13 Life Changing Tips बेहतर जीवन बनाने के लिए

हेलो दोस्तों वैसे तो हम सभी अपनी life अपने अपने हिसाब से जी रहे है और हर एक के life की situations अलग अलग है पर क्या हो अगर आपकी life पहले से ज्यादा बेहतर बन जाए|

इस आर्टिकल के ज़रिये कुछ ऐसे life changing tips के बारे में जानेंगे और जानेंगे की वो कौन सी बातें है जिनसे हम अपनी life बदल सकते है क्योंकि लोग न अपनी life को अच्छी तरह से जी पाते है और न ही अपनी life में कुछ ढंग का कर पाते है इसलिए अगर अपनी life को ढंग से जीना है और अच्छा बदलाव लाना है तो इन बेहतरीन life changing tips के बारे में आप को जानना होगा और उन्हें अपने life में अपनाना पड़ेगा|

Life changing tips क्यों ज़रूरी है?

  • अपने आप को बेहतर बनाने के लिए, जीवन में एक सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए, किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए, खुलकर जिंदगी जीने के लिए और जीवन में अपने आप को ज्यादा सतर्क बनाने के लिए life changing tips बहुत ही ज़रूरी है|

जीवन को बदल देने वाले कुछ बेहतरीन Tips

1) सही लक्ष्य चुनो:

  • सबसे पहले आप को अपने जीवन को एक सही दिशा देनी बहुत ज़रूरी होती है इसलिए आप एक सही लक्ष्य चुनो और उस लक्ष्य को पाने के लिए एक योजना बनालो और उस योजना के मुताबिक काम करो और ये सबसे important life changing tips में से एक है जिससे की आप अपने जीवन में भटकोगे नहीं और आप को जीवन जीने के लिए एक सही दिशा मिल जायेगी|

2) अपनी दिनचर्या को सही रखो:

Life changing tips दिनचर्या को सही रखो

  • आप अपना हर दिन किस तरह से गुजारते है ये समझना बहुत ज़रूरी है क्योंकि आपके रोज़ की दिनचर्या ही आपका भविष्य निर्धारित करती है|
  • अपने दिनचर्या को सही बनाने के लिए कुछ life changing tips है जैसे हर रोज़ ज़रूरी कामों की सूचि (To do list) बनाओ, हर एक काम के लिए एक समय सीमा निश्चित करो, हेल्थी मॉर्निंग रूटीन जैसे की एक्सरसाइज, मैडिटेशन या प्राणायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करो, हेल्थी डाइट प्लान को फॉलो करो, अच्छी नींद लो अच्छी किताबें पढ़ो और खाली समय में अपने hobbies पर काम करो|

3) अपने आप को अपडेटेड रखो:

  • खुद को अपडेटेड रखना भी best life changing tips में से एक है क्योंकि कुछ लोग अपने आप को बदलने की या जीवन में कुछ नया करने की सोचते तक नहीं है और इस वजह से वो अपने जीवन को बदल नहीं पाते है और सालों साल वैसा ही जीवन जीते है जैसा वो जीते आये है|
  • इसलिए समय समय पर नयी नयी चीज़ें सीखो, नए स्किल्स सीखो, किताबों के ज़रिये, सोशल मीडिया के ज़रिये अच्छी नॉलेज लो इससे आप खुद को अपडेटेड रख पाओगे और अपने जीवन को और ज्यादा बेहतर बना पाओगे|

4) समय बर्बाद मत करो:

  • अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने ज़रूरी काम के लिए या फिर अपने लक्ष्य को पाने के लिए दो| जिन चीज़ों की वजह से आपका समय बर्बाद होता है जैसे की सोशल मीडिया, टीवी शोज, मूवीज, गेम्स या फिर गॉसिप जैसी चीज़ों से आप दूर रहे और ये आपके लिए life changing tips साबित हो सकती है|
  • हा माना की life में थोड़ा एंटरटेनमेंट भी होना चाहिए लेकिन उसकी भी कोई समय सीमा होनी चाहिए नहीं तो ऐसा न हो की एंटरटेनमेंट के नाम पर आप अपना कीमती समय बर्बाद कर दो|

5) धन प्रबंधन (Money management):

  • आप चाहे जॉब कर रहे हो या बिजनेस आप जिस भी तरह से पैसा कमा रहे हो उन पैसों को सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए और इसके लिए money management के बारे में पता होना बहुत ही ज़रूरी है|
  • कुछ life changing tips जैसे की अपने पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करना, अपने खर्चों का हिसाब रखना, फिजूल के खर्चों को कम करना और आपातकालीन (Emergency) परिस्थिति के लिए कुछ सेविंग्स रखना ये सभी बातें आप को पता होनी बहुत ही ज़रूरी है|

6) सोच समझकर निर्णय लो:

Life changing tips सोच समझकर निर्णय लो

  • याद रखो कौन सा भी निर्णय जल्दबाजी में, भावनाओं में बहकर या किसी के बातों में आकर मत लो| अपने अनुभव और अपने नॉलेज के आधार पर कोई भी निर्णय सोच समझकर लो और उस निर्णय से आपके जीवन में क्या बदलाव आ सकते है और आने वाले भविष्य में उसके क्या परिणाम हो सकते है इन सब बातों के बारे में जानकर ही आप निर्णय लो और ये भी एक बहुत ही बढ़िया life changing tips है|

7) संगत अच्छी रखो:

  • आप हमेशा ऐसे लोगों के संगत में रहो जो आपका भला चाहते हो, वक़्त आने पर आपकी मदद करते हो और आप को सही राह दिखाते हो क्योंकि अगर आप ऐसे लोगों के साथ रहोगे तो उनकी अच्छी आदतें आप में भी आ जाएंगी और अगर आप बुरी संगत में रहे तो आप में भी उनकी बुरी आदतें आ जाएंगी इसलिए हमेशा अच्छी सांगत में रहो|

8) नेगेटिविटी से दूर रहो:

  • अपने आप को नेगेटिविटी से दूर रखने के कुछ life changing tips जैसे की जिन चीज़ों की वजह से आप को नेगेटिव फील होता है, आप अंदर से डिमोटिवेट हो जाते हो या फिर दुखी हो जाते हो उन चीज़ों से खुद को दूर रखो जैसे की वो कोई लोग हो सकते है, आपके खुद के विचार हो सकते है या फिर सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल्स या टीवी सीरियल्स जैसी चीज़ें भी हो सकती है| जो भी हो आप अपने आप को हमेशा पॉजिटिव और मोटिवेटेड रखने की कोशिश करें|

9) खुद का खयाल रखो:

  • हम हमेशा दूसरों के सुख दुख के बारे में सोचते है, दूसरों की पसंद नापसंद खयाल रखते है उनका साथ देते है और पर इस चक्कर में हम खुद पर ही ध्यान देना ही भूल जाते है क्योंकि और कोई हो न हो पर अपना खयाल रखने वाले हम खुद ही है इसलिए दूसरों के साथ साथ खुद का भी खयाल रखो|
  • जैसे की अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का, अपनी पसंद नापसंद का और अपनी भावनाओं (Feelings) का खयाल रखो, खुद को खुश रखो, खुद से प्यार करो और बिना किसी दबाव के बिंदास होकर जिओ|

10) बुरी आदतों से दूर रहो:

  • चाहे आप अपनी life कितनी भी सफलता हासिल क्यों न कर ले या फिर कितना भी पैसा क्यों न कमा लें पर अगर आप को किसी भी तरह की बुरी आदत है जैसे की स्मोकिंग, ड्रिंकिंग, हद से ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की आदत है या फिर और भी ऐसी कोई आदत है तो आप इन जैसी आदतों को आज से ही छोड़ दो क्योंकि इनकी वजह से आपका बहुत सारा समय बर्बाद हो जाता है और आप जीवन में एक तरह से भटक जाते है इसलिए इन चीज़ों से दूर रहना ही बेहतर है|

11) मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनो:

  • जो लोग मानसिक और भावनात्मक रूप से कमजोर होते है अक्सर वही लोग ज्यादा दुखी और परेशान होते है| इसलिए बेवजह की बातों को मत सोचो, कुछ बातों को नज़रअंदाज़ करना भी सीखो किसीसे ज्यादा attachment मत रखो इससे आप खुद को मानसिक रूप से मजबूत कर पाएंगे|
  • साथ ही साथ जो चीज़ें आपके control में नहीं है उनको control करने की कोशिश मत करो, भावनिक होकर लोगों की बातों मत आओ और थोड़ी practical सोच रखो इससे आप भावनात्मक रूप से भी मजबूत बन पाओगे|

12) असफलता से सीखो:

  • अगर आपने life में किसी भी तरह की असफलता का सामना किया है तो दुखी या परेशान होने की जगह आप उससे एक सीख लें और दोबारा प्रयास करें|

13) रिश्तों को महत्व दो:

Life changing tips रिश्तों को महत्व दो

  • हमारे रिश्ते हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होते है इसलिए चाहे आप अपने जीवन में कितनी भी सफलता क्यों न हासिल कर लें पर अपने करीबी लोगों को और अपने रिश्तेदारों को कभी न भूले बल्कि सबका सम्मान करें और सब रिश्तों को महत्व दें|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

This Post Has 3 Comments

  1. Nitesh Sharma

    Good

  2. ArunJosan

    Good 👍

Leave a Reply