कहते है इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ प्यार है और इसका एक बेहद अलग एहसास होता है। क्या आपने भी कभी किसी से प्यार किया है? प्यार में अकसर लोग खुद को खो देते है वो अपने से ज्यादा जिस उस इंसान से उसको प्यार है उसकी परवाह करने लगते है। वो बेचैनी और वो पूरी तरह से एक दूसरे के प्यार में डूब जाने का एहसास लोगों को एक अलग ही दुनिया में जाता है।
प्यार के बारे में जितना भी बोलो लेकिन शब्द कम पड़ जाते है क्योंकि इसे शंब्दों में बया नहीं किया जा सकता। आज “Love Quotes in Hindi” इस आर्टिकल में हमने प्यार से जुड़े कुछ बेहद बेहतरीन कोट्स शामिल किये है और इसमें लिखी हुयी प्यार से जुडी बातें आपके दिल को छू जाएंगी और इससे प्यार से जुडी आपको कुछ गहरी बातें भी पता चलेंगी
लव से जुड़े कुछ बेहतरीन कोट्स
1) “प्यार इस दुनिया की सबसे ज्यादा खूबूसरत चीज़ है और जिसे सच्चा प्यार मिले वो दुनिया का सबसे ज्यादा खुशनसीब इंसान है।”
2) “प्यार में दो दिल होते है लेकिन जान एक होती है।”
3) “जब से तुम से मिला हु तब जाकर पता चला की आखिर असली प्यार होता क्या है।”
4) “आपके प्यार की वजह से मैं खुद को और ज्यादा बेहतर बना पा रहा हु।”
5) “आपकी वजह से मुश्किल लगने वाली जिंदगी बहुत आसान और खूबसूरत बन गयी है।”
6) “अगर कोई लड़की किसी लड़के की बातें ध्यान से सुनती है तो वो लड़का उस लड़की के प्यार में पड़ जाता है।”
7) “सच्चा प्यार नसीबवालों को ही मिलता है।”
8) “काटों से भरी थी ये जिंदगी लेकिन आपके आ जाने से इसमें बहार आयी है।”
9) “प्यार एक ऐसी चीज़ है जो चिंताओं और भय से भरा हुआ है।”
10) “प्यार में बहुत ताकत है; ये आपको आबाद भी कर सकता है और बर्बाद भी।”
11) “”प्यार ख़ुशी पलभर के लिए देता है लेकिन दर्द लंबे समय के लिए देता है।”
12) “प्यार हमेशा इंसान को अच्छे से जानकर करो क्योंकि प्यार के पीछे इंसान की हवस भी छुपी हो सकती है।”
13) “प्यार आपकी कमजोरी भी बन सकता है और सबसे बड़ी ताकत भी।”
14) “वो लोग सच्चे प्यार की कीमत कभी नहीं समझ सकते जो सिर्फ अपने मतलब के लिए प्यार करने का दिखावा करते है।”
15) “प्यार की वजह से आपके जिंदगी में शांति आ सकती है और प्यार की ही वजह से आपके जिंदगी में तूफान भी आ सकता है।”
16) “प्यार उस इंसान से करिये जिसे आपके प्यार की कदर हो।”
17) “सच्चे प्यार को कोई नहीं मिटा सकता; वो तो सदा के लिए अमर हो जाता है।”
18) “अगर जीवन एक फूल है तो प्यार शहद है।”
19) “प्यार एक आग उगलती दोस्ती है।”
20) “किसीको प्यार में धोखा देना दुनिया का सबसे बड़ा पाप है।”
21) “प्यार दुनिया की ऐसी चीज़ है जिसे देखा नहीं सिर्फ अनुभव किया जा सकता है।”
22) “प्यार एक महान गुरु की तरह है ये हमें वो बनना सीखाता है जो हम कभी नहीं थे।”
23) “उम्र आपको प्यार से नहीं बचाती लेकिन प्यार कुछ हद तक आपको उम्र से बचाए रखता है।”
24) “प्यार में अंधे लोग झूठे प्यार को समझ नहीं पाते और धोखा खा जाते है।”
25) “प्यार आपको पल भर में हसा भी सकता है पल भर में रुला भी सकता है।”
26) “प्यार अगर दोनों तरफ से एक जैसा ना हो तो वो बोझ लगने लगता है।”
ये भी पढ़े-
- Daily Routine in Hindi
- झूठा प्यार क्या होता है – जानिए झूठे प्यार के 11 लक्षण
- ब्रेकअप के बाद क्या करना चाहिए? Breakup से उभरने का 7 तरीका
Conclusion
तो आज के “Love Quotes in Hindi” इस वाले अर्टिकल में आपने लव यानिकि प्यार से जुड़े कोट्स पढ़े और हम आशा करते है की आपको ये बेहद पसंद आये होंगे और इससे आपको प्यार से जुडी कुछ गहरी बातें भी पता चली होंगी। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसे लगा ये आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताना।अगर आपका कोई पर्सनल सवाल हो तो आप हमें selfhelpinhindi@gmail.comज़रूर मेल करें।