जब भी रात को सोने से पहले हम खुद को night affirmations देते है तब वो सब चीज़ें हमारी ज़िंदगी में होने लगती है जो हमने night affirmations में बोली है क्योंकि रात को सोने से पहले हमारा अवचेतन मन (Subconscious mind) बहुत ज्यादा सक्रिय (Active) रहता है इसलिए ऐसे में अगर हम खुद को positive night affirmations देंगे तो वो बातें सीधी हमारी subconscious mind में जाती है और जब भी कोई बात हमारे subconscious mind में जाती है तब हमारी लाइफ में वही सब आकर्षित होने लगती है|
इसलिए night affirmations before sleep यानिकि सोने से पहले खुद को night affirmations देना हमारे लिए बेहद फायदेमंद है|तो इसी बात को ध्यान रखते हुए हमने इस आर्टिकल में कुछ night affirmations दिए है जिन्हें आप सोने से पहले खुद को दे सकते है और अपनी लाइफ में वो सभी चीज़ें पा सकते है जो आप पाना चाहते है|
Night affirmation in hindi
1) मुझसे आज दिन भर में जो भी गलतियां हुयी है उनमें मैं सुधार कर रहा हु|
2) मुझसे आज दिन भर में जो भी गलतियां हुयी है उनके लिए मैं खुद को माफ़ करता हु|
3) कल दिन भर में मेरे साथ जिन्होंने गलत व्यवहार किया उन सब को भी मैं माफ़ करता हु|
4) आज मुझे बहुत अच्छी और गहरी नींद आने वाली है|
5) अच्छी और गहरी नींद की वजह से मैं कल अंदर से बेहद शांत, ऊर्जावान (Energetic)और अच्छा महसूस करने वाला हु|
6) मेरा आने वाला दिन बेहद शानदार और लाजवाब रहेगा|
7) कल सभी मेरे साथ अच्छा व्यवहार करेंगे|
8) कल मैं दिन भर खुश रहूँगा|
9) कल मैं दिन भर अंदर से motivation और positivity भरा हुआ रहूँगा|
10) कल मेरे सभी काम अच्छे से पुरे होने वाले है|
11) कल मेरे सारे काम मेरे हिसाब से होने वाले है|
12) मैं कल कुछ नई चीज़ें सीखने वाला हु जिसका मुझे भविष्य में फायदा होगा|
13) कल मैं मेरे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और ज्यादा मेहनत करूँगा|
14) मैं मेरे सारे सपनों को साकार कर सकता हु|
15) मुझ में बहुत क्षमता है इसलिए मैं अपनी जिंदगी में जो चाहे वो हासिल कर सकता हु|
16) मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर दिन ब दिन मजबूत और बेहतर बनता जा रहा हु|
17) कल मेरा दिन आज के दिन से बहुत अच्छा होगा|
इन्हे भी पढ़े
- 25 Best Self Love Affirmations in Hindi
- 22 Best Morning Affirmations रोज सुबह खुद से कहिये
- 22 Health Affirmations सोने से पहले और उठने के बाद हर रोज खुद से कहिये
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना।
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो। Thank you, stay connected & love you guys…