गांव में शुरू किए जाने वाले 16 बिज़नेस | Village Business Ideas in Hindi

आज कल बहुत से गांव के युवा एक अच्छी नौकरी पाने के लिए अपने गांव से दूर किसी दूसरे शहर चले जाते है पर दिक्कत तो तब आती है की शहर में उन्हें एक अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती|

ऐसे में उन युवाओं को कोई और रास्ता नज़र नहीं आता और वो अपने हालात से परेशान हो जाते है और खुद को लाचार और बेरोज़गार महसूस करते है|

इस आर्टिकल के ज़रिये मै कुछ ऐसे village business ideas आपके साथ शेयर करने वाला हु जिससे की कोई भी युवा अपने गाँव में ही रहकर खुद का business शुरू कर सकता है और उस business से अच्छे खासे पैसे कमा सकता है|

यहाँ पर एक बात ध्यान रखने वाली है की कोई भी business करने के लिए कुछ बुनियादी (Basic) बातों का पता होना बहुत ही ज़रूरी है जैसे business कैसे start करना है?, कौन कौन सी चीज़े सीखनी है, business के लिए कौन से कौन से कागजात की ज़रुरत पडने वाली है इन सभी चीज़ों की जानकारी होना बहुत ही ज़रूरी है ताकि आगे जाकर आप को किसी भी तरह की दिक्कत न आये|

Village business ideas in hindi 2021

1) खेती:

  • बरसों से गाँव में खेती ही मुख्य व्यवसाय माना जाता है और आप खेती करना जानते है, आप को खेती की अच्छी समझ है तो आप इस व्यवसाय को कर सकते हो| आपके पास खुदकी खेती है तो आप मौसम के हिसाब से, आपके जमीन के हिसाब से और मार्किट डिमांड के हिसाब से आप को किस चीज़ की खेती करनी है ये अच्छे से तय कर के खेती कर सकते हो|
  • अगर आपके पास खुदकी खेती नहीं है पर आप खेती करना जानते है तो ऐसे में आप दूसरों की खेती कर के भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है और बाद में अपने हिस्से का मुनाफा ले सकते है|

2) दुकान व्यवसाय (Shop business):

  • आप अपने गाँव में दुकान खोलकर खुदका business शुरू कर सकते हो| इसमें आप को बहुत सारे विकल्प (Options) मिल जाते है जैसे आप कोई किराना दुकान (Grocery shop) खोल सकते हो जिसमे आप रसोई में लगने वाली सारी चीज़ें जैसे गेहू, चावल और अन्य कई सारे अनाज, शक्कर, साबुन, तेल, तरह तरह के मसाले और जो हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी में काम आती हो ऐसी अन्य कई सारी चीज़ें बेच सकते हो |
  • आप स्टेशनरी स्टोर भी खोल सकते हो जिसमे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में लगने वाली हर ज़रूरी चीज़ जैसे नोटबुक, पेन, स्टेपलर, डायरी, प्रिंटिंग पेपर, सेलो टेप जैसी चीज़ों को आप बेच सकते हो|

3) चाय नाश्ता सेंटर:

  • आप अपना एक चाय नाश्ता सेंटर खोल सकते हो जिसमे आप चाय के साथ साथ नाश्ते के पदार्थ भी बेच सकते हो| इसमें चाय और नाश्ता बनाने के लिए आप के लिए एक बावर्ची की ज़रूरत पड़ सकती है और अगर आप खुद चाय और नाश्ता बनाना सीख कर ये काम आप खुद भी कर सकते हो| आप शुरुवात में कम लागत में इस business को शुरू कर सकते हो और धीरे धीरे इस business को बड़ा कर सकते हो|

4) पशुपालन व्यवसाय:

village business पशुपालन

  • इस Village business ideas में आप गाय, भैस, बकरी, मुर्गी जैसे पशुओं को बेच सकते हो| पशुपालन व्यवसाय में आप को कुछ विशेष बत्तों का ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है जैसे की पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना, उनके लिए पानी की सुविधा करना, उन्हें अच्छा और पोषणयुक्त आहार देना, समय समय पर पशु वैद्य से उनके स्वास्थ्य की जाँच करना और पशुओं को जहा पे रखा जा रहा है उस जगह को साफ़ रखना इन सारी चीज़ों पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है| जिन पशुओं की ज्यादा मांग है ऐसे पशुओं को चुने, उनकी अच्छे से देखभाल करें और अच्छी कीमत मिलने पर अपने पशुओं को बेचे|

5) दूध उद्योग:

  • दूध उद्योग भी एक अच्छा Village business ideas है और इसमें आप गाय, भैस या बकरी जैसे पशुओं को खरीद कर आप अपने घर से ही इस business की शुरुवात कर सकते हो| यहाँ भी आप को पशुओं के आहार का और उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा ताकि वो अच्छी गुणवत्ता का दूध दे सके| आप इस दूध को अपने घर से या फिर गांव में घर घर जाकर बेच सकते हो और मुनाफा कमा सकते हो| इस व्यवसाय में आगे जाकर आप डेरी उद्योग या दूध डेरी भी शुरू कर सकते हो|

6) ट्रैवेलिंग एजेंसी:

  • कई सारे गाँव के लोगों को दूसरे गांव में या फिर गांव के पास ही के शहर में काम के सिलसिल में आना जाना पड़ता है ऐसे में उनके आने जाने की सुविधा के लिए आप खुद की ट्रैवेल एजेंसी खोल सकते है और ये भी एक अच्छा village business ideas है| शुरुवात में आप एक या दो फोर व्हीलर खरीद कर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है|अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप सेकंड हैंड फोर व्हीलर खरीद कर भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है|
  • इस व्यवसाय में आप को अच्छे ड्राइवर की भी ज़रुरत पड़ेगी|इस व्यवसाय में पेट्रोल या डीजल का खर्चा और ड्राइवर की पेमेंट काटकर जो भी रकम बचेगी वो आपका मुनाफा होगा|

7) कोचिंग क्लास:

  • अगर आप को बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है और कुछ सब्जेक्ट्स के बारे में आप को अच्छी नॉलेज है फिर चाहे वो स्कूल के सब्जेक्ट्स हो या कॉलेज के तो आप बहुत ही कम लागत में अपनी खुद की कोचिंग क्लास शुरू कर सकते हो| आप स्टूडेंट्स को जितना अच्छे से पढ़ाओगे और उनके पढ़ाई से सम्बंधित समस्याओं को दूर करोगे उतने ही ज्यादा स्टूडेंट्स आपसे जुड़ते चले जाएंगे और इस तरह इस business से आप अपने लिए अच्छे पैसे कमा पाओगे|

8) यूट्यूब चैनल:

  • अगर आपके पास कोई टैलेंट है जैसे की सिंगिंग, डांसिंग, कॉमेडी, गिटार बजाना या फिर किसी सब्जेक्ट के बारे में अच्छी नॉलेज है जैसे मैथ्स, इंग्लिश सायन्स या फिर किसी और फील्ड के सब्जेक्ट की भी नॉलेज है तो आप भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो|
  • यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आप को इंटरनेट की और एक मोबाइल की जरूरत पड़ेगी और साथ ही साथ थोड़ी बातचीत करने का तरीका (Communication skills) आने की ज़रुरत है ताकि आप अच्छी तरीके से अपनी बातें लोगों के सामने रख सको र लोगों पर आप अच्छा प्रभाव डाल सको| यूट्यूब चैनल शुरू कर के आप गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप के ज़रिये पैसे कमा सकते हो|

9) ब्लॉग्गिंग:

  • यूट्यूब की तरह ही ब्लॉग्गिंग से आप अपने गाँव में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो| अगर आप को लिखना पसंद है और आप को किसी एक चीज़ के बारे में अच्छी और गहरी नॉलेज है तो आप भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हो| ब्लॉग्गिंग के लिए आप को एक पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप की और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत पड़ेगी|
  • इसमें आप को खुद की वेबसाइट यानिकि ब्लॉग बनाकर समय समय पे आर्टिकल लिखकर अपने वेबसाइट पर पोस्ट करने होते है| ब्लॉग्गिंग से आप गूगल एडसेंस के ज़रिये, स्पॉन्सरशिप के ज़रिये और एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये पैसे कमा सकते हो|

10) फ्रीलांसिंग:

  • यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग की तरह फ्रीलांसिंग भी एक best Village business ideas में से एक है| अगर आपमें कोई टैलेंट है जैसे की पेंटिंग, सिंगिंग या फिर वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, इमेज एडटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग जैसे स्किल्स है तो आप भी एक फ्रीलांसर बन सकते हो| फ्रीलांसिंग में आपके स्किल्स या टैलेंट का इस्तेमाल कर के लोगों का काम करना होता है और उसके बदले लोग आप को पैसे देते है और इसे ही फ्रीलांसिंग कहते है|
  • फ्रीलांसर बनने के लिए आप को फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे की Upwork, Fiverr या फिर Freelancer जैसे वेबसाइट पर आप को रजिस्टर करना होगा और इस वेबसाइट से ही आप को आपके क्लाइंट्स मिल जाएंगे| वैसे आप को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी क्लाइंट्स मिल सकते है| शुरुवात में आप को इसमें थोड़ी मेहनत लगती है पर जैसे जैसे आपका काम लोगों को पसंद आता है वैसे ही आप आगे जाकर फ्रीलांसिंग में एक साथ कई सारे क्लाइंट्स के साथ काम कर के पैसे कमा सकते है और जब काम बढ़ जाए तो आप और लोगों को काम पर रख कर और अपनी एक टीम बनाकर भी काम कर सकते है| फ्रीलांसिंग के लिए भी आप को एक पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप की और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत पड़ेगी|

11) गैरेज:

village business गैरेज

  • गाँव में जब मोटरसाइकिल या कार की सर्विसिंग करानी हो या कुछ रिपेयरिंग का काम कराना हो तो लोगों को गांव से दूर दूसरे शहर में जाना पडता है और इसमें लोगों का आने जाने में और मोटर रिपेयरिंग में बहुत समय चला जाता है और खर्चा भी बहुत होता है|
  • ऐसे में अगर आप अपने गावं में ही अपना खुद का गैरेज खोलोगे तो आपके द्वारा गांव के लोगों की बहुत बड़ी समस्या दूर हो सकती है| इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप को ऑटोमोबाइल यानिकि मोटर-गाड़ी से सम्बंधित क्षेत्र की अच्छी जानकारी और व्यवहारिक अनुभव (Practical knowledge) होना बहुत ही ज़रूरी है|
  • आप डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स पूरा कर के और उसके बाद किसी ऑटोमोबाइल कंपनी या गैरेज में काम कर के इस क्षेत्र का व्यवहारिक अनुभव (Practical knowledge) प्राप्त कर सकते हो और आप जब इसमें माहिर हो जाओ तब आप अपने गाँव में खुद का गैरेज खोल सकते हो| ये ज़रूरी नहीं है की इस क्षेत्र का व्यवहारिक अनुभव (Practical knowledge) पाने के लिए आप को डिप्लोमा या आईटीआई जैसे कोर्स ही करना पड़े बल्की दसवीं या बारहवीं कक्षा के बाद किसी गैरेज में काम कर के अच्छा अनुभव प्राप्त कर के खुद का गैरेज खोल सकते हो|

12) मोबाइल रिपेयरिंग शॉप:

  • इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप को मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करना पड़ेगा और व्यवहारिक अनुभव (Practical knowledge) प्राप्त करना होगा और फिर उसके बाद आप खुद की मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोल के इस बिज़नेस से अच्छे पैसे कमा सकते हो|

13) टीवी रिपेयरिंग शॉप:

  • इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप को टीवी रिपेयरिंग कोर्स करना पड़ेगा और व्यवहारिक अनुभव (Practical knowledge) प्राप्त करना होगा और फिर उसके बाद आप खुद की टीवी रिपेयरिंग की शॉप खोल कर इस बिज़नेस से भी अच्छे पैसे कमा सकते हो|

14) गृहउद्योग:

  • महिलाओं के लिए यह बहुत ही बढ़िया Village business ideas है और महिलाये अपने घर से इस बिज़नेस को शुरू कर सकती है| इस बिज़नेस में आचार, पापड़, तरह तरह के सब्जी मसाले, नमकीन, सेवईं (Noodles) जैसे और भी कई सारी चीज़ें महिलाएं अपने घर पर बनाकर बेच सकती है| शुरुवात में आप छोटे मोटे ऑर्डर्स लेकर घर से ही अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हो और आगे चलकर अगर आपके प्रोडक्ट्स मार्किट में चल गए तो आप अपने प्रोडक्ट्स छोटे छोटे दुकानों से लेकर बड़े बड़े मॉल्स को भी बेच सकते हो|
  • आप को तो पता ही है की आज कल ऑनलाइन का जमाना है तो आप भी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन कर सकते हो और आप कस्टमर्स से ऑनलाइन आर्डर लेकर उन तक अपने प्रोडक्ट्स को पहुंचा सकते हो इसके लिए आप WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हो और आप अपनी एक खुद की वेबसाइट भी बना सकते हो और इसके ज़रिये आप अपने प्रोडक्ट्स को दूसरे देशों में भी बेच सकते हो|

15) हेयर कटिंग सलून:

  • आप को तो पता ही है की आजकल के लोग फैशन और स्टाइल के मामले में कितने आगे है फिर चाहे वो शहर से हो या किसी गाँव से इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सब खुद को ज्यादा से ज्यादा साफ़ सुथरा (Hygiene), स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखाना चाहते है इस बात को ध्यान में रख कर आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो|
  • इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप को हेयर कटिंग में माहिर होना पड़ेगा और साथ ही साथ लोगों में जिस प्रकार के हेअरकट की मांग है उस प्रकार की हेअरकट आप को आनी चाहिए| हेयर कटिंग के साथ आप मेकअप करना भी सीख लो ताकि शादी, पार्टी या किसी फंक्शन के वक़्त आप को मेकअप के आर्डर भी मिल सके|

16) ब्यूटी पार्लर:

village business ब्यूटी पार्लर

  • ये बिज़नेस महिलाओं के लिए बहुत ही बेहतरीन है| इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप को मेकअप, हेयर कटिंग, मैनिक्योर, पेडीक्योर, थ्रेडिंग, हेयर रिमूवल, वैक्सीन ये सारी चीज़ें आणि चाहिए और आप इसके लिए ब्यूटी पार्लर कोर्स कर सकते हो और इन सब चीज़ों में माहिर हो सकते हो| इस बिज़नेस में भी आप रेगुलर कस्टमर के साथ साथ शादी, पार्टी या किसी फंक्शन्स के भी आर्डर ले सकते हो|

इन्हे भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply