हम में से हर कोई अपनी अपनी लाइफ में अपने हिसाब से सक्सेसफुल होना चाहता है और आपको तो पता ही है की हम अपनी मेहनत और लगन से अपनी लाइफ में कुछ भी हासिल कर सकते है और किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते है। लेकिन इसके साथ ही हमारे अंदर मोटिवेशन होना भी ज़रूरी है ताकि हम अपनी सक्सेस को पाने के लिए जो जो कोशिशें कर रहे है या जो जो चीज़ें कर रहे है वो पूरी जोश और जूनून के साथ कर सकें।
इसी बात को ध्यान में रखकर आज के “Success Motivational Shayari in Hindi” इस आर्टिकल में हमने सक्सेस से जुडी कुछ बेहतरीन शायरी पेश की है जिन्हें पढ़कर आप अंदर से मोटीवेट हो जाओगे और साथ ही साथ आपको सक्सेस के बारे में भी बहुत सी चीज़ें पता चलेंगी।
Table of Contents
कुछ बेहतरीन Success Motivational Shayari
1) “जो यकीन के राह पर चल पड़े, उन्हें मंज़िलों ने पनाह दी अगर खुद पर यकीन है तो मंजिल मिलना तो तय ही मानिए।
2) “रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा; हौसला हो तो मंजिल मिल जाएगी ही।
3) “फर्क होता है खुदा और फकीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में; ये तो है, जब मन का नहीं मिलता तो भगवान की मर्जी का मिलना तो तय है।
4) “हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं!
जमाना आप से है, जब तक आप इस जमाने की रफ़्तार से भी आगे निकले जा रहे हैं।
5) “एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,आंख हैरान है, क्या शख़्स ज़माने से उठा विपरीत परिस्थितियों में भी आगे निकल जाने वाले लोगों से प्रेरणा सब लेना चाहते हैं और सब हैरान भी होते हैं, सफलता से।
6) “जिंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हंसकर हमें, आजमाइश की हदों को, आजमाना चाहिए।
7) “वाकिफ कहां ज़माना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से, आपकी उड़ान ऐसी है कि आप कभी हारेंगे नहीं, ये बात सबको बता दीजिए।
8) “भंवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो, हौसला मझधार जैसा ही होना चाहिए ही कि नहीं।
9) “राह संघर्ष की जो चलता है, वही संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
10) “संघर्ष हमेशा चलता रहेगा, लेकिन यही संघर्ष एक दिन दुनिया बदलता है।
11) “तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
12) “हौंसलों से बड़ी हर तो हो ही नहीं सकती है, इसलिए हौंसले ऊंचे रखें।
13) “जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, ये आसमान भी आ जाएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए।
14) “जुनून के बिना मंजिल मिलना मुश्किल ही होता है।
15) “होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे, धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी।
16) “जब बुरा समय है तो पीछे न हटो, सफलता कभी न कभी तो मिलेगी ही।
17) “इस गफ़लत में मत रहना कि मेरे गुरुर को तोड़ दोगे, गर ये सोच भी लिया तो तुम्हारा वजूद मिट जाएगा जब तक आपने इरादा पक्का कर लिया है आपका गुरूर तो कोई नहीं तोड़ पाएगा।
18) “आंधियां सदा चलती नहीं,मुश्किलें सदा रहती नहीं मिलेगी, तुझे मंजिल तेरी,बस तू ज़रा कोशिश तो कर दिक्कतें तो आएंगी ही लेकिन कोशिश करना बंद ना कीजिए।
19) “सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हें छत तक जाना हो, हमारी मंजिल तो आसमान है और रास्ता हमें खुद बनाना है!
20) “आसमान की ऊंचाइयों पर जाने का सपना देखिए और रास्ते खुद खुलते जाएंगे।
21) “बदल जाओ वक़्त के साथ, या वक़्त बदलना सीख लो। मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीख लो खुद को बदल लो या वक्त बदल लो, दोनों में से एक काम तो करना ही होगा, तब ही आप आगे बढ़ पाएंगे।
22) “कागज़ को तुम पंख समझते हो, मेरे रंग को बेरंग समझते हो, थोड़ा वक्त लो और संभल जाओ, जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।
23) “हौसला गर है तो डर किस बात का, ये मंजिल क्या सारी दुनिया तुम्हारे घुटने टेक देगी हौसला होगी तो दुनिया आपका साथ देगी।
24) “अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी मंजिल तो झुकेगी ही जब इरादा पक्का हो तो, ये होगा ही।
25) “अगर मेहनत आदत बन जाती है तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है मेहनत को आदत बनाकर ही सफलता मिल सकती है, इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
26) “क्या हुआ अभी जो वक्त साथ नहीं, वक्त आएगा और सिर्फ़ आएगा ही नहीं धूम धाम से आएगा आपका वक्त तो आएगा, इसको ध्यान रखिए और भूलिए बिलकुल नहीं।
27) “हौसलों पर अपने जो ऐतबार करते हैं उन्हें, मंज़िलें खुद पते बताती हैं, रास्ते इंतज़ार करते हैं हौंसलों पर ऐतबार करना तो जरूरी है तब ही मंजिलें मिल पाएंगी।
28) “हवाओं को पता था मैं ज़रा मजबूत टहनी हूं यही सच आंधियों ने अब हवाओं को बताया है।
29) “अब तुम आराम से बात नहीं करते, लगता है जुनून हावी है।
30) “छांव नहीं धूप ढूंढो, जितना तपोगे उतना निखरोगे।
31) “जो सही करने में लगे हो पहले गलत क्या है उसे तो ढूंढो।
32) “जीत और हार आपकी सोच है वरना जीत तो तुम चुटकी में लो।
33) “लगता है, अधूरा है ये जहान, मेरी मेहनत से वाकिफ़ नहीं है ये जहान।
34) “खुद पर विश्वास रखो, दूसरों पर रखने से पछतावा के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।
35) “जो है उसे पसंद क्यों नहीं करते, वो जब साथ नहीं होगा ना, तो बैठे के रोते रहोगे।
36) “चाहो उसे जो तुम्हे समझे। जीने का मज़ा चाहते हो तो मेहनत करो, थक कर बैठना सही नहीं।
37) “झुक के सलाम करते हो, सलाम है तुम्हारी सादगी पर।
38) “असफ़ल हो गए हो ना, तो देखना अब सफ़लता कितनी जोरदार होगी।
39) “तुम्हारी कमजोरी ये है की तुम कामयाबी सोच रहे हो, गर मेहनत करते तो कामयाबी कब की मिल गई होती।
40) “मुश्किलें आएँगी तभी तो मेहनत रंग लाएगी।
41) “तरीके बदल दो अब इरादे तो तुम्हारे पहले से ही बेहतर हैं।
42) “किसी भी परीक्षा से पहले अभ्यास करने वाले कभी असफल नहीं होते।
43) “छोटा सा एक सपना तेरा मेरी सारी हकीकत बया करने में सक्षम है।
44) “अब सांस भी लू तो मेरा सपना मुझे बता जाता है, कि सुकून में नहीं जंग के मैदान में बैठो।
45) “जाने कैसे लोग मुझे मुझसे छीनने में लगे हैं, मैं देखो खुद से खफ़ा हूँ।
46) “दो पल ज़िंदगी का मेहनत करके गुजार लो, ज़िंदगी बड़ा सुकून देगी।
इन्हे भी पढ़े
- Best 32 Motivational Quotes in Hindi on Success
- 20+ Best Motivational Quotes for Student in Hindi
- Best 70+ Motivational Quotes in Hindi। बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में..
- Best 11 Motivational Books | जिंदगी बदलने वाली मोटिवेशनल किताबें
- 44 Best Motivational Quotes in Hindi for Life
- Hindi Best Motivational Short Story with Moral in (2023)
- 40 + Motivational Shayari in Hindi : हिम्मत देने वाली शायरी
Conclusion
तो आज के “Success Motivational Shayari in Hindi” इस वाले आर्टिकल में हमने Motivational Shayari पढ़ी और हमें आशा है की आप इससे ज़रूर मोटीवेट हुए होंगे और सक्सेस के बारे में बहुत सी important बातें पता चली होंगी; तो आपको ये आर्टिकल कैसे लगा ये आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताना और आपका पर्सनल सवाल हो तो आप हमें selfhelpinhindi@gmail.com पर ज़रूर मेल करें।