Thursday, June 1, 2023
HomeLifestyleजानिए कैसे स्टाइलिश बना जा सकता है बिना ज्यादा पैसा खर्च किये

जानिए कैसे स्टाइलिश बना जा सकता है बिना ज्यादा पैसा खर्च किये

महंगे कपडे पहनना, आँखों पर गॉगल्स लगाना, घडी पहनना और जुते पहनना बस इन्ही सारी चीज़ों से तो स्टाइलिश बनते है….है ना? सिर्फ आप ही नहीं बल्कि बहुत से लोगों की स्टाइलिश बनने को लेकर यही सोच है|

मै ये नहीं कह रहा की ये सब चीज़ें आपको स्टाइलिश बनाने में मायने नहीं रखती बल्कि बिलकुल मायने रखती है पर इसके साथ ही साथ कुछ और चीज़ों के बारे में जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है| याद रखो आपको जान बूचकर स्टाइल मारने की कोशिश नहीं करनी है बल्कि आपकी स्टाइल बिलकुल स्वाभाविक (Natural) लगनी चाहिए|

स्टाइलिश बनने के लिए आपको कपडे पहनने की समझ (Dressing sense) होना बहुत ही ज़रूरी है और साथ ही साथ आपको आपकी personality पे, अपनी सोच पे और कई सारी चीज़ों पर काम करना पड़ेगा तब जाकर आप एक स्टाइलिश इंसान बन पाओगे और आपकी personality भी एकदम next level हो जायेगी इस बात को समझने के लिए आप कई सारे सेलेब्रिटीज़ को देख सकते हो जो स्टाइल में रहने के साथ साथ और भी कई सारी चीज़ों का ध्यान रखते है तो बस आपको भी वही करना है|

स्टाइलिश कैसे बने?

अपने आपको स्टाइलिश बनाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स…

1) अपने व्यक्तित्व (Personality) पर ध्यान दो:    

  • अपने बातचीत करने के तरीके को बदलो मतलब जो भी आप बोल रहे हो वो सही और साफ़ होना चाहिए| बातचीत के दौरान किसीको गलत शब्द बोलना, बेवजह की बातें करना ये सभी चीज़ें आपको छोड़नी होगी| जीतनी ज़रुरत उतनी ही बात करे; मुद्दे से भटक कर बात ना करें और बात करते वक़्त परिस्थिति के अनुसार आवाज़ को नीचा या ऊँचा रखे|
  • अपने बॉडी लैंग्वेज पर काम करें जैसे आपके उठने बैठने का तरीका, चाल ढाल का तरीका बदले| बात करते वक़्त उस परिस्थिति के अनुसार चेहरे पर हाव भाव (Facial expression) रखे| बातचीत के दौरान सामनेवाले से सही eye contact रखे|

अच्छी पर्सनालिटी कैसे बनाये?

2) इन चीज़ों पर ध्यान दो:

  • आपको अपने चेहरे का, अपने स्किन का और अपने बालों का विशेष ध्यान रखना है जिससे की आप आकर्षक और स्टाइलिश दिखे|
  • दिन में दो से तीन बार साफ पानी से अपना चेहरा धोये| अपने चेहरे, स्किन और बालों से सम्बंधित प्रोब्लेम्स के लिए आयुर्वेदिक उपाय ही अपनाये|

3) इन चीज़ों से बचो:

  • ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक दिखने के लिए आज ज्यादातर लोग चेहरे, स्किन और बालों के लिए कृत्रिम (Artificial) और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है; इन सब चीज़ों से कुछ समय तक तो वो आकर्षक दिखते है पर आगे जाकर इसका हमारे चेहरे पर, स्किन पर और बालों पर बुरा असर दिखने लगता है, इससे बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती है और इससे हम हमारी प्राकृतिक (Natural) सुंदरता खो देते है|

4) एक्सेसरीज का इस्तेमाल करो:

  • आपके चेहरे को जचने वाले गॉगल्स पहनो, अपने बजट के हिसाब से अच्छी घडी और अच्छे जूते पहनो, परफ्यूम का इस्तेमाल करो और एक रुमाल भी अपने पास रखो|

5) अपने आपको स्वच्छ (Hygiene) रखो:

  • स्टाइलिश दिखने के लिए अपने आपको साफ़ सुथरा रखना बहुत ही ज़रूरी है जिनमें रोज़ नहाना, ब्रश करना, अपने बालों को हफ्ते में कम से कम दो बार धोना, अच्छी तरीके से बाल बनाना, अपने चेहरे और स्किन को साफ़ रखना, नाख़ून काटना, साफ़ सुथरे कपडे पहनना, खाना खाने से पहले और टॉयलेट जाने के बाद हाथ धोना ये सभी बातें आपको स्वच्छ (Hygiene) रखती है|

6) सही कपडे चुनो:

स्टाइलिश कैसे बने सही कपडे चुनो

  • कपडे तो स्टाइल का सबसे बड़ा प्रतिक है इसलिए जो आपके ऊपर अच्छे लगे और आप जिन कपड़ों में आरामदायक (Comfortable) महसूस करो वही कपडे आप पहनो; इसके लिए आप में कपड़े पहनने की समझ (Dressing sense) होना बेहद ज़रूरी है|
  • इसमें और एक बात आती है जैसे की लोग सोचते है की स्टाइलिश दिखने के लिए आपके पास महंगे कपडे होने चाहिए और ये बात काफी हद तक सही भी है पर अगर आप नार्मल कपडे भी पहनोगे और अपनी personality, अपनी hygiene और बाकी बताई गयी चीज़ों का ध्यान रखोगे तो काफी हद तक आप स्टाइलिश दिखोगे|

7) शिष्टाचार (Etiquette) का पालन करो:

  • शिष्टाचार मतलब आपको सभी चीज़ें सही ढंग के साथ करनी है फिर चाहे वो खाना खाना हो, लोगों क साथ बात करना हो या फिर आपका चाल ढाल का तरीका हो जो भी चीज़ें आप कर रहे हो वो सभी चीज़ें शिष्टाचार के साथ करो| इससे लोग आपको एक समझदार (Mature) इंसान समझेंगे और आपसे प्रभावित (Impress) हो जाएंगे|

8) सेलेब्रिटीज़ को फॉलो करो:

  • स्टाइलिश बनने के नए नए तौर तरीकों को जानने के लिए आप अपने मनपसंद सेलेब्रिटीज़ को, फैशन ब्लॉग्स को और यूट्यूब चैनल्स को फॉलो कर सकते हो| आपको किसी भी सेलिब्रिटी की स्टाइल को कॉपी नहीं करना है बल्कि उनसे ideas लेकर आपने हिसाब से अपनी खुद की एक अलग स्टाइल बनानी है|

9) अपनी सोच को बदलो:

  • आप कहेंगे की सोच को बदलने से क्या होगा? पर जैसे आपकी सोच होगी वैसे ही आपकी personality होगी| आप बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ को देखो वो स्टाइल में तो रहते ही है पर उसके साथ उनकी सोच भी बड़ी होती है|
  • इसलिए आप भी अपने जीवन में कोई बड़ा लक्ष्य रखो, नेगेटिव चीज़ों से और नेगेटिव सोच से बचो और अपने आपको ज्यादा से ज्यादा खुश और पॉजिटिव रखने की कोशिश करो|

10) अपनी हेल्थ को सही रखो:

  • हेल्थ को सही रखने के लिए अच्छा खाना खाओ, अच्छी डाइट को फॉलो करो, अपने बॉडी को फिट रखने के लिए हर रोज़ व्यायाम (Exercise),योगा करो और दिमाग को शांत रखने के लिए ध्यान को भी अवश्य अपनाओ|

11) बुरी आदतों को छोडो:

स्टाइलिश कैसे बने बुरी आदतों को छोडो

  • कुछ लोग सिगरेट और बियर जैसी चीजों को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लेते है और उन्हें लगता है की इन सारी चीज़ों की वजह से वो और भी ज्यादा स्टाइलिश लगेंगे पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है उलटा ये सारी चीज़े आपकी हेल्थ को तो ख़राब करती ही है पर साथ ही साथ लोगों के मन में आपके प्रति के एक negative छाप छोड़ देती है इसलिए सारी बुरी आदतों से दूर रहो|

12) Smart बनो:

  • अब स्टाइलिश होने का ये मतलब नहीं है की आप हर जगह बस स्टाइल ही मारते फिरो बल्कि आपको होशियार और चालाक भी बनना पड़ेगा वो अंग्रेजी में “Beauty with brain” वाली बात तो आपने सुनी ही होगी तो बस वही है; इससे कोई भी आपका गलत तरीके से फायदा नही उठा पायेगा और लोग आपसे और भी ज्यादा आकर्षित हो जाएंगे|

13) इंग्लिश सीखो:

  • हमे अपने राष्ट्रिय भाषा का और मातृ भाषा का अभिमान है और सदैव रहेगा पर उसके साथ साथ अगर आप अंग्रेजी में बात करना सीख जाओगे तो आपके personality में चार चाँद लग जाएंगे और आप लोगों पर अच्छा प्रभाव डाल पाएंगे|

Conclusion

तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम अपनी पर्सनालिटी पर काम कर के, अपने आपको स्वच्छ (Hygiene) रख कर, अपने स्किन और बालों का सही से ख्याल रख कर, अच्छे और सही कपड़ों को चुनकर, शिष्टाचार (Etiquette) का पालन कर के, बुरी आदतों से दूर रहकर, एक्सेसरीज जैसे की घडी, गॉगल्स और अच्छे जुते पहनकर, अपनी हेल्थ को सही रख कर, खुद को होशियार और चालाक बनकर, अपनी सोच बदलकर और साथ ही साथ अच्छी इंग्लिश सीखकर खुद को स्टाइलिश बना सकते हो|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular