Thursday, June 1, 2023
HomePersonality DevelopmentPositive Affirmations in Hindi

Positive Affirmations in Hindi

क्यों ज़रूरत है हमें positive affirmations की? क्या इन्हे बोलने से कुछ फायदा होगा? क्योंकि बहुत सारे लोग इन बातों पर जल्दी विश्वास नहीं करते और उसी दुःख, दर्द और परेशानी में जीते है और जिंदगी को और अपने आप को दोष देते रहते है|

लेकिन अगर इतना negative सोचने की जगह आपने अपनी सोच थोडीसी positive बनाली और उसके लिए positive affirmations का सहारा ले लिया तो आपकी जिंदगी में बहुत सारे सकारात्मक बदलाव आ सकते है|

जब आप positive affirmations को पूरी तरह से महसूस कर के बोलते हो और उस हिसाब से actions भी लेते हो मतलब काम भी करते हो तो कही न कही वो सारी चीज़ें आपके जीवन में घटित होने लगती है क्योंकि हम जो बोलते है, सोचते है, कल्पना करते है और महसूस करते है वैसा ही हमारे साथ होने लगता है|

आपकी सोच को positive बनाने के लिए और आपके जीवन में सकरात्मक बदलाव लाने के लिए positive affirmations बहुत ही ज़रूरी है|

Positive Affirmations Hindi

1) Morning affirmations in hindi:

सुबह के समय अपने आप को यह positive affirmations देने से आप आत्मविश्वास से भर जाओगे और पुरे दिन को एक पॉजिटिव नज़रिये से देखोगे| दिन भर आप अंदर से अच्छा महसूस करोगे और दिन भर के काम करने के लिए आप को एक ऊर्जा मिल जायेगी और लगभग सारे काम सही ढंग से हो जाएंगे और आपका दिन वाकई में बहुत ही अच्छी तरह से बीतेगा|

1) मै बहुत बेहतरीन इंसान हु|

2) मै जो चाहु वो पा सकता हु|

3) मेरा आज का दिन बहुत ही बेहतरीन तरीके से जाने वाला है|

4) आज के दिन मेरे साथ सब अच्छा होने वाला है|

5) आज के दिन मेरे सारे काम होने वाले है|

6) मै आज अंदर से बहुत खुश और पॉजिटिव महसूस कर रहा हु|

7) आज का दिन मेरे जीवन के बेहतरीन दिनों में से एक है|

8) मै हररोज़ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहा हु|

2) Health affirmations in hindi:

इस तरह के positive affirmations बोलने से आपके शरीर में सकारात्मक प्रभाव दिखने लगेंगे और जो भी आपने अपने शरीर के बारे में affirmations दी है वो सब बातें सच होने लगेंगी| इसलिए अगर अपने शरीर को स्वस्थ, मजबूत और सुंदर बनाना है तो हररोज़ इस तरह के positive affirmations आप अपने आप को दो|

1) मेरा शरीर दिन-ब-दिन स्वस्थ हो रहा है|

2) मेरे शरीर में बहुत ऊर्जा है|

3) मेरा शरीर दिन-ब-दिन मजबूत बनता जा रहा है|

4) मेरा मन शांत और बुद्धि तेज़ है |

5) मेरा शरीर दिन-ब-दिन खूबसूरत बनता जा रहा है|

3) Relationship affirmations in hindi:

इससे जितने भी लोग आपसे जुड़े हुए है फिर चाहे वो आपके रिश्तेदार हो, आपके पार्टनर हो या आपके दोस्त हो उन सबके साथ आपका रिश्ता बहुत ही अच्छा हो जाएगा| अगर रिश्तों में कोई खटास आ गयी है या कोई आपसे नाराज़ है तो वो भी रिश्ते धीरे धीरे ठीक हो जाएंगे|

1) सबके साथ मेरे रिश्ते बहुत ही अच्छे हो रहे है|

2) सब रिश्तेदार मुझसे बहुत खुश है|

3) सब रिश्तेदार मेरा बहुत सम्मान करते है |

4) मेरे रिश्तों में एक अटूट विश्वास है |

5) मेरे जीवन में जितने भी करीबी लोग है वो सब मुझे बहुत चाहते है|

4) Money affirmations in hindi:

अगर आप अभी ज्यादा पैसे नहीं कमा पा रहे तो कोई बात नहीं पर जब आप हररोज़ ये affirmations बोलोगे तो पैसो के प्रति आपके मन में जो नेगेटिव सोच है वो खत्म हो जायेगी और आप ज्यादा पैसा कमाने के बारे में सोचोगे और उसके लिए actions भी लोगे और धीरे धीरे आप आर्थिक रूप से पूरी तरह सक्षम बन जाओगे|

1) मै अपने काबिलियत के कारण ज्यादा पैसे कमा पा रहा हु|

2) मै पैसों को आकर्षित कर रहा है|

3) मै आर्थिक रूप से सक्षम हो रहा हु|

4) मै अपने पैसों के ज़रिये अपने सारे खर्चे आसानी से उठा पा रहा हु|

5) मै अपने पैसों के ज़रिये अपनी और अपने परिवार की ज़रूरतों को और उनके सपनों को पूरा कर पा रहा हु|

5) Career affirmations in hindi:

आप चाहे बिज़नेस कर रहे हो या जॉब आप को दोनों में ही आप को तरह तरह की चुनौती का सामना करना पड़ता है| ऐसे में हम कई बार हम अपने बारे में या अपने करियर के बारे में नेगेटिव भी सोचने लगते है लेकिन अगर आप इन positive affirmations का सहारा लेते हो तो आप को अपने करियर में कुछ सकरात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे क्योंकि हम जैसा सोचते है वैसा ही हमारे साथ होता है|

  1. a) Business Affirmations in Hindi:

1) मै एक कामियाब बिज़नेस मैन हु|

2) मेरा बिज़नेस बहुत ही अच्छा चल रहा है|

3) मुझे मेरे बिज़नेस से अच्छा खासा प्रॉफिट मिल रहा है|

4) मेरे सभी ग्राहक मेरे प्रोडक्ट और मेरे सर्विस से बहुत ही खुश है|

5) मेरे सभी टीम मेंबर्स और वर्कर्स अपनी मेहनत से दिन-ब-दिन मेरे बिज़नेस को आगे बढ़ा रहे है|

  1. b) Job Affirmations in Hindi

1) मै अपनी जॉब में बहुतही बेहतर कर रहा हु|

2) मेरी जॉब में मेरे काम के कारण मुझे अच्छी सैलरी मिल रही है|

3) मुझे मेरा काम बहुत पसंद है|

4) मेरे काम के कारण सभी लोग मुझसे बहुत खुश है|

5) मेरी जॉब में मै दिन-ब-दिन तरक्की कर रहा हु|

इन्हे भी पढ़े

21 Money Affirmations इन्हे आपको रोज खुद से बोलना है

22 Health Affirmations सोने से पहले और उठने के बाद हर रोज खुद से कहिये

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular