नमस्कार दोस्तों, SelfhelpinHindi.com पर आप सभी का स्वागत है। इस दुनिया में हर इंसान के जीवन में कठिनाइयां, परेशानियां, मुसीबत आती है। हर एक दिन संघर्ष से भरा होता है। ऐसे में कुछ लोग होते हैं जो इन परिस्थितियों से हार मान लेते हैं। वहीं कुछ लोग मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने की ठान लेते हैं।
कहते हैं कि सुख दुख जीवन के पहलू होते हैं। हम सभी के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब हम बेहद ही खुश होते हैं। वही एक समय ऐसा आता है, जब बेहद हताश और निराश हो जाते हैं तो ऐसी मुश्किल समय में हम सभी को मोटिवेशन की जरूरत है ताकि हम को आगे बढ़ने की हिम्मत मिल सके।
मोटिवेट रहने के लिए Motivational Shayari in Hindi और Motivational Book in Hindi से बेहतर और कुछ भी नहीं है। Motivational Shayari आपके पास हर समय मौजूद होती है और आगे हम आपके साथ कुछ बेहतरीन “जूनून मोटिवेशनल शायरी ” शेयर करने जा रहे है। जिनको पढ़कर के आप खुद को मोटिवेट रख सकते हैं।
Table of Contents
Motivational Shayari in Hindi – आत्मविश्वास बढ़ाने वाली प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरी
Motivational Shayari in Hindi
1) “ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा, जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।
2) “हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले, जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।
3) “दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है, कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।
4) “जो संघर्ष कर सकता है, वो सफल भी हो सकता है।
5) “कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो खास, हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।
6) “सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख, इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख, तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को, आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।
7) “आँधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा, उस दीये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा।
8)“आपके ऊपर लांछन लगाने वालों से कह दो, मेरा वक्त आने पर खुद से माफ़ी मांगते फ़िरोगे।
9) “हार तब होती है जब मान लिया जाये जीत तब होती है जब ठान लिया जाये।
10) “सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है।
11) “अगर आपको कोई काम करने में डर लग रहा है, तो आप सही कर रहें है।
12) “जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
13) “सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना हो, हमारी मंजिल तो आसमान है, और रास्ता हमें खुद बनाना है!
Motivational Shayari Hindi for Success
Motivational Shayari in Hindi
1) “राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है!
2) “रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !
3) “ क्यों डरे की जिंदगी में क्या होगा; कुछ नहीं होगा तो तज़ुर्बा होगा!
4) “हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !
5) “चल यार एक नई शुरुआत करते है, जो उम्मीद जमाने से की थी, वो अब खुद से करते है !
6) “अकेले चलने का साहस रखो जनाब, कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
7) “भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !
8) “जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है !
9) “हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
10) “जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !
11) “वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
12) “हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं, अपने पंखों पर भरोसा रख, हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
13) “बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
14) “आपका सम्मान खुद से ज्यादा करेंगे लेकिन किसी भी हाल में अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेंगें..!!
15) “जिंदगी हर घड़ी बनवास है इस बनवास से निकलने का रास्ता खुद ही बनाना होगा..!!
16) “रास्ते कितने भी कष्टदायक क्यों ना हो अगर हौसले उफान पर हैं तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है..!!
17) “दुनिया क्या कहेगी क्या सोचेगी इस मामले को छोड़ दो कामयाबी पानी है तो खुद को निरंतर मेहनत से जोड़ लो।
18) “मेरी काबिलियत हर मुश्किल पर भारी है क्योंकि जी तोड़ मेहनत मेरी वफादारी है ..!!
19) “जो परिस्थितियों को सहना सीख जाते हैं वो बहाना बनाना और कहना छोड़ देते हैं..!!
20) “सहारा बन सकूं हर एक असहाय का ए खुदा मेरी जिंदगी का मोल इतना कर दे..!!
21) “दिखावा कभी मत करना जिस दिन काबिल हो जाओगे खुद-ब-खुद लोगों को परफेक्ट नजर आओगे..!!
22) “तीन चीज हमेशा प्राइवेट रखो अपना प्यार अपना पैसा और अपना अगला कदम..!!
23) “लोग कहते हैं एक दिन में कुछ नहीं होता लेकिन मेरी मेहनत कहती है सब्र रख एक दिन सब कुछ होगा।
24) “हार मत मान बंदे इरादा तेरा छोटा नहीं तो यूं ही मेहनत करते रह तू वो पाएगा जो तूने सोचा नहीं।
25) “फिका ना पड़े कभी आपकी मेहनत के रंग आप हमेशा मुस्कुराते रहें अपनों के संग।
Motivational Shayari for Students in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
1) “कहने को तो सभी रिश्ते अच्छे होते हैं पर असलियत में जो रिश्ते बुरे समय पर साथ दें वही सच्चे होते हैं।
2) “ना किसी से मांगा है ना किसी के पैर पकड़े हैं हमारी एक नंबर की मेहनत है और दूसरा हमारे इरादे तगड़े हैं..!!
3) “जीवन की परीक्षा में इंसान मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है..!!
4) “सफर मुसाफिर की पहचान है संघर्ष तो करना ही पड़ता है आखिर पिंजरे में किसका सम्मान है।
5) “अगले मेडल पर अब सिर्फ हमारी बारी है क्योंकि खामोशी से हमारी मेहनत जारी है।
6) “जो मेहनत को अपना जिगरी दोस्त बनाते हैं वो अपने दम पर सफलता जरूर पाते हैं।
7) “मेहनत से अपनी किस्मत को जांच लेंगे जिद्दी बाप की औलाद हूं साहब मंजिल को पाकर ही सांस लेंगे।
8) “जो करना है खुद से करो क्योंकि सबके रोले और गोले अलग-अलग है।
9) “जिनमें कुछ करने के इरादे होते हैं वो बहानों से नहीं मेहनती अंदाजो से लड़ते हैं।
10) “दुनिया का तो पता नहीं मेरा सिर्फ यही कायदा है आज मेहनत कर लो कल फिर फायदा ही फायदा है।
11) “मुश्किलों से कह दो उलझा न करें हम से, हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें मुश्किलों से डरना तो कभी नहीं चाहिए, जो नहीं डरता है वही आगे बढ़ता है।
इन्हे भी पढ़े
- Best 32 Motivational Quotes in Hindi on Success
- 20+ Best Motivational Quotes for Student in Hindi
- Best 70+ Motivational Quotes in Hindi। बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में..
- Best 11 Motivational Books | जिंदगी बदलने वाली मोटिवेशनल किताबें
- 44 Best Motivational Quotes in Hindi for Life
- Hindi Best Motivational Short Story with Moral in (2023)
Conclusion
उम्मीद करते है कि ” Motivational Shayari in Hindi ” आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी खुद को मोटिवेट रखना चाहते हैं तो आपको इन सभी मजेदार मोटिवेशनल शायरी को अवश्य पढ़ना चाहिए और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1) जीवन का सबसे बड़ा मोटिवेशन क्या है?
- दुनिया के सबसे बड़े और बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी ने अपने एक सेमिनार में कहा है कि जीवन का सबसे बड़ा मोटिवेशन खुद को जानना होता है। यदि कोई व्यक्ति खुद को पूरी तरह से जान लेता है तो उसके जीवन का मकसद पूरा हो जाता है। यही जीवन का सबसे बड़ा मोटिवेशन होता है।
2) क्या जिंदगी एक मोटिवेशन है?
- दोस्तों जिंदगी एक ऐसी चलती हुई गाड़ी है। जिसमें कदम कदम पर अनेकों मोड होते हैं और उन मोड को हम सुख-दुख कहते हैं और जिंदगी का परम सत्य भी यही है कि उन सुख और दुख को पार करना आसान नहीं होता है लेकिन इन मोटिवेशन शायरी की मदद से आप अपने जीवन में बड़े से बड़े दुख को पार कर सकते हैं।