2022 में Whatsapp से कमाओ हजारों रुपये इन 7 तरीकों से

आज के समय में whatsapp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला messaging app है| Whatsapp के जरिये हम एक दूसरे को मैसेज कर सकते है, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते है और साथ ही साथ वीडियो, ऑडियो और अन्य डॉक्यूमेंट फाइल भी भेज सकते है और आप को भी इन सारी चीज़ों के बारे में जानकारी होगी ही पर क्या आप को पता है की हम इसी whatsapp से पैसे भी कमा सकते है|

जी हाँ ऐसे कई सारे तरीके है जिससे की आप अपने whatsapp groups के ज़रिये, whatsapp status के ज़रिये या फिर लिंक शेयर कर के घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है|

Whatsapp Se Paise Kamane Ka Tarika

1) ऑनलाइन टीचिंग से Whatsapp से पैसे कमाए

  • अगर आप को किसी भी subject की या फिर किसी चीज़ की अच्छी जानकारी है तो फिर आप whatsapp के जरिये अपनी ऑनलाइन क्लास शुरू कर सकते हो; फिर चाहे वो स्कूल या कॉलेज के subject हो या पेंटिंग, सिंगिंग, कुकिंग जैसी अन्य कई चीज़े हो|
  • इसके लिए आप को अपने ऑनलाइन क्लास की थोड़ीसी पब्लिसिटी करनी पड़ेगी जैसे आप whatsapp status पे अपने क्लास के बारे में जानकारी दे सकते हो जिससे की आपसे जुड़े हर व्यक्ति को इसकी जानकारी मिले, इसके अलावा आप canva वेबसाइट के ज़रिये एक डिजिटल कार्ड बना सकते हो और उसको हर ग्रुप में शेयर कर सकते हो|
  • उसके बाद आप अपने स्टूडेंट्स को वीडियो कॉल के ज़रिये पढ़ा सकते हो, उनके लिए ग्रुप्स बना सकते जिसमे आप उनके लिए पढाई से जुडी चीज़ें शेयर कर सकते हो और whatsapp के ज़रिये आप उनसे ऑनलाइन फीस भी ले सकते हो; तो इस तरह से हम whatsapp से पैसे कमा सकते है|

2) Affiliate marketing करके Whatsapp से पैसे कमाए

  • आपने कभी न कभी Affiliate marketing का नाम तो सुना ही होगा जिसमे हम किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लॅटफॉर्म जैसे amazon या flipkart से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद कर उसकी affiliate link generate करते है और उसके बाद उस link को अलग अलग सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म का इस्तेमाल कर के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाते है|
  • Affiliate marketing के ज़रिये हम whatsapp से पैसे कमा सकते है| इस में आप Whatsapp के ज़रिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उस प्रोडक्ट की affiliate link शेयर कर सकते है उसके लिए आप एक अलग whatsapp group भी बना सकते है और उस लिंक को अपने whatsapp status पर भी शेयर कर सकते है| जितने ज्यादा लोग उस affiliate link पर click कर के उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतना ही ज्यादा आप को कमीशन मिलेगा|

इन कंपनी के साथ जुड़कर आप Affiliate marketing कर सकते हो:

1) Amazon

2) Flipkart

3) ShareASale

4) eBay

5) ClickBank

3) Meesho के ज़रिये Whatsapp से पैसे कमाए

  • Meesho एक ऐसा app है जिससे की आप ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीद भी सकते हो और उन प्रोडक्ट को बेच भी सकते हो और ये भी थोड़ा बहुत affiliate marketing जैसा ही है| इसके लिए सबसे पहले आपको playstore पर से meesho app को डाउनलोड करना होगा उसके बाद उस app में जाकर अपने मनपसंद के प्रोडक्ट को चुनना होगा|
  • जिस भी प्रोडक्ट को आपने चुना है उसकी फोटो और जानकारी आपके सामने आ जाएगी उसके बाद आप share now इस option पर जाकर उस प्रोडक्ट की फोटो और जानकारी whatsapp के ज़रिये किसी को भी शेयर कर सकते हो इसके लिए आप एक whatsapp group भी बना सकते हो और उसमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हो| अगर किसी को प्रोडक्ट पसंद आ गया तो आप उसके लिए वो प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हो| जो भी प्रोडक्ट आप meesho के ज़रिये बेच रहे हो उसका दाम (Price) आप खुद तय कर सकते हो और अपने लिए मुनाफा कमा सकते हो|

4) Pay Per Download (PPD):

  • क्या आप को पता है ऐसे कई सारे वेबसाइट जिसमें हम कोई भी वीडियो, सॉन्ग, मूवी या फिर कोई pdf file को अपलोड कर के पैसे कमा सकते है; याद रखो आप को ऐसा कॉन्टेंट अपलोड करना है जो लोगों को पसंद हो| इसके लिए सबसे पहले आप को किसी भी PPD वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना है, अपने कॉन्टेंट को अपलोड करना है और उस कॉन्टेंट को whatsapp के ज़रिये ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना है| जितने लोग आपके उस कॉन्टेंट को डाउनलोड करेंगे उतने ज्यादा आप पैसे कमा पाओगे|

कुछ Pay per download (PPD) जिनसे आप पैसे कमा सकते हो:

  1. DollarUpload
  2. UploadOcean
  3. DailyUploads
  4. Userscloud
  5. UploadSmith

5) Paid Promotion करके Whatsapp से पैसे कमाए

  • Whatsapp के ज़रिये आप लोगों के बिज़नेस को और उनके प्रोडक्ट्स को promote कर सकते हो| इसके लिए आप को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उन प्रोडक्ट्स की जानकारी पहुंचानी पड़ेगी| जितना ज्यादा आप प्रोडक्ट को promote करोगे और प्रोडक्ट को बेच पाओगे उस हिसाब से कंपनी आप को कमिशन देगी; तो इस तरह भी आप whatsapp से पैसे कमा सकते है|

6) खुद का प्रोडक्ट Sell करो Whatsapp से

  • अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आप Whatsapp के ज़रिये खुद के प्रोडक्ट और सर्विसेस का promotion कर सकते हो इसके लिए आप whatsapp business का इस्तेमाल कर सकते है| अपने प्रोडक्ट का अच्छे से promotion कर के आप प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचकर खुद के लिए अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो|

7) YouTube और Blog promotion:

  • ऐसे कई सारे नए YouTubers और bloggers होते है जिन्हे अपने चैनल और वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक चाहिए होता है पर शुरुवात में उनको उतना ट्रैफिक नहीं मिल पाता तो ऐसे में आप उनसे संपर्क कर सकते हो और whatsapp के ज़रिये उनके चैनल की या वेबसाइट की लिंक शेयर कर के उनके लिए promotion कर सकते हो जिससे की आपके ज़रिये ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे जुड़ पाए और उन्हें ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिले और इसके लिए आप उनसे अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो|
  • वैसे आप खुद की भी Blog वेबसाइट का या YouTube चैनल का लिंक शेयर कर के promotion कर सकते हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़े और आप ज्यादा पैसा कमा पाओ|

इन्हे भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply