हम में से ज्यादा तर लोग अपनी पढ़ाई खत्म होने के बाद एक अच्छी जॉब पाने का ही सपना देखते है, यहा तक की हमारे पेरेंट्स और टीचर्स भी अच्छी जॉब पाने की या अच्छे कंपनी में नौकरी करने की ही सलाह देते है पर business के बारे में ज्यादातर कोई बात ही नहीं क्योंकि business में risk होते है, बहुत सारे उतार चढ़ाव होते है इसके कारण ज्यादातर लोग business करने की हिम्मत नहीं करते|
अगर आप अच्छे से experience लेकर और हर एक चीज़ को बारीकी से समझकर business करने की ठान लेंगे तो आप भी अपना खुद का business शुरू कर सकते हो|
इस आर्टिकल में मैंने आपसे कुछ ऐसे बेहतरीन business ideas शेयर किये है जिससे की आप अपना खुद का business शुरू कर सकते हो और अपनी मेहनत और लगन से ज्यादा पैसे कमा सकते हो और अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हो|
Best business ideas in hindi
1) कोचिंग क्लास:
- अगर आप को किसी एक या एक से जयादा विषयों के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप अपनी खुद की कोचिंग शुरू कर सकते हो फिर चाहे वो स्कूल के सब्जेक्ट्स हो या कॉलेज के आप अपने हिसाब से हर एक सब्जेक्ट की फीस रख सकते हो और अपना कोचिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते हो|
- इसके लिए शुरुआत में आप को थोडीसी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जैसे की ब्लैक बोर्ड, कोचिंग के लिए रेंट पे रूम लेनी पड़ेगी और थोडीसी advertisement के लिए भी खर्चा करना पड़ेगा जिससे की स्टूडेंट्स और लोगों को आपके कोचिंग के बारे में पता चले| अगर आप को खर्चा बचाना है तो आप अपने घर से ही अपनी कोचिंग शुरू कर सकते हो|
2) योगा और मैडिटेशन क्लास:
- आप को तो पता ही है की लोग आज कल अपने हेल्थ को लेकर बहुत सतर्क हो गए है और अगर आप को योगा या मैडिटेशन के बारे में अच्छी जानकारी है और प्रैक्टिकल knowledge है तो आप भी अपना योगा और मैडिटेशन क्लास शुरू कर सकते हो इसके लिए भी आप को ज्यादा इन्वेस्टमेंट की ज़रुरत नहीं है| आप चाहे तो अपने घर से ही इसे शुरू कर सकते हो बस शुरुवात में आप को थोडीसी advertisement करनी पड़ेगी ताकी लोगों को आपके योगा क्लासेस के बारे में पता चल सके|
3) इवेंट मैनेजमेंट:
- पहले के ज़माने शादी, बर्थडे पार्टीज या छोटे बड़े फंक्शन की लोग खुद से ही तैयारीयां करते थे पर आज कल ज्यादा तर जगहों पे ये सभी काम इंवेंट मैनेजमेंट के द्वारा किये जाते है और ये भी बहुत बढ़िया business ideas है|
- इवेंट मैनेजमेंट में शादी या कोई छोटा बड़ा फंक्शन हो तो आप को उसके लिए सारी तैयारियां करनी पड़ती है फिर चाहे वो खाने पीने की व्यवस्था हो, डेकोरेशन का काम हो या उस फंक्शन से जुड़े और भी छोटे मोटे काम हो वो सभी आप को मैनेज करने पडते है|
- आप को इसमें सभी कामों के लिए लोग चाहिए होते है तो आप उन लोगों को प्रति दिन के हिसाब से पैसे दे सकते हो| सारे इवेंट को मैनेज करने का जितना भी खर्चा आएगा उसमे आप अपना मुनाफा जोड़ कर लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हो|
4) यूट्यूब चैनल:
- आज कल सोशल मीडिया पर काम कर के लोग महीनों के लाखों रुपये कमा रहे है वैसे ही अगर आपके पास किसी भी चीज़ की knowledge है या कोई स्किल्स है तो आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर के लोगों को अपने टैलेंट को लोगों के सामने ले जा सकते हो और इसके ज़रिये आप पैसे तो कमा ही सकते हो पर साथ ही साथ आप बहुत ज्यादा फेमस भी बन सकते हो|
- इसके लिए आप को मेहनत की ज़रुरत है मतलब आप को समय समय पर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियोस डालने होंगे, लोगों को अच्छा content देना होगा तभी लोग आप को पसंद करेंगे| यूट्यूब चैनल से आप स्पॉन्सरशिप के ज़रिये, google Adsense के ज़रिये या फिर affiliate marketing के ज़रिये पैसे कमा सकते हो|
5) ब्लॉग्गिंग:
- Google पर हर चीज़ की जानकारी आज मौजूद है पर क्या आप जानते है की ये जानकारी google कहा से लाता है? तो मै आप को बतादू की google को वो ये जानकारी ब्लॉगर के ज़रिये प्राप्त होती है| इसके लिए आप को खुद की अपनी वेबसाइट बनानी पड़ती है जिसे हम ब्लॉग भी बोलते है और फिर आप को अपना niche मतलब एक सब्जेक्ट चुनना होता है और उसी सब्जेक्ट से सम्बंधित आप को आर्टिकल्स लिखने होते है और अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करने होते है और इसी को ब्लॉग्गिंग कहते है|
- इसमें भी आप को शुरुवात में थोडीसी मेहनत की ज़रूरत है और वेबसाइट के लिए थोडीसी इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत है नहीं तो आप फ्री में com पे भी अपनी वेबसइट बना सकते हो| ब्लॉग्गिंग में भी आप स्पॉन्सरशिप के ज़रिये और google Adsense के ज़रिये पैसे कमा सकते हो|
6) Affiliate marketing:
- आप अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग के ज़रिये affiliate marketing का बिज़नेस शुरू कर सकते हो| इसके लिए पहले आप को amazon या flipkart जैसे वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ेगा| उसके बाद आप अपने हिसाब से कोई भी एक प्रोडक्ट उस वेबसाइट से चुन सकते हो उसके बाद उस प्रोडक्ट की एक affiliate link तैयार होगी जिसे आप अपने यूट्यूब चैनल के description box में या अपने ब्लॉग आर्टिकल्स में दे सकते हो|
- जितने भी लोग उस लिंक को क्लिक कर के उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतना ही कमिशन आप को कंपनी की तरफ से मिलेगा| आप यकीन नहीं करोगे पर इसी business ideas से कई सारे लोग महीनों के लाखों रुपये कमा रहे है|
7) SEO Expert:
- बहुत सारे लोग अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को अच्छी तरह से grow करने के लिए SEO expert का सहारा लेते है| हालाँकि आप को इसमें थोडीसी टेक्निकल नॉलेज होनी ज़रूरी है| इसके लिए आप SEO का कोर्स कर सकते हो और उसके बाद लोगों को अपनी सर्विस दे सकते हो| शुरुवात में आप लोगों से कम पैसे चार्ज कर के इस काम को शुरू कर सकते हो और जैसे ही इस काम में आप थोड़े अनुभवी हो जाओ और लोगों को आपका काम पसंद आने लगे तब आप अपनी फीस बढ़ा सकते हो|
- आप एक साथ तीन से चार और उससे भी ज्यादा वेबसाइट पर काम कर के अपने लिए अच्छे पैसे कमा सकते हो और फ्यूचर में आपका काम बढ़ जाए तो आप अपनी एक टीम बनाकर और अपनी खुद की कंपनी बना सकते हो|
8 कुकिंग क्लास:
- एक हाउस वाइफ के पास सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण स्किल होता है और वो है कुकिंग करना| शायद आप को पता नहीं होगा पर ऐसे बहुत सारे लोग है जिन को अच्छी तरह खाना बनाना नहीं आता| तो अगर आप खाना बनाने की शौकीन है और तरह तरह के डिशेश उनको बनानी आती है तो ऐसे में वो अपनी खुद के कुकिंग क्लास शुरू कर सकती है और ये काम वो अपने खुद के घर से भी शुरू कर सकती है|
- इसके साथ ही आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी बना सकती है और अपनी कुकिंग के वीडियोस उस पर शेयर कर सकते है और वहा से भी आप ऑनलाइन कुकिंग वर्कशॉप के ज़रिये और पेड वीडियो कोर्स के ज़रिए लोगों से पैसे चार्ज कर सकते है|
9) केक शॉप:
- आज कल हर फंक्शन के लिए फिर चाहे वो बर्थडे पार्टी हो, फेयरवेल पार्टी हो या कोई और फंक्शन हो पर केक के बिना ये सारे फंक्शन अधूरे से लगते है इसलिए आज केक की डिमांड बहुत बढ़ गयी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए केक शॉप का ऑप्शन भी एक बढ़िया business ideas में शामिल है|
- आप अपनी खुद की एक केक शॉप खोल सकते हो और ज़रूरी नहीं है की आप को केक बनाना आना चाहिए बल्कि आप केक बनाने वाली कंपनी को ऑर्डर देकर केक मंगवा सकते है और उन्हें बेच सकते है| केक के साथ साथ पार्टी में जो ज़रूरी चीज़ें इस्तेमाल होती है जैसे चॉकलेट, कैंडल्स, डेकोरेशन का सामान ये सभी आप अपनी शॉप में रख सकते हो|
10) कैटरिंग:
- कैटरिंग शुरू करने के लिए आप को ऐसे लोगों की ज़रुरत पड़ेगी जो खाना बनाने में एक्सपर्ट हो| उसके बाद आप अपनी टीम बनाकर लोगों से शादियों के, छोटे मोटे फंक्शन के ऑर्डर ले सकते हो और उनको खाना प्रदान (Provide) कर सकते हो| आप किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से भी जुड़ सकते हो| इस business को शुरू करने के लिए आप को शुरुवात में थोड़ी इन्वेस्टमेंट की ज़रुरत पड सकती है|
11) Hobby classes:
- ये भी best business ideas में से एक है जैसे अगर आप किसी चीज़ में अच्छे है जैसे की सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग या फिर किसी स्पोर्ट्स में अच्छे है जैसे क्रिकेट या हॉकी और ऐसी और भी कई सारी चीज़ें हो सकती है जिन्हें आप लोगों को सीखा सकते हो और उसके ज़रिये पैसे कमा सकते हो| ये भी business आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हो शुरुवात में आप को उस हॉबी से जुडी कुछ चीज़ें खरीदनी पड़ेंगी और थोड़ी advertisement करनी पड़ेगी जिससे की लोगों को आपकी क्लास के बारे में पता चलेगा|
- इसके लिए आप अपना यूट्यूब चैनल भी बना सकते हो जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बारे में जान पाएंगे और उसके बाद आप ऑनलाइन तरीके से भी क्लास ले सकते हो और लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हो|
12) ब्यूटी पार्लर:
- लेडीज के लिए ये एक परफेक्ट business ideas है| इसमें सबसे पहले आप को ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना होगा और हर चीज़ को बारीकी से सीखना और समझना होगा और उसके बाद आप अपने घर से ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो| ब्यूटी पार्लर में तो कस्टमर आएंगे ही पर इसके अलावा शादी या कोई भी छोटे बड़े फंक्शन के ऑर्डर आप को मिल सकते है|
- आप जब अपने काम में माहिर हो जाओगे तो आप अपना खुद का कोर्स बनाकर लोगों को ब्यूटी पार्लर के बारे में सीखा सकते हो और वहा से भी पैसे कमा सकते हो| इसके अलावा आप यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो और अपने मेकअप के वीडियोस शेयर कर सकते हो और इतना हि नहीं बाद में जाकर आप को ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाले कंपनी के ज़रिये sponsorships भी मिल सकती है|
13) फील्ड से सम्बंधित business:
- आप चाहे किसी भी फील्ड में हो फिर चाहे वो डॉक्टर हो, इंजीनियर हो या और कोई फील्ड हो आप पहले ये देखिये कि आपके फील्ड में किस तरह से बिज़नेस किया जा सकता है जैसे की मानलो अगर आप एक मैकेनिकल इंजीनियर हो तो आप nut & bolt बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हो या फिर अगर आप एक डेंटिस्ट है तो आप अपना कोर्स पूरा कर के और अच्छा experience लेकर अपना खुद का क्लिनिक खोल सकते हो ऐसे ही आप अपने फील्ड से जुड़े business ideas लेकर business शुरू कर सकते हो|
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो|
Thank you, stay connected & love you guys…