Professional Ethics in Hindi- जानिये Professional Ethics क्या है?

  • आप चाहे जिस भी profession हो जैसे की डॉक्टर,इंजीनियर,वकील,चार्टेड अकाउंटेंट (C.A.) याफिर बिजनेसमैन,लेकिन हर profession में Professional ethics बहुत ज्यादा मायने रखती है यानिकि आपका बर्ताव कैसा है? और लोगों के सामने आप खुद को किस तरह से पेश करते हो इस पर काफी सारी चीज़ें निर्भर (Depend) होती है।जैसे अगर आप सबसे अच्छे से पेश आते हो,अपना काम अच्छे से करते हो,अपनी सारी जिम्मेदारियां अच्छे से निभाते हो,तो इससे लोगों के मन में आपकी अच्छी और सकारात्मक छबि बन जाती है।
  • लेकिन वही अगर आप लोगों के साथ सही तरीके से पेश नहीं आते हो या लोगों के साथ दुर्व्यवहार (Misbehave) करते हो,workplace में अपना काम ठीक तरह से नहीं करते हो और अपनी जिम्मेदारियों को भी स ही से निभाते हो तो इससे लोगों के मन आपके प्रति नकारात्मक छबि बन जाती है और ऐसे में लोग आपसे दूर रहना ही पसंद करते है।तो इसी बात को ध्यान में रखकर आज हमने इस आर्टिकल में professional ethics से जुडी बहुत ही important बातें बताई है जैसे की professional ethics क्या है?,इसमें कौन कौन सी चीज़ें शामिल होती है? और इसकी importance क्या है? ये सारी चीज़ें अच्छी तरीके से समझायी है,तो आईये जान लेते है…  

Professional ethics meaning in hindi (Professional ethics kya hai?)

professional ethics में मुख्यतौर पर ये चीज़ें शामिल होती है

  • Professional ethics को अगर हम ठीक से समझे तो ये दो शब्दों से बना हुआ है तो सबसे पहले इन दोनों का अर्थ समझ लेते है।
  • Professional का अर्थ है किसी भी profession (पेशे) का व्यक्ति जैसे की डॉक्टर,वकील,पुलिस,बिजनेसमैन याफिर इंजीनियर। ये व्यक्ति अपनी शैक्षणिक योग्यता,नॉलेज, स्किल्स,एक्सपीरियंस और अपनी बौद्धिक क्षमता के हिसाब से लोगों को सेवा (Service) देकर पैसा कमाते है
  • Ethics का सीधा अर्थ है नैतिक सिद्धांतों का समूह जिसमें शिष्टाचार यानिकि आपके आचार विचार या ढंग,प्रथा और हमारा चारित्र्य ये चीज़ें मुख्य रूप से शामिल है।
  • तो इन दोनों शब्दों को मिलाकर सीधा सा मतलब ये निकलता है की एक professional व्यक्ति का काम है अपने profession से जुड़े लोगों के साथ या अन्य लोगों के साथ अच्छे से पेश आना, अपने काम को अच्छे से करना, अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना और सिद्धांतों का यानिकि नियमों का पालन करना इन सभी चीज़ों को professional Ethics कहा जाता है।    

Importance of professional ethics in hindi

1) लोग अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से निभाते है।

2) लोग अपने काम के और दूसरों के प्रति ईमानदार और वफादार रह पाते है|

3) लोगों के काम की गुणवत्ता बढ़ती है।

4) लोग एक दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करते है और अपने profession से और लोगों से वफादार रहते है|

5) लोग निष्पक्षता और पारदर्शकता के साथ काम कर पाते है|

Professional ethics में मुख्य तौर पर ये चीज़ें शामिल होती है… 

1) ईमानदारी (Honesty):अपने profession में पूरी तरह ईमानदार रह कर काम करना चाहिए|

2) गोपनीयता (Confidentiality):अपने profession में अगर कुछ ऐसी बातें है जिसे गोपनीय रखना ज़रूरी है तो उसकी गोपनीयता बनाये रखनी है।

3) विश्वसनीयता (Reliability):अपने profession से जो भी लोग जुड़े है उनका विश्वास बरकरार रखना है और उनके साथ किसी भी तरह का विश्वासघात नहीं करना है।

4) पारदर्शिता (Transparency):अपने profession में जहा ज़रूरत हो वहा पर पारदर्शिता होनी ज़रूरी है।

5) सम्मान (Respect):अपने profession से जुड़े लोगों के साथ और अन्य लोगों के साथ सम्मान से पेश आना ज़रूरी है।

6) निष्पक्षता (Objectivity):अपने profession में सभी के साथ निष्पक्ष रूप से पेश आना है।

7) वफादारी (Loyalty):आपको अपने profession से, उससे जुड़े लोगों से और अन्य लोगों से आपको वफादार रहना चाहिए।

8) कानून का पालन (Obedience to the law): आपको अपने profession में काम करते वक़्त कानून का पालन करना चाहिए।

9) जिम्मेदारी (Responsibility): आपको अपने profession में जिस भी जिम्मेदारी के लिए सौंपा गया है उसे ठीक से निभाए।

10) सत्यनिष्ठा (Integrity):आपको अपने profession से और उससे जुड़े काम से सत्यनिष्ठा होनी चाहिए।

11) हिसाब (Accountability):खासकर बिजनेस के profession में याफिर पैसों से जुड़े profession में आपको सारी चीज़ों का हिसाब सही से रखना ज़रूरी है।

Conclusion

  • तो आज इस आर्टिकल में हमने जाना की अपने profession से जुड़े लोगों के साथ और अन्य लोगों के साथ अच्छे से पेश आना,अपने काम को सही से करना,अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाना और सिद्धांतों का यानिकि नियमों का पालन करना इसी को professional ethics कहा जाता है| इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने इसके importance के बारे में जाना
  • इसमें ईमानदारी,पारदर्शकता,निष्पक्षता,वफादारी,सम्मान,जिम्मेदारी,विश्वसनीयता,गोपनीयता, सत्यनिष्ठा,कानून का पालन करना,सत्यनिष्ठा,सभी चीज़ो का सही से हिसाब रखना और पारदर्शिता ये सभी चीज़ें मुख्य तौर पर शामिल थी|  

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना,साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना।

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो। Thank you,stay connected & love you guys…

This Post Has 2 Comments

  1. Anil kumar pal

    Good morning sir aap kaise hai

    1. admin

      Hum badhiya sir aap batayiye

Leave a Reply