Tuesday, December 5, 2023
HomeLifestyleLife Skillsपैसे इन्वेस्ट करने के 5 Best तरीके 2022

पैसे इन्वेस्ट करने के 5 Best तरीके 2022

काफी सारे लोग अच्छा ख़ासा पैसा तो कमा लेते है लेकिन उनके ख़राब धन प्रबंधन (Money management) की वजह से उनके पास लंबे समय तक पैसा नहीं टिकता| ऐसे में उन्हें अपने पैसे इन्वेस्ट कहा करने है और खर्च कहा करने है इसका सही से अंदाज़ा नहीं होता| अगर आप चाहते है की आपके पास पैसों की कोई भी दिक्कत न हो और आपका पैसा हमेशा बढ़ता रहे तो आप को अपने पैसे सही जगह पर इन्वेस्ट करने होंगे जिससे की आप को अपने पैसों का ज्यादा से ज्यादा रिटर्न्स मिले|

कुछ ऐसे तरीके है जहा पर की आप अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो जैसे की कोई नया बिज़नेस शुरू करने में, कोई जमीन या मकान खरीदने में याफिर शेयर मार्किट में| तो आईये आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम पैसे इन्वेस्ट करने के
तरीकों के बारे में अच्छे से जानने की कोशिश करते है ताकि आप भी अपने पैसों को सही जगह पर इन्वेस्ट कर सकें, आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसा उपलब्ध हो सकें और आप भविष्य में आने वाले वित्तीय दबाव (Financial pressure) से बच सकें|

पैसे इन्वेस्ट करना क्यों ज़रूरी है?

  • पैसे इन्वेस्ट करने से आपके आय स्रोत (Income source) बढ़ जाते है, आप को इन्वेस्ट किये गए पैसों के बदले अच्छा ख़ासा प्रॉफिट मिल जाता है और इससे आपका धन बढ़ता है| जिससे की आपके ऊपर कोई भी वित्तीय दबाव (Financial pressure) नहीं रहता और आप को ज़रूरत पड़ने पर याफिर किसी आपातकालीन स्थिति में आपके पास पर्याप्त धन मौजूद रहता है|

पैसे इन्वेस्ट करने के तरीके

1) शेयर मार्किट:

पैसे इन्वेस्ट कैसे करें शेयर मार्किट

  • आपने शेयर मार्किट का नाम तो सुना ही होगा जहा पर आप छोटी बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद सकते हो और बदले में अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हो| लेकिन ये जान ले की शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करना रिस्की एक काम है इसलिए यहाँ पर पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आप शेयर मार्किट के बारे में सही से जानकारी लें, शेयर मार्किट एक्सपर्ट याफिर आपके जान पहचान के लोगों में से जो कोई भी शेयर मार्किट में अपने पैसे इन्वेस्ट करता आ रहा है उनसे सलाह लें और फिर अपने पैसे इन्वेस्ट करें|
  • शुरुवात में कम ही पैसे इन्वेस्ट करें जैसे की आप 1000 रुपये से शुरुवात कर सकते है| इस रकम में आप शायद  बड़ी कंपनियों के तो शेयर खरीद नहीं सकतें लेकिन जितनी भी छोटी कंपनियां है आप उनके शेयर खरीद सकते हो शेयर खरीदते समय कंपनी की ग्रोथ को देखकर ही शेयर खरीदें और फिर फ्यूचर में जैसे जैसे आप मुनाफा कमाते जाए वैसे वैसे आप अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते जाए|

2) रियल एस्टेट:

पैसे इन्वेस्ट कैसे करें रियल एस्टेट

  • घर, ऑफिस और जमीन के रूप में जो संपत्ति होती है उसे ही हम रियल एस्टेट कहते है| रियल एस्टेट भी पैसे इन्वेस्ट करने का एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि घर, मकान याफिर जमीन की कीमत समय समय पर बढ़ती ही रहती है| तो अगर आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसे है तो आप भी कोई प्लॉट (खुली जमीन), फ्लैट याफिर बिल्डिंग खरीद सकते होऔर फिर बाद में उसे आप रेंट पे दे सकते हो या फिर भविष्य में अच्छी कीमत मिलने पर उसे बेच सकते हो और ऐसा कर के आप अपने लिए अच्छा ख़ासा प्रॉफिट बना सकते हो|

3) फिक्स्ड डिपॉज़िट:

  • पैसे इन्वेस्ट करने के बाकी ऑप्शन्स के मुकाबले फिक्स्ड डिपॉज़िट का ऑप्शन सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें रिस्क तो ना के बराबर है, आपके पैसों पर आप को रिटर्न्स मिलता है और आपके पैसे सुरक्षित भी रहते है| फिक्स्ड डिपॉज़िट पर आप को 5 से 6 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है और वरिष्ठों को 8 से 9 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है|
  • लेकिन एक बात याद रखें आप जब भी फिक्स्ड डिपॉज़िट करवाए तो खासकर किसी सरकारी बैंक में याफिर किसी अच्छे प्राइवेट बैंक में ही करवाए| क्योंकि कुछ बैंक ज्यादा रिटर्न्स का मतलब की ज्यादा ब्याज का लालच देती है और बाद में जाकर यही बैंक आपके साथ फ्रॉड करते है और ऐसे में आप को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड सकता है| इसलिए सरकारी या अच्छी प्राइवेट बैंक ही फिक्स्ड डिपॉज़िट करवाए है हा भले ही इसमें ब्याज थोडेसे कम मिले पर यहाँ पर नुकसान होने के चान्सेस काफी कम होते है|

4) बिज़नेस:

पैसे इन्वेस्ट कैसे करें बिज़नेस

  • मार्किट डिमांड को ध्यान में रखकर आप अपने पैसे इन्वेस्ट कर के कोई बिज़नेस शुरू कर सकते हो| जैसे की आप किसी बड़ी कंपनी की एजेंसी लेकर उनके प्रोडक्ट बेच सकते हो याफिर आप अपना खुद का कोई प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते हो, आप लोगों को अपनी सर्विस दे सकते हो जैसे की मोटरसाइकिल गेराज, ट्रांसपोर्टेशन, टूशन क्लास, योगा और जिम क्लासेस वगैरह वगैरह |बिज़नेस शुरू करने के लिए अगर आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप किसी के साथ पाटर्नरशीप कर के भी बिज़नेस शुरू कर सकते हो|
  • इसके अलावा आप कोई ऑनलाइन बिज़नेस भी शुरू कर सकते हो जैसे की एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब, वेबिनार होस्ट, ब्लॉग्गिंग याफिर फ्रीलांसिंग| बिज़नेस करते वक़्त शुरुवात में आप को थोडासा संघर्ष करना पड़ता है लेकिन long term में  आप को इसके अच्छे benefits मिलते है|

5) म्यूच्यूअल फण्ड:

  • म्यूच्यूअल फण्ड में काफी सारे लोगों के पैसे एक साथ इक्कठे किये जाते है और उन पैसों को किसी अच्छी जगह पर इन्वेस्ट किया जाता है जिससे की लोगों को अच्छा रिटर्न्स मिलता है| पैसों को कहा पर इन्वस्ट करना है वो फण्ड मैनेजर ही तय करता है| म्यूच्यूअल फण्ड के पैसे शेयर मार्किट में, सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में इन्वेस्ट किये जाते है और यहाँ पर हमें 10 से 30 प्रतिशत तक का रिटर्न्स मिलता है| म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले उसकी सही से जानकरी लें और फिर किसी अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड में अपने पैसे इन्वेस्ट करें ताकि भविष्य में आप को अच्छे रिटर्न्स मिलें|

इन्हें भी पढ़ें

ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

गांव में शुरू किए जाने वाले 16 बिज़नेस

21 Money Affirmations इन्हे आपको रोज खुद से बोलना है

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular