जब लाइफ में कुछ समझ ना आये तो ये चींजे करें

चाहे जॉब या बिज़नेस से जुडी समस्या हो, रिश्तों से जुडी समस्या हो या फिर हमारी हेल्थ से जुडी समस्या हो लाइफ में कई बार हमारे सामने ऐसी situations आकर खड़ी हो जाती है फिर; जहा पर की हमें कोई रास्ता नज़र नहीं आता और जब कुछ समझ नहीं आता तो ऐसे में हम उस situation के सामने अपने घुटने टेक देते है और हम लाइफ में पूरी तरह से हारा हुआ महसूस करते है

जब हम किसी भी ख़राब परिस्थिति में फस जाते है तो उस परिस्थिति से बाहर निकलने की जगह हम उसमे और ज्यादा उलझ जाते है| ऐसे में कुछ बातों को समझना ज़रूरी है जो की इस आर्टिकल के ज़रिये मैंने बताने की कोशिश की है जिससे की हम सारी situation के बारे में अच्छे से सोचकर और उसके बारे में सही से निर्णय लेकर उससे बाहर आ सकें|

जब कुछ समझ ना आये तो इन tips को follow करो:

1) अपने आप को शांत करो:

jab kuch samajh na aaye to kya kare अपने आप को शांत करो

  • अगर आप लाइफ की किसी ऐसी situation में फसे हो की आप को जब कुछ समझ ना आये तो सबसे पहले तो आप खुद को शांत कर लें क्योंकि ऐसे condition में हम दिमाग में बहुत सारी नेगेटिव बातें सोचने लगते है और बेचैन होने लगते है|
  • अपने आप को शांत करने के लिए आप मैडिटेशन का सहारा ले सकते है, अपने आप को थोडासा relax करने के लिए किसी शांत जगह पर जा सकते है या फिर आप थोडासा rest कर सकते है| इससे आप खुद को शांत कर पाओगे, आप अंदर से हलका महसूस करोगे और अपने बारे में और आने वाले future के बारे में अच्छे से सोच पाओगे|

2) निराश मत हो:

  • चाहे आपके लाइफ में किसी भी तरह की प्रॉब्लम आयी हो पर आप को निराश नहीं होना है क्योंकि निराश होकर आप अपने आत्मविश्वास को और कमजोर कर दोगे|
  • इसलिए उस situation को अच्छे से समझकर उस पर solution निकालने की कोशिश करो और आप चाहे तो अपनी किसी करीबी इंसान से या अपने फॅमिली मेंबर्स से भी हेल्प ले सकते हो, उनको अपनी बातें शेयर कर सकते हो और उनसे सलाह भी ले सकते हो|

3) आत्मपरीक्षण (Introspection) करो:

  • जैसे की मैंने आपसे कहा की जब कुछ समझ ना आये तो आप लोगों की सलाह या उनकी हेल्प ले सकते हो पर साथ ही साथ आप को ये भी देखना है की आप इस situation में खुद की हेल्प कैसे कर सकते हो और इसके लिए आप introspection करो|
  • Introspection का मतलब आप अपनी कमियों और खूबियों के बारे में लिखो, अपने hobbies के बारे में लिखो, आपमें क्या स्किल्स है उसके बारे में लिखो, अपने लाइफ में आये success के बारे में लिखो और साथ ही साथ failures के बारे में भी लिखो और failure होने के reasons भी लिखो|
  • इससे आप खुद को बेहतर तरिके से समझ पाओगे, आप को थोड़ा idea मिल जाएगा की आप अपनी लाइफ में आगे क्या क्या कर सकते हो और उसके basis पर अपने future के लिए सही निर्णय ले पाओगे|

4) एक नयी शुरुवात करो:

  • कई सारे लोग या तो पास्ट की कुछ बातों को लेकर परेशान रहते है या फिर आने वाले फ्यूचर के बारे में सोचकर परेशान रहते है और उन्हें जब कुछ समझ ना आये तो वो give up करने के बारे में सोचते है मतलब उन्हें अपनी जिंदगी में कोई उम्मीद नज़र नहीं आती|
  • ऐसे situation में आप को पिछली सारी बातें भूलकर सिर्फ आगे के बारे में सोचना है और लाइफ की एक नयी शुरुवात करनी है क्योंकि आप अपने पास्ट को तो बदल नहीं सकते पर अपने आने वाले कल को बदल सकते हो|

ज्यादातर लोगों को इन तीन परिस्थियों में लाइफ में आगे क्या करना है कुछ समझ नहीं आता तो आईये जान लेते है की इन परिस्थियों का हमें किस तरह से सामना करना है…

1) जॉब या बिज़नेस में दिक्कत:

  • अगर आप को जॉब नहीं मिल रही है या बिज़नेस में असफलता आ गयी है या कोई बहुत बड़ा loss हो गया है और ऐसे में आप को जब कुछ समझ ना आये तो उस situation से उभरने के लिए खुद को थोडासा समय दो, अपने संसाधनों (Resources) का सही से इस्तेमाल करो, पिछली गलतियों को मत दोहराओ, नए स्किल्स को सीखो, एक्सपर्ट की सलाह लो और अपने स्किल्स, नॉलेज और एक्सरियन्स के ज़रिये लाइफ में आगे बढ़ो|
  • छोटी से छोटी जॉब से शुरुवात करो और साथ ही साथ उस काम के बदले मिले हुए पैसे बचाकर नए स्किल्स को सीखो जैसे की वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग, ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और SEO (Search engine optimization)|
  • बाद में उसी स्किल के बेसिस पर या फिर जिस भी फील्ड में आपने पढ़ाई की है उस फील्ड से रिलेटेड आप अपना ऑफलाइन या ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हो| जब उस नए जॉब या बिज़नेस से अच्छी खासी इनकम आने लगे तो तब आप उस पुरानी छोटी जॉब को छोड़ सकते हो|

2) ख़राब रिश्ते:

jab kuch samajh na aaye to kya kare हेल्थ प्रोब्लेम्स

  • अगर आपके रिश्तें ठीक नहीं चल रहे है और आप दूसरों के किसी बात को लेकर या उनके बर्ताव को लेकर दुखी और परेशान हो या अंदर ही अंदर घुट रहे हो और ऐसे situation में जब कुछ समझ ना आये तो आप आपस में बातचीत कर के, एक दूसरे को अच्छी तरह समझके अपने बिगड़े हुए रिश्तों को सुधार सकते हो|
  • अगर स्थिति ऐसी है की आपके हर मुमकिन कोशिशों के बाद भी रिश्ता ठीक नहीं हो पा रहा है, आप को धोखा मिल रहा है या कोई आप को चीट कर रहा है, आपका मानसिक और शारीरिक प्रकार से छल भी हो रहा है और इससे आप बहुत ज्यादा तनाव महसूस कर रहे हो तो ऐसे में आप को अपने लिए खड़े होना ही पड़ेगा|
  • इसलिए जल्द ही एक्शन लेकर उस रिश्ते से अपने आप को दूर करना होगा क्योंकि रिश्तें तो important है पर किसी ऐसे रिश्ते में रहकर कोई फायदा भी नहीं है की जहाँ पर की आप का सम्मान न हो या फिर आपका शारीरिक या मानसिक छल हो|

3) हेल्थ प्रोब्लेम्स:

  • अगर आपको को किसी भी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम जैसे की मानलो अगर आप किसी गंभीर बिमारी का सामना कर रहे हो और ऐसे में जब कुछ समझ ना आये तो ऐसे situation में आप को उस बिमारी के बारे में बार बार नहीं सोचना है, आपकी जो भी मेडिकल ट्रीटमेंट है उसे अच्छे से पूरा करना है और दवाईयों को टाइम पर लेना है|
  • साथ ही साथ खुद का अच्छे से खयाल रखना है, अपने आप से positive self talk करनी है, health affirmations देने है जैसे की “मै ठीक हो रहा/रही हु, मै स्ट्रॉन्ग बन रहा/रही हु”, “मै अंदर से अच्छा महसूस कर रहा/रही हु”| इसके अलावा अपने परिवार के साथ समय बिताना है, अपनी hobbies को follow करना है और अपने लाइफ का हर एक पल एन्जॉय करना है और एकदम खुलकर जीना है|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

This Post Has 28 Comments

  1. toskii

    your thought is very useful i feel it thank uu so much

  2. Ssss

    Ager inme se koi ek nahi ye sabhi resion ho to tb kya kare

    1. admin

      To humne jaise is article me bataya hai us hisab se sari cheezo ke sath deal kare.

  3. Nisha Nishad

    Me 12th ke baad kya kru kuch samj nahi aa raha jaldi decision lena hai help please

    1. admin

      सबसे पहले आपको किस फील्ड में इंटरेस्ट है ये देखिए और साथ ही साथ जिस फील्ड में भी आपका इंटरेस्ट है उसका फ्यूचर स्कोप भी देखो ताकि आपका करियर अच्छे से बन सके।

  4. Vinod

    भंयकर कर्ज संकट है बताओ कुछ

    1. admin

      सबसे पहले तो आपको ये बात ध्यान में रखनी है की आपका जितने पैसे में गुजारा होता है उससे आपको ज्यादा पैसे कमाने है ताकि आप थोड़ा थोड़ा कर के अपना कर्जा चुकता कर सके।

      इसके लिया आपको सबसे पहले अपने फिजूल खर्ची पर रोक लगानी होगी और साथ ही साथ ये भी देखना होगा कि कहा पर आपका पैसा यूं ही जाया हो रहा है और उस पर भी आपको रोक लगानी है।

      दूसरी बात आपको अपनी आय स्त्रोत यानिकी source of income बढ़ानी है ताकि आपके पास ज्यादा पैसा आए और आप उन पैसों से अपना कर्जा उतार पाए।

      साथ ही साथ आपके फैमिली मेंबर्स ऐसा कोई है जो बाहर जाकर काम कर सकता है तो आप उनको भी job करने के लिए request कर सकते है ताकि वो भी आपके ऊपर जो कर्जे का बोझ है उसे उतारने मदद कर पाए।

      तो अब से आपको फिजूल खर्ची कम करनी है और अपने आय स्त्रोत को बढ़ाकर धीरे धीरे कर्जे को उतारना है।

      I hope आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा ….अगर आगे भी जरूरत पड़े तो हमें जरूर मेल करें।

      Thank You From Team
      selfhelpinhindi

  5. Mukesh Rajput

    Thankyou this is helpful

  6. Pradeep Kumar

    Sir mera karz ka problem hai

    1. admin

      Hello,

      सबसे पहले तो आपको ये बात ध्यान में रखनी है की आपका जितने पैसे में गुजारा होता है उससे आपको ज्यादा पैसे कमाने है ताकि आप थोड़ा थोड़ा कर के अपना कर्जा चुकता कर सके।

      इसके लिया आपको सबसे पहले अपने फिजूल खर्ची पर रोक लगानी होगी और साथ ही साथ ये भी देखना होगा कि कहा पर आपका पैसा यूं ही जाया हो रहा है और उस पर भी आपको रोक लगानी है।

      दूसरी बात आपको अपनी आय स्त्रोत यानिकी source of income बढ़ानी है ताकि आपके पास ज्यादा पैसा आए और आप उन पैसों से अपना कर्जा उतार पाए।

      साथ ही साथ आपके फैमिली मेंबर्स ऐसा कोई है जो बाहर जाकर काम कर सकता है तो आप उनको भी job करने के लिए request कर सकते है ताकि वो भी आपके ऊपर जो कर्जे का बोझ है उसे उतारने मदद कर पाए।

      तो अब से आपको फिजूल खर्ची कम करनी है और अपने आय स्त्रोत को बढ़ाकर धीरे धीरे कर्जे को उतारना है।

      हमें लगता है की आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया है । अगर आगे जरूरत पड़े तो आप हमें मेल कर सकते हैं।

      Thank you from team selfhelpinhindi 😊

  7. Anjali

    Family problems bhut Hoti h Ghar m isi vjaha s dipresion m rheti hu

    1. admin

      Kya problem hai khul kar bataye

  8. Shamsher Paswan

    Sir very very thanks ek ek line Dil ko chhu gai.

    1. admin

      Welcome Shamsher Paswan

  9. Ankit

    Meri bahut sari problem hai Jo bataye aap SBB tarike bhi use krr chuka hu lekin kuch nahi ho rha bas har taraf se demotivate ho Raha hu life me kuch nahi kar paa Raha na career ki soch paa rha na kuch..

    Chhaht bahut kuch hoti hai krne ko lekin demotivate ho jata hu tut jata hu

    1. admin

      Aapko life me kya problem hai khul kar batayiye jisase hum aapko proper guidence de sake.

  10. Ashish Kumar

    आपका यह ब्लॉग पोस्ट अद्भुत है, क्योंकि आपने आसान और प्रैक्टिकल तरीकों से दिखाया है कि घर पर रहकर भी सकारात्मक रूप से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

  11. Fanindra kumar

    Sir Maine collage art subject pg kar rha hu mai aage kis kis fild me jaau samaj me nhi aa rha hai please bataye

    1. admin

      Arts Subeject me aage kya kya opportunities hai dekhiye aur us hisab se aage badhiye.

  12. Pooja

    Meri shadi ko 4 saal ho gye mere husband ka unki cousin k sath affair h pehle m kuch bolti thi to bolte the ki tumhari soch glt h m tb shant ho jati thi ab humara ek baby h pr aj mene un dono kiss krte hue photo dekhi or ghr pr sbko dikha di vo use chhodne ko tyyar ni h itte drame k baad b …pyae se b request ki thi pehle pr vo maan hi ni rhe kya kru m bahyt tension m hy

    1. admin

      आपको जब ये पता चल गया है की आपके पति आपको धोखा दे रहे है तो अपने और उनके फॅमिली मेंबर्स के साथ बैठकर उनसे इस बारे में बात करें और आपके पास तो सबुत भी है तो आपके पति चाहकर भी इस बात से इंकार नहीं कर पाएंगे की उनका अफेयर है| और धोखा देने वाले इंसान को दूसरा मौका मत दो क्योंकि धोखा देने वाले इंसान को ना आपकी कदर होती है ना आपके प्यार की| और मानलो की अगर आपने अपने पति को इस बात के लिए माफ़ कर भी दिया तो इसकी क्या गॅरंटी है की वो आपको दोबारा धोखा नहीं देंगे| इसलिए ऐसे इंसान से दूर हो जाना ही बेहतर है|

  13. Prince solanki

    Good aap ki sari bat ache he but ye dile nhi manta he kuch bhi tho ky kari

    1. admin

      लाइफ मे प्रॅक्टिकल होकर भी सोचना पडता है क्योंकी हमेशा दिल की सुनेंगे तो आप फीलिंग्स को ज्यादा महत्व दोगे और ऐसे में क्या सही हैं और क्या गलत इसका फैसला आप नहीं कर पाओगे।

Leave a Reply