वैसे तो हमें ये बचपन से ही कहा गया है की कड़ी मेहनत करो और कड़ी मेहनत (Hard work) से ही जीवन में सफलता हासिल होगी वगैरह वगैरह और ये बात सही भी है क्योंकि बिना मेहनत के तो जीवन में कुछ नहीं मिलता| लेकिन आज का ज़माना fast हो चूका है और अगर ज़माने के साथ चलना है तो हमें smart work करने की भी ज़रूरत है| तो क्यों न हम hard work को ही ऐसे smart तरीके से करना सीख जाए जिससे की मुश्किल से मुश्किल काम भी हम आसानी से कर पाए और smart work का मतलब यही तो है|
लेकिन smart work करने के लिए आप को अपने बौद्धिक क्षमता का और अपनी नॉलेज का सही से इस्तेमाल करना होगा इसके अलावा और भी कुछ ज़रूरी बातों पर ध्यान देना होगा और आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम इन्हीं बातों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे|
Smart Work का मतलब क्या है? (Smart Work Meaning in Hindi)
- किसी भी काम को कुशल और प्रभावी तरीके से करना जिससे की उस काम में आपकी मेहनत भी कम लगे, आपका समय भी बचें और उस काम की गुणवत्ता भी बनी रहे इसी को smart work कहा जाता है|
Hard Work का मतलब क्या है? (Hard Work Meaning in Hindi)
- जिस काम को पूरा करने के लिए आप को शारीरिक या फिर मानसिक तौर पर ज्यादा मेहनत करनी पड़े और जिस काम में वक़्त भी ज्यादा लगे उसे hard work कहा जाता है|
Smart work करने के तरीके
1) हर काम सोच समझकर करें:
- किसी भी काम को करने का एक सही तौर तरीका होता है तो कोई भी काम करने से पहले उस काम को करने का प्रभावी तरीका क्या है ये जानने की कोशिश करिये| इससे उस काम को आप सही ढंग से और सही दिशा में मेहनत कर के पूरा कर पाओगे और ऐसे में आपकी गलतियाँ होने की भी संभावना काम हो जाएगी| इसलिए अगर smart work करना है और गलत तरीके से hard work करने से बचना है तो हर काम को सोच समझकर करिए|
2) योजना के साथ काम करें:
- Smart work करने के लिए एक सही से योजना बनाले और एक सही रणनीति (Strategy) अपनाकर अपने सभी ज़रूरी कामों को करें| इससे आप को कौनसी चीज़ें कब करनी है, किस तरह से करनी है इसका अंदाज़ा हो जाएगा और काम को करने की सही दिशा मिल जायेगी|
3) आसान तरीका अपनाये:
- अगर smart work करना है तो किसी भी काम को करते वक़्त उस काम को आसानी से कैसे पूरा किया जा सकता है ये देखिये| यहाँ पे आप को मेहनत तो करनी है पर अपने दिमाग का इस्तेमाल कर के सही तरीके से मेहनत करनी है ताकि आप ज्यादा effort और hard work करने से बच पाए|
ये बात मैं आप को एक कहानी के ज़रिये बताना चाहूंगा
- एक गावं में पानी की बहुत कमी थी और नदी भी दूर थी तो दो दोस्तों ने मिलकर इस प्रॉब्लम का हल निकालना चाहा और वो खुद लोगों के लिए नदी पर से पानी लाने का काम करने लगे और उसके बदले वो लोगों से पैसे लेते और वो दोनों अपना अपना हिस्सा बाँट लेते पर थोड़े दिनों बाद एक ने तरकीब लगाई और थोड़े पैसे खर्च कर के नदी से गाँव तक पाइप लाइन लगवायी जिससे की नदी का पानी पाइप से होकर सीधा गाँव तक पहुंच गया और इससे पहले के मुकाबले कई ज्यादा मुनाफा होने लगा पर वही दूसरे ने ये तरकीब सुनकर ना कहा और खुद ही पानी लाता रहा|
- इससे उसकी आमदनी नहीं बढ़ी और धीरे धीरे लोगों ने भी उससे पानी लेना बंद कर दिया क्योंकि पाइप से पानी लेने में लोगों को कम समय में ज्यादा पानी मिल जाता|
- तो दोस्तों इस कहानी से हमे ये पता चलता है की अगर हम किसी काम को आसान तरीके से करने की कोशिश करते है तो हमे कम मेहनत में ज्यादा फायदा हो सकता है|
4) मुश्किल काम को छोटे हिस्सों में बाँटे:
- मुश्किल काम को करते वक़्त आप सबसे पहले तो उस काम को छोटे छोटे हिस्सों में बाँट लो और फिर एक एक हिस्सों पर काम कर के उस काम को पूरा करो जिससे की मुश्किल काम करने में आसानी हो जायेगी और ये smart work करने का एक बेहतरीन तरीका है|
- इसके अलावा मुश्किल काम के बीच में छोटे छोटे ब्रेक लो और ब्रेक में अपने आप को थोडासा relax करो, अच्छा music सुनो या फिर exercise करो जिससे की आपका mind fresh हो जाएगा और ब्रेक के बाद आप काम पर अच्छे से concentrate कर पाओगे|
5) Multitasking से बचें:
- कई सारे लोग जल्दबाजी के चक्कर में एक साथ कई सारे काम करते है और इसेही हम multitasking कहते है जिसका परिणाम ये होता है की हमारा कोई भी काम सही तरीके से नहीं हो पाता और कई बार कुछ काम अधूरे भी रह जाते है| इसलिए ज़रूरी कामों की to do list बनाओ और एक समय पर एक ही काम पर फोकस रखकर उसे पूरा करो| उसके बाद ही अगला काम शुरू करो क्योंकि smart work multitasking करने में नहीं बल्कि एक समय पर एक काम करने में है|
6) काम दूसरों को सौंप दे:
- आप अपना important काम छोड़कर कोई ऐसा काम कर रहे है जो कोई और भी कर सकता है तो वो काम किसी और को सौंप दीजिये| यहाँ पर आप अपनी फॅमिली मेंबर्स की या फिर दोस्तों की मदद ले सकते हो|
- यहा तक की आप अपने important काम के लिए भी किसी expert की मदद ले सकते हो जिससे की आप वो समय बाकी चीज़ों में लगा सकते हो जैसे की हर बिजनेसमैन करता है| वो अपने बिज़नेस को चलाने के लिए expert की मदद लेता है और उन्हें उसके बदले सैलरी देता है इसेही हम काम को सौंपना (Work delegation) कहते है और ये भी एक तरीके का smart work ही है|
7) सही नॉलेज लें:
- कई बार हमें किसी चीज़ की सही नॉलेज नहीं होती और इस वजह से हम उस चीज़ में हम मेहनत तो कर रहे होते है लेकिन हमे उस में कोई ख़ास परिणाम (result) नज़र नहीं आता|
- जैसे की मानलो अगर आप को किसी सब्जेक्ट की अच्छी नॉलेज नहीं है तो आप चाहे कितनी पढ़ाई कर लो पर आप उस सब्जेक्ट के concepts को गहराई से नहीं समझ पाओगे और इस वजह से आप उस सब्जेक्ट में अपना बेहतर performance नहीं दे पाओगे|इसलिए अगर smart work करना है तो किसी भी चीज़ की शुरुवात करते वक़्त उसकी सही से नॉलेज लें और फिर उस काम को करिये|
Conclusion
- तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने smart work के बारे में जाना जिसमें हम अपने काम को सही से सोच समझकर, उस काम की सही नॉलेज लेकर उसे आसान और प्रभावी तरीके से करते है| Smart work में हम शारीरिक के मुकाबले हमारी बौद्धिक क्षमता का ज्यादा इस्तेमाल करते है जिससे की कम मेहनत में और कम समय में हम अपने काम को पूरा कर पाते है|
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…
calling karte same smart work kasie kra
Aapka question samjh nhi aaya.
हैलो सर आपने काफी शानदार प्वाइंट बताये है स्मार्ट काम करने के सबसे बेहतरीन मुझे गाव वाली कहानी लगी जहा पाइप बिछाकर पानी को काफी आसानी से सबके लिये उपल्ब्ध कराया.
Thank you so much