Tuesday, December 5, 2023
HomePersonality DevelopmentMotivational Speech In Hindi - 8 टिप्स इंस्पिरेशनल स्पीच

Motivational Speech In Hindi – 8 टिप्स इंस्पिरेशनल स्पीच

हम में से सभी लोग अपने जिंदगी में कुछ न कुछ पाना चाहते है, एक मुकाम हासिल करना चाहते है और इस दुनिया में अपनी एक पहचान बनाना चाहते है लेकिन ऐसे कई सारे कारण है जिससे की हम अपनी जिंदगी में वो नहीं बन पातें जो हम असल में बनना चाहते है| आज इस आर्टिकल में एक motivational speech के ज़रिये मै आप को कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हु जिनसे आपके अंदर एक नया जोश, एक नयी ऊर्जा पैदा होगी और साथ ही साथ आप को अपनी ताकत का अंदाज़ा हो जाएगा|

Motivational speech से आपके अंदर जिंदगी में कुछ कर दिखाने का जज्बा तो पैदा होगा लेकिन कुछ ही देर बाद आपका जोश फिर से ठंडा पड़ जाएगा इसलिए motivational speech के साथ साथ हमें कुछ बातें समझकर अपने जीवन में उतारनी होंगी और motivation से मिली ऊर्जा और जोश के साथ साथ हमें एक रणनीति (strategy) और योजना (Planning) के हिसाब से जिंदगी में आगे बढ़ना होगा तभी हम अपने तय किये गए मुकाम तक पहुँच सकते है और अपनी जिंदगी में सफल बन सकते है|

Motivational speech in Hindi for success

1) आप स्ट्रॉन्ग हो:

motivation speech in hindi आप स्ट्रॉन्ग हो

  • सबसे पहली बात तो अपने आप को कमजोर समझना बंद करो और सबसे पहले यही बात मैं अपने motivational speech के ज़रिये बताना चाहता हु क्योंकि लाइफ में आई असफलताओं के कारण, मुसीबतों के कारण या फिर लोगों की बातों में आकर वो खुद की क्षमता को भूल जाते है और अपने आप को कमजोर समझने लगते है| लेकिन आप कमजोर नहीं है बल्कि आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो इसलिए आगे से कितनी भी असफलता आये याफिर मुश्किलें आये आप को उन सभी का डटकर सामना करना है और मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति का सही से हल निकालकर एक पॉजिटिव ऐटिटूड के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना है|

2) अपनी गलतियों को सुधारो:

  • चाहे अतीत (Past) में आपने बहुत सारी गलतियां की हो, बहुत सारा समय बर्बाद किया हो लेकिन अब बारी है उन गलतियों को सुधारने की इसलिए अब ये पक्का करो की अब आगे से उन गलतियों को आप नहीं दोहराओगे और जो भी आपने गलतियां की है उनसे एक अच्छी सीख लेकर जिंदगी में आगे बढ़ोगे|

3) आप को हार नहीं माननी है:

  • दोस्तों मेरी एक बात हमेशा याद रखो “हारना बुरी बात नहीं है लेकिन हार मान लेना बुरी बात है” और इस motivational speech का उद्देश्य यही है की कभी आप अपने जिंदगी में हार न माने फिर चाहे आप को जीवन में कितनी भी असफलता क्यों न आये लेकिन आप को हार नहीं माननी है और जैसा की मैंने आपसे कहा की आप को अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना है वैसे ही आप को अपनी असफलताओं से सीख लेनी है और देखना है की कहा पर कमियां है, कहा पर गलतियां हो रही है और किन चीज़ों को सुधारने की ज़रूरत है बस इन सभी बातों पर आप को काम करना है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना है|

4) प्रैक्टिकल सोच रखो:

  • लोगों से अकसर यही गलती होती है की वो किसी motivational कॉन्टेंट को देखकर जोश से भर तो जाते है लेकिन प्रैक्टिकल तरीके से चीज़ों को सोच नहीं पातें और बिना सोचे समझे बस मेहनत करते है और बाद में जाकर उनके हाथ में सिर्फ निराशा ही लगती है इस बात को मै एक उदहारण के तौर पर समझाना चाहूंगा| मेरा एक दोस्त है जो पिछले 8 सालों से UPSC एग्जाम की तैयारी कर रहा है लेकिन वो एग्जाम को क्लियर नहीं कर पा रहा| हर बार एग्जाम क्लियर करने के लिए मेहनत करता है और साथ ही साथ success stories और motivational speech भी सुनता है लेकिन हर बार उसे असफलता ही मिलती है|
  • इसलिए मेरा ये मानना है की इतनी कोशिशों के बाद इतना समय देने के बाद अगर कोई चीज़ आपसे नहीं हो पा रही है तो कब तक आप सिर्फ motivation के नाम पर अपनी जिंदगी जाया करते रहोगे| मैं ये नहीं कहता की एग्जाम देना गलत है लेकिन कितनी बार आप को कोशिश करनी है ये भी आप को सोचना होगा| हो सकता है आप में कोई और काबिलियत या खूबी छुपी हो जिसके ज़रिये आप जिंदगी आगे बढ़ सकते हो| इसलिए किसी भी चीज़ को सही से समय दो अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करो पर अगर बार बार कोशिश करने के बाद भी आप को असफलता ही मिल रही है तो आप को अपनी क़ाबलियत को पहचानकर नयी opportunities को ढूंढने की ज़रूरत है|

5) एक नई शुरुवात करो:

motivation speech in hindi एक नई शुरुवात करो

  • कभी कभी हमारे जिंदगी में कुछ ऐसी बातें हो जाती है जहाँ पर हमें लाइफ में क्या करना है कुछ समझ नहीं आता हमें लगता है की अब आगे कुछ नहीं हो सकता और ऐसे में कई सारे लोग अपनी जिंदगी को लेकर हताश और निराश हो जाते है लेकिन इस motivational speech के ज़रिये मैं आप को बताना चाहता हु की ऐसे में आप खुद को थोडासा समय दो और फिर से अपनी लाइफ की एक नयी शुरुवात करो और अच्छे से सोचो की आगे क्या किया जा सकता है इसके लिए आप अपनी करीबी इंसान की या फिर कीसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हो|
  • साथ ही साथ आप अपने ताकत (Strengths) को पहचानो, अपनी कमजोरियों (Weaknesses) पर काम करो, कुछ ऐसी स्किल्स को सीखो जो की आप को पैसा कमाने के लिए और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए काम आ सकें|
  • अगर आप को कहीं पर जॉब नहीं लग रही हो तो छोटे से छोटे काम से शुरुवात करो अच्छा एक्सपीरियंस लो और उसके बाद उस जॉब के साथ साथ ही नयी नयी opportunities की तलाश करो और अपनी इनकम सोर्स बढ़ाने की कोशिश करो| “आपका हर नया दिन आपके जिंदगी को बदलने के लिए एक नया मौका है|”

6) नेगेटिव लोगों से दूर रहो:

  • इस motivational speech के ज़रिये मैं आप को ये बताना चाहता हु की जिन लोगों से आप को तकलीफ होती है, जिन लोगों से आप को नेगेटिविटी महसूस होती है, जो लोग आप को डिमोटिवेट करते है आप को नीचा दिखाने की कोशिश करते है और आप को सपोर्ट नहीं करते उन सब लोगों को खुद से दूर रखो और वो जो भी कहे आप को उनकी ज्यादातर बातों को नज़रअंदाज़ ही करना है| क्योंकि इन लोगों से दिमाग में नेगेटिव विचार आते है, आपकी मानसिकता नेगेटिव हो जाती है, आप खुद की काबिलियत पर शक करने लगते है और खुद को कमजोर समझने लगते है| “जब लोग आप को कहे की आप जिंदगी में कुछ नहीं कर सकतें तो ऐसे में उनकी सोच कमजोर है आप नहीं|”

7) आत्मविश्वास रखो:

motivation speech in hindi आत्मविश्वास रखो

  • अब इस motivational speech के ज़रिये मैं बात करने जा रहा हु आत्मविश्वास की जी हा जब तक आप को खुद पर भरोसा नहीं होगा तब तक आप लोगों की बातों में आते रहोगे, जिंदगी में उनके हिसाब से चलोगे और हमेशा किसी न किसी के ऊपर निर्भर (Depend) रहोगे|
  • अगर आप को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीनी है तो आप को खुद पर भरोसा होना बहुत ही ज़रूरी है| आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जिन चीज़ों में आप कमजोर हो या जिन चीज़ों से आप डरते हो या दूर भागते हो उन चीज़ों की बार बार प्रैक्टिस करो इससे धीरे धीरे आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा और आप खुद की काबिलियत को अच्छे से निखार पाओगे|

8) ये बातें हमेशा याद रखो:

  • कभी कभी अपने आप को किसी से कम मत समझो, किसी की सफलता को देखकर अपनी काबिलियत पर शक मत करो क्योंकि सब हम में से हर एक इंसान में अलग अलग खूबी होती है जैसे की मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा है “Everybody is a genius but if you judge a fish by it’s ability to climb a tree, it will live it’s whole life believing that it is stupid” इसका मतलब है “हर कोई प्रतिभाशाली है, लेकिन अगर आप एक मछली को एक पेड़ पर चढ़ने की क्षमता से आंकते हैं, तो वह पूरी जिंदगी यह मानकर चलेगी कि वह मूर्ख है|”

Conclusion

  • तो इस छोटेसे motivational speech के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम अपनी पिछली गलतियों को सुधारकर, अपनी काबिलियत को पहचानकर, अपनी कमजोरियों पर काम कर के, खुद का आत्मविश्वास बढाकर, नेगेटिव लोगों से दूर रहकर और जिंदगी की एक नयी शुरुवात कर के अपने आप को एक सफल इंसान बना सकते है|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular