Wednesday, September 27, 2023
HomeCareer and BusinessFinancial ManagementTop 10 Personal Finance Tips in Hindi | फाइनेंशियल प्लानिंग

Top 10 Personal Finance Tips in Hindi | फाइनेंशियल प्लानिंग

Personal Finance Tips in Hindi | आजकल नौकरी पेशा से लेकर हर कोई निवेश में ज्यादातर ध्यान देने लगा है क्योंकि बचत और निवेश लोगों के दिमाग में बैठ गया है और सभी चाहते हैं कि वह भविष्य की जरूरतों एवं मुश्किल समय से लड़ने के लिए सही जगह निवेश करें जिससे वह जरूरतों एवं समस्याओं के दौरान आर्थिक रूप से सक्षम रहे है।‌इसीलिए आज हम Top 10 Finance Tips in Hindi और Personal Finance Tips in Hindi आदि निवेश संबंधी टिप्स से जानकारी साझा करेंगे।

दोस्तों, पैसे से आप हर एक चीज नहीं खरीद सकते हैं लेकिन यदि आपके पास भविष्य के लिए बेहतर फाइनेंसियल सिक्योरिटी रहती है तो आप आसानी से अपने सभी खर्चों को मैनेज कर सकते हैं। आपको पैसों से संबंधित कोई भी समस्या नहीं आती है फिर चाहे आपके पास कुछ समय के लिए इनकम ना भी रहे तो आप आसानी से फाइनेंस को मैनेज कर सकते हैं। 

यदि आप अपने भविष्य की फाइनेंशियल प्लानिंग को बेहतर ढंग से करते हैं तो आप हर प्रकार की परेशानियों से बच सकते हैं तो आगे हम आपको कुछ बेहतरीन Personal Finance Tips in Hindi शेयर करने वाले हैं। जिसकी मदद से आपको किसी से भी पैसे मांगने की जरूरत नहीं होगी। 

Top 10 Finance Tips in Hindi – ऐसे करें अपने भविष्य की फाइनेंशियल प्लानिंग

  • यदि आप अपने घर जे मुख्य सदस्य है जो घर की आर्थिक स्थिति में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान देते हैं तो आपको निवेश से संबंधित सही जानकारी होना काफी जरूरी है। यदि आप एक अच्छे भविष्य के लिए आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई टॉप 10 फाइनेंस टिप्स ( top 10 finance tips in Hindi) को जरूर अपनाना चाहिए-: 

1) सैलरी के खर्च को समझें 

Personal Finance Tips in Hindi

  • अगर आप एक नौकरी पेशा देखती है तो आपके लिए यह सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आपकी सैलरी कहां जा रही है और आपका सैलरी का कितना खर्च जरूरी चीजों में लग रहा है और इसके बाद आप ने इमरजेंसी फंड में कितना निवेश किया है।‌ सैलरी के खर्च को समझने के लिए आपको 1 महीने का बजट बनाना चाहिए जिसमें आपको जरूरी चीजों, इमरजेंसी के लिए फंड तथा शौकिया चीजों के लिए लिस्ट बनानी चाहिए क्योंकि इससे आपको पता रहेगा कि आपकी सैलरी का कितना हिस्सा बचत के लिए जरूरी है। ‌

2) इमरजेंसी फंड को बनाए रखना

  • यदि हम बात करें पर्सनल फाइनेंस टिप्स ( personal finance tips in Hindi) की तो सबसे ज्यादा जरूरी बात यहां आती है कि आपने इमरजेंसी फंड को बनाए रखने में कितना ध्यान दिया है। दरअसल कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इमरजेंसी के वक्त पर बचाए गए फंड का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन उसे दोबारा मेंटेन नहीं कर पाते हैं जिससे भविष्य में आने वाली घटनाओं के लिए कोई भी फंड नहीं बचता है इसीलिए जब भी इमरजेंसी फंड को निकाले तो स्थिति सही होने पर आप उस इमरजेंसी फंड को दोबारा से मेंटेन करें। ‌

3) हेल्थ इंश्योरेंस कराना

  • यदि एक अच्छे पर्सनल फाइनेंस टिप्स ( personal finance tips in Hindi) की बात की जाए तो इसमें सबसे पहले परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस शामिल होता है। ‌ आजकल अस्पताल में इलाज महंगा हो गया है और यदि आप एक अच्छे निवेश टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपको घर के हर सदस्य का हेल्थ इंश्योरेंस कराना जरूरी है ताकि आप किसी भी बड़े आर्थिक संकट से ना जूझे।

4) लाइफ इंश्योरेंस कराना

Personal Finance Tips in Hindi

  • यदि आप घर के इकलौते कमाई करने वाले इंसान है तो आपको अपने लिए जरूर एक अच्छा लाइफ इंश्योरेंस प्लान ढूंढना चाहिए क्योंकि यदि भविष्य में आप की मृत्यु हो जाती है तो आपके लाइफ इंश्योरेंस से परिवार कुछ हद तक संभाल सकता है तथा लाइफ इंश्योरेंस की राशि आर्थिक स्थिति को संभालने में योगदान दे सकती है। ‌

5) जरूरतों को समझना

  • आजकल की युवा पीढ़ी अपनी पेमेंट को सही वक्त पर भुगतान करने के बजाए और अधिक कर्ज को अपने सर पर ले लेती है जिस वजह से उनका बजट बिगड़ जाता है और कई बार तो कंगाली की स्थिति भी आ जाती है और इन सब का कारण है अपनी जरूरतों को ना समझना और शौकिया चीजों को खरीदना। ‌ यदि आप एक अच्छे निवेश टिप्स को अपनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी जरूरतों को समझना चाहिए तथा जरूरत के हिसाब से ही खर्च करना चाहिए और इसके अलावा अपनी सैलरी का कम से कम 10% निवेश करना चाहिए। ‌

6) लॉन्ग टर्म निवेश प्लान का चुनाव करें

  • अगर एक अच्छी पर्सनल फाइनेंस टिप्स ( personal finance tips in Hindi) की बात की जाए तो इसमें लॉन्ग टर्म निवेश शामिल होता है। अगर कोई व्यक्ति कम उम्र से ही किसी अच्छे लोंग टर्म प्लान में निवेश करना शुरू कर देता है तो उसके बाद भविष्य में रिटायरमेंट के दौरान एक अच्छी एवं उत्तम राशि उपलब्ध होती है तथा वह उस राशि से अपने भविष्य के लक्ष्यों को पूरा कर सकता है या फिर वह उस राशि से अपने लिए अन्य कमाई के स्रोत बना सकता है जिससे वह आसानी से जीवन भर कमाई कर सकता है और अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकता है। 
  • लॉन्ग टर्म निवेश में फिक्स डिपाजिट, म्यूच्यूअल फंड में एसआईपीआरडी निवेश प्लान शामिल होते हैं। इसके अलावा डाक विभाग तथा बैंक द्वारा भी कई तरह के लॉन्ग टर्म निवेश प्लान जारी किए जाते हैं जिसमें व्यक्ति एक उच्चतम राशि को हर महीने निवेश करके भविष्य के लिए एक लोंग टर्म प्लान में हिस्सा ले सकता है। 

7) लक्ष्य के लिए सही निवेश– 

  • हर व्यक्ति जिंदगी में कोई ना कोई लक्ष्य होता है और इस लक्ष्य के लिए कई बार एक बड़ा अमाउंट चाहिए होता है लेकिन यदि अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सही तरह से निवेश ना किया जाए तो आप अपने नक्शे के लिए भविष्य में उतनी राशि नहीं जुटा पाते हैं जितनी कि आपको जरूरत होती है इसलिए यह जरूरी है कि आप लक्ष्य को चुने और इसके बाद आपको उस लक्ष्य के लिए कितनी पैसों की जरूरत है उस हिसाब से वर्तमान में निवेश के प्लान होने तथा बचत को नियमित रूप से बनाए रखें। 
  • यदि आप नियमित रूप से अपने लक्ष्य के लिए बचत करते रहेंगे और इसी बचत के लिए आप एक अच्छे निवेश प्लान में निवेश करते रहेंगे तो आप एक समय तक अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।

8) टैक्स में छूट प्राप्त करना 

  • अगर आप एक सही निवेश टिप्स को जानना चाहते हैं और आप यह नहीं जानते हैं कि आप भी टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं तो हम आपको बता देते हैं कि आप एक अच्छी निवेश के साथ-साथ टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आपको निवेश के प्लान तथा योजनाओं को अपना करना है जो सरकार द्वारा संचालित किए जाते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप डाक विभाग एवं सरकारी निवेश योजनाओं में निवेश करते हैं तो आपको सरकार की तरफ से टैक्स पर छूट प्राप्त होती है और ऐसे में आप अपनी सैलरी में टैक्स पर छूट प्राप्त कर सकते हैं। ‌

9) पैसे से पैसा बनाने की कला समझे

Personal Finance Tips in Hindi

 

  • दोस्तों आप चाहे कितना भी पैसा क्यों ना कमा ले लेकिन जब तक आपको पैसे से पैसे बनाने की कला नहीं होती है, तब तक आप अमीर नहीं बन सकते हैं। यदि आप आज के समय में किसी भी अमीर व्यक्ति को देखते हैं तो उनमें आपको पैसे से पैसे बनाने की कला जरूर मिलती है। आपको कुछ ऐसी जगह पर अपने पैसों को निवेश करना चाहिए। जहां से आपको कई गुना ज्यादा रिटर्न मिल सके। 
  • आप जो भी पैसा कमाते हैं, उस पैसे की बचत करते हुए उसको सही जगह पर निवेश करते हैं तो आपको अच्छे रिटर्न जरूर मिलते हैं। आज के समय में आप म्यूच्यूअल फंड या फिर शेयर मार्केट में अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं। 
  • यदि आपको शेयर मार्केट की जानकारी है तो ही आपको शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने चाहिए। इसके अलावा यदि आपको शेयर मार्केट की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आप म्यूचल फंड में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में कुछ सालों में ही आप अच्छा Return प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप अपने पैसों को बैंक में जमा करते हैं या फिर उसकी FD करवाते हैं तो आपको इतना अच्छा Return नहीं मिलता है। 

10) Loan कम से कम ले –

  • आज के समय में हम सभी को कदम-कदम पर पैसों की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में ज्यादातर लोग लोन लेने के बारे में सोचते हैं। लोन लेने से पहले आपको कुछ और विकल्प पर विचार करना चाहिए। ताकि आप कम से कम लोन ले सके। लोन लेने से आप कभी भी अपने भविष्य की बेहतर प्लानिंग नहीं कर सकते हैं। क्योंकि लोन लेने पर आप अपनी धनराशि को लोन में ही देते रहते हैं और लंबे समय तक ब्याज चुकाते रहते हैं। 
  • आज के समय में आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है और हर कोई क्रेडिट नहीं लेने की होड़ में लगा है तो आपको ऐसा नहीं करना है यदि आप बेहतर फाइनैंशल प्लानिंग चाहते हैं तो आपको कम से कम लोन लेना चाहिए। आपको अपनी इनकम को बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। यदि आपकी इनकम अच्छी होती है तो आप आसानी से अपने सभी खर्चों को या फिर बड़े खर्चों को भी मैनेज कर सकते हैं। 
  • बहुत से लोग दूसरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं और फिर कभी भी अच्छी फाइनैंशल प्लानिंग नहीं कर पाते हैं तो आपको इन चीजों से बच कर रहना है। 

निष्कर्ष (Conclusion)- 

  • आज हमने जाना है ” Personal Finance Tips in Hindi ” उम्मीद करते हैं कि आज इस लेख में फाइनेंशियल प्लानिंग से संबंधित जानकारी आप सभी को जरूर अच्छी लगी होगी और यदि आप भी एक बेहतर भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं तो आपको अपनी इनकम का कुछ हिस्सा सही जगह पर निवेश करना चाहिए। ताकि आपको बेहतर से बेहतर रिटर्न प्राप्त मिल सके। 
  • यदि आप आज से ही धीरे-धीरे सही जगह पर अपने पैसों को निवेश करने लग जाते हैं तो आने वाले कुछ सालों में आपने सिर्फ एक बेहतर फाइनैंशल प्लानिंग कर सकते हैं। बल्कि अमीर लोगों की गिनती में भी आ सकते हैं। अगर आपके मन में इस लेख से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं, धन्यवाद|
RELATED ARTICLES

2 Comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

Most Popular