Money Management: पैसों को मैनेज करने के कुछ बेहतरीन टिप्स

हमारे लाइफ में पैसा एक ऐसी important चीज़ है जिससे की हमारे लगभग सारे problems दूर हो जाते| अब बात ये आती है की पैसा तो हम सब लोग कमा लेते है पर उस पैसे का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पातें और इसलिए बहुत सारा पैसा कमाने के बाद भी कुछ लोग अपनी लाइफ को बदल नहीं पातें| इसका सबसे बड़ा reason है money management और अगर आप को इसके बारे में नॉलेज नहीं है तो आप अपने पैसों को सही ढंग से मैनेज नहीं कर सकतें और भविष्य में आप को financial problems का भी सामना करना पड़ सकता है|

इस आर्टिकल के ज़रिये मैंने कुछ ऐसे money management tips share किये है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही अच्छी तरीके से अपने पैसों को मैनेज करना सीख जाओगे और आगे आने वाले किसी भी तरह के financial problems से बच पाओगे|

Money Management (वित्तीय प्रबंधन) क्या है?

आपके पास जो पैसा आता है उन पैसों को कैसे खर्च करना है,कब खर्च करना है,कहा खर्च करना है,कितना खर्च करना है, उन पैसों को कहा निवेश (invest) करना है,उन पैसों में से आपको कितने पैसों की बचत (savings) करनी है इन सभी का हिसाब किताब  करने को ही money management कहते है|

अपने पैसे को मैनेज करना क्यों महत्वपूर्ण है

  • अगर आप money management नहीं करोगे तो आपके पास जो daily या monthly basis पे पैसे आते है उन पैसों का आप सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाओगे और आप अपने मनमुताबिक पैसे खर्च कर दोगे और ऐसे में जब आपको पैसो की सबसे ज्यादा ज़रुरत होगी तब आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं होगा|
  • Money management की वजह से आपको अपने पैसे कितने खर्च करने है और कहा invest करने है इसका सही से अंदाज़ा हो जाता है और आपको एक direction भी मिल जाती है|

Money Management Tips in Hindi

1) पैसों के पीछे मत भागो  (Don’t run behind the money):

  • कई सारे लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में दिन रात मेहनत करते है; हा माना की मेहनत तो करनी पड़ेगी पर उसके साथ साथ आप अपने skills को भी बढ़ाओ,अपने आपका विश्लेषण (analyze) करो और देखो की आपमें क्या क्या कमिया है जिसकी वजह से आप अपने मनमुताबिक पैसे नहीं कमा पा रहे हो|
  • आप कुछ ऐसे skills सीखो जो आज के समय में बहुत ही ज़रूरी है जैसे communication skills, soft skills, English speaking skills, public speaking skills इसके साथ आप वो courses या skills सीखलो जो आप जहा पे काम करते हो उस company के लिए या आपके business के लिए ज़रूरी है इससे आपकी growth होगी और आपकी आमदनी अपने आप ही बढ़ जायेगी,तो इस money management tip को आप ज़रूर अपनाईये|

2)  अपने कर्जे चुकाओ (Pay off your debts):

money management Pay off your debts

  • सबसे पहली बात अगर हो सके तो कर्जा लो ही मत हा अगर कोई emergency है और आपके पास कोई दूसरा better option नहीं है तो ही आप कर्जा लें क्योंकि कर्जा लेने से आपका financial pressure और mental pressure दोनों बढ़ते है और साथ ही साथ मन में एक बोझ सा एक डर सा बना रहता है|
  • आपने जो भी कर्जे लिए है उसे हो सके उतना जल्दी चुकाओ इससे आपका mental pressure कम हो जाएगा और आप अपनी आमदनी बढ़ाने के बारे में सोच पाओगे और future में भी आप को financial pressure का सामना नहीं करना पड़ेगा| कर्जे को चुकाने के लिए आप इस तरह से money management करो जिसमे की आप एक योजना बनालो और उसके हिसाब से आपका कितना कर्जा है और आपको उस कर्जे को चुकाने के लिए कितने पैसों की ज़रूरत है ये देखिये और शुरुवात के वक़्त सबसे छोटा कर्जा चुकादे और उसके बाद उससे थोड़ा बड़ा ऐसा करते करते आप अपने सारे कर्जे चुकादे|

3) बेफिजूल खर्चे मत करो (Don’t spend unnecessarily):

