हमें अपनी life में success पाने के लिए कड़ी म्हणत,टैलेंट और स्किल्स की ज़रूरत पड़ती है,लेकिन साथ ही साथ life success पाने के लिए हमें अपनी मानसिकता पर भी काम करना ज़रूरी है ताकि success के लिए हम अपने आपको मानसिक रूप से भी तैयार कर पाए|इसके लिए affirmations बेहद important role निभाती है क्योंकि जब भी हम खुद को affirmations बोलते है यानिकि खुद से सकारात्मक चीज़ें बोलते है तो वो सभी चीज़ें हमारे अवचेतन मन (Subconscious mind) में जाती है|
इस वजह से हमारी मानसिकता बदल जाती है,हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक हो जाता है,हम सही तरीके से action ले पाते है और सकारात्मक चीज़ें हमारी life में होने लगती है|इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम “affirmation in hindi for success” इस टॉपिक के बारे में जानने वाले है तो इन success affirmations को आप ज़रूर अपनाओ ताकि आप भी खुद को successful बनाने के लिए तैयार कर पाओ|
Affirmation in hindi for success क्या है?
खुद को success सी जुडी सकारात्मक बातें बोलना,उन को अंदर से महसूस करना और उन बातों को बार बार दोहराना इसी को Affirmation in hindi for success कहा जाता है|
Affirmation in hindi for success कैसे काम करते है?
जब हम खुद को पैसों सी जुडी सकारात्मक बातें यानिकि success affirmations बोलते है,उन बातों को बार बार दोहराते है और फिर वैसा ही महसूस करते हो तो हमारे मन में success को लेकर जो नेगेटिव विचार चल रहे है वो रुक जाते है और हम success को लेकर पॉजिटिव तरीके से विचार करने लगते है और success को लेकर हमारा दृष्टिकोण पॉजिटिव (Positive attitude) बन जाता है और हमें लाइफ में success मिलने लगती है|
Affirmation in hindi for success कब और कैसे देने है?
खुद को Success affirmations देने का सबसे अच्छा समय है रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद|आप पांच से दस मिनट के लिए खुद को success affirmations दे सकते है|
इसके अलावा success affirmations अपूर्ण वर्तमान काल (Present continuous tense) में देनी है यानिकि वो चीज़ आपके लाइफ में हो रही है ऐसी देनी है|जैसे की मैं successful बन रहा/रही हु|Success affirmations देते वक़्त आप को वो अंदर से महसूस भी करनी है जैसी की आपने अगर कहा की मै successful बन रहा/रही हु तो उस स्थिति (Situation) को आप को महसूस करना है|
लाइफ में successful बनने लिए इन success affirmations को ज़रूर अपनाओ:
1) मैं successful बनने के लिए हररोज़ खुद को तैयार कर पा रहा/रही हु|
2) मुझ में बहुत क्षमता है इसीलिए मैं जीवन में जो चाहु वो पा सकता/सकती है|
3) Success पाने के लिए मैं अपनी स्किल,टैलेंट और नॉलेज का अच्छी तरीके से इस्तेमाल कर पा रहा हु|
4) मुझ में आत्मविश्वास है|
5) मैं हर दिन खुद को बेहतर बना पा रहा/रही हु|
6) लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मैं अपनी क्षमताओं को (Limits) को बढ़ा पा रहा हु|
7) Success को पाने के लिए मैं जोश, उत्साह और मोटिवेशन से भरा हुआ है|
8) मेरा जो लक्ष्य (Goal) है,जिससे मुझे अपनी लाइफ में success मिलने वाली है उसके लिए मैं पूरी लगन के साथ लगातार मेहनत कर पा रहा/रही हु|
9) Successful होने के लिए जो जो चीज़ें important है उन्हें मैं अच्छी तरीके से कर पा रहा हु और उस चीज़ में मैं दिन ब दिन बेहतर बनता जा रहा हु|
10) हररोज़ नए नए ideas में दिमाग में आ रहे है जिनको अपनी लाइफ में अपनाकर मैं खुद को successful बना पा रहा/रही हु|
11) चाहे जैसी भी परिस्थिति मेरे सामने आये लेकिन मैं उस परिस्थिति का सही तरीके से सामना का पा रहा/रही हु|
12) Successful बनने के लिए मैं खुद को अनुशासन में रख पा रहा/रही हु|
13) मैं अपनी success (सफलता) की जिम्मेदारी खुद लेता/लेती हु और इसके लिए मैं पूरी तरीके से सक्षम हु|
Conclusion
तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की Affirmation in hindi for success क्या है?,कैसे और क़ब दिए जाते है?और sucess affirmations के ज़रिये कैसे हम खुद को success के प्रति सकारात्मक बना सकते है|इसके अलावा 13 success affirmations को भी हमने जाना जिन्हें हम अपनी डेली रूटीन में शामिल कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े
- 22 Best Morning Affirmations रोज सुबह खुद से कहिये
- 17 Best Night Affirmations Before Sleep in Hindi
- Gratitude Affirmations in Hindi
- 21 Money Affirmations इन्हे आपको रोज खुद से बोलना है
- 22 Health Affirmations सोने से पहले और उठने के बाद हर रोज खुद से कहिये
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना।
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो। Thank you, stay connected & love you guys…