Tuesday, December 5, 2023
HomeLifestyleSelf-careSelf Confidence Quotes in Hindi

Self Confidence Quotes in Hindi

  • कहते है की आपके पास कुछ हो या ना हो लेकिन self confidence यानिकि आत्मविश्वास ज़रूर होना चाहिए और ये सच भी है क्योंकी जब हमें खुद पर यकीन होता है तब हम जिंदगी के मुश्किल से मुश्किल समय का सामना कर सकते है और अपनी जिंदगी में ऊँचे से ऊँचा मुकाम हासिल कर सकते है।
  • आज हम Self Confidence Quotes in Hindi” इस आर्टिकल में हमने सेल्फ कॉन्फिडेंस से जुड़े कुछ बेहद बेहतरीन कोट्स दिए है; जिन्हें पढ़कर आपको भी पता चलेगा की खुद पर भरोसा होना कितना ज़रूरी होता है…

सेल्फ कॉन्फिडेंस से जुड़े कुछ बेहतरीन कोट्स

1) “अगर आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस है तो आपके लिए सब चीज़ें मुमकिन है।”

2) “सेल्फ कॉन्फिडेंस खुद के लिए अपने आप में ही एक बेहतरीन तोहफा है।”

3) “अगर आप में आत्मविश्वास है तो कोई भी चीज़ आपके लिए नामुमकिन नहीं”

4) “सेल्फ कॉन्फिडेंस एक नायाब तोहफा है इससे जिंदगी की चुनौतियाँ आसान लगने लगती है।”

5) “कुछ भी नहीं है मेरे पास बस आत्मविश्वास है की जिंदगी में कुछ ना कुछ ढंग का कुछ कर ही लूंगा।”

6) “जब आपकी कमजोरी आपकी ताकत बन जाती है तब आपका आत्मविश्वास एक अलग ही लेवल पर होता है।”

7) “जिंदगी की जंग बस तभी जीती जा सकती है जब खुद पर भरोसा हो।”

8) “बस खुद पर विश्वास कर लेने से ही आप अपने सपने को सच करने का आधा रास्ता तय कर चुके होते हो।”

9) “दूसरे लोग मेरे बारे में क्या सोचते है इससे मुझे क्या लेना; मैं जो हु सौ हु।”

10) “जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है चुनौतियों का सामना करना और एक बार आपने इसे बंद कर दिया तो जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाओगे।”

11) “जिंदगी में बस इस बात का कॉन्फिडेंस होना चाहिए की मैं जो कुछ भी चाहता हु वो सब हासिल कर सकता हु।”

12) ”लोग मुझे कहते है की तू ये नहीं कर सकता और मैं अपने आपको बोलता हु की ये मैं कर के दिखा दूंगा।”

13) “जिंदगी में आपको ज्यादातर लोग ऐसे मिलेंगे जो आत्मविश्वास बढ़ाने के बजाय उसे गिराने की कोशिश करेंगे।”

14) “आपकी असली ताकत है आपका कॉन्फिडेंस; अगर आप में वो है तो आपको कोई नहीं रोक सकता।”

15) “किसी भी चीज़ से डरो मत उसका सामना करो आपके अंदर का डर हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा।”

16) “खुद को किसीसे कम मत समझो ऐसा कर के आप खुद को ही कमजोर और लाचार दिखाते हो।”

17) “खुद का पूरी तरह से स्वीकार करो और खुद पर भरोसा रख कर जिंदगी में आगे बढ़ो।”

18) “अपने डर का सामना करना सीखो ना की उससे भागना क्योंकि यही चीज़ आपको निडर और आत्मविश्वासी बनाती है।”

19) “अगर आपको खुद पर यकीन है तो आप खुद को बहुत अच्छी तरीके से जान चुके हो।”

20) “यकीन मानो आप समझते हो उससे आप कही ज्यादा बुद्धिमान और ताकतवर हो।”

21) “विश्वास में बहुत ताकत है और इससे आप जिंदगी के किसी भी मुकाम तक पहुंच सकते हो।”

22) “अगर खुद पर यकीन है तो आप जिंदगी की हारी हुयी बाज़ी भी जीत सकते हो।”

23) “आप अपनी जिंदगी में चाहे जितना भी टूट चुके हो लेकिन आप में इतना सामर्थ्य तो है की आप एक नयी शुरुवात कर सकते हो।”

24) “एक बार आप खुद पर विश्वास कर के तो देखिये आपके जिंदगी सब अच्छा होने लगेगा।”

25) “किसी और की नज़र से खुद को आंकना यानी खुद को खुद की नज़र से नीचे गिराना।”

26) “आत्मविश्वास वो ज्योति है जो पुरे जीवन में उजाला कर देती है।”

इन्हे भी पढ़े

Conclusion

तो आज के Self Confidence Quotes in Hindi”इस वाले आर्टिकल में हमने सेल्फ कॉन्फिडेंस यानिकि आत्मविश्वास से जुड़े कोट्स देखें; हम आशा करते है की इससे आपको प्रेरणा मिली होगी और इससे आपको ये भी पता चल गया होगा की खुद पर विश्वास करना हमारे लिए कितना ज़रूरी है। तो दोस्तों आप भी पुरे आत्मविश्वास के साथ अपनी जिंदगी जीना और हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा; आपकी इस आर्टिकल के बारे में क्या राय है ये आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताना और अगर आपका कोई पर्सनल सवाल हो तो आप हमें selfhelpinhindi@gmail.com पर ज़रूर मेल करना…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular