Notes Kaise Banaye? स्टडी नोट्स बनाने के फायदे और सही तरीके

वैसे तो स्कूल / कॉलेज में पढ़ते वक़्त किताबे ही पढ़ाने का मुख्य साधन होती है लेकिन जब हम खुद से पढ़ाई यानिकि सेल्फ स्टडी करने की कोशिश करते है तब किताबों के ज़रिये पढ़कर सारी बातों को समझना हमारे लिए थोड़ा कठिन हो जाता है| तो ऐसा क्या करें जो हमे पढ़ाई भी अच्छे से समझमे आये और कम समय में हमारी ज्यादा पढ़ाई भी हो पाए| इसका उपाय है notes बनाना यानिकि सभी सब्जेक्ट को आसान भाषा में लिखना ताकि सभी चीज़ें आप को अच्छे से समझमे आये, अच्छे से याद रहें और कम से कम समय में आप एग्जाम की तैयारी कर पाए|

Notes बनाने के फायदे

1) Notes बनाने से पढ़ाई में आपका मन लगता है|

2) Notes बनाने से आप को सारी चीज़ें अच्छे से समझ आती है और याद रहती है|

3) Notes बनाने के कारण आपके पास व्यवस्थित अध्ययन सामग्री (Organized study material) रहती है|

4) Notes बनाने के कारण एग्जाम के दौरान आपकी अच्छे से तैयारी हो पाती है|

5) Notes बनाने से पढ़ाई में कम समय लगता है|

6) Notes बनाने से आपकी writing skills improve होती है जिसका फायदा आप को एग्जाम लिखते समय होता है|

Notes बनाने का तरीका

1) हर सब्जेक्ट को अच्छे से समझो:

  • Notes बनाने से पहले हर एक सब्जेक्ट को अच्छे से समझना ज़रूरी है| इसके लिए क्लास में पढ़ाते वक़्त अच्छे से ध्यान दो, हर एक संकल्पना (Concept) को बारीकी से समझो, किसी सब्जेक्ट से जुडी कोई शंका हो तो टीचर्स से पूछ लो और घर आने पर स्कूल / कॉलेज में जो भी पढ़ाया है उसे दोहराओ (Revise) करो| ऐसा करने से आप को हर एक सब्जेक्ट और हर एक चैप्टर गहराई से समझ आ जायेगा और इससे आप को notes बनाने में आसानी हो जायेगी|

2) Notes को आकर्षक बनाओ:

Notes kaise banaye Notes को आकर्षक बनाये

  • Notes को आकर्षक बनाने के लिए अपने लिखावट (Handwriting) को अच्छा रखो और चैप्टर के हर एक concept को points बनाकर लिखो|
  • ज़रूरी शब्दों को highlight कर के दिखाओ और इसके लिए आप पेंसिल, अलग अलग रंग के पेन या फिर highlighter का इस्तेमाल कर सकते हो|
  • जहा पर ज़रूरी हो वहा पर images का और tables का इस्तेमाल करो|

3) Table of content लिखो:

  • जिस भी सब्जेक्ट के आप notes बना रहे हो तो शुरुवात में table of content मतलब की उस notes में जितने चैप्टर्स को शामिल किया गया है उन्हें क्रमबद्ध तरिके और पेज नंबर के साथ लिखो| जिससे की आप को notes में शामिल चैप्टर्स को ढूंढने में आसानी हो जायेगी|

3) चैप्टर का वर्णन (Description) लिखो:

  • Notes बनाते वक़्त हर एक चैप्टर के शुरुवात में उसका वर्णन ज़रूर लिखो| जैसे की वो चैप्टर किस आधार पर है और उस चैप्टर में कौन कौन सी ज़रूरी चीज़ें शामिल है इन सब के बारे में आप लिख सकते हो जिससे की आप सेल्फ स्टडी करते वक़्त जब आप उस चैप्टर की शुरुवात करेंगे तो आप को उस चैप्टर को समझने में आसानी हो जायेगी|

4) रटी रटाई भाषा का इस्तेमाल मत करो:

  • जाहिर सी बात है की notes बनाने के लिए आप किताब का ही इस्तेमाल करोगे पर जिस तरह की भाषा किताब में दी गयी है या जिस तरह से किताब में concepts को समझाया गया है आप को same वही कॉपी नहीं करना है बल्कि आप को हर एक concept को अच्छे से समझकर आप को उसे आसान भाषा में लिखना है इससे आप को पढ़ने में आसानी होगी और हर एक concept अच्छे से समझ आ जाएगा|
  • लेकिन याद रखो जो भी laws, principals या फिर definitions वगैरह होते है उसमे आप को कोई भी बदलाव नहीं करना है बल्कि जहा पर आप को वर्णनात्मक (Descriptive) रूप में लिखने की ज़रूरत होती है उसको आप को आसान भाषा में लिखना है ताकि वो पूरा concept आप को अच्छे से समझमें आ जाए और पढ़ा हुआ याद रहें|

5) Important questions को शामिल करो:

Notes kaise banaye Important questions को शामिल करो

  • Notes बनाते वक़्त हर एक चैप्टर के शुरुवात में important questions को जरूर शामिल करो| जैसे की जो questions पिछले exam में आये है उन्हें आप चैप्टर के अंत में लिखो| जिससे की आप पढ़ाई करते वक़्त उन questions को भी अच्छे से prepare कर सको| इसके लिए आप हर एक सब्जेक्ट के पिछले 5 साल के question papers का एक सेट अपने पास ज़रूर रखो|

6) ज़रूरी images चिपकाओ:

  • आप को तो पता ही है की आजकल डिजिटल का जमाना है तो क्यों न आप इसको notes बनाने में उपयोग में लाये| जैसे की जिस भी चैप्टर के आप notes बना रहे हो उसके महत्पूर्ण concept को या फिर कुछ पेचीदा concepts को आप इंटरनेट पर सर्च कर के उस concept को अच्छे से समझो और आप उस concept से related कुछ ज़रूरी images को इंटरनेट से डाउनलोड कर के अपने notes में चिपकाओ इससे आप को पढ़ाई में आसानी हो जायेगी और सभी चीज़ें याद भी रहेंगी|

7) Notes का ठीक से इस्तेमाल करो:

  • पढ़ाई करते वक़्त अपने notes को संभालकर इस्तेमाल करो जिससे की वो कही से फट न जाए या फिर वो किसी चीज़ से गंदा न हो जाए इस बात का ज़रूर ध्यान रखो| इसके अलावा notes के ऊपर किसी तरह की डिज़ाइन निकालना या फिर कुछ अटपटा सा लिखना ये चीज़ें भी आप को नहीं करनी है|

Conclusion

तो आज इस आर्टिकल के ज़रिये हमने notes बनाने का एक proper तरीका जाना जिसमे की हर एक concept को points बनाकर लिखना, ज़रूरी बातों को highlight करना, अपने handwriting को अच्छा रखना और अपने notes को अच्छे से handle करना ये सभी ज़रूरी चीज़ें शामिल थी|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply