दोस्तों, हमारे समाज के अंदर पति पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है, लोगों का मानना है कि इस रिश्ते को भगवान बनाकर भेजता है और वेदों के अंदर भी बताया गया है कि एक पुरुष नारी के बिना और नारी पुरुष के बिना अधूरा होता है।
शायद इसी वजह से पत्नी को एक अर्धांगिनी के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि अर्धांगिनी का मतलब आधा अंग माना जाता है और यह कहीं ना कहीं सही भी है।
अगर हम किसी भी रिश्ते की बात करें जैसे माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची का रिश्ता, इन सभी के रिश्ते से पति पत्नी का रिश्ता सबसे अलग होता है, इसलिए यह अनोखा होता है।
पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए?
- आज के समय में हम अपने कार्यों के अंदर इतना व्यस्त होते जा रहे है कि हमारे पास खुद के अलावा किसी और के लिए समय ही नहीं है।
- कहने के लिए बहुत से पति पत्नी में जो प्यार और जो जुड़ाव होना चाहिए वह पूरी तरह से खत्म होता जा रहा है क्योंकि किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है।
- दोस्तों कहने के लिए वैवाहिक जीवन बहुत ही आकर्षक लगता है लेकिन वह जीवन तभी परिपूर्ण होता है, जब उसके अंदर प्यार, विश्वास, देखभाल,एक-दूसरे को अच्छे से समझना इत्यादि ये सब चीज़ें होती है क्योंकि अगर यह सब नहीं होता है तो वह कि पति पत्नी का रिश्ता कमजोर होने लग जाता है।
- अब सवाल यह उठता है कि पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए? यानी कि इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए वह कौन-कौन सी बातें हैं, जिनको ध्यान में रखकर आप इस रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं? तो आज के इस article में हम बात करने जा रहे हैं कि पति पत्नी के रिश्ते को कैसे मजबूत किया जाए?
- इस दुनिया का हर पति अपनी पत्नी से उम्मीद करता है कि उसकी पत्नी बिना कहे उसकी फीलिंग और उसकी भावनाओं को समझें और वहीं दूसरी तरफ पत्नी अपने पति अपने पति से यह उम्मीद करती है कि उसका पति बिना कुछ कहे उसकी हर एक बात को समझे।
- लेकिन दोस्तों अगर आप भी इसी सोच के साथ उम्मीद करते हैं तो आप कभी भी अपने रिश्ते को मजबूत नहीं बना सकते हैं क्योंकि इस तरह की सोच से आप सामने वाले पर निर्भर हो जाते हैं।
- रिश्तो को बेहतर करने के लिए आपको अपनी तरफ से कुछ पहल करनी होती है ना की उम्मीद करनी होती है इसलिए हम आपके साथ कुछ बातें शेयर करने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी तरफ से पहल करके अपने रिश्तो को बेहतर और मजबूत बना सकते हैं।
पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने की 10 बेहतरीन टिप्स
अब हम आपके साथ में कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने वैवाहिक जीवन को बेहतरीन बना सकते हैं, इसलिए इन सब tips को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
1. एक दूसरे को अच्छे से समझें –
- एक रिश्ते को आप तब बेहतर मानते हैं, जब उसके अंदर पति और पत्नी दोनों की समझ बहुत ही कमाल की होती है, इसके लिए उनको एक दूसरे की पसंद और नापसंद के बारे में पता होना चाहिए और एक दूसरे के व्यक्तित्व के बारे में पता होना चाहिए| जब एक दूसरों को पति और पत्नी आपस में अच्छे से समझने लग जाते हैं तो पति पत्नी का रिश्ता का रिश्ता अपने आप ही मजबूत होने लग जाता है और दोनों का प्यार समय के साथ गहरा होता चला जाता है।
2. एक दूसरे के ऊपर विश्वास रखें –
- जब भी हम पति और पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने की बात करते हैं तो उसके अंदर विश्वास की सबसे अहम भूमिका होती है क्योंकि एक रिश्ता पूरी तरह से विश्वास के ऊपर ही टिका हुआ होता है।
- अगर इस रिश्ते के अंदर विश्वास नहीं होता है तो यह रिश्ता कमजोर बन जाता है और आपके ऊपर एक बोझ बन जाता है लेकिन अगर दोनों के बीच में एक ऐसा अटूट विश्वास होता है जिसको की कोई भी दुनिया की ताकत हिला नहीं सकती है तो हम कह सकते हैं कि आपका रिश्ता एक मजबूत रिश्ता है।
3. एक दूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताये –
- एक शादीशुदा जीवन में कड़वाहट तभी पैदा होती है जब पति और पत्नी एक दूसरे को समय नहीं देते है, जब एक couple की नई शादी होती है तो शुरुआत के अंदर पति और पत्नी एक दूसरे को अच्छा समय देते हैं जिसकी वजह से पति पत्नी का रिश्ता शुरुवात में बेहतर होता है।
- लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है तो वो एक दूसरे को समय देना बंद कर देते हैं जिसकी वजह से उनके रिश्ते के अंदर कड़वाहट आने लग जाती है इसलिए अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो हर दिन अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी समय जरूर बिताये| इसके लिए आप उनको कहीं पर बाहर घूमने के लिए लेकर जा सकते हैं, आप फिल्म देख सकते हैं याफिर एक दूसरे के साथ कुछ समय बीता सकते है इस तरह से आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी समय बिता सकते हैं; जिससे की पति पत्नी का रिश्ता मजबूत और गहरा बन जाएगा।
4. एक-दूसरे का सम्मान करना सीखे –
- एक रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए आपको अपने पार्टनर का सम्मान करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि हर इंसान चाहता है कि उसका पार्टनर उसका सम्मान करें और उसकी इज्जत करें।
- इसके लिए आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे से बात कर सकते हैं और आप अपने व्यवहार को अपने पार्टनर के साथ अच्छा रखें इससे पति पत्नी का रिश्ता धीरे-धीरे मजबूत बनने लग जाता है।
5. झूठ ना बोले –
- इस दुनिया का मजबूत से मजबूत रिश्ता झूठ की वजह से पूरी तरह से टूट जाता है इसलिए अगर आप भी अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो कभी भी झूठ मत बोलो।
- अगर आपसे कोई भी गलती हो जाती है तो आप अपने पार्टनर से जाकर सच बोल सकते हैं और उसे माफी मांग सकते हैं| इस तरह से जब आप करते हैं तो आपके ऊपर उनका विश्वास धीरे-धीरे बढ़ने लग जाता है और आप अपने रिश्ते को इस हद तक मजबूत बना देते हैं कि उसको कोई दुनिया की ताकत भी नहीं हिला सकती इसलिए कभी भी अपने रिश्ते के अंदर झूठ ना बोले क्योंकि इससे पति पत्नी का रिश्ता हमेशा के लिए टूट सकता है।
6. अहंकार को त्याग दें –
- जिस रिश्ते के बीच में अहंकार होता है वह रिश्ता कभी भी बेहतर नहीं बन सकता है और अहंकार एक अच्छे रिश्ते को भी खराब कर देता है, बहुत बार होता है कि पति और पत्नी के बीच में अहंकार आने लग जाता है, जिसकी वजह से पति पत्नी का रिश्ता धीरे-धीरे खराब होने लग जाता है इसलिए अगर आप रिश्ते को बेहतर बनाना चाहते हैं तो अहंकार से दूर रहें।
7. अपने पार्टनर का ख्याल रखें –
- पति पत्नी का रिश्ता अच्छा बनाने के लिए एक दूसरे की भावनाओं का और एक दूसरे की फीलिंग का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है, बहुत बार ऐसा होता है कि जब भी किसी भी चीज के ऊपर बात करनी होती है तो उस पर एक पक्ष पर पति और पत्नी के मेल नहीं खाते हैं।जिसकी वजह से उनके बीच में लड़ाई झगड़े होने लग जाते हैं और उन दोनों के बीच में अनबन होना शुरू हो जाती है जिसकी वजह से रिश्ते के अंदर दरार आने लग जाती है।
- लेकिन अगर आप अपने पार्टनर का अच्छे से ख्याल रखते हैं और उसकी भावनाओं की कदर करते हैं तो आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाते चले जाते हैं।
8. पुरानी बातों को भूल कर नई शुरुआत करे –
- बहुत बार ऐसा होता है कि पति और पत्नी के बीच में कुछ पुरानी बातों को लेकर बहस होने लग जाती है और कई बार वह बहस इस हद तक बढ़ जाती है कि पति पत्नी का रिश्ता खराब होने लग जाता है।
- ऐसे में वहां पर आपको समझना है कि अगर आप पुरानी बातों को लेकर बहस करते ही रहते हैं तो न तो उस बात उसका समाधान निकल पाता है और ना ही आप अपने रिश्ते को बेहतर कर पाते हैं।
- इसलिए पति और पत्नी दोनों को पुरानी बातों को भूल कर अपने जीवन की नई शुरुआत करनी चाहिए और भविष्य के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि अगर आपको अपने रिश्ते को मजबूत बनाना है तो आपको बीते हुए कल के बारे में न सोच कर अपने आने वाले कल के बारे में सोचना होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने रिश्ते को बेहतर और मजबूत बना पाते हैं।
9. एक दूसरे का साथ दें–
- जब पति या पत्नी में से किसी एक के ऊपर कोई मुसीबत आ जाती है तो उस समय अपने पार्टनर का साथ निभाए और उसे जिस भी तरह की मदद की ज़रूरत है उसे करने के लिए हमेशा तैयार रहें| इसके अलावा अपने डेली रूटीन में भी पति पत्नी एक दूसरे के कामों में मदद करें| इससे दोनों में प्यार बढ़ता है और पति पत्नी का रिश्ता और ज्यादा मजबूत्त हो जाता है|
10. कोई भी फैसला साथ मिल कर ले –
- अगर आप अपने रिश्ते को अच्छा रखना चाहते हैं तो उसके लिए आप सामने वाले की बातों को सुने और उसकी बातों को अहमियत जरूर दें क्योंकि हर बार अगर कोई एक पक्ष अपनी ही बात को मनवाता रहता है तो सामने वाला परेशान होने लग जाता है और उसको यह बात बहुत ही बुरी लगती है इसलिए अगर आप शादीशुदा है तो जितना हक आपका है उतना ही हक आपकी पत्नी का भी है।
- इसलिए अगर आप जीवन के किसी भी फैसले को लेते हैं या अपने परिवार के किसी भी फैसले को लेते हैं तो आपके पार्टनर को पूरा हक होता है, उस फैसले के ऊपर बात करने का और अपनी सलाह देने का इसलिए कोई भी फैसला साथ मिलकर ही ले।
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस article के अंदर हमने जाना की एक ” पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए और किस तरह से आप अपने शादीशुदा रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं| इस लेख के अंदर हमने आपके साथ कुछ ऐसे ऐसी ज़रूरी बातों के बारे में बात की जिसमें एक दूसरे को क्वालिटी टाइम देना, जीवन की हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ निभाना, झूठ ना बोलना, एक दूसरे का ख्याल रखना, एक दूसरे का सम्मान करना, अहंकार ना करना, एक दूसरे पर विश्वास करना और एक दूसरे को अच्छे से समझना ये सारी ज़रूरी बातें शामिल थी; इसलिए इन तरीकों को जरूर अपनाएं।
इन्हे भी पड़े
- प्यार क्या होता है – जानिए प्यार कब और कैसे होता है
- Love Life को बेहतरीन बनाने के लिए 10 बेस्ट टिप्स
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfh[email protected] पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…
Thank you so much for sharing this tip…
Welcome Shweta ji