Business में असफलता क्यों मिलती है? जानिए 12 प्रमुख कारण

कई सारे बिजनेस की शुरुवात तो बहुत अच्छी होती है पर कुछ समय बाद वो बिजनेस उतना अच्छे से नहीं चल पाता और ऐसे में ज्यादातर बिजनेस असफल भी हो जाते है| दरसल बिजनेस शुरू करने से पहले और बिजनेस शुरू होने के बाद कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत ही ज़रूरी होता है और आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम इसी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे ताकि आप अपना बिजनेस अच्छी तरह चला सकें|

बिजनेस असफल क्यों हो जाता है?

वैसे तो बिजनेस असफल होने के कई सारे कारण है जैसे अपने बिजनेस पर ठीक से ध्यान न देना, प्रोडक्ट और सर्विस अच्छी न होना, मार्किट के हिसाब से अपने बिजनेस में बदलाव न करना, सोच समझकर निर्णय न लेना, पैसों का सही ढंग से इस्तेमाल न करना इन जैसे और भी कई सारे कारणों से बिजनेस असफल हो जाता है|

बिजनेस असफल होने के 12 प्रमुख कारण

1) नॉलेज और एक्सपीरियंस की कमी:

  • कुछ लोग बिजनेस तो शुरू कर देते है पर उनके पास न ही बिजनेस करने की कोई नॉलेज होती है और न ही कोई एक्सपीरियंस तो ऐसे में अगर वो बिजनेस  शुरू कर देते है तो वो असफल होने के chance बढ़ जाते है|
  • इसलिए कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी अच्छे से जानकारी लो और एक बिजनेस कैसे चलता है?,  उसमे क्या क्या बातें महत्वपूर्ण होती है?  इन बातों को समझना बहुत ज़रूरी है इसलिए बिजनेस  शुरू करने से पहले आप किसी organization यानिकि किसी कंपनी में जॉब कर के अच्छे से एक्सपीरियंस लीजिये ताकि आप कल जाकर उस एक्सपीरियंस के basis पे अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकें और उसे अच्छे से चला सकें| अगर जॉब करना आपके लिए possible नहीं है तो आप किसी business expert की guidance में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है|

2) प्रोडक्ट डिमांड न होना:

  • बिजनेस शुरू करने से पहले आप जिस चीज़ का बिजनेस  शुरू करने जा रहे है उसकी मार्किट डिमांड को देखना बहुत ही ज़रूरी है मतलब उस प्रोडक्ट की मांग होनी ज़रूरी है|
  • अगर आप ऐसा प्रोडक्ट मार्किट में लाएंगे जिसकी मांग बहुत कम है तो आगे चलकर आपका बिजनेस मार्किट में टिक नहीं पायेगा और असफल हो जाएगा| इसलिए बिजनेस  शुरू करने से पहले जिस प्रोडक्ट या सर्विसेज की मार्किट में डिमांड है आप उसी का बिजनेस करें|

3) कस्टमर को अच्छी सेवा (Service) न देना:

  • कई बार लोगों को बिजनेस की अच्छी जानकारी तो होती है और उनका प्रोडक्ट भी मार्किट डिमांड के हिसाब से रहता है पर जो कस्टमर उनके प्रोडक्ट को खरीदते है उनको बाद में वो अच्छी सेवा नहीं दे पाते मतलब की अच्छी after sales service नहीं दे पाते|
  • इसके कारण कस्टमर ना खुश होते है और दोबारा उनके प्रोडक्ट्स को खरीदने से झिझकते है और इस तरह से धीरे धीरे उनके कस्टमर की संख्या कम हो जाती है और इस वजह से बिजनेस में घाटा होने लगता जाता है और बिजनेस  असफल होने के कगार पर पहुँच जाता है|

4) खराब व्यवसाय प्रबंधन (Poor business management):

बिजनेस में असफलता खराब व्यवसाय प्रबंधन

  • एक बिजनेस को चलाने के लिए सही योजना और सही रणनीति की ज़रूरत होती है और अगर इसमें कोई कमी हो तो बिजनेस अच्छे से नहीं चल पायेगा|
  • अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में क्या improvement किये जा सकते है?, प्रोडक्ट की खपत को कैसे बढ़ाया जा सकता है?, कस्टमर को अच्छी सर्विस कैसे दे सकते है?, प्रोडक्शन को कैसे बढ़ा सकते है?, अपने पास मौजूद संसाधनों (Resources) का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है?, कर्मचारी को काम करने के लिए कैसे मोटिवेटेड रख सकते है? इन जैसी और भी कई सारी बातों को ध्यान में रखकर एक सटीक योजना और रणनीति के साथ बिजनेस को चलाना होता है|

5) खराब धन प्रबंधन (Poor money management):

  • कुछ लोग होते है जो बिजनेस में थोड़ा बहुत प्रॉफिट हुआ नहीं की खर्चा करना शुरू कर देते है, पैसों का दिखावा करने लगते है और जिन चीज़ों की ज़रूरत नहीं है उन पर अपना पैसा खर्च कर देते है और बाद में वित्तीय दबाव (Financial pressure) में आ जाते है|
  • इसलिए बिजनेस में कभी भी सोच समझकर खर्चा करना बहुत ज़रूरी है और बिजनेस से जो भी पैसे आ रहे है उसे सही जगह निवेश (Invest) करना बहुत ज़रूरी है जैसे प्रॉफिट में आये हुए पैसों का बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए, बिजनेस से जुडी ज़रूरी सामग्री खरीदने के लिए, अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करना और साथ ही साथ थोड़े पैसों की सेविंग्स करना भी बहुत ज़रूरी है ताकि आगे चलकर आप को बिजनेस  चलाने के लिए पैसों की दिक्कत न आ सकें|

6) सिर्फ प्रॉफिट के बारे में सोचना:

  • अगर आप सिर्फ पैसा कमाने के इरादे से बिजनेस कर रहे हो तो आपका बिजनेस लम्बे समय तक नहीं टिक सकता क्योंकि अगर आप ग्राहक संतुष्टि (customer satisfaction), उत्पाद की गुणवत्ता (product quality), बिक्री के बाद सेवा (after sales service) इन सब ज़रूरी बातों को छोड़कर अगर आप सिर्फ प्रॉफिट पर फोकस करोगे तो कैसे चलेगा| इसलिए सिर्फ प्रॉफिट के basis पे बिजनेस करना बहुत ही गलत है और ऐसे बिजनेस के असफल होने की संभावना भी अधिक रहती है|

7) प्रोडक्ट की गुणवत्ता (Quality) को न बढ़ाना:

  • मार्किट और कस्टमर डिमांड के हिसाब से अपने प्रोडक्ट में समय समय पर बदलाव करना और उसकी गुणवत्ता को बढ़ाना बहुत ही ज़रूरी होता है नहीं तो आपका प्रोडक्ट मार्किट में टिक नहीं पायेगा और धीरे धीरे कस्टमर भी आपके प्रोडक्ट को खरीदना पसंद नहीं करेंगे और उसकी खपत कम हो जायेगी| इसलिए अगर बिजनेस को असफल होने से बचना है तो आप को अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर ध्यान देना बहुत ही ज़रूरी है|

8) बिजनेस को आगे न बढ़ाना:

  • किसी भी बिजनेस की शुरुवात हमेशा छोटी ही होती है और बाद में धीरे धीरे बिजनेस बढ़ता जाता है| अगर बिजनेस की शुरुवाती दिनों में growth हुयी है पर आगे चलकर वो एक जगह पर अटक सा गया है मलतब उसका विकास रुक सा गया है तो ऐसे बिजनेस आगे जाकर असफल हो जाते है|
  • आपके बिजनेस में निरंतर प्रगति (continuous improvement) होना बहुत ही ज़रूरी है| इसलिए समय समय पर मार्किट के हिसाब से या अपने competitors के हिसाब से अपने बिजनेस में बदलाव करना, कमियों में सुधार करना और उसे आगे बढ़ाना बहुत ही ज़रूरी है|

9) मार्केटिंग अच्छी न करना:

  • सोचो अगर आपके प्रोडक्ट की गुणवत्ता अच्छी है और वो लोगों को पसंद भी आ रहा है पर अगर आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग ही सही ढंग से नहीं होगी तो ज्यादातर लोगों को आपके प्रोडक्ट्स के बारे में पता ही नहीं चलेगा और इसके चलते आपके प्रोडक्ट्स की बिक्री भी कम हो जायेगी|
  • इसलिए जो मार्केटिंग स्किल्स में माहिर है उन्हें आप अपने मार्केटिंग टीम में रखें और साथ ही साथ आप सोशल मीडिया मार्केटिंग को भी अपनाओ ताकि आपके प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल सकें और आपके प्रोडक्ट्स की बिक्री भी अच्छी हो सकें|

10) कस्टमर के पास पेमेंट अटक जाना:

  • कई बार किसी कारण से अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज के बदले कस्टमर से पूरी पेमेंट नहीं मिल पाती और ऐसी परिस्थिति में एक बिजनेस मैन को नुकसान उठाना पड़ता है और ऐसे case में कई बार तो इतना नुकसान हो जाता है की पूरा बिजनेस डूबने की नौबत आ जाती है|
  • इसलिए जब भी आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को बेच रहे हो तब कस्टमर से अच्छी तरह डील कर के और अपनी सारी terms and conditions को सामने रख कर ही अपना प्रोडक्ट बेचें और साथ ही साथ अपने कस्टमर को भी ध्यान से चुनें ताकि आगे जाकर कोई दिक्कत न आ सकें|

11) अच्छी लोकेशन न होना:

  • मानलो अगर आपका प्रोडक्ट बढ़िया है और साथ ही साथ मार्किट में भी उसकी खूब डिमांड है पर अगर आपके बिजनेस का लोकेशन किसी ऐसी जगह पर है जहा पर की आपके प्रोडक्ट की कोई ख़ास ज़रूरत नहीं है तो आपका बिजनेस  loss में जा सकता है| जैसे अगर आप ने किसी गाँव (Village) में कार का शोरूम खोला तो किसी शहर के मुकाबले वहा पर ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो कार को खरीद पाएंगे तो इसलिए बिजनेस  को शुरू करते वक़्त बिजनेस की डिमांड को ध्यान में रखते हुए लोकेशन को चुनना बहुत ही ज़रूरी है|

12) अच्छे कर्मचारी (Employees) न मिलना:

बिजनेस में असफलता अच्छे कर्मचारी न मिलना

  • कोई भी बिजनेस उसमें मौजूद कर्मचारी के बलबूते पर ही टिका होता है और ऐसे में अगर कर्मचारी ही ठीक नहीं है जैसे की वो वक़्त पर काम पूरा नहीं करते, काम को टालते रहते है और अपनी मनमानी करते है तो ऐसे कर्मचारी के कारण आपके समय और पैसों की बर्बादी होती है और इसके कारण आपका बिजनेस असफल भी हो सकता है इसलिए अपने बिजनेस में स्किल्ड और काम के प्रति ईमानदार कर्मचारी का होना बहुत ही ज़रूरी है|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply