- कभी कभी हमारे लाइफ में ऐसी situation आ जाती है जहा पर की हमें किसी को इग्नोर करना ज़रूरी हो जाता है| लेकिन इसके साथ इन बातों पर भी गौर करना ज़रूरी है की जिस किसी इंसान को हम इग्नोर कर रहे है उसकी हमारी लाइफ में क्या importance है और क्या उस इंसान को इग्नोर करना ज़रूरी है| क्योंकि किसी को इग्नोर करने की कोई ना कोई वजह ज़रूर होती है तो आपको उस वजह को ध्यान में रख कर ही किसी को इग्नोर करना है|
- तो हमें किसी को इग्नोर करना क्यों ज़रूरी है और किन किन तरीकों से हम किसी को इग्नोर कर सकते है इन सब के बारे में इस आर्टिकल के ज़रिये हम अच्छी तरह से जानने की कोशिश करेंगे ताकि आप भी किसी इंसान को सही तरीके से इग्नोर कर पाए|
किसी को इग्नोर करना क्यों ज़रूरी है?
- किसी को इग्नोर करने के कई सारे कारण हो सकते है जैसे की आपको उस इंसान से दुख या परेशानी होती है, आप उस इंसान के साथ नहीं रहना चाहते, आपको वो इंसान पसंद नहीं है याफिर उस इंसान का साथ आपको पसंद नहीं है| इसके अलावा किसी को इग्नोर करने का ये भी एक कारण हो सकता है की किसी इंसान ने आप को पहले इग्नोर किया हो या आपको नीचा दिखाने की कोशिश की हो और ऐसे में अब आप उस इंसान के सामने अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए और उससे बदला लेने के लिए उसे इग्नोर करना चाहते हो|
- यहाँ पर एक बात का ध्यान रखो की जिस किसी को भी आप इग्नोर करना चाहते हो तो उससे आप बेरूखी (Rudely) से बर्ताव मत करो, उन्हें किसी भी तरह से दुखी (Hurt) मत करो और ना ही उन्हें कुछ बुरा भला कहो|
किसी को इग्नोर करने के कुछ बेहतरीन तरीके
1) दुरी बनाकर रहें:
- अगर आप किसी को इग्नोर करना चाहते हो तो उसका सबसे अच्छा तरीका ये है की आप उस इंसान से दुरी बनाकर रहो और सिर्फ अपने काम से काम रखो| अगर वो इंसान आपका पडोसी हो, आपका घर का सदस्य हो याफिर कोई रिश्तेदार हो तो हो सकें तो उनसे ज्यादा मेल-जोल ही मत करो और कभी उनसे आमना सामना हो भी जाए तो बहुत ही बहुत ही कम शब्दों में बात करो जैसे की अच्छा, हा, नहीं, ओके याफिर ठीक है इन शब्दों का प्रयोग करो और बहुत ही कम समय उनसे बातचीत करो और फिर कोई बहाना बनाकर वहा से निकल लो|
2) बिजी होने का बहाना दें:
- अगर आप किसी को इग्नोर करना चाहते हो और वो आपको मिलने के लिए बुला रहे है याफिर किसी काम को करने के लिए बोल रहे है तो ऐसे में आप उन्हें बिजी होने का बहाना दो याफिर कोई Important काम होने का बहाना दो|
3) मोबाइल चलाने लग जाए:
- अगर आप किसी को इग्नोर करना चाहते हो और ऐसे में वो इंसान आपके सामने आ जाए तो आप तुरंत ही अपना मोबाइल चलाने लग जाओ और उन्हें ऐसे दिखाओ की आप अपने मोबाइल पर कोई Important काम कर रहे हो| अगर ऐसे में फिर भी वो व्यक्ति आपसे बात करने की कोशिश कर रहा है तो आप कोई कॉल आने का बहाना बनाकर वहा से निकल सकते हो|
4) किसी और के साथ बात करने लग जाए:
- जिसको आप इग्नोर करना चाहते हो अगर वो इंसान अचानक से आपके सामने आ जाए तो आप तुरंत ही किसी और से बात करने लग जाओ और अपनी बातचीत में खो जाओ और उन्हें ऐसा दिखाओ की आपने उन्हें देखा ही नहीं|
5) देख कर अनदेखा करें:
- किसी को इग्नोर करने के लिए आप उस इंसान से आँखें ही मत मिलाओ और उन्हें देखकर भी अनदेखा करो यानिकि आप उनके सामने पेश ऐसे आओ जैसे की आपने उन्हें देखा ही नहीं और अगर मुमकिन हो तो उस जगह से तुरंत ही निकल जाओ|
6) अपना रास्ता बदल लें:
- आप जिस किसी को भी इग्नोर करना चाहते हो तो अपने आने जाने का रास्ता बदल लो जिससे की उस इंसान से आपका आमना सामना नहीं हो पायेगा और आप उस इंसान को बड़ी ही आसानी से इग्नोर कर पाओगे|
7) जल्दबाज़ी में निकल जाए:
- अगर आप किसी को इग्नोर करना चाहते हो और जैसे ही वो इंसान आपको दिख जाता है तो ऐसे में आपको तुरंत ही उस जगह से निकल जाना है और ऐसे दिखाना है की आप किसी important काम के लिए जल्दबाजी में वहा से निकल रहे हो ऐसा करते वक़्त आप बार बार अपनी घडी भी देख सकते हो जिससे की उस इंसान को लगे की आपको किसी जगह जल्दी से पहुंचना है और आपको देर हो रही है|
8) मैसेज का जल्दी रिप्लाई ना दें:
- जब से सोशल मीडिया आया है तब से ऑनलाइन चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ है और तब से किसी को इग्नोर करना बहुत ही आसान हो गया है| जैसे की अगर आप किसी को इग्नोर करना चाहते हो और उनका मैसेज आ गया है तो ऐसे में आप उस मैसेज का देर से रिप्लाई दो और कम से कम शब्दों में रिप्लाई दो जैसे की Hmm, Ok, Oo वगैरह वगैरह याफिर आप इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हो|
- आप चाहे तो उनके मैसेज को पूरी तरह से इग्नोर भी कर सकते हो लेकिन ऐसा करने से उन्हें Hurt (दुख) हो सकता है; अब ये इस बात पर Depend करता है की उस इंसान की आपके लाइफ में कितनी Importance है तो अगर आप उन्हें Hurt नहीं करना चाहते हो और सिर्फ उन्हें इग्नोर करना चाहते हो तो आपको उनके मैसेज का देर से रिप्लाई देना है और कम से कम शब्दों में रिप्लाई देना है और अगर वो पूछे की इतनी देर कहा थे तो आप बिजी होने का, काम से थक जाने का याफिर और कोई Important काम होने का बहाना बना सकते हो|इसके अलावा अगर उस इंसान की आपकी लाइफ में कोई Importance नहीं है और उलटा आप उस इंसान से परेशान और दुखी हो रहे है तो ऐसे में उसके मैसेज का रिप्लाई मत दो और बाद में पूछने पर बिजी होने का याफिर कही बाहर होने का बहाना बना दो|
9) जल्दी से कॉल ना उठाये:
- अगर आप किसी को इग्नोर करना चाहते हो और ऐसे में उनका कॉल आ जाए तो आपका उनका कॉल जल्दी नहीं उठाना है और जब कॉल पर उनसे बात हो तो कम शब्दों में बात करनी है और कम से कम समय बात करनी है और कोई बहाना बनाकर बात खत्म करनी है| अगर आप उनका कॉल उठाना नहीं चाहते तो आप वैसे भी कर सकते हो लेकिन Again ये इस बात पर Depend करता है की उस इंसान की आपके लाइफ में कितनी Importance है|
- अगर उस इंसान की आपकी लाइफ में ज़रा सी भी Importance है तो कॉल उठाओ और कम से कम बात करो और अगर उस इंसान की आपकी लाइफ में कोई Importance नहीं है और उलटा आप उस इंसान से परेशान और दुखी हो रहे है तो ऐसे में उसका कॉल मत उठाओ और बाद में पूछने पर बिजी होने का याफिर कही बाहर होने का बहाना बना दो|
Conclusion
- तो आज इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जान की किसी को इग्नोर करना करना क्यों ज़रूरी है? और कौन कौन से तरीके अपनाकर हम किसी को इग्नोर कर सकते है जिसमें देख कर अनदेखा करना, अपना रास्ता बदल लेना, मैसेज का जल्दी रिप्लाई ना देना, कॉल जल्दी ना उठाना, उस इंसान से दुरी बनाकर रहना, उस इंसान के सामने आते ही मोबाइल चलने लग जाना, किसी और से बात करना याफिर उसके सामने जल्दबाज़ी में निकल जाना ये सारी चीज़ें शामिल थी| तो आप भी इन बताये गए तरीकों को फॉलो करें ताकि आप भी बड़ी ही आसानी से किसी को इग्नोर कर पाए|
इन्हें भी पढ़ें
ब्रेकअप के बाद क्या करना चाहिए ?
जब कोई Reply ना करे तो क्या करें ?
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…