Tuesday, December 5, 2023
HomeCareer and Businessलाइफ में Successful कैसे बने? जीवन में सफल होने के लिए टिप्स

लाइफ में Successful कैसे बने? जीवन में सफल होने के लिए टिप्स

  • वैसे तो life में सभी successful बनना चाहते है पर एक successful इंसान कैसे बनते है ये जानने से पहले हमे success के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है | हम में से बहुत से लोगों को ये लगता है की अगर आपके पास बहुत सारा पैसा,गाडी,बंगला,नौकर चाकर ये सभी हो तो ही आप successful हो तो ऐसा नहीं है लेकिन हा आप इन सब चीज़ों को success का एक part मान सकते हो लेकिन पूरी success नहीं|
  • अगर मेरी नज़र से देखा जाए तो “जब आप अपने जीवन में तय किये गए लक्ष्य को हासिल करते हो,खुद से पर्याप्त मात्रा में धन कमाते हो, खुद के खर्चे खुद उठाते हो,अपने काम के ज़रिये थोड़ा बहुत नाम अपना कमाते हो और आप अपने काम के प्रति अच्छा लगाव रखते हो और अंदर से खुश और satisfied हो तो आप खुद को एक successful इंसान मान सकते हो|”
  • लेकिन इससे पहले आप को लाइफ में success होने के तरीके को समझना पड़ेगा और आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम इसी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे|याद रखो लाइफ में आप को success तो पानी है लेकिन उसके लिए कौन कौन सी चीज़ें करनी पड़ती है ये पता होना बहुत ही ज़रूरी है ताकि आप एक सही रणनीति (Strategy) और योजना (Planning) के साथ अपनी लाइफ में आगे बढ़ कर success को पा सको|

Success होना क्यों ज़रूरी है?

  • Success पाने के कारण लोगों की नज़र में आपकी वैल्यू बढ़ती है,आप समाज में अपना एक स्थान बना पाते हो, आप दूसरों की मदद कर पाते हो,आप अंदर से खुश रहते हो और success होने के कारण आप खुद से satisfied भी रहते हो इसलिए success पाना ज़रूरी है|

Life me success hone ke tips in hindi

1) आपको क्या चाहिए? (What do you want?):

Successful kaise bane what do you want

  • लाइफ में success होने के लिए आप को सबसे पहले अपने आपसे ये सवाल पूछो की आप अपने life में क्या करना चाहते हो? आप अपनी life को आज से बेहतर कैसे बना सकते हो? इन सब बातों के बारे में सोचो | इसे पता करने के लिए खुद के लिए कुछ देर समय निकालो और सोचो की आप अपने life में कैसे आगे बढ़ सकते हो|
  • आपमें कौनसी ऐसी बाते है जो आपको एक successful इंसान बना सकती है?,फिर वो कोई skills हो सकती है जैसे communication skills, management skill,public speaking skill, writing skill या video editing skill वो कुछ भी हो सकता है या कोई business idea भी हो सकता है तो इन सब के बारे में आप एक पेपर पर लिखो और देखो की आप उन सपनो को कैसे सच बना सकते हो पर अपने dreams को या अपने goals को लिखना बहुत ज़रूरी है इससे आपको एक clear direction मिल जाती है |

2) आपका interest होना चाहिए (You should be interested):

  • जिस सपने के बारे में आपने सोचा है उसमें आपका interest होना चाहिए मतलब उस सपने को पूरा करने के लिए और उस सपने को  पाने के बाद जो काम आपको करना पड़ेगा वो काम आपको दिल से पसंद होना चाहिए तभी आप अपने आपको successful कह सकते हो|
  • बहुत से लोग दूसरों को देखकर अपना dream decide कर लेते है जैसे अपने किसी friend या रिश्तेदार को engineer बनता देख और अच्छा पैसा कमाता देख आपको engineer होने की इच्छा होती है या अपने किसी दोस्त को collector exam की तैयारी करते देख और उसके बाद मिलने वाली salary, position और power के बारे में सोचकर वो collector बनने के ख्वाब देखते है|
  • तो लाइफ में success होने के लिए आपने जिस dream के बारे में सोच रखा है उस dream को पाने के लिए आपकी दिल से इच्छा होनी चाहिए|

3) खुद के ऊपर भरोसा रखो (Trust yourself):

  • लाइफ में success होने के लिए आपको खुद के ऊपर भरोसा होना चाहिए| कुछ लोग सपना तो बहोत बड़ा देख लेते है लेकिन फिर वो डर जाते है और सोचते है की इतना सारा competition है, मेरे से ज्यादा बेहतर लोग है, मेरे में उतनी क्षमता नहीं है ऐसे सब सोचने लगते है; पर आपको अगर खुद पे और आपकी मेहनत पर भरोसा है तो ये सारी चीज़े आपके दिमाग में नहीं आयेंगी|

4) अच्छी योजना बनाओ (Plan well):

Successful kaise bane plan well

  • अगर आपने लाइफ में success होने के लिए किसी लक्ष्य (goal) या dream के बारे में सोचा है तो उसे पाने के लिए एक अच्छी योजना (planning) का होना बहुत ही ज़रूरी है |
  • एक अच्छी योजना से आपको life में उस लक्ष्य को पाने के लिए और successful होने के लिए कैसे आगे बढ़ना है और कब कौन कौन सी चीज़े करनी है इन सब के बारे में एक अंदाज़ा हो जाएगा और आप उसी दिशा में आगे बढ़ पाओगे|

5) Time management करो (Do time management):

Successful kaise bane do time management

  • लाइफ में success होने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा वक़्त आपके लक्ष्य (goal) या dream के लिए देना होगा क्योंकि जीतना ज्यादा आप अपने सपनों के ऊपर काम करोगे उतना ही ज्यादा successful होने के chances बढ़ जायेंगे|तो जिन चीजों से आपके सपनों का कोई लेना देना नहीं है उन चीज़ों पर अपना वक़्त जाय न करे |

6) मुश्किलें आएँगी (Difficulties will come)

Successful kaise bane difficulties will come

  • जब आप successful होने के लिए अपने dreams के ऊपर काम करोगे तब मुश्किलें आएँगी,failures आएंगे और आपको परेशानी भी होगी पर लाइफ में success होने के लिए आप को ऐसे वक़्त में उन मुसीबतों का सामना कर के,अपनी कमियों को ढूंढकर और हर problems का solution निकालकर आपको आगे बढ़ना होगा|

7) अपने comfort zone से बाहर निकलो (Get out of your comfort zone):

Successful kaise bane get out of your comfort zone

  • कुछ लोग जिंदगी में इसलिए successful नहीं हो पाते क्योंकि वो खुद अपने life में कोई बदलाव नहीं चाहते | कई लोग अपने regular routine से ही समझौता कर लेते है और ऐसे में वो अपनी life में कुछ नया करने का या आगे बढ़ने का सोचते तक नहीं है क्योंकि वो अपने comfort zone से ही खुश है ऐसा नहीं है की वो successful नहीं बनना चाहते पर successful होने के लिए जिस बदलाव की जरूरत होती है वो उस बदलाव से डरते है|
  • ऐसे लोग अपने life में कोई risk नहीं लेना चाहते वो तो safe and secure life जीना चाहते है और ऐसे लोग शायद ही अपने life में किसी बड़े मुकाम को हासिल करते है|इसलिए लाइफ में success होने के लिए आप को अपने comfort zone से बाहर निकलना ही होगा|

8) Risk लो (Take risk):

Successful kaise bane take risk

  • लाइफ में success होने के लिए आपको risk तो लेने ही पड़ेंगे| वो financial risk हो सकता है,या किसी नई opportunity को पाने के लिए किसी नई जगह जाने का risk हो सकता है|
  • किसी भी situation में आप सोच समझकर risk ले,देखे की वो risk लेकर आपको क्या output मिलेगा,आपके life पर इसका क्या असर होगा,आपकी कितनी growth होगी इन सब चीज़ों के बारे में सोचकर आप risk ले पर हा बिना सोचे समझे कोई फैसला न ले अच्छे से सोच समझकर risk ले |

9) अच्छी संगत बनाओ (Make Good Accompany):

Successful kaise bane make good company

  • आपके life में या आपके आपस पास जो भी लोग है जिनसे आप रोज़ बात करते हो या मिलते हो फिर चाहे वो आपके दोस्त हो, रिश्तेदार हो,office के लोग हो जो भी हो तो वो लोग भी आपके success के लिए ज़िम्मेदार होते है| क्योंकि वो लोग आपके साथ कैसा behave करते है, आपके बारे में क्या सोचते है,आपको कितना support करते है,और आपको आगे बढ़ने के लिए कितना motivate करते है,कितना inspire करते है ये सारी चीज़े बहोत important होती है |
  • अगर आपके life में ऐसे लोग है जो आपका साथ नहीं देते,आपको कोई भी decision लेने से रोकते है,आपको demotivate करते है या लोगों के सामने आपको नीचे दिखाने की कोशिश करते है तो ऐसे उन लोगों से आप दूर रहे और हो सके तो अपनी life से निकाल दे और अगर ये possible नहीं है तो उन्हें या उनकी बातो को महत्व न दे |

10) बड़ा सोचो (Think big):

  • अगर आपको life में कुछ बड़ा हासिल करना है तो आपको अपनी सोच बड़ी रखनी पड़ेगी|आपका लक्ष्य जीतना बड़ा होगा उतनी ही कड़ी मेहनत आपको करनी पड़ेगी पर जब आप बड़ी सोच रखते है और आपको अपने आप पे और अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा है तो आप ज़रूर बड़ा बनोगे |

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

12 Comments

  1. यह भी सच है कि आजकल कोई भी सफलता पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना चाहता। लोग हड़बड़ी में हैं और केवल उस काम को पूरा करना चाहते हैं जो उन्होंने शुरू किया है। हालांकि, उन्हें यह समझना चाहिए कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है।

  2. Thx 😊 Man Your Lovely Article
    My Life — value Add karne ke liye बहुत-बहुत dhanyvad aapka
    Main aapke sabhi pointon ko acche se follow karunga seriously I am very happy to morning a reading your article and my mind totally phrase and always big thinking right

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular