किसी को इम्प्रेस कैसे करें – जानिए Impress करने का सही तरीका

बहुत सारे लोग किसी को इम्प्रेस करने के लिए दिखावा करते है या बढ़ा चढ़ा के बातें करते है और हो सकता है ऐसा करने से कुछ समय के लिए लोग उनसे इम्प्रेस भी हो जाए पर बाद में लोग उन्हें इग्नोर करने लगते है और उन्हें ज्यादा महत्त्व नहीं देते| तो अब सवाल ये आता है की ऐसा क्या करें जिससे लोग हमसे इम्प्रेस भी हो और लोगों पर हमारा प्रभाव (Impression) लम्बे समय तक बना रहे|

कुछ बातें ध्यान में रखनी पड़ेगी जैसे सबसे पहले तो लोगों को इम्प्रेस करने के चक्कर में मत पड़ो बल्कि अपने आप को इस काबिल बनाओ की लोग खुद आपसे इम्प्रेस हो जाए और ऐसी बहुत सारी important बातें है जिन्हे आप समझ जाते है तो बेशक आप अपनी एक विशेष छाप लोगों पर छोड़ पाएंगे|

Logon ko impress karne ka tarika

1) अपने ड्रेसिंग सेंस को इम्प्रूव करें:

  • किसी को इम्प्रेस करना है तो आप को सबसे पहले अपने dressing sense पर काम करना होगा क्योंकि जब भी आप किसी से मिलते है तो सामने वाले की नज़र आपके कपड़ों पर ही जाती है इसलिए आप हमेशा साफ़ सुतरे और अच्छे से प्रेस किये गए कपडे ही पहने| आपने जो कपडे पहने है वो आप के ऊपर जचने चाहिए, वो आपके लिए आरामदायक (Comfortable) होने चाहिए|
  • कपड़ों को परिस्थिति (Situation) के अनुसार पहनना चाहिए जैसे अगर आप कीसी interview में जा रहे तो आप को फॉर्मल कपडे पहनने है और वही अगर आप किसी फंक्शन में जा रहे है तो शेरवानी, ब्लेजर या फिर कुर्ता पजामा पहन सकते हो| अगर आप को ये समझ आ गया की कब क्या पहनना है तो समझलो आपका काम बन गया क्योंकि आपकी dressing sense देखकर ही लोग आपसे इम्प्रेस हो जाएंगे|

2) अपनी बॉडी लैंग्वेज को सुधारें:

  • आपकी बॉडी लैंग्वेज यानी की आपके शारीरिक हाव भाव ठीक होनी चाहिए| बॉडी लैंग्वेज मतलब आपके उठने बैठने का तरीका और आपकी चाल ढाल ये सब एक सही ढंग से होनी चाहिए क्योंकि आपके बातों से ज्यादा आपकी बॉडी लैंग्वेज से ही लोग आपके बारे में बहुत कुछ समझ जाते है और आपकी बॉडी लैंग्वेज के ज़रिये आप हर किसी को इम्प्रेस कर पाते हो|

3) बातचीत करने का तरीका बदलें:

Kisi ko impress kaise kare बातचीत करने का तरीका

  • किसी को इम्प्रेस करने के लिए आप की बात करने का तरीका भी बहुत मायने रखता है इसलिए आप जो भी बात करे उसमे सही और प्रभावी शब्दों का इस्तेमाल करे, बात करते वक़्त आवाज़ में परिस्थिति के अनुसार उतार चढ़ाव रखें, मुद्दे से भटककर या बेमतलब की बातें ना करें, कोई अगर बात कर रहा है तो उसे बिच में मत टोकिये बल्कि दूसरों की बातें अच्छे से सुने और फिर अपनी बात उनके सामने रखें और अपनी बातें कम से कम शब्दों में कहने की कोशिश करे|

4) अपने अंदर आत्मविश्वास रखें:

