Teamwork ये शब्द ख़ास कर के बिज़नेस में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन फिर भी जो काम लोगों का समूह (Team) बनाकर किया जाता है उसे हम teamwork ही कहते है|
जैसे की मानलो अगर आप और आपके दोस्त मिलकर स्कूल या कॉलेज में किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है तो उसे हम teamwork ही कहेंगे या फिर क्रिकेट या वॉलीबाल जैसे स्पोर्ट्स गेम वो भी एक teamwork ही है| Teamwork में हर एक व्यक्ति को उसके योग्यता (Ability) के अनुसार काम सौंपा जाता है और उस हिसाब से व्यक्ति का काम अलग अलग रहता है लेकिन फिर भी हर एक व्यक्ति का लक्ष्य एक ही रहता है|
Teamwork करने के लिए कुछ बातों के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है जैसे की अपने बाकी team member के साथ अच्छे से पेश आना, अपने काम के बारे में अच्छे से पता होना, खुद पर आत्मविश्वास होना और team leader के संपर्क में रहना इसके अलावा teamwork से जुडी और भी ज़रूरी बातें है जिनके बारे में इस आर्टिकल के ज़रिये हम जानेंगे|
Table of Contents
Teamwork meaning in hindi (Teamwork ka matlab kya hota hai?)
जब लोगों का समूह (Team) मिलकर एक विशिष्ट लक्ष्य को पाने के लिए काम करता है तो उसे ही teamwork यानिकि सामूहिक कार्य कहा जाता है|
Teamwork ke fayde
1) Teamwork के कारण बड़े से बड़ा काम आसानी से पूरा हो जाता है|
2) Teamwork के कारण कम से समय में ज्यादा काम होता है|
3) Teamwork के कारण प्रॉब्लम का हल जल्दी निकलता है|
4) काम का ज्यादा तनाव नहीं रहता|
5) कर्मचारियों का Work Performance अच्छा हो जाता है|
Team work kaise kare?
1) अपने काम को अच्छे से समझना चाहिए:
- Teamwork में हर व्यक्ति अलग अलग काम को कर रहा होता है इसलिए हर एक team member को जो काम सौंपा गया है उस काम को समझना चाहिए, उस काम की अच्छे से ट्रेनिंग लेनी चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर अपने बाकी टीम मेंबर्स से या फिर अपने टीम लीडर की सलाह लेनी चाहिए|
2) आपस में अच्छे संबंध रखने चाहिए:
- Teamwork करते वक़्त हमें एक दूसरे के साथ विचार-विमर्श करना पड़ता है और हमें एक दूसरे की ज़रूरत भी पड़ती है इसलिए team members को एक दूसरे के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए, एक दूसरे को सपोर्ट और मोटीवेट करना चाहिए, आपस में तालमेल होना चाहिए, अच्छे से बातचीत (Communication) होनी चाहिए, ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और एक दूसरे को अच्छे से समझना चाहिए ताकि teamwork अच्छे से हो पाए और team में एक अच्छा और positive वातावरण बना रहें|
3) लक्ष्य का पता होना चाहिए:
- Teamwork में भले ही सब team members का अलग अलग हो पर सबका लक्ष्य तो एक ही होता है और वही लक्ष्य सब team members को पता होना बेहद ज़रूरी है क्योंकि इससे team members को काम करने के लिए एक दिशा मिल जाती है और वो उस काम को अच्छे से कर पाते है| इसलिए teamwork करते वक़्त लक्ष्य का पता होना बेहद ज़रूरी है| जैसे की मानलो एक कंपनी में हर एक team member अलग अलग काम कर रहा है पर उनका अंतिम लक्ष्य एक ही है और वो है कस्टमर को अच्छी सर्विस देना और साथ ही साथ कंपनी का प्रॉफिट बढ़ाना|
4) ज़रूरी स्किल्स सीखने चाहिए:
- अपने काम से संबधित जो भी स्किल्स है उन्हें आप ज़रूर सीखें ताकि teamwork करते वक़्त आप को अपने काम में कोई दिक्कत न आये और आपकी वजह से दूसरे team members का भी काम न रुकें|
5) Team leader के संपर्क में रहना चाहिए:
- अपने team members को सही से मार्गदर्शन करना, उन्हें नियंत्रण (Control) में रखना, उन्हें अपने लक्ष्य के बारे में बताना और teamwork को सही से manage करना ये प्रमुख काम एक team leader का होता है|
- Team leader के संपर्क में रहने से आप को हर बात की सटीक जानकारी रहती है, अपनी योजनाओं (Planning’s) के बारे में पता चलता है और इसके अलावा आप उनसे समय समय पर मार्गदर्शन भी ले सकते हो इसलिए हर एक team member को team leader के संपर्क में रहना ज़रूरी है|
Leadership Skills in Hindi: एक अच्छे लीडर बनने का मार्ग
6) अपने काम में सुधार लाना चाहिए:
- समय समय पर हर एक team member को अपने काम में जो भी कमियां है या फिर जो गलतियां है उसे ढूंढकर उसमें सुधार लाना चाहिए और अपने काम को और बेहतर करना चाहिए इससे पुरे teamwork में सुधार आएगा|
7) आत्मविश्वास होना चाहिए:
- Teamwork करते वक़्त हर एक team member में आत्मविश्वास होना बेहद ज़रूरी है क्योंकि तभी वो अपने काम को अच्छे से कर पाएंगे| अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए team members को अपने काम की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए, अपने काम को अच्छे से सीख कर उसमें माहिर होना चाहिए|
Conclusion
तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम अपने team member के साथ अच्छे संबध रख कर, अपने काम को और अपने लक्ष्य को अच्छे से समझकर, ज़रूरी स्किल्स को सीखकर, अपने काम में सुधार लाकर और team leader के संपर्क में रहकर teamwork कर सकते है|
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…