Best Relationship Tips in Hindi: ऐसे बनाये अपने रिश्ते को मजबूत

हमारी लाइफ में बहुत सारी ऐसी चीज़ें है जो हमारी लाइफ को meaning देती है और उसे complete बनाती है जैसे की करियर, पैसा, हमारी हेल्थ और इसके अलावा एक और चीज़ है जो हमारे लाइफ में important role play करती है और वो है हमारे relationships यानिकि हमारे रिश्ते|

आप चाहे किसी भी रिश्ते में हो पर रिश्तों को निभाने के लिए कुछ बुनियादी बातों का खयाल रखना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि इन्हीं बातों से एक relationship लंबे समय टिक पाता है और वो ज्यादा मजबूत बन पाता है|

कई सारे लोग इन बातों को समझ ही नहीं पाते और फिर उनमे आपसी मनमुटाव और लड़ाई झगडे होने लगते है और कई बार तो relationship ख़त्म होने के कगार पर पहुँच जाता है और इस वजह से कई बार हमारी लाइफ पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है, इसीलिए किसी भी रिश्तें को निभाते वक़्त इस आर्टिकल में बताये गए बातों को आप ज़रूर follow करें ताकि आपके रिश्ते पहले से ज्यादा बेहतर बन पाए और आप एक खुशहाल जिंदगी जी पाए|

Relationship को बेहतर बनाने के Tips

1) विश्वास रखें:

  • किसी भी रिश्तें में एक दूसरे के ऊपर विश्वास करना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि चाहे कोई भी relationship हो वो एक दूसरे के विश्वास पर ही टिका होता है| अगर आपस में किसी बात को लेकर confusion है या फिर कोई बात आपके मन में खटक रही है तो ऐसे में आपस में बात कर के सभी बातों को अच्छी तरह से जान सकते हो| इससे एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा और मन में किसी भी तरह की शंकाएं भी नहीं रहेंगी|

2) एक दूसरों का सम्मान करें:

  • एक दूसरे के प्रति सम्मान होने से रिश्तों की मिठास बढ़ती है और हम उस रिश्ते में ज्यादा खुश रह पाते है| इसीलिए चाहे आप किसी भी रिश्ते में हो सामने वाले व्यक्ति को सम्मान देना और साथ ही साथ उनकी बातों को और उनकी भावनाओं को महत्व देना बहुत ही ज़रूरी है| जब आप किसी दूसरे व्यक्ति को सम्मान देते है तब आप को भी सामने से सम्मान मिलता है|
  • अगर आप किसी की बेइज्जती करते है, किसी को नीचा दिखाते है या फिर उनक बातों की और भावनाओं की कदर नहीं करते तो दूसरे के मन में आपके प्रति नकारात्मकता पैदा होती है और उनकी नज़रों में आपकी value गिर जाती है|

3) एक दूसरों को समझे:

  • कोई भी relationship तब गहरा बनता है जब हम एक दूसरे को अच्छे से समझने लगते है और एक दूसरे को अच्छी तरह समझने के लिए एक दूसरे में communication होना, एक दूसरे को समय देना, एक दूसरे के पसंद नापसंद के बारे में पता होना, एक दूसरे का खयाल रखना, एक दूसरे के situation को समझना, problems को समझना, उनकी मानसिकता (Mentality) और बर्ताव (Behavior) को समझना बहुत ही ज़रूरी होता है| इससे हम एक दूसरे को अच्छे से जान पाते है और उनसे हमारे रिश्ते और भी मजबूत बन जाते है|

4) Experiments करते रहें:

  • Relationship को बेहतर बनाने के लिए आप समय समय पर अलग अलग experiments करते रहे जैसे की एक दूसरे को गिफ्ट्स देना, बर्थडे या किसी ख़ास मौके को बढ़िया तरिके से celebrate करना, बेहतरीन जगह पर घूमने चले जाना और उन्हें स्पेशल फील कराना इन सभी चीज़ों से रिश्ता और भी ज्यादा गहरा और मजबूत बन जाएगा और रिश्तों में खुशी बरकरार रहेगी|

5) बुरे समय में साथ दें:

Relationship tips बुरे समय में साथ दें

  • जब हमारी लाइफ में कुछ problems चल रही होती है या हम किसी ऐसी situation में फस जाते है जहा पर की हमें कुछ समझ नहीं है तब हमें किसी ऐसे इंसान की ज़रूरत होती है जिससे की हम अपनी बातें शेयर कर सकें, जो हमारे साथ खड़े रह सकें और हमारे problems को solve करने में हमारी help कर सकें| इसीलिए चाहे आप किसी भी रिश्तें में हो पर बुरे वक़्त में एक दूसरे का साथ दें और यही एक सच्चे रिश्तें की पहचान है|

6) पर्सनल स्पेस दें:

  • कभी कभी relationship में हमें एक घुटन सी महसूस होती है और हम अपनी जिंदगी अपने हिसाब से नहीं जी पातें है और फिर इसी वजह से एक दूसरें के साथ लड़ाई होना, दूरियां बढ़ना और एक दूसरे के प्रति गुस्सा और नकारात्मकता पैदा होना ये सारी चीज़ें होने लगती है और रिश्तों में तनाव आता है इसीलिए रिश्तें में एक दूसरे को पर्सनल स्पेस देना ज़रूरी है|
  • अकेले में समय बिताना, अपने करियर या पढ़ाई के लिए समय देना, अपने hobbies पर काम करना या फिर अपने मनपसंद की चीज़ें करना ये सभी बातें पर्सनल स्पेस में आती है|

7) ईमानदार रहें:

  • आप चाहे कितने भी अच्छे से रिश्ता निभाने की कोशिश करो पर जब सामनेवाला इंसान ईमानदार ही नहीं है तो ऐसे रिश्ते का कोई मतलब नहीं है| जैसे की मन में छल कपट की भावना रखना, पर्सनल स्पेस का गलत फायदा उठाना, पीठ पीछे एक दूसरों को धोखा देना और ज़रूरी बातों को छुपाना ये सभी चीज़ें बेईमानी की निशानी है|
  • इसीलिए अगर आप रिश्तों को मजबूत रखना चाहते है तो इन सभी चीज़ों से दूर रहना होगा और किसी भी relationship को प्रतिबद्धता (Commitment) के साथ निभाना होगा|

8) रिश्तों में तनाव आये तो ये करें:

  • अगर relationship में मनमुटाव या छोटा मोटा झगड़ा हो गया है तो ऐसे में एक दूसरे से बात करो, प्रॉब्लम की हल निकलने की कोशिश करो और अगर रिश्तों में कुछ ज्यादा ही तनाव आ रहा है और आप रिश्ता बचाना चाहते है तो ऐसे में उस रिश्ते से थोड़ा ब्रेक लें मतलब कुछ दिनों के लिए उस रिश्ते से अपने आप को थोडासा अलग करलें; याद रखो यहाँ पे अलग होने का मतलब relationship को तोडना नहीं है बस उस relationship को ठीक होने के लिए आप को थोड़े दिन का समय देना है इससे उनको भी आपकी कमी महसूस होगी और रिश्तों में तनाव भी कम हो जाएगा|

9) अन्याय ना सहे:

Relationship tips अन्याय ना सहे

  • अगर बिना किसी वजह के बार बार आपका अपमान हो रहा है, आप को दबाने की कोशिश की जा रही है, रिश्ता बचाने के लिए आप ही बार बार झुक रहे हो माफ़ी मांग रहे हो और साथ ही साथ आप को मेंटली और फिजिकली बार बार टॉर्चर किया जा रहा है तो ऐसी परिस्थिति में आप का अपने लिए खड़ा होना ज़रूरी है और इस बात का विरोध करना ज़रूरी है क्योंकि relationship को निभाना तो ठीक बात है लेकिन अगर हमारी अच्छाई का कोई बार बार फायदा उठा रहा है तो ये बात बिलकुल भी सही नहीं है|

10) ये बातें भी याद रखें:

  • सामनेवाला इंसान relationship को निभाने के लिए कितने efforts लगा रहा है, वो आप को लेकर कितना serious है, आपके प्रति उनका बर्ताव कैसा है, वो आपकी कितनी परवाह करता है, आपके बारे में कितना सोचता है इन सभी चीज़ों पर भी आप को ध्यान देना है और उसकी वजह जानकर हल निकालने की कोशिश करनी है|
  • ऐसा नहीं होना चाहिए की सिर्फ आप ही हर तरह से relationship निभाने की कोशिश कर रहे हो और सामनेवाला इंसान relationship में किसी भी तरह के effort नहीं डाल रहा क्योंकि एक रिश्ता दोनों के efforts से चलता है तभी तो एक रिश्तें में balance रह पाता है और वो रिश्ता लंबे समय तक चल पाता है|

इन्हें भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply