Thursday, September 28, 2023
HomeLifestyleLife Skills44 Best Motivational Quotes in Hindi for Life

44 Best Motivational Quotes in Hindi for Life

हम में से ज्यादा तर लोग अपनी लाइफ को पूरी तरह खुलकर खुल कर जीते ही नहीं है वो तो अपनी लाइफ को एक बोझ की तरह देखते है और अगर उन्हें किसी बुरी situation का सामना करना पड़े याफिर उनके लाइफ में कोई मुसीबत आ जाए तो वो पूरी तरह से डगमगा जाते है।

क्योंकि उनको उस कठिन परिस्थति में लाइफ कैसी जी जाती है ये पता ही नहीं होता और साथ ही साथ उनके अंदर लाइफ में आगे बढ़ने का जो मोटिवेशन है और जो जोश है उसकी भी कमी रहती है, तो इसी बात को ध्यान में रख कर हमने “Motivational Quotes in Hindi for Life” इस आर्टिकल में लाइफ से जुड़े कुछ बेहतरीन कोट्स दिए है जिसे पढ़कर ना सिर्फ आप मोटीवेट हो जाओगे बल्कि आपको जीवन की गहरी बातें भी पता चलेंगी…     

  1. आपने कितनी लंबी जिंदगी जी ये important नहीं है बल्कि आपने अपनी जिंदगी कैसे जी ये important है।

Motivational Quotes in Hindi for Life

Motivational Quotes in Hindi for Life

2. छोटे बच्चों से हम एक चीज़ ज़रुरु सीख सकते है की वो कभी किसी चीज़ से नहीं डरते।

3. जीवन कोई समस्या नहीं है की जिसे आप हल करे बल्कि जीवन तो एक ख़ास अनुभव है इसे आप महसूस करे।

4. बिना किसी हिचकिचाहट के जिंदगी का हर पल जी भर कर जियो।

5. लोगों की आलोचना आपको मजबूत बनाती है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

6. जीवन में आयी नकारात्मकता, दबाव और चुनौतियाँ हमें जीवन में ऊपर उठाने का अवसर होती है।  

7. जीवन में हमें काम करना पड़ता है और अपने दायित्व (Duties) को अच्छे से निभाना पड़ता है।

8. जीवन असल में सरल है लेकिन हम उसे जटिल बनाने पर जोर देते है।

9. जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी प्रेम है।

10. जीवन छोटा है और अमूल्य है इसलिए इसे यूँही व्यर्थ ना जाने दे।

11. लाइफ का हर एक पल एक नयी शुरुवात है।

Motivational Quotes in Hindi for Life

Motivational Quotes in Hindi for Life

12. जब आप सपने देखना बंद कर देते है तब आप असल में जीना बंद कर देते है।

 13. भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका है अपने भविष्य को बनाना।

14. अतीत की बुरी यादों में और भविष्य की चिंता में मत फसो बल्कि अपने वर्तमान पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करो।

15. अगर तुम जीवन से प्रेम करते हो तो समय का नाश मत करो क्योंकि तुम्हारा पूरा समय मिलाकर ही तुम्हारा जीवन बना है।

16. आप जितना अच्छी और सकारात्मक चीज़ों पर ध्यान दो गे आपका जीवन उतना ही बेहतर बनता चला जाएगा।

17. अगर आप अपनी लाइफ में अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए है तो उठिये और अभी से एक नयी शुरुवात कीजिये क्योंकि शुरुवात करने में कभी देर नहीं होती।

18. जीवन केवल एक बार मिलता है तो क्यों ना इसे खुलकर और जी भर कर जिया जाए।

19. जो इंसान अपनी जिंदगी खुद की मर्जी से जीता है वो इंसान हमेशा खुश रहता है।

20. जीवन में पछतावा मत करो बस अपनी गलतियों से एक अच्छा सबक लो और आगे बढ़ो।

21. अगर हम खुद को बदलते नहीं है तो हम अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते है और जब हम अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते है तो वास्तव में हम जी ही नहीं रहे होते है।

Motivational Quotes in Hindi for Life

Motivational Quotes-in Hindi for Life

22. अगर जीवन में सफल होना है तो एक ही बात ध्यान रखो हर चीज़ में अपना सर्वश्रेष्ठ दो।

23. जीवन में आपको जो कुछ भी मिलता है सिर्फ उससे समझौता ना करें बल्कि अपने जीवन को बेहतर बनाये और जो चाहते है वो पाने की पूरी कोशिश करे।

24. अगर जिंदगी में आगे क्या होने वाला है ये सब पहले से ही पता होता तो जिंदगी जीने का कोई मज़ा ही नहीं होता।

12. हम खुश रहे यही हमारे जीवन का सबसे पहले उद्देश्य है।

26. जीवन में असफल होने वाले कई लोग ऐसे हैं जिन्हें यह एहसास नहीं था कि जब उन्होंने हार मान ली तो वे सफलता के कितने करीब थे।

27. एक लक्ष्य हिन और उद्देश्य हिन जीवन किसी काम का नहीं।

28. इस पल के लिए खुश हो जाईये क्योंकि यही पल जीवन है। 

29. अगर आप कोई लक्ष्य पाने में असफल हुए है तो लक्ष्य को बदलने की बजाय एक सही योजना बनाकर फिर से उस  लक्ष्य को पाने की कोशिश करे।

30. असफलता से मत डरो क्योंकि असफलता कोई अंत नहीं है बल्कि इससे तो आप अनुभव लेकर खुद को बेहतर        बनाते हो एक सही दिशा में आगे बढ़ पाते हो।

31. दूसरों को बदलने की कोशिश ना करें बल्कि खुद को बदलें और अपने लाइफ में आगे बढ़ें

Motivational Quotes in Hindi for Life

Motivational Quotes in Hindi for Life

31. जीवन की सबसे अच्छी बात यही है की आप किसी भी वक़्त नयी शुरुवात कर सकते है।

33. उन लोगों के खोजो और उनके साथ रहो जो आपको बेहतर बनाना चाहते है। 

34. लाइफ में आयी प्रोब्लेम्स ही आपको एक सही गाइड लाइन देने का काम करती है।

35. जीवन में सफलता उन्हीं को मिलती है जिनके सपने उनके डर से ज्यादा बड़े होते है।

36. कभी कभी आप जीतते है और कभी कभी आप सीखते है। 

37. उस इंसान को हराना बेहद मुश्किल है जो कभी हार नहीं मानता।

38. अगर आपको लाइफ में आगे बढ़ना है तो आपको पाने कम्फर्ट झोन से बाहर आना होगा।

39. आपकी हर कमजोरी आपकी ताकत बन सकती है बस आपको उस कमजोरी पर काम करने की ज़रूरत है।

40. जीवन में कुछ सवाल बहुत कठिन होते है लेकिन उनका जवाब बहुत आसान होता है।

41. अगर आप अपनी लाइफ सच में बदलना चाहते है तो आपको कोई ना कोई रास्ता मिल जाएगा और अगर नहीं बदलना चाहते है तो आप कोई ना कोई बहाना ढूंढ लोगे।

Motivational Quotes in Hindi for Life

Motivational Quotes in Hindi for Life

42. अगर जीवन को देखने का नजरिया बदल दे तो जीवन अपने आप ही अलग लगने लगेगा। 

43. अगर लाइफ में आपको ऊँची उड़ान भरनी है तो उन सब चीज़ों को छोड़ना होगा जो आपको उड़ान भरने से रोक रहे है।

44. जीवन का मतलब खुद को ढूंढना नहीं है बल्कि खुद को बनाना है।

इन्हे भी पढ़े

Conclusion

  • तो आज “Motivational Quotes in Hindi for Life” इस आर्टिकल में आपने लाइफ से जुड़े कुछ बेहतरीन कोट्स हम आशा करते है की आप इससे ज़रूर मोटीवेट हुए होंगे और इन मोटिवेशनल कोट्स के द्वारा आपको जिंदगी के बारे में बहुत सी बातें पता चली होंगी| तो आपको ये आर्टिकल कैसे लगा ये हमें आप कमेंट कर के ज़रूर बताना| अगर आपका कोई पर्सनल सवाल हो तो आप हमें selfhelpinhindi@gmail.com पर ज़रूर मेल करे    
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

Most Popular