Zindagi Kaise Jiye – अच्छी जिंदगी जीने के तरीके

जिंदगी तो सभी जी लेते है पर जिंदगी को अच्छे और बेहतरीन ढंग से कैसे जीना है ये बहुत सारे लोग समझ ही नहीं पाते और इसीलिए तो थोडीसी मुसीबत आने पर भी लोग अपनी जिंदगी से परेशान हो जाते है और एक मानसिक तनाव में जीने लगते है|

कुछ बातों को अगर ध्यान में रखा गया तो जीवन जीना काफी सरल है जैसे अगर हम देखे तो हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है हमारी हेल्थ, पैसा और हमारे रिश्ते और इसके साथ और भी कुछ बातें है जो अगर हम ध्यान में रखे तो हमारी जिंदगी पहले से बहुत ज्यादा बेहतर हो जायेगी|

Achi zindagi jeene ke tarike

1) दिन की शुरुवात सही से करें:

Zindagi-kaise-jiye-दिन-की-शुरुवात-सही से करें

  • वो कहते है ना की अगर आपके दिन की शुरुवात अच्छी हो तो पूरा दीन अच्छा जाता है बस तो फिर वही बात है| दिन की शुरुवात अच्छे से करने के लिए आप को कुछ अच्छी आदतों को अपनाना होगा जैसे सुबह जल्दी उठना, व्यायाम, ध्यान और प्राणायाम करना जिससे की आप का शरीर भी स्वस्थ (Healthy) और मजबूत रहे और मन भी शांत रहे|
  • आप एक अच्छी डाइट को फॉलो करे मतलब भोजन में पौष्टिक चीज़ों को शामिल करे और आप एक डायरी या फिर नोटबुक में आप की जिंदगी में जो जो अच्छी चीज़ें है उनके बारे में लिखिए और ईश्वर को धन्यवाद दीजिये इससे आप अंदर से पॉजिटिव और अच्छा महसूस करोगे|

2) अच्छी चीज़ों पर ध्यान दे:

  • भले ही आपके जीवन कितनी भी परेशानियाँ हो पर फिर भी आप के जीवन में कुछ ऐसी चीज़ें भी होंगी जिनसे आप को ख़ुशी मिलती हो तो उन चीज़ों पर ध्यान दीजिये और जिन चीज़ों से आप परेशान हो जाते हो, जिन चीज़ों की वजह से आप को तकलीफ होती है, तनाव महसूस होता है ऐसी सारी नेगेटिव चीज़ों से आप दूर रहो|

3) पैसों का सही से इस्तेमाल करे:

  • आप मानो या मानो पर अगर आपके पास पर्याप्त पैसा है तो आप को जिंदगी जीने में आसानी हो जाती है इसलिए जितना भी पैसा आप कमाते हो उसे सोच समझकर खर्च करे, पैसों का सौदा सोच समझकर करे, फिजूल के खर्चे कम करे और इसके साथ ही साथ पैसों को सही जगह निवेश (Invest) करे ताकि भविष्य में आप को इसका मुनाफा मिल सके और आपके पास और ज्यादा पैसे आ सके|

4) रिश्तों को महत्व दे:

Zindagi kaise jiye रिश्तों को भी महत्व दे

  • मानलो अगर आप के पास बहुत सारा पैसा है और आप अपनी जिंदगी में सफल भी हो पर आप की सफलता को देखने के लिए, उसको लुफ्त उठाने के लिए और आपकी तारीफ़ करने के लिए अगर आपके पास कोई रिश्तेदार या फिर कोई दोस्त ही नहीं है तो  आप को कैसा लगेगा? इसलिए बड़े बड़े सफल आदमी भी तनाव और डिप्रेशन जैसी बिमारियों से घिरे रहते है मतलब उनको सफलता तो मिल जाती है पर रिश्ते कही न कही पीछे छूट जाते है|
  • रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए आप के जिंदगी में जो लोग है उन्हें भी सपोर्ट करें, मुश्किल परिस्थिति में उनका साथ दे और उनकी मदद करें इससे उनकी जिंदगी तो बेहतर होगी ही पर साथ ही साथ आप को भी लोग पसंद करेंगे और आप के साथ रहना चाहेंगे| ज़रुरत पड़ने पर रिश्ता बचाने के लिए लोगों को उनकी गलती के लिए माफ़ भी करें और खुद की गलती होने पर उस गलती का स्वीकार कर के उनसे माफ़ी भी मांगे|

5) अपनी गलतियाँ सुधारे:

  • अगर खुद से कोई गलती हो जाए तो कई सारे लोग अपने आप को कोसने लगते है और दूसरों से अपनी तुलना कर के अपने आप को कम समझने लगते है तो ऐसा बिलकुल भी ना करें| आपने अपने जिंदगी में जाने अनजाने में जो कुछ भी गलतियाँ की है उन सब गलतियों का आप स्वीकार करें, उन गलतियों से सीख लें और दोबारा उन गलतियों को ना दोहराये|

6) एक सही लक्ष्य चुने:

  • बहुत सारे लोग अपने जिंदगी में कुछ बड़ा करने की सोचते तक नहीं है और इसलिए वो अपनी जिंदगी में कुछ ख़ास नहीं कर पाते| आप को अपनी जिंदगी में कोई लक्ष्य चुनना होगा और उस लक्ष्य पर निरंतर काम करना होगा और तभी आप अपनी जिंदगी को बेहतर बना पाएंगे और औरों से कुछ अलग कर पाएंगे|

7) खुद को समय दे:

Zindagi kaise jiye खुद को समय दे

  • हम परिवार वालों को, रिश्तेदारों को और दोस्तों को तो समय देते ही है पर दिक्कत ये है की हम खुद के लिए ज्यादा समय ही नहीं दे पाते और इसलिए हमे अपने आप को अच्छे से जानने का और अपनी खूबियों को पहचानने का मौका ही नहीं मिल पाता|
  • खुद के समय में आप कुछ देर आराम कर सकते है, अपनी कोई भी मनपसंद चीज़ कर सकते है, अपनी कमियों पर काम कर सकते है, अपनी hobbies पर काम कर सकते है, अपनी जिंदगी के बारे में ढंग से सोच सकते है और इस समय में आप खुद का अच्छे से खयाल रख सकते है|

8) हमेशा सीखते रहे:

  • अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए हमे खुद को अपडेट रखना भी ज़रूरी है इसलिए समय समय पर नयी नयी चीज़ों को सीखते रहिये इसके लिए आप तरह तरह की किताबें पढ़ सकते है और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है|
  • जिन स्किल्स को सीखकर आप अपने जिंदगी को और ज्यादा बेहतर बना सकते है उन स्किल्स को सीखिए जैसे इंग्लिश बोलने का स्किल, कम्युनिकेशन स्किल्स, कंप्यूटर का कोई कोर्स हो या इन जैसे और भी कई सारे स्किल्स है जिन्हे आप अपने हिसाब से सीख सकते हो और अगर आप चाहे तो उन स्किल्स को सीखने के लिए स्पेशल कोर्स भी कर सकते हो या फिर किसी एक्सपर्ट की हेल्प भी ले सकते हो|

9) दिनचर्या से ब्रेक ले:

  • हम अपनी रोज़ की जिंदगी से कभी कभी बोर हो जाते है और ऐसे में किसी भी काम में हमारा मन नहीं लग पाता और हमे चिढ़चिढ़ापन महसूस होता है, निराशा होने लगती है, काम की वजह से तनाव महसूस होता है और हम शरीर और मन से पूरा थका हुआ महसूस करते है|
  • अपने दिनचर्या से चार पांच दिनों का ब्रेक लेना चाहिए और इस ब्रेक में आप किसी अच्छी जगह पर घूमने जा सकते हो या घर पर रहकर ही आराम कर सकते हो और अपने लिए समय निकाल सकते हो इससे आपकी पूरी थकान दूर हो जायेगी और आप अंदर से फ्रेश और बेहतर महसूस करोगे|

10) ये बातें ध्यान में रखें:

  • जिंदगी में कभी कभी आप को मुसीबतों का, परेशानियों का और चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है और असफलताओं का भी समना करना पड़ सकता है तो ऐसे में आप को मानसिक रूप से मजबूत बनना पड़ेगा, कठिन से कठिन परिस्थिति में अपने आप पर विश्वास रखना होगा ,खुद को पॉजिटिव और अंदर से मोटीवेटेड रखना होगा|
  • जिंदगी में कौन सी भी परिस्थिति में आप को अपने रास्ते से भटकना नहीं है और अपने लक्ष्य पर काम करके अपनी मेहनत और लगन से अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना है|

11) अपना करियर ठीक से चुने:

  • आप सभी को मालुम है की हमारा करियर हमारे जिंदगी में कितना ज़रूरी है बल्कि हमारे करियर का चुनाव हमारी पूरी जिंदगी  बदल देता है इसलिए अपने करियर को चुनते वक़्त आपकी क्षमता, काबिलियत और पसंद को ध्यान में रख कर ही करियर का चुनाव करे ताकि आपका फ्यूचर अच्छा हो और आप जिंदगी  में अच्छी तरक्की करे|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना| आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

This Post Has 10 Comments

  1. Gunjan

    Good

  2. Dipika

    Thank you

  3. RAOGY

    शुक्रिया!😊

  4. Ck thakur

    बहुत खूब

  5. Tukaram Veer

    Thank you …

    1. admin

      You are welcome Tukaram Ji

Leave a Reply