Wednesday, September 27, 2023
HomeTech HelpWordpress Kya Hai? वर्डप्रेस पर खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं

WordPress Kya Hai? वर्डप्रेस पर खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं

SelfhelpinHindi ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है। यदि आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको वेबसाइट बनाने के सबसे बड़े प्लेटफार्म प्लेटफार्म वर्डप्रेस के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आज हम WordPress Kya Hota Hai in Hindi, वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाई जाती है?, वर्डप्रेस का उपयोग क्या है?, WordPress ke fayde aur nuksan आदि से संबंधित जानकारी पर चर्चा करेंगे।

वर्डप्रेस क्या होता है? (What is WordPress in Hindi)

  • WordPress Kya Hai? वर्डप्रेस एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म माना जाता है। हम सब जानते हैं कि वेबसाइट बनाना काफी मुश्किल है और इसके लिए कई तरह की कोडिंग लैंग्वेज का आना जरूरी है लेकिन वर्डप्रेस को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप कुछ मिनटों में ही बिना कोडिंग लैंग्वेज का प्रयोग किए वेबसाइट को बना सकते हैं। 
  • वर्डप्रेस एक ओपन कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम(CMS) है। जिसे एमवायएसक्यूएल(MYSQL) और पीएचपी(PHP) की सहायता से तैयार किया गया है। ‌वर्डप्रेस के निर्माणकर्ता Matt Mullenweg और Mike Little है और इसे बाजार में 27 मई 2003 को निर्माणकर्ताओं द्वारा लांच किया गया है। वर्तमान में वर्डप्रेस पर लगभग 30% वेबसाइट को तैयार किया गया है तथा वर्डप्रेस का प्रयोग बड़ी से बड़ी ऑर्गेनाइजेशन अपनी कंपनी की वेबसाइट बनाने तथा स्टोर बनाने एवं पुरानी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए इस्तेमाल में लाती है।

Types of WordPress in Hindi – वर्डप्रेस के कितने प्रकार है?

 वर्डप्रेस निम्नलिखित दो प्रकार के हैं-: 

1) WordPress.com

2) WordPress.org

  • worldpress.com मुफ्त में वेबसाइट बनाने की सुविधा उपलब्ध करता है तथा इसमें आपको डोमेन नेम से लेकर किसी भी प्रकार की प्लगइन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है। ‌हालांकि जब आपका ब्लॉग अच्छा ग्रो करने लगता है तो आपको इसके कुछ भुगतान आधारित वर्जन को खरीदना चाहिए।
  • wordpress.org मुफ्त में वेबसाइट बनाने के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं करता है तथा इसमें आपको वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग एवं डोमेन तथा वेबसाइट से संबंधित सभी चीजों के लिए भुगतान करना पड़ता है। 

वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाई जाती है?

  • यदि आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, मोबाइल या कंप्यूटर और ईमेल आईडी है तो आप वर्डप्रेस पर कुछ मिनटों में ही नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं-: 
  • सबसे पहले आपको wordpress.com की आधिकारिक वेबसाइट https://wordpress.com/  पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Start Your Website विकल्प नजर आएगा तथा इस विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • अब इसके बाद एक छोटा सा इंटरफ़ेस ओपन होगा जिसमें आपको संबंधित जानकारी जैसे Gmail ID, Username तथा Password को दर्ज करना होगा तथा इस प्रकार आप वर्डप्रेस पर लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
  • अब आपको अपनी वेबसाइट का डोमेन नेम चुनना होगा और यहां पर आपको वर्डप्रेस मुफ्त में एक डोमेन चुनने की सहायता भी प्रदान करता है।
  • डोमेन नेम सिलेक्ट करने के दौरान आपको कई तरह के वर्डप्रेस के Paid ऑप्शन भी नजर आएंगे लेकिन आपको ऐसे सिलेक्ट नहीं करना है जबकि आपको फ्री वेबसाइट डोमेन के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • अब आपको यहां पर कई सारे वर्डप्रेस की सुविधा के लिए कर नजर आएंगे जिसमें वेबसाइट बनाने, ब्लॉग पोस्ट लिखने, स्टोर ओपन करने तथा पुरानी वेबसाइट को दोबारा से मैनेज करने आदि विकल्प शामिल होंगे।
  • इनमें से आपको सिर्फ वेबसाइट बनाने की विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ना है और अब आपकी वेबसाइट बनकर तैयार है लेकिन अभी भी आपको इसमें कई तरह के सेटअप करने पड़ेंगे।
  • ब्लॉक में सेट अप करने के लिए आपको वर्डप्रेस के Home Page पर जाना होगा My Home के सेक्शन में Name Your Website का विकल्प नजर आएगा तथा इस विकल्प में इच्छा अनुसार वेबसाइट का नाम रखें।
  • यहां पर Main Menu सेक्शन में आपको थीम विकल्प मिल जाएगा जिसमें आप थीम को इंस्टॉल कर सकते हैं। ‌
  • मेन मेन्यू के सेक्शन में आपको प्लगिन का विकल्प मिल जाएगा जिसमें आपका कई तरह के फीचर्स को ऐड कर सकेंगे।
  • पोस्ट के विकल्प का प्रयोग करके आप ब्लॉग पोस्ट को तैयार कर सकते हैं।
  • मेन मैन्यू में मौजूद पेज के विकल्प का चुनाव करके आप विभिन्न ब्लॉग पोस्ट के लिए कई तरह के पेज बना सकते हैं।

WordPress ke Fayde Aur Nuksaan

वर्डप्रेस के फायदे और नुकसान

  • वर्डप्रेस ओपन कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के तौर पर वैश्विक रूप से वेबसाइट बनाने तथा स्टोर ओपन करने आदि संबंधित बिजनेस के लिए उपयोग में लाया जाता है। ‌वर्डप्रेस के इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके फायदे तथा नुकसान से संबंधित जानकारी जरूर होनी चाहिए तथा नीचे वर्डप्रेस के फायदे और नुकसान दिए गए हैं-: 

वर्डप्रेस के फायदे

  • एक ब्लॉगर फ्री में wordpress.com के सहायता से ब्लॉग या वेबसाइट तैयार कर सकता है। ‌
  • यहां पर वेबसाइट बनाने के लिए फ्री में डोमेन नेम भी मिल जाता है।
  • wordpress.com की सुरक्षा काफी अच्छी है तथा आपकी वेबसाइट को आसानी से किसी भी हैकर द्वारा हैक नहीं किया जा सकता है। 
  • बिना किसी कोडिंग लैंग्वेज की कठिनाई के आप आसानी से और कुछ मिनटों में ही वेबसाइट को तैयार कर सकते हैं।
  • यदि आप नए ब्लॉगर हैं तो आपको wordpress.com के फ्री वर्जन को इस्तेमाल करना चाहिए। ‌
  • यदि आपका ब्लॉग रैंक कर जाता है तो आप इसके आप wordpress.com के भुगतान ऑप्शन को भी काफी कम दामों पर खरीद सकते हैं।
  • wordpress.com वेबसाइट होस्टिंग की जिम्मेदारी खुद लेता है।

वर्डप्रेस के नुक़सान

  • wordpress.com पर तीसरे पक्ष के प्लगइन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
  • wordpress.com फ्री में वेबसाइट बनाने की सुविधा देता है इसलिए यहां पर थीम ऑप्शन भी लिमिटेड ही है।
  • वर्ल्ड प्रेस का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यदि आप इसे मोनेटाइज करते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस से मिलने वाले प्रॉफिट का कुछ हिस्सा वर्डप्रेस को भी भुगतान करना पड़ता है।
  • wordpress.com र्फी में बनाए गए ब्लॉग की अच्छी से रैंकिंग नहीं हो पाती है।
  • wordpress.com की वेबसाइट पर फ्री में ब्लॉग बनाने से आपको उनकी सारी शर्तों एवं निर्देशों को मानना होगा। 

इन्हे भी पढ़े

निष्कर्ष (Conclusion)
  • इस आर्टिकल में हमने आपको वर्डप्रेस क्या होता है?(WordPress Kya Hota hai in Hindi) से संबंधित जानकारी प्रदान की है। जिसमें हमने वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाई जाती है, वर्डप्रेस के प्रकार तथा वर्डप्रेस के नुकसान और फायदे आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की है। 
  • उम्मीद करते हैं कि इस लेख में बताई हुई जानकारी आप सभी को जरूर अच्छे लगी होगी और यदि आपके मन में वर्डप्रेस से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं और इस लेख तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद। 
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

Most Popular