6 Online Business जिन्हें स्टूडेंट्स घर बैठे कर सकते हैं

  • इस डिजिटल युग में कई सारे लोग online तरिके से पैसे कमा रहे है और ऐसे में students के लिए भी ऐसी कई सारी opportunities है जैसे digital marketing, affiliate marketing, SEO, YouTube जिससे की students भी अपना खुद का online business शुरू कर के पैसे कमा सकते है|
  • अगर आप भी एक student हो तो Online business शुरू करने के लिए आप को कुछ skills सीखने की ज़रूरत पड़ती है जैसे की मानलो अगर आप को YouTube channel शुरू करना है तो उसके लिए communication skills और presentation skills का होना बहुत ही ज़रूरी है वैसे ही blogging के लिए writing skill का होना बहुत ही ज़रूरी है|
  • तो आप को किस तरह का online business करना है वो आप अच्छे से decide करो और उसके लिए जिन भी skills की ज़रूरत पड़ती है उन सारी skills को सीखो| इस आर्टिकल के ज़रिये मैंने कुछ online business suggest किये है students के लिए best है और साथ ही साथ उन business के लिए कौन कौन से skills की ज़रूरत पड़ती है ये भी बताया है|

Students ke liye online business

1) Blogging:

  • अगर आप को किसी विषय में रूचि है और उसके बारे में अच्छी जानकारी है तो आप आर्टिकल्स के ज़रिये मतलब लिखित स्वरुप में उस जानकारी को लोगों तक पहुंचा सकते है और इसे ही हम ब्लॉग्गिंग कहते है|
  • अगर आप को शुरुवात में कोई पैसे खर्च नहीं करने तो आप blogger का इस्तेमाल कर के ख़ुद की वेबसाइट बना सकते हो या फिर थोड़े पैसे लगाकर WordPress के ज़रिये आप अपनी वेबसाइट बना सकते हो| आप दूसरों के blog के लिए articles लिख कर भी पैसा कमा सकते हो|
  • Blogging में दो चीज़ें important है एक आपकी writing skills जिससे की आपके आर्टिकल्स लोगों को पसंद आये और उनको अच्छी जानकारी मिल सकें और दूसरी important चीज़ है SEO (Search engine optimization)|आप यूट्यूब के ज़रिये या फिर SEO का कोर्स कर के इस स्किल को सिख सकते हो; जिससे की आपने जो आर्टिकल्स लिखे है वो Google जैसे search engine में rank हो सकें और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आर्टिकल्स को पढ़ सकें|
  • Blogging में आप google AdSense के ज़रिये, sponsorships के ज़रिये और affiliate marketing के ज़रिये पैसे कमा सकते हो| तो एक student के हिसाब से online business के लिए blogging एक बहुत ही अच्छा option हो सकता है|

2) YouTube:

online business for students YouTube

  • जैसे आप एक blog बनाकर आर्टिकल्स के ज़रिये लोगों को जानकारी दे सकते हो वैसे ही आप YouTube channel बनाकर videos के ज़रिये अपनी knowledge, skills या फिर अपने talent को लोगों के सामने पेश कर सकते हो और पैसा और फेम दोनों कमा सकते हो; तो online business के रूप में students के लिए YouTube भी एक बढ़िया option है|
  • एक YouTube channel बनाने के लिए आप को किसी भी तरह का खर्चा करने की ज़रूरत नहीं है पर हा आपके videos के ज़रिये लोगों को अच्छी knowledge मिलनी चाहिए या उनका अच्छा मनोरंजन होना चाहिए जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके videos को पसंद कर सकें और आपसे जुड़ सकें| इसके अलावा YouTube में भी SEO (Search engine optimization) की ज़रूरत पड़ती है|
  • YouTube में भी आप google AdSense के ज़रिये, affiliate marketing के ज़रिये, sponsorships के ज़रिये या फिर paid interviews के ज़रिये पैसे कमा सकते हो|

3) Affiliate marketing:

  • Affiliate marketing की शुरुवात करने के लिए सबसे पहले आप को Amazon, flipcart या Snapdeal जैसे online shopping websites जो की affiliate program provide करती है उन पर खुद का नाम रजिस्टर करना होगा| उसके बाद आप अपने हिसाब से उस website से कोई भी product को चुन सकते हो और उसके बाद company के ज़रिये उस product की आप को affiliate link दी जाती है|
  • आप उस product को अपने blog पर, YouTube channel पर, facebook groups में, instagram पर और whatsapp जैसे social media platform पर उस product को affiliate link के साथ promote करना होता है| जितने भी लोग उस product को आपकी दी गयी affiliate link से खरीदेंगे उस हिसाब से आप को company के ज़रिये commission मिलेगा और इसे ही  Affiliate marketing कहा जाता है| Affiliate marketing को अच्छी तरह समझने के लिए आप इससे जुडी सारी चीज़ों को अच्छे से सीख कर इस online business को शुरू कर सकते हो|

4) Freelancing:

  • Students के लिए freelancing भी एक अच्छा online business idea है| इसमें आप अपने skills, knowledge या talent का इस्तेमाल कर के लोगों को online service provide कर सकते हो और इसी concept को Freelancing कहते है| आप video editing, graphic designing, digital marketing, search engine optimization (SEO), social media management, singing, painting जैसे skills को सीखकर आप भी एक freelancer बन सकते हो|
  • Freelancing की शुरुवात करने के लिए आप को Fiverr, Guru, Upwork या फिर Freelancer जैसी website पर अपना नाम register करना होगा| इसके बाद आप को वहा से customer मिलेंगे और आप अपने skill और talent के ज़रिये उनको service देंगे और बदले में उनसे पैसे लेंगे| शुरुवात में आप को कम पैसे मिल सकते है पर जैसे जैसे आपका काम लोगों पसंद आएगा वैसे वैसे आपकी डिमांड बढ़ेगी और फिर आप लोगों से ज्यादा पैसे भी charge कर सकते हो|

5) Social media management:

  • आज कल के ज्यादा तर students social media platform पर active है और उनको social media के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी है| Social media manager बनने के लिए आप को कुछ चीज़ें आनी ज़रूरी है जैसे social media platform पे समय समय पर content post करना, उस content का SEO (Search Engine Optimization) करना, Social media performance को report करना, अलग अलग brands के साथ deals करना, leads generate करना, हर एक social media platform को अच्छे से विश्लेषण (Analyze) करना| अगर आप इन सारी चीज़ों को अच्छी तरह से सीख लेते हो तो आप भी दूसरों के social media account को manage कर के पैसे कमा सकते हो|

6) Digital marketing:

online business for students digital marketing

  • जैसे की इसके नाम से ही आप को पता चल हो गया की इसमें internet के इस्तेमाल से brands या किसी company के product की marketing करते है| Digital marketing की शुरुवात करने के लिए आप को social media management, Search Engine Optimization (SEO), Search Engine Marketing (SEM), communication skills, content creation, Customer Relationship Management (CRM), data analysis और basic design skills की ज़रूरत पड़ती है|
  • Digital marketing में आप को अलग अलग social media platform के ज़रिये, email marketing के ज़रिये, web-based advertising के ज़रिये और तो और text और multimedia messages के ज़रिये भी brand का promotion करना होता है| इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उस brand का नाम पहुंचता है और ज्यादा से ज्यादा लोग उस brand के product को खरीदते है| जितने भी products को आप sale कर पाते हो वो company या brand उस हिसाब से आप को पैसे देती है|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply