Tuesday, December 5, 2023
HomeLifestyleLife SkillsTop 24 Self Respect Quotes in Hindi | अपनी वैल्यू कैसे बढ़ाये

Top 24 Self Respect Quotes in Hindi | अपनी वैल्यू कैसे बढ़ाये

क्या आपको पता है इस दुनिया में आपके लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी चीज़ क्या है ? अगर आपको पता नहीं है तो मैं आपको बता दू वो है आपकी इज्जत और इसलिए तो कहते है की इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं होता। कुछ लोग लाइफ के कुछ कुछ परिस्थियों में अपनी self respect यानीकी अपनी खुद की इज्जत को गिरा देते है फिर चाहे वो किसी इंसान के लिए हो या कोई और बात हो। इसलिए आपको भी ये बात ध्यान में रखनी है की जब तक आप खुद की इज्जत नहीं करोगे तब तक कोई आपकी इज्जत नहीं करेगा।

आप के Self Respect Quotes in Hindi”इस वाले आर्टिकल में हमने सेल्फ रेस्पेक्ट से जुड़े कुछ कोट्स जिन्हें पढ़कर आपको ये आपको समझ में आ जाएगा की खुद की करना कितना ज़रूरी होता है

सेल्फ रेस्पेक्ट से जुड़े कुछ बेहतरीन कोट्स

1) “लोगों की इज्जत करो ये बहुत ज़रूरी है लेकिन साथ ही साथ खुद की भी इज्जत करो ये भी बहुत ज़रूरी है।“

2) “जिनको खुद की ही सेल्फ रेस्पेक्ट की परवाह नहीं है वो दूसरों से रेस्पेक्ट पाने की उम्मीद ना रखें।

3) “जहा पर आपका सम्मान नहीं उस जगह पर कभी जाना नहीं।”

4) किसी इंसान के पीछे इतना भी मत भागना की अपनी खुद की सेल्फ रेस्पेक्ट ही खो दो।”

5) “जब आप खुद की रेस्पेक्ट करते हो तो लोग अपने आप आपकी रेस्पेक्ट करते है।”

6) “यकीन मानो दुनिया में सेल्फ रेस्पेक्ट से बड़ी कोई चीज़ नहींहै।”

self respect quotes in hindi

7) “खुद से प्यार करो और खुद की रेस्पेक्ट करो क्योंकि ये आपके अपने प्रति सबसे जरुरी जिम्मेदारी है।”

8) “किसी इंसान के लिए खुद की सेल्फ रेस्पेक्ट कभी दांव पर मत लगाओ।”

9) “कभी कभी लोगों को मैं घमंडी पर असल में वो मेरा घमंड नहीं मेरी सेल्फ रेस्पेक्ट होती है।”

10) “जो आपकी इज्जत नहीं करते उनसे दूर रहना; इससे ये पता चलता है की आप खुद की इज्जत करते हो।”

11) “जब आप किसीसे तुलना कर के खुद को कम समझते हो तो आप असल में खुद को नीचे गिरा रहे होते हो।”

12) “किसी के सामने इतना भी मत झुको की वो आपकी इज्जत ही करना भूल जाए।”

self respect quotes in hindi

13) “लोगों की इज्जत करते करते कभी खुद की इज्जत करना भूल मत जाना।”

14)“कभी किसी को अपने सेल्फ रेस्पेक्ट से ज्यादा महत्त्व मत देना।”

15) “अगर किसी इंसान को सेलिब्रिटी की तरह ट्रीट करोगे तो वो आपको एक फैन की तरह ही ट्रीट करेगा।”

16) “खुद से प्यार करना और खुद ही रेस्पेक्ट करना ये स्वार्थ नहीं है बल्कि ये खुद के लिए बेहद ज़रूरी चीज़ें है।”

17) “लोगों की ख़ुशी का ख्याल रखते रखते कभी खुद की ख़ुशी मत भूल जाना।”

18) “हर वक़्त लोगों का कहा मानना ये दर्शाता है की आपमें सेल्फ रेस्पेक्ट की कमी है।”

self respect quotes in hindi

19) “किसी इंसान में इतना भी मत खो जाओ की खुद को ही खो दो।”

20) “ये ज़रूरी नहीं है की लोग आपके बारे में क्या सोचते है बल्कि ये ज़रूरी की आप खुद के बारे में क्या सोचते हो।”

21) “जितना आप लोगों के लिए उपलब्ध (Available) रहोगे उतनी ही वो आपकी कम इज्जत करेंगे।”

22) “अगर गलती ना होने के बावजूद भी आप किसीको बार बार सॉरी बोलते है तो इससे आपकी खुद की वैल्यू कम हो जाती है।”

23) “हम सब इंसान है और सब एक ही है इसलिए किसी को हद से ज्यादा सिर पर चढ़ाने की ज़रूरत नहीं है।”

24) “एक बात हमेशा याद रखना किसी भी कीमत पर अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट कभी मत खोना।”

self respect quotes in hindi

इन्हे भी पढ़े

Conclusion

तो आज Self Respect Quotes in Hindi”इस वाले आर्टिकल में हमने सेल्फ रेस्पेक्ट से जुड़े कुछ कोट्स पढ़ें और इन्हें पढ़कर आपको सेल्फ रेस्पेक्ट से जुडी कुछ गहरी बातें पता चल गयी होंगी और ये हमारे लिए कितनी ज़रूरी है ये भी समझमे आ गया होगा। आपको ये आर्टिल्स कैसे लगा ये आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताना और अगर आपका कोई पर्सनल सवाल हो तो आप हमें selfhelpinhindi@gmail.comपर मेल कर सकते है…Thank you

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular