Top 11 Part Time Job in Hindi [2023]

बहुत सारे लोग अपनी job के साथ कुछ और साइड इनकम बनाने के बारे में सोचते है और ऐसे में part time job का ऑप्शन सबसे बढ़िया होता है क्योंकि यहाँ पर आपकी साइड इनकम होती ही है पर साथ ही साथ आपकी स्किल्स और नॉलेज बढ़ती है, अलग अलग चीज़ें सीखने को मिलती है और आपके समय का सही इस्तेमाल होता है।आजकल तो कई सारे स्टूडेंट्स भी पढ़ाई के साथ साथ part time job करते है।तो इसी बात को ध्यान में रखकर हमने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बेहतरीन part time job के आइडियाज बताये है जिसे जॉब करने वाले लोगों के साथ साथ स्टूडेंट्स भी कर सकते है तो आईये इस टॉपिक के बारे में अच्छे से जान लेते है…      

कुछ बेहतरीन Part Time Job जिन्हें आपको करना चाहिए:  

यहाँ पर मैंने जो part time job बताये है उनमें से यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, कंटेंट राइटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, डिलीवरी बॉय का काम और सुपर मार्किट या शॉप में काम करना ये कुछ ऐसे जॉब्स है जिन्हें स्टूडेंट्स भी आसानी के साथ कर सकते है…   

1) पार्ट टाइम टीचिंग कर सकते हो: 

पार्ट टाइम टीचिंग कर सकते हो

  • अगर आपको किसी सब्जेक्ट की अच्छी नॉलेज है और आपको पढ़ाना पसंद है तो ऐसे में आप किसी कॉलेज में पार्ट टाइम टीचिंग कर सकते हो।हा पर इसके लिए सबसे ज़रूरी बात ये है की आपकी qualification कॉलेज की डिमांड के हिसाब से होनी चाहिए और आपको अच्छे से पढ़ाना आना चाहिए।
  • आये दिन न्यूज़ पेपर में इस तरह के जॉब की advertise आती रहती है और इसके अलावा आप खुद अपने सिटी के अच्छे कॉलेजेस में जाकर पूछताछ कर सकते हो याफिर और वहा पर अपना रिज्यूमे या सीवी देकर आ सकते हो; तो इस तरह से आप  पार्ट टाइम टीचिंग की जॉब पा सकते हो।  

2) कोचिंग सेंटर में जॉब कर सकते हो: 

  • अगर मानलो किसी कारण से आप कॉलेज में पार्ट टाइम टीचिंग जॉब के लिए सेलेक्ट नहीं हो पाए तो ऐसे में आप अपने शहर के कोचिंग सेंटर्स को विजिट कर के वहा पर part time job के लिए apply कर सकते हो।तो पार्ट टाइम टीचिंग के लिए कोचिंग सेंटर भी एक बढ़िया ऑप्शन है।

3) स्किल के बेसिस पर जॉब कर सकते हो: 

  • मानलो अगर आपके पास कोई ऐसी स्किल या टैलेंट है जो लोग सीखना चाहते है तो आप ऐसी जगह की तलाश करो जहा पर वो चीज़ें लोगों को सिखाई जाती है।जैसे मानलो अगर आप अच्छी इंग्लिश बोलते हो और आपको इंग्लिश की अच्छी नॉलेज है तो ऐसे में आप किसी इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस में लोगों को इंग्लिश सीखाने के लिए जा सकते हो।वैसे ही मानलो अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज है याफिर किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की अच्छी नॉलेज है तो ऐसे में आपको कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में भी part time job मिल सकता है, ये तो मैंने उदाहरण के तौर पर आपको बताया है|
  • लेकिन इसके अलावा भी ऐसी बहुत सारी चीज़ें है जिन्हें लोग सीखना चाहते है तो ऐसे में एक तो आप अपने अंदर जो स्किल्स है उसके ज़रिये part time job कर सकते हो याफिर आप कुछ ऐसे स्किल्स को सीखकर उनमें माहिर बन सकते हो जो लोग सीखना चाहते है यानिकि जिसकी high demand है और फिर उस स्किल को लोगों को सीखा सकते हो।इसके अलावा अगर आप चाहो तो किसी के यहाँ जॉब करने के बजाय खुद से ही लोगों को ज़रूरी स्किल्स सीखकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो। 

4) फ्रीलांसिंग कर सकते हो: 

फ्रीलांसिंग कर सकते हो

  • अगर आप अपने जॉब के साथ एक अच्छी खासी side income करना चाहते है तो फ्रीलांसिंग आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।फ्रीलांसिंग का मतलब है की हम ऑनलाइन तरीके से अपने और बाहर के देश के लोगों को सर्विस से दे सकते है और बदले में उनसे पैसे चार्ज कर सकते है|
  • फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास कुछ high demanding skills होनी ज़रूरी है जैसे की video editing, graphic designing, web designing, content writing, copy writing, logo designing, SEO (Search Engine Optimization), और Social media management।इसके अलावा काफिर सारी ऐसी चीज़ें है जो आप सीखकर लोगों को सर्विस दे सकते हो और उसके बदले में उन्स पैसे चार्ज कर सकते हो।फ्रीलांसिंग के लिए आप Upwork, Fiverr याफिर Guru जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर रजिस्टर कर के अपनी फ्रीलांसिंग की शुरुवात कर सकते हो।       

5) यूट्यूब ज़रिए पैसे कमा सकते हो: 

  • आपके पास जो भी स्किल्स, नॉलेज याफिर टैलेंट है उसे आप एक अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो के ज़रिये लोगों के सामने पेश कर सकते हो।अगर आप अच्छे से मेहनत करते हो, अपने काम में consistent रहते हो तो कुछ समय बाद आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ जाएंगे और फिर आप गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप के ज़रिये पैसे कमा सकते हो और इसके अलावा आप अपना खुद का कोई प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हो।
  • तो इस तरह से आप यूट्यूब को part time job की तरह कर के अपने लिए एक अच्छी खासी side income कर सकते हो।आजकल लोग यूट्यूब को करियर ऑप्शन की तरह भी देख रहे है तो इसके बारे में भी आप ज़रूर सोचिये और अपने जॉब  अलावा आपके पास जो भी फ्री टाइम मिलता है उसमें अपने यूट्यूब चैनल पर काम करिये।  

6) ब्लॉग्गिंग कर सकते हो: 

  • जैसे यूट्यूब है वैसे ही ब्लॉग्गिंग है बस फर्क ये है की यूट्यूब में जो content है वो video format में available होता है और ब्लॉग्गिंग में जो content होता है वो writing format में यानिकि लिखित रूप में होता है।तो अगर आपको लिखना पसंद है तो आप इसको भी एक part time job की तरह कर सकते हो। ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करने के लिए आपको एक वेबसाइट की ज़रूरत होती है।
  • इसके अलावा आप ब्लॉग उसी niche यानिकि टॉपिक पर बनाये जिसमें आपको भी अच्छी नॉलेज है और साथ ही साथ लोगों में भी उसकी डिमांड हो।तो जैसे हम वीडियोस बनाकर यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते है वैसे ही आपको आर्टिकल लिखकर अपने वेबसाइट पर पोस्ट करने है और फिर जैसे जैसे आपके आर्टिकल गूगल पर रैंक करने लगेंगे वैसे वैसे ट्रैफिक बढ़ता जाएगा यानिकि गूगल के ज़रिये ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर आने लगेंगे।ब्लॉग्गिंग में भी आप गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप के ज़रिये पैसे कमा सकते हो याफिर अपना खुद का कोई प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हो।         

7) कंटेंट राइटिंग कर सकते हो: 

Part time job in hindi कंटेंट राइटिंग कर सकते हो

  • अगर आपको लिखना पसंद है और आपके पास अच्छी राइटिंग स्किल है तो आप ब्लॉग्गिंग के बजाय कंटेंट राइटिंग कर के पैसे कमा सकते हो।मार्किट में इसकी बहुत डिमांड है और फ्रीलांसिंग में भी एक बहुत important skill मानी जाती है।इसमें आप दूसरों के ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हो और बदले में उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो, तो मेरे हिसाब से कंटेंट राइटिंग भी part time job  का एक बढ़िया ऑप्शन है।  

8) एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो: 

  • आप एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुवात ब्लॉग्गिंग याफिर यूट्यूब के साथ कर सकते हो इसके लिए आपको Amazon, Flipcart जैसी एफिलिएट कंपनियों पर रजिस्टर करना होता है और फिर ऐसे किसी प्रोडक्ट को चुनना होता है जिसकी मार्किट डिमांड अच्छी हो और वो आप ब्लॉग्गिंग याफिर यूट्यूब चैनल के हिसाब से भी सही हो।
  • आपको एफिलिएट कंपनियों का अप्रूवल मिल जाता है और साथ ही साथ आपको उस चुने गए प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक भी दी जाती है, फिर आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब वीडियोस में उस प्रोडक्ट की information देकर और उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक देनी होती है उसके बाद जितने भी लोग उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक कर के उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उस हिसाब से आपको कंपनी की तरफ से कमीशन मिलता रहेगा।तो इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर के भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।    

9) LIC एजेंट: 

  • कई सारे लोग part time job के रूप में LIC एजेंट बन कर काम करना पसंद करते है क्योंकि इसमें आप अपने हिसाब से काम कर सकते हो।LIC एजेंट बनने के लिए आप LIC की वेबसाइट एजेंसी career.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और उसके बा LIC की तरफ से आपको एक मेल आ जाता है और काम के बारे में बताया जाता है।इसके अलावा आप अपने किसी नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर इस बारे में और अच्छे से जानकारी ले सकते है।
  • LIC एजेंट को कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना होता है जैसे की अपना ग्राहकों से अपना व्यवहार सही रखना, उन्हें LIC के बारे में सही से जानकारी देना और अपना व्यक्तित्व आकर्षक रखना।LIC एजेंट बनकर आप कमीशन के basis पर पैसे कमा सकते है। 

10) डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हो: 

  • आजकल लोग बहुत सारा सामान ऑनलाइन ही मंगवाते है फिर चाहे वो खाना हो याफिर और कोई चीज़ तो ऐसे में डिलीवरी बॉयज की डिमांड भी काफी बढ़ गयी है तो अगर आपके पास बाइक है तो आप भी डिलीवरी बॉय का part time job कर सकते हो।आप Amazon, Flipcart, Swiggy याफिर Zomato जैसी कंपनियों में डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हो इसके लिए आप उन कंपनियों की official website पर याफिर Application में जाकर डिलीवरी बॉय बनने के लिए apply कर सकते हो।     

11) मॉल या सुपर मार्किट में काम कर सकते हो: 

मॉल या सुपर मार्किट में काम कर सकते हो

  • अब कुछ लोगों को लगेगा की हम ये काम कैसे करे लेकिन दोस्तों कोई काम छोटा नहीं होता अगर आपको पैसों की दिक्कत है और आप किसी part time job की तलाश में है तो आप अपने शहर या गांव के किसी मॉल या सुपर मार्किट में काम कर सकते हो।हमारे देश में में ही ऐसी सोच रखने वाले लोग है जो ऐसे काम को छोटा मानते है लेकिन परदेस में लड़के लड़कियां कॉलेज ख़त्म होने के बाद याफिर दूसरे जॉब के साथ ऐसे कई सारे पार्ट टाइम जॉब करते है, तो ऐसे में आप भी बेझिझक होकर ये काम कर सकते हो।   

इन्हे भी पढ़े

Conclusion

तो आज  आर्टिकल में हमने कुछ part time jobs के बारे में जाना जिनमें पार्ट टाइम टीचिंग, कोचिंग सेंटर में काम करना, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, अपने स्किल के बेसिस पर जॉब करना, LIC एजेंट का काम, मॉल याफिर किसी सुपर मार्किट में काम करना और डिलीवरी बॉय का काम करना ये सभी जॉब्स शामिल थे।   तो आपको इन जॉब्स में से कौनसा जॉब सही लगा और आप किस जॉब को आप करना चाहोगे ये हमें कमेंट कर के ज़रूर बताना।   आपका कोई personal question हो तो आप हमें selfhelpinhindi@gmail.com पर मेल कर सकते है।   

Leave a Reply