Apni value kaise badhaye? 10 Tips जो आपकी वैल्यू बढ़ा देगी

हम में से सभी लोगों को लगता है की हमारी भी दुनिया में एक अलग पहचान हो और लोग भी सम्मान दें और हमारी वैल्यू करें। लेकिन इस दुनिया के सामने अपनी खुद की वैल्यू बनाने के लिए हमें हमारी पर काम करना होगा, अपनी जिंदगी में एक मुकाम हासिल करना होगा और कुछ ज़रूरी बातों पर ध्यान देना होगा तभी लोगों के सामने हमारी वैल्यू बढ़ पाएगी। आपने देखा होगा की जिस इंसान कोई वैल्यू नहीं होती उससे लोग किस तरह से पेश आते है फिर भलेही वो कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें या हर किसी की मदद क्यों न कर लें लेकिन लोग उसकी कदर नहीं करते; तो चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये जान लेते है की ऐसी कौनसी बातें है जिन्हें फॉलो कर के अपनी वैल्यू बढ़ाई जा सकती है।

Tips to increase value in Hindi

1) सफलता को हासिल करो:

Apni value kaise badhaye Communication skills

  • आपने देखा होगा की जो लोग अपने लाइफ में सफल है ऐसे इंसान को बहुत ज्यादा एहमियत देते है और उनकी वैल्यू करते है क्योंकि न जाने कितनी परेशानियों और तकलीफों का सामना कर के अपने हार्ड वर्क से उन्होंने सफलता हासिल की होती है इस बात का बहुत कम लोगों को अंदाज़ा होता है लेकिन उनकी सफलता को देख कर लोग उनसे प्रभावित हो ही जाते है इसलिए अगर आपको भी अपनी वैल्यू बढ़ानी है तो अपनी जिंदगी में सफलता को हासिल करो।

2) खुद की जिम्मेदारी खुद लो:

  • आपने देखा होगा की जो लोग दूसरों के भरोसे अपनी जिंदगी जीते है उन्हें अक्सर एक बोझ के रूप में देखा जाता है और लोगों के सामने उनकी कोई वैल्यू नहीं होती। इसलिए अपनी जिम्मेदारी खुद लो, अपने खर्चे खुद उठाओ और कभी भी दूसरों के निर्भर रहकर अपनी जिंदगी मत गुजारो। अपनी लाइफ में कम से कम इतना तो कमाई करो जिससे की आप खुद का और हो सके तो थोड़ा बहुत अपने परिवार का खर्चा उठा सको।

3) अपनी कमजोरियों पर काम करो:

Apni value kaise badhaye Make yourself better

  • हो सकता है आपकी कमजोरियों के कारण आप अब तक लाइफ में सफल ना हो पाए हो इसलिए आप अपनी ऐसी उसे कमजोरियों पर काम करो जो आपको सफलता पाने से रोक रही है और साथ ही साथ अपनी ताकत (Strengths) को भी पहचानो और सोचो की आप अपनी स्ट्रेंग्थ्स का इस्तेमाल कर के अपने लाइफ में कैसे आगे बढ़ सकते हो। एक बार आपने अपनी कमजोरियों पर काम कर के उसे अपनी ताकत बना ली तो जो लोग आपकी कमजोरी देख कर हसते थे वही लोग आपकी वाह वाही करेंगे।

4) लोगों को ना कहना भी सीखो:  

  • अक्सर कुछ लोग दूसरों को बुरा ना लगे इसलिए उनकी हां में हां मिला लेते है जैसे की किसी के बुलाने पर वो अपने ज़रूरी कामों को छोड़कर चले जाते है, हर किसी के लिए हमेशा available रहते है और किसी भी काम को करने के लिए तैयार हो जाते है। वो लोगों के सामने ना नहीं बोल पाते और अपनी खुल कर लोगों के सामने नहीं रख पाते। तो ऐसे इंसान की लोग भी वैल्यू नहीं करते फिर भले ही वो उनके कितने भी काम करें लेकिन अंत में लोग उसे बेवकूफ ही समझते है। इसलिए पहले अपने काम को और वक़्त को महत्व दो और ऐसा नहीं है की आप लोगों की हेल्प ना करो लेकिन परिस्थिती को समझकर लोगों की मदद करो जैसे अगर कोई बिना वजह अपना काम आप पर थोप रहा है तो ऐसे में काम करने के लिए उसे साफ मना कर दो। लोगों को उनके मुँह पर ना कहने से हो सकता है वो आपसे थोड़ी देर के लिए नाराज़ भी हो जाए लेकिन वो भी समझ जाएंगे की आपकी भी कोई वैल्यू है।

5) ढंग के कपडे पहनो:

Apni value kaise badhaye dressing sense

  • लोग आपको आपके कपडे देख कर ही ये तय करते है की आपको कितनी वैल्यू देनी है इसलिए ड्रेसिंग सेंस पर थोडासा ध्यान दो और परस्थिति के हिसाब से कपडे पहनो जैसे की काम पर जाते वक़्त फॉर्मल कपडे, किसी पार्टी या फंक्शन में जाते वक़्त के लिए जाते वक़्त उस हिसाब से कपड़े पहनो और साथ ही साथी आपके कपडे अच्छे और साफ़ सुथरे होने चाहिए और ज़रूरी नहीं है की आप महंगे कपडे ही खरीदो सस्ते कपड़ों में भी आप खुद को दूसरों को सामने अच्छा प्रेजेंट कर सकते हो।

6) चालाक बनो: Apni value kaise badhaye Maintain your own style

  • यहाँ पर चालाक बनने का मतलब यह नहीं है की आप अपनी चालाकी का फायदा उठाकर लोगों का नुकसान करो ब्लकि आपको इसलिए चालक बनना है ताकि लोग आपको ना फसा सकें और आपका फायदा ना उठा सकें। चालाक बनने के लिए अपने भावनाओ पर काबू रखो क्योंकि लोग आपको भावनात्मक (Emotional) होकर अपना काम निकलवा लेते है, आपको अपने अंदर एक जागरूकता लानी होगी और आपको स्वार्थी होकर अपने बारे में भी सोचना होगा क्योंकि हर बार लोगों के बारे में सोचकर हम अपना खुद का नुकसान कर लेते है।

7) बेमतलब की बातें मत करो:

  • हमारे आस पास कुछ ऐसे लोग भी होते है बिना कोई वजह हर वक़्त बोलते ही रहते है ऐसे में लोगों के सामने उनकी बातों की एहमियत नहीं रह जाती और लोग उनको और उनकी बातों को ज्यादा सीरियसली नहीं लेते। इसलिए जरूरत हो तभी बोलो बेमतलब की बातें बोलने से अच्छा है की चुप ही रहो। अब ऐसा नहीं है की आप बोलना ही छोड़ दो लेकिन लोगों के सामने होते हुए जो बोलना है वो सटीक और कम शब्दों में बोलो इससे लोगों के ऊपर आपका एक अलग प्रभाव पड़ेगा और लोग आपको और आपकी बातों को वैल्यू देंगे।

इन आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें –

अपने ऐटिटूड को Strong कैसे बनाये? Attitude Tips in Hindi

Self Confidence कैसे बढ़ाये? 12 Tips आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए किन किन बातों को ध्यान में रखना होता है जिसमे बेमतलब की बातें ना करना, लोगों को ना कहना सीखना, अपनी लाइफ में सफलता हासिल करना, खुद की जिम्मेदारी खुद लेना, अपनी कमजोरियों पर काम करना और साथ ही अपने स्ट्रेंग्थ्स को पहचानना, ढंग के कपडे पहनना और चालाक बनना ये सारी चीज़ें शामिल है…आशा करता हु की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

This Post Has 6 Comments

  1. Alka yadav

    very impressive

  2. kumar gaurav

    Thanks ❤

Leave a Reply