Thursday, June 1, 2023
HomeRelationshipLove Life को बेहतरीन बनाने के लिए 10 बेस्ट टिप्स

Love Life को बेहतरीन बनाने के लिए 10 बेस्ट टिप्स

क्या आप भी किसी से Love करते हो? अगर हा तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है| क्योंकि बहुत से लोग Love तो कर लेते है लेकिन उसके बाद उस Love या प्यार को कैसे निभाना है और कौन कौन सी चीज़ों का ध्यान रखना है इस बात का उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं होता और इस वजह से कई बार बहुत से लोगों की Love Life सही तरीके से नहीं चल पाती और जिन्हें हम जी जान से प्यार करते है उन्हें खो देने की नौबत आ जाती है|

इसीलिए इस आर्टिकल के ज़रिये हमने कुछ ऐसी Important बातें बताई है जिन्हें फॉलो कर के आप अपनी Love Life को बेहतर बना पाओगे और प्यार (Love) में कौन कौन सी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है यह भी अच्छे से समझ पाओगे|      

आपके Love Life को बेहतर बनाने के लिए कुछ Love Tips:  

1) एक दूसरे को समय दो: 

love tips in hindi एक दूसरे को समय दो

  • अपने पार्टनर के साथ अपनी मन की बातें शेयर करो, उनके भी मन की बातें सुनो,आप दोनों के भविष्य के बारे में बातें करो, लॉन्ग ड्राइव पर या किसी अच्छी जगह पर घूमने जाओ, किसी अच्छे रेस्टोरेंट में लंच या डिनर के लिए जाओ; क्योंकि love में एक दूसरे को समय देना बेहद ज़रूरी होता है|   

2) एक दूसरे का सम्मान करो:

  • एक दूसरे का सम्मान करो,एक दूसरे की ख़ुशी का,पसंद नापसंद का ख्याल रखो और एक दूसरे की भावनाओं की कदर करो क्योंकि Love में इन सभी चीज़ों की बहुत ज्यादा एहमियत होती है| 
  • एक दूसरे को नीचा दिखाना, एक दूसरे को इग्नोर करना और एक दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाना यह सब चीज़ें मत करो क्योंकि इन सब चीज़ों से आपका रिश्ता तूट भी सकता है|

3) एक दूसरे का साथ दो: 

  • याद रखो True Love उसी को कहते है जो वक़्त आने पर अपने पार्टनर का साथ दें| इसलिए अगर आप भी True Love करते हो तो ज़रूरत पडने पर एक दूसरे के साथ खड़े रहो, एक दूसरे की हर मुमकिन मदद करो, मुश्किल समय में एक दूसरे को मानसिक (Mental) और भावनात्मक (Emotional) रूप से सहारा दो|   

4) एक दूसरे के साथ ईमानदार रहो: 

  • जब आप किसी से Love करते हो तो हमेशा अपने पार्टनर के साथ ईमानदार रहो क्योंकि रिश्ता निभाने के लिए एक दूसरे के प्रति ईमानदार होना बेहद ज़रूरी है| इसलिए अपने पार्टनर को किसी भी तरह से धोखा देने की, झूठ बोलने की या कोई ज़रूरी बात छुपाने की कोशिश मत करो नहीं तो इस वजह से आपका रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए तूट सकता है|  

5) एक दूसरे की तारीफ़ करो: 

  • समय समय पर एक दूसरे के अच्छाइयों की, काबिलियत की, उनकी खूबियों की दिल से तारीफ़ करो| हा मगर याद रखो की आप उनको सिर्फ खुश करने के लिए उनकी झूठी तारीफ़ मत करो| 

6) गलतियों के बारे में बताओ: 

  • अगर आपको आपके पार्टनर की कोई बात अच्छी नहीं लगती तो उस बारे में उन्हें खुलकर बताओ और उन्हें प्यार से समझाओ|अगर जाने अनजाने में उनसे कोई गलती हो गयी है तो उन्हें सुधरने का मौका दो|  

7) अपनी गलतियों का स्वीकार करो: 

  • अगर जाने अनजाने में आपसे कोई गलती हो गयी है और आपके पार्टनर को इस बात से दुख पहुंचा है तो ऐसे में आप अपनी गलतियों का स्वीकार कर के बिना किसी अहंकार (Ego) के उनसे दिल से माफ़ी मांगलो| क्योंकि जब आप अपनी गलतियों का स्वीकार कर के माफ़ी माँगते हो तो आपके रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं रहती और आपके रिश्तें में पहले जैसी मिठास आ जाती है|       

8) एक दूसरे को पर्सनल स्पेस दो: 

  • जब भी हम किसी रिलेशनशिप में होते है तो एक दूसरे को पर्सनल स्पेस की ज़रूरत तो होती ही है| इसमें उनका करियर, उनकी पढ़ाई, उनकी फॅमिली, उनके कुछ दोस्त और उनकी पसंद नापसंद इन सब चीज़ों को ध्यान रखते हुए आपको एक दूसरे को पर्सनल स्पेस देनी है| 
  • लेकिन यहाँ पर एक बात का ध्यान रखो की अपनी पर्सनल स्पेस का गलत फायदा उठाओ मतलब की पर्सनल स्पेस में रहकर अपने पार्टनर को धोखा मत दो याफिर ऐसी चीज़ें मत करो जिससे की आपके पार्टनर को दुख पहुंचे और बाद में आप दोनों का रिश्ता तूट जाए|  

9) गलतफ़हमी दूर करो: 

love tips in hindi गलतफ़हमी दूर करो

  • आप जिससे Love करते हो उसपर विश्वास होना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है क्योंकि प्यार सिर्फ अतूट विश्वास पर ही टिका होता है इसलिए अपने पार्टनर पर पूरा विश्वास रखें|
  • कभी कभी हम खुद से ही कुछ बातें सोच कर अपने मन में गलतफहमी पैदा कर लेते है| तो अगर किसी बात को लेकर आपके मन में आशंका (Doubt) आ रही है; तो तुरंत ही अपने पार्टनर से उस बारे में बात करो क्योंकि इससे आपकी ग़लतफ़हमी दूर हो जाती है|

10) ज्यादा कण्ट्रोल में रखने की कोशिश मत करो: 

  • जब भी हमें किसीसे love हो जाता है तो ऐसे में इंसान जाने अनजाने में ही अपने पार्टनर पर हक़ जताने लगता है और उसको ज्यादा से ज्यादा कण्ट्रोल में रखने की कोशिश करता है| लेकिन यहाँ पर आपको एक बात ध्यान में रखनी होगी कि जिस इंसान से आप love करते हो वो एक अलग इंसान है और आप एक अलग इंसान हो और आप दोनों के सोचने समझने का तरीका (Mindset)अलग है|
  • तो ऐसे में आप किसी चीज़ के लिए एक दूसरे को Force मत करो, एक दूसरे के ऊपर दबाव मत डालो और एक दूसरे को हद से ज्यादा कण्ट्रोल में रखने की कोशिश मत करो| अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात खटक रही है या उनकी कोई बात पसंद नहीं आ रही है तो ऐसे में आप उनसे बात करो, उनकी भी बात को सुनो और Situation को अच्छे से समझो और दोनों मिलकर कोई हल निकालो|    

इन्हें भी पढ़ें:

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular