वैसे देखा जाए तो आज पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते मौजूद है लेकिन फिर भी कही न कही लोग पैसा कमाने के लिए संघर्ष कर रहे है बहुत सारे कारण है जैसे की बेरोजगारी याफिर कही पर अच्छी जॉब न मिलना याफिर पैसे कमाने का कोई भी जरिया नजर न आना ऐसे और भी बहुत से कारण है जहा पर की हम पैसों को लेकर कही न कही परेशान है लेकिन इसका और भी एक सबसे बड़ा कारण है और वो है पैसों को लेकर हमारी सोच| जी हा आपने कभी ये देखा है की पैसों को लेकर हम कैसी सोच रखते है और पैसों को लेकर हमारा दृष्टिकोण (Attitude) कैसा है|
क्योंकि अगर आप पैसों को लेकर नेगेटिव बातें कर रहे हो जैसे की मेरे पास पैसों की कमी है, मै पैसे नहीं कमा पा रहा हु याफिर मै ज्यादा पैसे नहीं कमा सकता ऐसी और भी कई सारे बातें अगर आप कर रहे हो तो पैसों को लेकर आपका दृष्टिकोण नकारात्मक बन जाएगा और आपके पास कभी भी पर्याप्त मात्रा में पैसा उपलब्ध नहीं हो पायेगा| तो क्या करें जिससे की पैसों को लेकर हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक बन जाए और हम प्रचुर यानिकि अधिक मात्रा में पैसे भी कमा पाए| तो इसके लिए सबसे बढ़िया तरीका है money affirmations| तो money affirmations क्या है?, ये किस तरह से काम करता है और कौन कौन से money affirmations हम खुद को दे सकते है इन सभी के बारे में इस आर्टिकल के ज़रिये हम जानकारी लेने वाले है|
Money Affirmations क्या है?
खुद को पैसों सी जुडी सकारात्मक बातें बोलना, उन बातों को अंदर से महसूस करना और उन बातों को बार बार दोहराना इसी को money affirmations कहा जाता है|
Money Affirmations कैसे काम करते है?
जब हम खुद को पैसों सी जुडी सकारात्मक बातें यानिकि money affirmations बोलते है, उन बातों को बार बार दोहराते है और फिर वैसा ही महसूस करते है तो हमारे मन में पैसों को लेकर जो नेगेटिव विचार चल रहे है वो रुक जाते है और हम पैसों को लेकर पॉजिटिव तरीके से विचार करने लगते है और पैसों लेकर हमारा दृष्टिकोण पॉजिटिव (Positive attitude) बन जाता है और हमारे जीवन में उसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगते है|
Money Affirmations कब और कैसे देने है?
खुद को Money affirmations देने का सबसे अच्छा समय है रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद| आप पांच से दस मिनट के लिए खुद को money affirmations दे सकते है|
इसके अलावा money affirmations अपूर्ण वर्तमान काल (Present continuous tense) में देनी है जैसे की “मेरे लाइफ में पैसा आ रहा है” या “पैसा मेरी तरफ आकर्षित हो रहा है|” Money affirmations देते वक़्त आप को वो अंदर से महसूस भी करनी है जैसी की आपने अगर कहा की मै बहुत पैसे कमा रहा हु तो उस स्थिति (Situation) को आप को महसूस करना है|
Positive Affirmations for Money in hindi
1) मै अपने सारे खर्चे आसनी से उठा पा रहा हु|
2) मै अपने आय स्त्रोत (Income source) को बढ़ा पा रहा हु|
3) मै आर्थिक रूप से सक्षम हो रहा हु|
4) मै अपने काबिलियत के दम पर ज्यादा पैसे कमा पा रहा हु|
5) मै इतने पैसे कमा पार रहा हु जिससे की मै अपने और अपने परिवार के सपने पुरे कर सकु|
6) मै कई सारे तरीकों से पैसे कमा पा रहा हु|
7) मै पैसो से दूसरों की भी मदद कर पा रहा हु|
8) मेरे पास हमेशा पर्याप्त मात्रा में पैसा मौजूद रहता है|
9) मेरे पास पैसा बड़ी ही आसानी से आकर्षित हो रहा है|
10) मुझे पैसा कमाने के नए रास्ते नज़र आ रहे है|
11) मेरा पैसा दिन ब दिन बढ़ता ही चला जा रहा है|
12) मै अपने परिवार की सारी ज़रूरतों को पूरा कर पा रहा हु|
13) मै अपने पैसे जहा पर भी निवेश (Invest) कर रहा हु वहा पर बदले में मुझे अच्छा ख़ासा फायदा हो रहा है|
14) मै वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर (Financial independent) बन रहा हु|
15) मेरे पास जितना भी पैसा आ रहा है वो सब सही तरीकों से आ रहा है|
16) मै अपने पैसों को सही से मैनेज कर पा रहा हु|
17) मेरे पास इतने प्रचुर (Abundant) मात्रा में पैसे होने के कारण मै अपनी ड्रीम लाइफ स्टाइल को जी पा रहा हु|
18) पैसों को लेकर मेरी सोच बड़ी ही सकारात्मक है|
19) मै अपने पैसों का सही तरीके से और सही काम के लिए इस्तेमाल कर रहा हु|
20) मेरे पास इतना अधिक धन होने के कारण मै दिन ब दिन और ज्यादा अमीर बन रहा हु|
21) पैसा कमाने के मामले में मै बहुत भाग्यशाली (Lucky) हु|
Conclusion
तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की Money affirmations क्या है?, कैसे और क़ब दिए जाते है? और money affirmations के ज़रिये कैसे हम खुद को पैसों के प्रति सकारात्मक बना सकते है| इसके अलावा 21 money affirmations को भी हमने जाना जिन्हें हम अपनी डेली रूटीन में शामिल कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े
- जानिए आकर्षण के नियम [Law of Attraction] हिंदी में
- 22 Best Morning Affirmations रोज सुबह खुद से कहिये
- 22 Health Affirmations सोने से पहले और उठने के बाद हर रोज खुद से कहिये
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…