  • जिस इंसान के अंदर आत्मविश्वास होता है वो हर किसी को इम्प्रेस कर पाता है इसलिए अपने ऊपर आत्मविश्वास रखो| आत्मविश्वास की कमी तब होती है जब हम किसी चीज़ में कमजोर होते है तो जिन चीजों आप कमजोर हो उन चीजों के ऊपर काम करो और अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत में बदलो ऐसा करने से अपने आप ही आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा|

5) अपने आप को फिट रखें:

  • अपने आप को ज्यादा से ज्यादा फिट और हेल्थी रखो ताकि आपका शरीर सुडौल और आकर्षक दिखे और साथ ही साथ आपके बालों और स्कीन का भी खयाल रखो इन सारी चीज़ों से आपकी पर्सनालिटी पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है और इससे लोग भी इम्प्रेस होते है|

6) अपना बर्ताव सही रखें:

  • दूसरों से अच्छे से पेश आये, उनका और उनकी भी बातों का सम्मान करें| किसी भी परिस्थिति में अपने आप पर थोडासा कण्ट्रोल बनाये रखें और पहले सही ढंग से परिस्थिति को समझने की कोशिश करें और फिर कोई प्रतिक्रिया दें|
  • कई बार जब चीज़ें हमारे हिसाब से नहीं होती तब हमारा बर्ताव बदल जाता है, हम दूसरों पर गुस्सा करने लगते है, चिल्लाने लगते है पर इससे सामनेवाले इंसान के ऊपर आपकी बुरी छाप पड़ जाती है इसलिए आप जितना ज्यादा चीज़ों को सोच समझकर और शांत मन से संभालेंगे उतना ही लोग आपको पसंद करेंगे और आपसे इम्प्रेस हो जाएंगे|

7) थोड़ासा स्टाइलिश बनें:

  • अपना खुद का एक स्टाइल रखो पर याद रखो आप को दिखावा बिलकुल भी नहीं करना है सब चीज़ें स्वाभाविक तरीके से ही करनी है पर आपके स्वाभाविकता में भी लोगों को एक स्टाइल नज़र आनी चाहिए|

8) समयनिष्ठ बनें:

  • अपने समय का अच्छे से सही ढंग से इस्तेमाल करें, आपके जो important काम है उन्हें समय पर पूरा करें, आप को कही पर जाना हो तो समय पर पहुंचे और अपने साथ साथ दूसरों के समय को भी महत्व दें इससे लोगों की नज़रों में आपकी value बढ़ जायेगी और आपके समयनिष्ठता की वजह से लोग आपसे इम्प्रेस भी हो जाएंगे|

9) काम को सही ढंग से करें:

  • चाहे आप जो कुछ भी काम कर रहे हो उसे सही ढंग से करने की कोशिश करो जैसे मानलो अगर आप खाना खा रहे हो या कही सड़क पर चल रहे हो; चाहे कोई भी काम आप करो उसे सही ढंग से करने की कोशिश करो और अगर कोई ऐसा काम है जो आप सही ढंग से नहीं कर पाते हो तो उस काम को बार बार करो ताकि वो काम आप सही ढंग से कर सको और यही तरीका अपनाकर आप को अपनी कमियों पर काम करना है और अपने आप को बेहतर बनाना है|

10) आत्मनिर्भर बनें:

  • आपने देखा होगा की जो इंसान अपनी लाइफ में सफल और जो आत्मनिर्भर है उसी इंसान को लोग ज्यादा पसंद करते है और ऐसे लोग हर किसी को इम्प्रेस कर पाते है| इसलिए आप भी अपने आप को आत्मनिर्भर बनाओ, अपनी लाइफ में सफल बनो|

11) दूसरों की मदद करें:

  • समय आने पर लोगों का साथ दें, उनको सहारा दें और उनकी मदद करें इससे लोगों की नज़रों में आपकी इज्जत बढ़ जायेगी और आप हर किसी को इम्प्रेस कर पाओगे|

12) हद से ज्यादा अच्छा ना बनें:

  • आप सोच रहे होंगे की मै ऐसा क्यों कह रहा हु पर यही सही बात है अच्छा इंसान बनना सही है पर बहुत अच्छा बनना सही नहीं है| आप को लगता होगा की अच्छा होने से लोग आपसे इम्प्रेस हो जायेंगे आप को पसंद करेंगे पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है उलटा हद से ज्यादा अच्छा होने से लोग आप का फायदा उठाने लगते है, आप को बेवकूफ समझने लगते है और लोग आपकी उतनी value भी नहीं करेंगे|
  • ज़रुरत से ज्यादा किसी के सामने झुकना बंद करो, अगर कोई चीज़ आप को पसंद नहीं है पर सिर्फ लोगों को खुश करने के लिए आप वो चीज़ कर रहे हो तो ऐसे में लोगों को ना कहना सीखो, जैसे को तैसा देना सीखो और ज़रुरत से ज्यादा किसी को अपने सिर पर चढ़ाकर मत रखो, थोड़ा smart बनो, अपनी खुद की भी सेल्फ रेस्पेक्ट रखो और ज़रुरत से ज्यादा किसी के लिए मौजूद (Available) मत रहो| आप सोच रहे होंगे की ऐसा करने से लोग आपसे दूर हो जायेंगे पर ऐसा नहीं है उलटा इन बताई हुयी चीज़ों को आप सही ढंग से फॉलो करोगे तो लोग आप से और ज्यादा इम्प्रेस हो जायेंगे और लोगों की नज़रों में आपकी इज्जत भी बनी रहेगी|

13) खुद को अपडेटेड रखें:

  • समय समय पर ज़रूरी चीज़ों की knowledge लो, नए नए skills सीखो और उसके ज़रिये अपने आप को ज्यादा से ज्यादा अपडेटेड रखने की कोशिश करो इससे आपकी पर्सनालिटी में एक अलग ही निखार आएगा|

इन्हे भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

This Post Has 5 Comments

  1. tiwarimansha42@gmail.com

    Bure ke sath bhi achaa karo .kyuki jo bura hai agar hum bhi uske jese bn jayenge to uske or mere m kya antar ..1-jada dheyan hi Mt do vese logo pr .2- apne kam se kam rakho .3- Sri shivay namstubhayam ya , Om namah shivaya ka jaap karo .

    1. admin

      Ha par kabhi kabhi hamari achchayi ka log fayada uthane lagate hai tab hame action lena hi padega nhi to log hame kamjor samjhne lagate hai isliye jaise ko taisa dena zaroori ho jaata hai…Aur isame koi buri bat nhi hai.

  2. Aasif Ahmad

    Sahi baat hai

  3. Nitin Kumar

    “Thankyou so much” इस भाग दौड़ की दुनिया में पता भी नहीं चलता की कैसे क्या किया जाए बात करने के तरीका व्यवहारिक क्या,कैसे? अपने आप को कैसे योग्य व्यक्ति बने? कोई मार्ग दर्शन देने वाला सही नही है, लेकीन मुझे इस ‘वेबसाइट ‘ को देख कर बहुत खुशी हुई की सोशल मीडिया पर भी ऐसे वेबसाइट है , जो काफी हेल्पफुल है। मुझे इंडिया के अलग अलग राज्य की हिस्ट्री के बारे में जाना है , सभ्यता और संकृति जानी है , उसका क्या हिस्ट्री में महत्व है आदि, नेक्स्ट आर्टिकल इसी पर चाहिए। धन्यवाद। Mr vashu

    1. admin

      हमें बहुत ख़ुशी है की आपको हमारी वेबसाइट पसंद आयी धन्यवाद् सर| भारत से जुडी संस्कृति, हिस्ट्री, अलग अलग जगहों के बारे में हम जल्द ही आर्टिकल पब्लिश करेंगे धन्यवाद सर| वैसे हमने कुछ आर्टिकल भारत की जगहों के बारे में लिखे है ये रही उनकी लिंक आप इस पर क्लिक कर के वो आर्टिकल पढ़ सकते हो…

      https://www.selfhelpinhindi.com/beautiful-places-in-manali/

      https://www.selfhelpinhindi.com/9-best-places-to-visit-in-mussoorie-%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%97/

      https://www.selfhelpinhindi.com/places-to-visit-in-nainital/

Leave a Reply