Wednesday, September 27, 2023
HomeLifestyleLife Skills40+ Best Life Quotes in Hindi | जिंदगी के कुछ अनमोल विचार

40+ Best Life Quotes in Hindi | जिंदगी के कुछ अनमोल विचार

  • हेलो दोस्तों हम अपनी लाइफ को जीते हुए न जाने कितने सारे अच्छे और बुरे अनुभव लेते है; है ना? और सच कहो तो यही तो लाइफ है जहा पर उतार चढ़ाव तो होते ही है लेकिन बात ये है की हम अपनी लाइफ में आये हुए हर परिस्थिति का किस तरह से सामना करते है और इसी बात से ये तय होता है की हमारी आने वाली जिंदगी कैसी होगी। कुछ भी हो लेकिन हमें जो लाइफ मिली है उसे हम अच्छी तरीके से जिए, हर पल को एन्जॉय करे और लाइफ के अलग अलग परिस्थितियों का सही तरीके से सामना करे यही बात ज़रूरी है।
  • आज “Life Quotes in Hindi” इस आर्टिकल के ज़रिये हमने लाइफ से जुड़े कुछ बेहतरीन Quotes यहाँ पर दिए है जिससे आपको लाइफ से जुडी बेहद अच्छी और important  बातें पता चलेंगी और आप अंदर से मोटीवेट हो जाओगे और अपनी लाइफ को एक पॉजिटिव नज़रिये से देखोगे।

 आईये देखते है हमारी लाइफ से जुड़े कुछ बेहतरीन Quotes…        

1) “जीवन के हर पल को बिना किसी हिचकिचाहट के जियो।” 

2) “हर नकारात्मक चीज़, दबाव, चुनौतियाँ ये सब चीज़ें आपके लिए लाइफ में आगे बढ़ने के अवसर है।” 

3) “आलोचना से आप एक मजबूत इंसान बनते हो।” 

4) “ज़िंदगी जो आपको देती है बस उसी में खुश मत रहो बल्कि अपनी जिंदगी को और ज्यादा बेहतर बनाने की लगातार कोशिश करो।”    

 5) “हमारे जीवन का उद्देश्य खुश रहना है।”

 7) “आप केवल एक ही बार जीते है लेकिन अगर आप इसे सही से जीते है तो एक बार ही जीना काफी है।”

“Life Quotes in Hindi”

Life Quotes in Hindi

       8) “एक सक्सेसफुल लाइफ का पूरा सीक्रेट यह पता लगाना है कि आपको आपके लाइफ में क्या करना है।” 

       9) ” वैसे तो छोटे बच्चे से भी हमें जीवन की एक बड़ी सीख मिलती है की वो बिना किसीसे डरे अपनी जिंदगी जीता है।”        

       11) “आपके लाइफ में आपको जितनी ज्यादा मुश्किलें आएँगी उतनी ही ज्यादा आप होशियार बनोगे।” 

      12) “जीवन कोई समस्या नहीं है जिसे हल किया जाए, बल्कि जीवन एक वास्तविकता है जिसे अनुभव किया जा सकता है।” 

       13) “Actually लाइफ बहुत आसान है लेकिन हम उसे मुश्किल बना देते है।” 

       14) “अच्छे दोस्त, अच्छी किताबें और सोया हुआ विवेक यही आदर्श जीवन है।” 

       “Life Quotes in Hindi”

Life Quotes in Hindi

       15) “जीवन का सबसे बड़ा सुख प्यार है।”

       16) “जीवन में बार-बार असफल होना ही सफल होने का कारण बनता है।

       17) “आने वाला कल आप अपने लाइफ की एक नयी शुरुवात कर सकते हो।

       18) “हमारी लाइफ में हमें बस ये तय करना है की हमें जो समय मिला है उसका क्या करना है। 

       19) “सब कुछ खोने के बाद भी हम एक नयी शुरुवात कर के कुछ भी पास सकते है।

       20) “सब्र का फल मीठा होता है।”

       21) “लोगों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करें क्योंकि आपका व्यवहार देखकर ही लोगों पर आपका अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है

       “Life Quotes in Hindi”

Life Quotes in Hindi

       22) “लाइफ में कोई भी चीज़ पूरी तरीके से बेकार नहीं होती क्योंकि बंद पड़ी हुयी घडी भी दो बार सही समय दिखाती है फिर आप तो एक इंसान है।

       23) “सब कुछ खोने के बाद ही हम फिर से एक नयी शुरुवात कर के अपने लाइफ में आगे बढ़कर सफल हो सकते है।”

      24) “ओह हाँ, अतीत दुख पहुंचा सकता है। लेकिन आप या तो इससे भाग सकते हैं, या इससे सीख सकते हैं।”

      25) “आपका अतीत आपको दुख पहुंचा सकता है लेकिन आप या तो इससे भाग सकते है याफिर सीख सकते है।”

      26) “लाइफ में आप कितना भी धीमे चलो इससे कोई नहीं पड़ता फर्क तब पड़ता है जब आप लाइफ में एक जगह रुक जाते हो।”

      27) “अगर आप बारिश चाहते है तो आपको कीचड़ से भी निपटना क्योंकि या भी इसी का हिस्सा है।”

       28) “अगर आप मुश्किल हालात से गुजर रहे हो तो हौसला रखो क्योंकि आपमें इतनी ताकत है की आप अपने आने वाले कल को बदल सकते है।”     

       “Life Quotes in Hindi”

Life Quotes in Hindi

       29) “अगर आपने कोई बड़ा लक्ष्य चुना है तो उसकी ऐसे शुरुवात करे की जैसे की आप उसके बारे में कुछ नहीं जानते।”     

      30) “जीतना आप खुद को जानोगे उतना ही आपके जीवन में स्पष्टता आएगी।”     

      31) “ये बात important नहीं है की आप कितने साल जीते हो बल्कि ये बात important है की आप अपनी लाइफ कितनी अच्छी तरीके से जीते हो।”     

     32) “हम अपनी जिंदगी लगातार बना रहे होते है या तो सकारात्मक तरीके से या नकारात्मक तरीके से।”   

     33) “कोई भी चीज़ ऐसे सीखो जैसे की तुम हमेशा जिंदा रहोगे और अपनी जिंदगी ऐसे जियो की कल तुम मरने वाले हो।”      

    34) “जब हम अपनी लाइफ में जोखिम लेते है तभी हम लाइफ में आगे बढ़ पाते है।”      

    35) “जब आप अपने विचार बदलते है तब आप अपनी पूरी जिंदगी बदल जाती है।”   

       “Life Quotes in Hindi”

Life Quotes in Hindi  

36) “अपनी हैसियत ऐसी बनाओ की आपको देखकर लोगों को अपनी हैसियत याद आ जाए।”    

37) “जिंदगी में आप कुछ भी पा सकते हो, किसी भी मुकाम तक पहुँच सकते हो बस आपके अंदर जूनून होना चाहिए।”   

38) “दूसरों से ज्यादा खुद को हराना मुश्किल होता है।”     

39) “जिंदगी में जरूरतों से ज्यादा सुकून ढूंढिए क्योंकी ज़रूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी।”   

40) “भलेही थोड़ी देर लगे लेकिन जिंदगी में कुछ न कुछ तो ज़रूर बनो क्योंकि लोग तबियत नहीं हैसियत पूछते है।”    

41) “जिंदगी में भले ही मुश्किलें आ जाए लेकिन कभी निराश मत होना क्योंकि धुप के तेज़ होने से समुंदर सूखा नहीं करते।”    

 42) “मरते तो सभी लोग है लेकिन जीते बहुत कम लोग है।”   

इन्हे भी पढ़े

Conclusion

तो आज  “Life Quotes in Hindi” इस आर्टिकल के ज़रिये हमने लाइफ से जुड़े कुछ बेहद बेहतरीन  35 Quotes पढ़ें जिससे आपको लाइफ से जुडी important बाते पता चली और आप मोटीवेट हुए होंगे I hope आपको ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। हमें comment कर के इस आर्टिकल के बारे ज़रूर फीडबैक देना और साथ ही साथ अगर आपका कोई पर्सनल सवाल हो तो आप हमें selfhelpinhindi@gmail.com पर मेल कर सकते है   

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

Most Popular