  • ये बहुत ही ज़रूरी money management tip है आपने देखा होगा की ज्यादातर लोग सिर्फ दिखावे के लिए गाडी, बंगला,गहने या फिर कोई और महंगी चीज़ जैसे महंगे से महंगे मोबाइल, कपडे ये सारी चीज़ खरीद लेते है और वो ये सारी चीज़े कर्जा लेकर खरीदते है और उस कर्जे की वजह से उनपे न चाहते हुए भी financial pressure आ जाता है|तो सिर्फ कुछ लोगोंकी attention पाने के लिए कर्जा लेना और उस कर्जे के तले दबे रहना कितनी सही बात है?
  • अब मै ये नहीं कह रहा की आप घर या गाडी मत लो आप ज़रूर लो पर बैंक से या किसी और से कर्जा लेकर नहीं बल्कि अपने खुदके पैसों से लो और अगर आप नहीं ले पाते हो तो कोई बात नहीं अपने आपको उस काबिल बनाओ मेहनत करो और फिर लो क्योंकि कर्जा लेकर बेफिजूल के खर्चे करने से अच्छा है आप अपनी आमदनी बढ़ाने के बारे में सोचो और उसके बाद अपने शौंक पुरे करो|

4) अपने Source of Income को बढ़ाओ:

   (Increase your source of income)

money management increase your source of income

  • अगर आप कोई job या business करते हो और आपके पास वो एक ही income source है तो ऐसे में आपको अपनी financial growth के लिए मतलब आपकी आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ side hustle करना पड़ेगा  मतलब कोई दूसरा काम भी करना करना पड़ेगा कोई ऐसा काम जो आप part time में  या अपने job से आने के बाद या फिर Saturday और Sunday कर सको|
  • For Eg: आप टूशन्स ले सकते,आपका जो job या business है उसके बारे में लोगों को बता सकते हो,उन्हें guide कर सकते हो और paid consultancy भी ले सकते हो, आपका कोई passion है जैसे की music और आपको अगर कोई भी instrument play करना आता है या गाना गाना आता है और आपको उसके बारे में अच्छी जानकारी है तो आप ये भी काम शुरू कर सकते हो और यही idea आप दूसरी जगह भी लगा सकते हो जैसे आप sports में अच्छे हो या cooking में अच्छे हो तो आप लोगों को उसकी training देकर उससे अपनी income बढ़ा सकते हो इसीलिए अपने income source को बढ़ाना भी एक बढ़िया money management tip है|

5) Emergency situations के लिए पैसे रखो:

   (Keep money for emergency situations)  

  • Emergency situations के लिए पैसे save करना ये भी एक बहुत ही ज़रूरी money management tip है|
    जैसे की अचानक से जॉब का चले जाना या फिर बिज़नेस ठप्प होना, कोरोना की तरह pandemic situation का आना, अचानक से घर के किसी ज़िम्मेदार व्यक्ति की death हो जाना ऐसे और भी कई situations हो सकते है जिसमे आपको एकदम से बहुत सारे पैसों की ज़रुरत पड़ सकती है | तो ऐसे में आपको अपने monthly income में से कुछ हिंसा emergency के लिए रखना होगा ताकि एन वक़्त पर कोई emergency आने पर आप उन पैसों का इस्तेमाल कर सको|

6) Health insurance कराओ (Do health insurance):

money management do health insurance

  • अगर आपके family में अचानक से कोई medical emergency आ जाये तो ऐसे में आप ऐन वक़्त पर किसीसे पैसा मांगने या कोई कर्जा लेने के बजाय आप पहले ही अपना और अपने family का health insurance कराये ताकि आपको medical emergency में पैसों की मदद हो पाए|

7) हिसाब रखो (Be accountable):

money management be accountable

  • अपने छोटे मोटे खर्चोंका हिसाब रखो ये money management की सबसे ज़रूरी हिस्सा है और देखो की आपके पैसों का सही काम के लिए इस्तेमाल हो रहा है या नहीं | अगर आपका पैसा किसी ऐसे कम में खर्च ही रहा है जिसकी आपको कोई ज़रुरत नहीं या जिससे आपको कोई output नहीं मिल रहा है तो आप ऐसे खर्चे कम कर सकते हो; इससे आपके पैसों की बचत होगी|

8) सही जगह Investment करो (Invest in right thing):

money management invest in right thing

  • आप आपके पैसे ऐसी जगह invest करो जहा से आपको और ज्यादा पैसा मिले कहने का मतलब ये है की आपने जो पैसे invest किये है उससे कई ज्यादा आपको return में फायदा हो |
  • आप health insurance में invest करो, term insurance में invest करो, mutual funds में invest करो, आप किसी skills को सीखने के लिए invest करो जिससे की आपके पास उस skill की वजह से और ज्यादा पैसा आये, अपना business बढ़ाने के लिए अपना पैसा invest करो ताकि आपको return में ज्यादा मुनाफा हो |

इन्हे भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

This Post Has 2 Comments

  1. vikas kumar

    आपने इस लेख को लिखने में काफी मेहनत कि जिसकी मदद से हमें काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई। भाई आपका धन्यवाद 

Leave a Reply