जानिए 10+ Best Side Business Ideas in Hindi

  • ज्यादातर लोग अपनी में जिंदगी सिर्फ एक ही आय स्रोत (Source of Income) पर निर्भर रहते है और इसी वजह से उन्हें कई बार पैसों को लेकर दिक्कत आती  है याफिर वित्तीय दबाव (Financial Pressure) का सामना करना पड़ता है। अब ये नहीं कह रहा की ये प्रॉब्लम सभी लोगों को आती है लेकिन एक ही आय स्रोत (Source of Income) पर निर्भर रहने वाले कई लोगों को पैसों की प्रॉब्लम होती ही है। लेकिन ज़रा सोचो की क्या हो अगर आप अपने जॉब के साथ दिन में दो से तीन घंटे देकर अपने लिए एक side income कमा पाओ जिससे की आप के ऊपर ना तो आपको कभी पैसों की कमी महसूस होगी और ना ही आपके ऊपर कोई financial pressure रहेगा। 
  • तो इसी बात को ध्यान में रखकर आज के इस आर्टिकल में मैंने ऐसे कुछ बेहतरीन side business ideas के बारे में बताया है जिसे आप थोड़ी मेहनत और थोड़ी skill develop कर के बड़ी ही आसानी के साथ शुरू कर सकते हो और इन side business से एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हो,तो चलिए जान लेते है कुछ ज़बरदस्त side business ideas के बारे में….
  • एक और बात ये आर्टिकल थोड़ा लंबा लिखा है क्योंकि इसमें मैंने ज्यादा से ज्यादा अच्छी information देने की कोशिश की है तो अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हो तो मैं यकीन के साथ कह सकता हु की आपको ये आर्टिकल बेहद पसंद आएगा  

Side business करने के फायदे 

अगर आप Job के business करते है उसके बहुत सारे फायदे है जिन्हें बहुत सारे लोग नहीं जानते जैसे की…       

1) आपके पास एक से ज्यादा आय स्त्रोत (Source of Income) हो जाते है। 

2) अगर अचानक से ज्यादा पैसों की ज़रूरत पड़े तो आपके पास पैसों की कमी नहीं रहती।   

3) आपके ऊपर वित्तीय दबाव (Financial Pressure) नहीं रहता। 

4) अगर आपका side business अच्छा चल पड़ा तो आप उसे एक बड़ा business बना सकते हो। 

5) आप अपनी लाइफस्टाइल को बदल सकते है और एक अच्छी जिंदगी जी सकते हो।        

Job के साथ business करने के लिए कुछ बेहतरीन side business ideas: 

Job के साथ business करना बेहद फायदेमंद बात है लेकिन कोई भी business शुरू करने से पहले आप उसके बारे में अच्छे से जानकारी लेनी ज़रूरी है,साथ ही साथ आपको उस business से जुड़े कुछ skills भी सिखने की ज़रूरत है, उस business जुड़े कुछ important बातों को ध्यान में रखने की ज़रूरत है और फिर आपको एक सही योजना बनाकर काम करना है,तो बस अगर इन चीज़ों का ध्यान रखोगे तो आपको एक business men बनने से कोई नहीं रोक सकता…

1) YouTube: 

side business ideas in hindi youtube

  • आज Google के बाद YouTube ही सबसे बड़ा search engine और आपको तो मालूम ही है की इसमें videos के ज़रिये information दी जाती है। आज बहुत से लोग ऐसे है जो YouTube को अपना side business बनाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे है और कुछ लोग ऐसे भी है की जो YouTube को अपना full time career बना चुके है। 
  • तो ऐसे में आप भी अपनी knowledge, skills याफिर talent के basis पर एक YouTube channel शुरू कर सकते हो,हां लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है की जिस भी topic पर आप YouTube channel बनाओगे topic को लेकर आपके साथ साथ लोगों का भी interest होना चाहिए नहीं तो आपका channel grow नहीं हो पायेगा और फिर आप पैसे नहीं कमा पाओगे। 
  • YouTube channel बनाकर आप Google AdSense के ज़रिये,affiliate marketing के ज़रिये, sponsorships के ज़रिये,brand collaborations के ज़रिये याफिर कोई अपना कोई डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट बेचकर  पैसे कमा सकते हो और अपने लिए एक अच्छी खासी side income generate कर सकते हो।   

2) Blogging: 

  • जैसे YouTube में video form में content रहता है वैसे ही Google जैसे search engine में हमें कोई भी जानकारी लिखी हुयी (Text content) नज़र आती है। दरअसल ये सारी जानकारी bloggers के द्वारा डाली जाती है। तो किसी चीज़ के बारे में लिखना और उसे अपने बनाये हुए website पर upload करना इसी को Blogging कहा जाता है और फिर यही जानकरी हमें Google में किसी भी चीज़ के बारे में search करते वक़्त दिखाई देती है।
  • तो अगर आपको लिखना पसंद है और किसी ऐसी चीज़ की knowledge है जो लोगों को भी पसंद है तो आप Blogging शुरू कर सकते है। Blogging में आप Google AdSense, affiliate marketing, sponsorships याफिर कोई अपना कोई डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट बेचकर कमाई कर सकते है तो blogging भी एक बहुत ही अच्छा side business idea है।   

3) Affiliate marketing: 

  • किसी कंपनी के product के बारे में बताना और उस product का promotion करना इसी को affiliate marketing कहते है। इसमें जिस किसी company का हम product promote कर रहे है  अगर हम उस product को बेच दें तो उस कंपनी के ज़रिये हमें कमीशन दिया जाता है। 
  • Affiliate marketing की शुरुवात करने के लिए आपको Amazon या Flipkart जैसी affiliate program provide करने वाली कंपनी के साथ जुड़ना पड़ता है और उसके बाद Blogging के ज़रिये या YouTube channel बनाकर आप उन कंपनी के product की जानकारी लोगों को दे सकते हो और कंपनी के द्वारा दिए गए affiliate link के ज़रिये कोई वो product खरीदता है तो उसके बदले कंपनी की तरफ से आपको कमीशन दिया जाता है। तो ये भी एक बहुत side business idea है और इससे कई सारे लोग महीने के लाखों रूपये कमा रहे है|

4) Freelancing: 

freelancing

  • Freelancing का मतलब अपने skill और talent के ज़रिये लोगों को service देना और बदले में उनसे उस पैसे लेना। तो अगर आप में video editing, web designing, graphic designing, SEO (Search Engine Optimization), Digital Marketing, Content Writing जैसी skills है तो आप Fiverr, Upwork याफिर Guru जैसी freelancing website पर register कर के लोगों को अपनी service दे सकते हो और बदले में उनसे पैसे ले सकते हो।  
  • आप Freelancing के ज़रिये national और international लोगों को अपनी सर्विस दे सकते हो और जब आपके पास ज्यादा customer आने लगे तब आप अपने नीचे और लोगों को काम पर भी रख सकते हो और अपने इस business को धीरे धीरे बड़ा भी बना सकते हो।  

5) अपने field से related business करो: 

  • आप अभी जिस भी field में जॉब कर रहे हो उस field से related को side business idea खोज निकालो और जो आपको business आपको सही लगे उस business से जुडी अच्छी research कर के उस business को शुरू करो। जैसे की अगर आपने चार्टेड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई पूरी की है और आप बैंक में जॉब करते हो तो आप जो स्टूडेंट्स चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहे है उनकी ट्यूशन ले सकते हो। इसी तरह आप भी अपनी field से related कोई business शुरू कर सकते हो।  

6) Tuition class: 

  • अगर आपको बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है और किसी subject की अच्छी knowledge है तो आप अपने घर से ही ट्यूशन क्लास लेना शुरू के सकते हो। तो जो लोग job के साथ business करना चाहते है उनके लिए ये भी एक बहुत बढ़िया option है|
  • Job से घर आने के बाद अगर आपको घर से बहार निकलना मुमकिन नहीं है याफिर आपके पास ट्यूशन लेने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है तो ऐसे में आप Zoom याफिर Google meet जैसी Applications का इस्तेमाल कर के online tuition class शुरू कर सकते हो।  

7) Hobbies Classes: 

  • अगर आप में Singing,Musical instrument playing, Dancing, Painting, Cooking या Art & Craft से जुड़ा talent और skill है याफिर ऐसा कोई talent है जिसे लोग सीखना चाहते है तो आप एक Hobbies Class शुरू कर सकते हो और ये भी business आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हो याफिर कोई सही जगह चुनकर आप अपने job के साथ ये side business कर सकते हो।       

8) App बनाकर पैसे कमाए: 

App बनाकर पैसे कमाए

  • अगर आपके कोई अच्छा idea है तो आप लोगों की problems को ध्यान में रखकर या लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर कोई ऐसा Mobile Application बना सकते हो जिससे daily routine में लोगों की मदद हो सकें और वो Application लोगों को पसंद भी आये। अगर आपको Application बनाना नहीं आता याफिर आपको इस बारे में कोई knowledge नहीं है तो आप किसी professional इंसान की help लेकर Application बना सकते हो।  
  • Application बनाकर आप Advertising के ज़रिये,Subscriptions के ज़रिये और In-App Purchases के ज़रिये पैसे कमा सकते हो। तो ये बी एक बहुत ही बेहतरीन एक side business idea है क्योंकि यहाँ पर आपको आपने मेहनत और skills के एक अच्छी Application बनानी है और फिर उसके बाद समय समय पर उसमें थोड़े बहुत बदलाव कर के उसे update करना है|

9) E-book Selling: 

  • इसमें भी आप सिर्फ एक बार मेहनत कर के अपने लिए एक अच्छी side income बना सकते हो तो   अगर आपको किसी चीज़ की अच्छी knowledge है याफिर ऐसी कोई skill है जिसके बारे में लोग जानना और सिखना चाहते है तो आप उस चीज़ के बारे में अच्छी information लिख कर एक E-book बनाकर बेच सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो। 
  • बस आपको ये बात ध्यान में रखनी है की जिस भी चीज़ के बारे में आप E-book बनाने जा रहे हो उस चीज़ की डिमांड होनी चाहिए यानिकि लोगों का उस चीज़ में interest होना चाहिए। आप अपनी E-book को Amazon Kindle याफिर Google Play Books जैसे platform बेच सकते हो।      

10) Online course बनाकर पैसे कमाए: 

  • अगर आपके पास ऐसी कोई skill है जिसकी high demand हो और जिसे लोग सीखना चाहते है जैसे की video editing, web designing,Graphic Designing,Health and Fitness या Personal Development याफिर ऐसे ही और भी कई skills आप में हो तो आप वीडियोस के रूप में अपना Online course बनाकर लोगों को बेच सकते हो और अपने लिए एक अच्छा side business खड़ा कर सकते हो। आप social media के ज़रिये, Facebook ads के ज़रिये,खुद की website बनाकर याफिर अपना खुद का YouTube channel बनाकर अपनी  Online course की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हो और उन्हें अपना कोर्स बेच सकते हो।     

11) Yoga और Meditation classes: 

  • अगर आपको Yoga और Meditation के बारे में सही knowledge है और आप उसे अच्छी तरीके से कर भी सकते है तो आप अपने घर पर ही Yoga और Meditation classes शुरू कर सकती है याफिर कोई अच्छी जगह ढूंढकर वहा पर इस business की शुरुवात कर सकती  है। ये भी एक बहुत ही अच्छा side business idea है क्योंकि आज लोग अपने हेल्थ को लेकर बहुत ही सतर्क हो गए हो और वो अपने शरीर को फिट और तनाव मुक्त रहने के लिए Yoga और Meditation का सहारा ले रहे है तो इसीलिए इस तरह का business शुरू करना भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।    

12) Share Market: 

share arketm

  • इसमें आप अलग अलग कंपनियों के shares खरीद सकते हो और उन्हें सही समय आने पर बेच सकते हो। लेकिन एक बात याद रखो आपको Share Market में अपने पैसे हमेशा सोच समझकर ही invest करने है इसके लिए आपको इस field की अच्छी knowledge होनी ज़रूरी है। शुरुवात में आप इसमें कम ही पैसा invest करें कयोंकि इसमें मुनाफा मिलता है लेकिन साथ ही साथ पैसे डूबने का खतरा भी होता है। इसलिए बाकी side business के मुकाबले Share Market थोड़ा risky माना जाता है इसलिए इसे किसी अनुभवी व्यक्ति के सलाह के बिना ना करें।

इन्हे भी पढ़े

Conclusion

तो आज इस आर्टिकल के ज़रिये हमने कुछ आसान और बेहतरीन side business ideas के बारे में जाना जिसमें YouTube, Blogging, Freelancing, Affiliate marketing, Tuition class, Hobbies classes, Yoga और Meditation class, E-book selling, Online course selling, App बनाकर पैसे कमाना,अपने field से related को business करना और Share market ये सभी businesses शामिल है और साथ ही साथ हमने जाना की side business करने के फायदे क्या क्या है तो हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा,अपनी राय comment में ज़रूर बताये।

Leave a Reply