंदगी दूसरों के दबाव में याफिर किसी डर में गुजार देते है; ऐसे में वो अपनी जिंदगी अपने हिसाब नहीं जी पाते| ऐसे में वो लोग अपने आपको कमजोर समझने लगते है, अपना आत्मविश्वास खो देते है, दूसरों पर निर्भर रहते है और हर वक़्त नेगेटिविटी और दुख से घिरे रहते है| अगर आपकी भी हालत कुछ ऐसी ही है तो आपको अपने Attitude को यानिकि अपनी सोच को और अपने रवैये को बदलना होगा और साथ ही साथ अपने अंदर आत्मविश्वास लाना होगा और तभी आप एक निडर,Positive और Strong इंसान बन पाओगे|
- लेकिन Attitude kaise banaye? क्योंकि अपने attitude को strong बनाने के लिए आपको कुछ बातों को समझकर अपने जिंदगी में उतरना बेहद ज़रूरी है और आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम वही बातें आपको बताने जा रहे है ताकि आप भी निडर,positive और strong इंसान बन सकें और अपनी जिंदगी को खुलकर जी सकें|
Table of Contents
Attitude ka matlab kya hota hai ?
(What is mean by Attitude?)
- Attitude का मतलब आपका रवैया, आपका दृष्टिकोण और आपकी सोच| आपका दुनिया को देखने का दृष्टिकोण (नज़रिया) कैसा है, किसी भी परिस्थिति में आपका बर्ताव कैसे रहता है, किसी भी परिस्थितियों को आप कैसे संभालते हो, किसी भी चीज़ को लेकर आपकी सोच कैसी है और आप लोगों के सामने किस तरह से पेश आते हो मतलब की आपका रवैया कैसा है ये सभी चीज़ें आपके attitude को दर्शाती है|
Apna Attitude kaise banaye?
- आपके attitude को strong बनाने के लिए मैंने यहाँ पे 11 tips share किये है| अगर इन सारे tips को अपने जीवन में अपनाते हो तो definitely आपका attitude strong बन जायेगा|
Attitude Tips in Hindi
1. नज़र अंदाज़ करो:
- जो लोग आपके बारे में बुरा बोलते है या सोचते है तो ऐसे लोगों की सोच को तो आप नहीं बदल सकते लेकिन आप उन्हें नज़रअंदाज़ (Ignore) कर सकते हो और अपने आप पे focus कर सकते हो|
- अब ये आपके attitude पर depend करता है की आप क्या करोगे लोगों की की वजह से हमेशा परेशान रहोगे या अपने आप को आगे ले जाओगे|
2. आप जो चाहते हो वो करो:
- एक strong attitude वाला व्यक्ति लोगों की बातों पर उनकी सोच पर ध्यान नहीं देता वो तो वही करता है जो उसे करना है| अब जो चाहे वो करो से मेरा मतलब यह नहीं है की आप किसी गलत चीज़ों को अपनाओ बल्कि मेरा कहने का मतलब यह है की अपनी लाइफ अपने हिसाब से जियो, अपने लाइफ में सही Decisions लो, अच्छी आदतों को अपनाओ और अपनी लाइफ को सही ट्रैक पर लेके आओ|
3. दूसरों की बातों का बुरा मत मानो:
- अक्सर लोग दूसरों की बातों को ज्यादा महत्त्व देते है| अगर किसी ने उनके बारे में कोई टिप्पणी की या मज़ाक उडाया तो तुरंत ही उसे दिल पे लगा लेते है और सोचने लगते है की मुझमे ही शायद कोई कमी है, मै बिलकुल बेकार हु वगैरा वगैरा पर ऐसा नहीं है इस दुनिया में कोई भी perfect नहीं है इसलिए लोगों की बातों का बुरा मत मानो|
4. नकारात्मक बातों को सकारात्मक लो:
- दूसरों की नकारात्मक (negative) बातों को सकारात्मक (positive) तरीके से लो अगर आप में कोई कमी है और उसकी वजह से लोग आपका मजाक उडा रहे है या टिप्पणी कर रहे है तो आप सोचो की आप उस चीज़ को कैसे ठीक कर सकते हो और अगर आपको उस चीज़ का solution मिल गया तो आप उसपे काम करना शुरू कर दो और एक दिन ऐसा आएगा की आपकी वो कमी आपकी ताक़त बन जाएगी और आपका attitude भी positive और strong बन जाएगा|
5. अपनी जिम्मेदारियां खुद लो:
- अपने life की जिम्मेदारीयाँ खुद लेना सीखो किसी के ऊपर इल्ज़ाम मत लगाओ, अपनी गलतियोंको स्वीकार करो और आगे बढ़ते रहो दुसरों पे इल्ज़ाम लगाने से सिर्फ आपका time waste होगा और कुछ नहीं|
6. बिना किसी तनाव के जियो:
- अपनी life बिंदास होकर जिओ बिना किसी pressure के और लोगों की बातों में मत आओ की वो आपके बारे मे क्या सोचते है बल्कि ज़रूरी तो ये है की आप अपने बारे मे क्या सोचते हो इससे आप एक अलग ही level के इंसान बन जाओगे|
7. किसी के ऊपर निर्भर मत रहो:
- Life में किसी के ऊपर depend मत रहो जो भी करना है अपने दम पर करो इससे आपका self confidence बढ़ेगा और आपके अंदर से एक positive attitude आएगा|
8. आत्मविश्वास रखो:
- जीवन की किसी भी परिस्थिति में अपने आप पर विश्वास रखो दूसरे के भरोसे मत बैठो| अगर आप में आत्मविश्वास है तो आप किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना कर सकते हो; ये आपके attitude को और भी strong और positive बनाएगा|
- अगर आप हमेशा दूसरे के भरोसे बैठे रहोगे तो आप जीवन में उतना आगे नहीं बढ़ पाएंगे जीतना आप असल में बढ़ना चाहते हो और लोग भी आपकी उतनी ज्यादा value नहीं करेंगे |
9. अपने आपको कम मत समझो:
- कई लोग यही गलती कर देते है वो अपने आप को दूसरों से compare करके खुद की value अपने ही नज़र में गिरा देते है| इससे आप और ज्यादा negative feel करने लगते हो और हर वक़्त परेशान रहते हो|
- दूसरों से compare करने की जगह खुद के उपर focus करो और आप life में कैसे आगे बढ़ सकते हो इसके बारे में सोचो,आपके खुद के अंदर की खुबिया और कमियों पर ध्यान दो और उसपे काम करना चालू करो इससे आप दूसरों से अपने आप ही आगे निकल जाओगे|
10. खुश रहो:
- आजकल इस 9 t o 5 जॉब में और बिज़नेस में जिंदगी सिमट कर रह गयी है,हा माना की ये ज़रूरी है लेकिन हम ये भूल गए है की ये हमारे जिंदगी का एक हिस्सा है हमारी पूरी जिंदगी नहीं और इसके अलावा भी जिंदगी है|
- कहने का मतलब ये है की हर टाइम काम के बारे में सोच सोच कर हम अपनी जिंदगी की ख़ुशी खो बैठे है| इसलिए कभी कभी एक छोटासा break लेना भी ज़रूरी है इसमें आप 4-5 दिनों के लिए या हफ्ते भर के लिए कही घूमने जा सकते हैऔर पुरे साल में आप एक या दो बार ऐसा कर सकते है|
- इससे आपके काम ,का pressure हल्का हो जाएगा और आप एक नए उम्मीद और जोश से फिर से आपके कामो में लग सकते है | आप ऑफिस से आने के बाद या weekend में आपकी मनपसंद चीज़ो को भी सीख सकते हो जैसे music, dance या कोई sports game जो भी चाहे आप कर सकते हो; इससे आप खुश रहोगे|
11. बड़ी सोच रखो:
- कुछ लोग बड़ा बनना तो छोड़ो उसके बारे में सोचते भी नहीं है| वो जैसे तैसे अपनी जिंदगी काट रहे होते है| इसलिए कुए का मेंढक बनके जीने से बेहतर है अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की सोच रखो इससे आप औरों मुकाबले बेहतर बनोगे और आपका attitude भी बहुत strong बन जाएगा|
इन आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें –
अपनी वैल्यू कैसे बढ़ाये | 10 Tips जो आपकी वैल्यू बढ़ा देगी
जब कोई इग्नोर करे तो क्या करे -ये 9 बातें जानलो ऐसे व्यक्ति से डील करने के लिए
Self Confidence कैसे बढ़ाये? 12 Tips आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए
Conclusion
तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम आत्मविश्वास रख कर, कुछ बातों को नज़र अंदाज़ कर के, अपनी लाइफ अपने हिसाब से जीकर, independent बनकर, खुश रहकर, दूसरों की बातों का बुरा न मानकर, नकारात्मक बातों को सकारात्मक लेकर, अपनी जिम्मेदारियां खुद लेकर और बड़ी सोच रखकर अपने attitude को बदल सकते है|
Bhut acha muje bhut help mili h thanks sir
You are welcome Anmika…🙂
Bahut achcha topic tha
Esme se kuch tips ko Mai pahle se hi follow kiya hu.
Aur mera khud ka business bhi start kar chuka hu
Thanks sir
You are welcome Radheshyam
Aap ka tips Mera bahot kaam aya
Thank you Tapan
Aaj se follow karunga.goood tips.
Thank you Suraj and good luck
Sir
Your Article is very powerful.
So I’m very happy .
Thank you sir
God bless you.🙋
Thank you Braham
Abhi se follow kar diye tips sir
Good, Bicky. 😊
Thankyou so much sir 🙏🏻
Aaj se khud pr focus krunga
Or age kaise badhe ye sochunga 😊
You are most welcome Rathore saab all the best.
YES SIR AJA SE MENE YE TRIP SURU KAR DIYA
Good…
SARI MERI PARESANI SOLUSTION MILA GAYA ……
THANK YOU
Welcome JK Suthar
Thnx sir ab main aapni jimmedari khud le raha hoon
Good Anurag
good work
Thank you
Abh se mai ye Sab follow karunga abhi tak tho mai thodi he attitude tha aab se pura aa gayega attitude
Follow the tips
Yes…All the best
Sir is this non copy right article
Yes
Rote rote maine ye artical padha andar se feel hua am strong girl thank you sir
Yes you are the strong girl…welcome Radha
Yes sir
TNX SIR ❤️
You are Welcome Gaikwad
Congrats sir
Thanks Sagar
Good
Thanks Balram
Mujhe client se acche se bolna seekhna hai sir uske liye help kijiye
Aap unki need ko jankar unse us hisab se bat kare.