Tuesday, December 5, 2023
HomeCareer and Businessअपने प्रोडक्ट को कैसे बेचे? ये है 7 बेस्ट तरीके

अपने प्रोडक्ट को कैसे बेचे? ये है 7 बेस्ट तरीके

कोई भी बिज़नेस उसके प्रोडक्ट के दम पर ही बड़ा होता है| इसलिए एक बिज़नेस को चलाते वक़्त उस प्रोडक्ट को ध्यान में रखकर ही काफी सारी चीज़ो पर काम करना पड़ता है जैसे की मार्किट डिमांड को देखकर प्रोडक्ट चुनना, अच्छी मार्केटिंग करना, प्रोडक्ट की गुणवत्ता (Quality) पर काम करना और उस प्रोडक्ट को लेकर ग्राहक कितना संतुष्ट है इसके बारे में जानकारी रखना वगैरह वगैरह|

क्योंकि ये सभी बातें अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए बेहद ज़रूरी है और इसी बात के ऊपर हमारा पूरा बिज़नेस टिका हुआ होता है| क्योंकि गुणवत्ता और मार्किट डिमांड होने के बावजूद भी अगर हम अपने प्रोडक्ट को सही तरीके से बेच नहीं पाएं तो बिज़नेस में हमारा भारी नुकसान हो सकता है| इसलिए अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए इस आर्टिकल में बताई गयी बातों को ज़रूर फॉलो करें|

अपने प्रोडक्ट को बेचने के तरीके

1) अपने प्रोडक्ट की जानकारी रखें:

  • अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसकी सही से जानकारी रखना बेहद ज़रूरी है क्योंकि अपने प्रोडक्ट को किसी ग्राहक (Customer) को बेचते वक़्त आप उस प्रोडक्ट से जुडी बातों को अच्छे से बता सकें|
  • इसलिए आपका प्रोडक्ट किस लिए इस्तेमाल होने वाला है, उसकी क्या क्या विशेषताएं (Features) है और उस प्रोडक्ट की वजह से ग्राहक को क्या फायदा होने वाला है इन सब के बारे में आप को जानकारी होनी ज़रूरी है|

2) ग्राहक की ज़रूरत को जाने:

अपने प्रोडक्ट को कैसे बेचे ग्राहक की ज़रूरत को जाने

  • लोगों की ज़रूरत को जानने की कोशिश करें और आपका प्रोडक्ट उनके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है इसके बारे में सोचें| इसलिए अपने प्रोडक्ट को चुनते वक़्त ही इस तरह का प्रोडक्ट चुने जो लोगों के लिए ज़रूरी हो और मार्किट में उसकी डिमांड हो ताकि आपके प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा बिक्री (Sale) हो और मार्किट में आपके प्रोडक्ट और आपके कंपनी का नाम भी रहे|

3) अच्छी मार्केटिंग करें:

  • अगर आप चाहते हो की ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलें और आपके प्रोडक्ट की अच्छी बिक्री हो तो आप को अपने प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग करनी ज़रूरी है|

मार्केटिंग के कुछ बेहतरीन तरीके

  • अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप खुद की वेबसाइट और सोशल मीडिया एकाउंट्स बना सकते हो और उसके ज़रिये अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट कर के बेच सकते हो| इसके अलावा आप Flipkart और amazon जैसी वेबसाइट पर भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हो|
  • मार्केटिंग के लिए आप अखबार, रेडियो सटेशन, मैगज़ीन्स, टेलीविज़न, ब्लॉग्स या वेबसाइट याफिर सोशल मीडिया पर विज्ञापन (Ads) चला सकते हो|
  • इसके अलावा आप डायरेक्ट सेलिंग कर सकते हो इसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट को सीधा अपने ग्राहक को बेचती है| आप दूसरे कंपनी के साथ सहयोग (Collaboration) कर के भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हो इसे हम क्रॉस मार्केटिंग भी कहते है| याफिर आप अपने कर्मचारियों को अपना प्रोडक्ट को अच्छा ख़ासा डिस्काउंट देकर बेच सकते हो और उनके द्वारा ही अपने प्रोडक्ट का promotion कर के अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हो इसे हम एम्प्लोयी मार्केटिंग भी कहते है|

4) प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से बताएं:

  • जैसे की हमने जाना की हमें अपनी प्रोडक्ट की जानकारी रखना ज़रूरी है तो उसी जानकारी को सही और सटीक तरीके से बताना भी ज़रूरी है| इसलिए सबसे पहले तो आप प्रोडक्ट की पूरी जानकारी रखो, ग्राहक के सामने पूरी कॉन्फिडेंस के साथ बात करो, अपने प्रोडक्ट की विशेषताओं के बारे में बताओ, उनके लिए आपका प्रोडक्ट कितना ज्यादा फायदेमंद है इसके बारे में बताओ, उनकी बातों को अच्छे से सुनो और फिर अपनी राय दो|

5) हद से ज्यादा दबाव न डालें:

  • अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए किसी भी ग्राहक के ऊपर हद से ज्यादा दबाव मत डालो याफिर ज़ोर ज़बरदस्ती मत करो इससे वो ग्राहक आपसे परेशान हो जाएगा और फिर भलेही आपका प्रोडक्ट कितना ही अच्छा हो लेकिन उसके मन में आपके और आपके  प्रोडक्ट के प्रति एक नेगेटिविटी पैदा हो जाएगी| इसलिए अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए किसी के ऊपर हद से ज्यादा दबाव मत डालो|

6) अपने ग्राहक के संपर्क में रहे:

अपने प्रोडक्ट को कैसे बेचे अपने ग्राहक के संपर्क में रहे

  • अपने हर ग्राहक को अच्छी सर्विस दो और बिक्री के बाद भी अच्छी सेवा दो जिसे हम after sales service भी कहते है| इसके अलावा उनसे अपने प्रोडक्ट के बारे में फीडबैक लो जैसे की आपका प्रोडक्ट उन्हें कैसा लगा, प्रोडक्ट में क्या क्या अच्छाइयाँ है और क्या क्या कमियाँ है इसके बारे में पूछो|
  • इससे ग्राहक और आपके बिच में एक अच्छा संबंध बन जाएगा और वो आपके प्रोडक्ट के बारे में और लोगों को भी बताएँगे यानिकि आपके प्रोडक्ट की माउथ एडवरटाइजिंग हो जायेगी तो इस तरीके से भी आप अपने प्रोडक्ट को बेच पाओगे|

7) अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता बढ़ाये:

  • समय समय पर अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता (Quality) बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें| इसके अलावा मार्किट या ग्राहक के मांग के अनुसार समय समय पर अपने प्रोडक्ट में बदलाव करना भी ज़रूरी है ताकि आपका प्रोडक्ट मार्किट में टिका रहें और आपके प्रोडक्ट को लेकर लोगों की भी पसंद बनी रहे और भविष्य में भी वो आपके प्रोडक्ट को खरीदते रहें|

इन्हें भी पढ़ें:

Conclusion

तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम अपने प्रोडक्ट के बारे जानकारी रखकर, ग्राहक को अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से बताकर, अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देकर और उनके संपर्क में रहकर, मार्केटिंग के अलग अलग तरीकों को अपनाकर और समय समय पर प्रोडक्ट की गुणवत्ता को बढाकर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है|

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

9 Comments

  1. तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम अपने प्रोडक्ट के बारे जानकारी रखकर, ग्राहक को अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से बताकर, अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देकर और उनके संपर्क में रहकर, मार्केटिंग के अलग अलग तरीकों को अपनाकर और समय समय पर प्रोडक्ट की गुणवत्ता को बढाकर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है|

  2. र्किट डिमांड को देखकर प्रोडक्ट चुनना, अच्छी मार्केटिंग करना, प्रोडक्ट की गुणवत्ता (Quality) पर काम करना और

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular