ज्यादा पैसे कैसे कमाए? जानिये कम समय में पैसे कमाने 7 आसान तरीके

ज्यादा पैसा कमाना किसे पसंद नहीं है और आजकल तो ये बेहद ज़रूरी है; हा महंगाई की बात तो है ही पर आज लोगों का जीवनस्तर (standard of living) बढ़ गया है,पैसों को लेकर लोगों की सोच बदल गयी है और इसी वजह से लोग अपना जीवन बेहतर बनाना चाहते है और इसमें पैसा बहुत ही important role निभाता है |

वैसे ज्यादा पैसा कमाना कोई मुश्किल बात नहीं है बस हमें अपनी कुछ चीज़ों पर काम करना पड़ेगा जैसे नए ideas सोचने पड़ेंगे,पैसा कमाने के नए रास्ते खोजने पड़ेंगे,नई चीज़ें सीखनी पड़ेंगी,अपने आप पर काम करना पड़ेगा और अपने काम को बेहतरीन ढंग से करना पड़ेगा |

बहुत से लोग ज्यादा पैसे कमाना तो चाहते है पर वो अपने ऊपर पैसा invest करने के लिए तैयार नहीं है, वो मेहनत करने के लिए तैयार नहीं है और इन्ही सारी वजहों से बहुत सारे लोग ज्यादा पैसा कमाने में सफल नहीं हो पाते और उनकी life average बनी रहती है |

ज्यादा पैसे कमाना क्यों ज़रूरी है ?

  • ज्यादा पैसे कमाने से emergency conditions में हमें पैसों की दिक्कत नहीं आती, हम अपने कर्जे जल्दी चुकता कर सकते है,ज्यादा पैसों के कारण हम अपना पैसा बहुत जगह पर निवेश (Invest) कर सकते है,हमारे ऊपर कोई वित्तीय दबाव (Financial pressure) नहीं रहता, हम अपनी लाइफ को और ज्यादा बेहतर बना पाते है और हम वक़्त आने पर दूसरों की भी मदद सकते है|

ज्यादा पैसा कमाने का तरीका

1) अपने आपको बेहतर बनाओ:

ज्यादा पैसा कमाने का तरीका अपने आपको बेहतर बनाओ

  • अगर आप ज्यादा पैसा कमाने की सोच रहे हो तो सबसे पहले खुद पर काम करना start करो फिर चाहे आप कोई job करते हो या कोई business|हमेशा अपनी गलतियों से सीखो,अपने कार्य (performance) का विश्लेषण (analyze) करो,अपनी body language को सुधारो,अपनी communication skills पर काम करो और जिन चीज़ों में आप कमजोर हो उन चीज़ों पर भी काम करना start करो |
  • अब आप मुझसे कहोगे की इसमें पैसा कमाने का तरीका कहा है तो यार यही तो हमारी सबसे बड़ी problem है हम ये बात समझ ही नहीं पाते की खुदकी कमजोरियों पर काम करने से,अपने आपको पहले से ज्यादा बेहतर बनाने से हमारे सामने अलग अलग तरह की opportunities आने लगती है और हम ज्यादा पैसे कमाने के काबिल बन जाते है |

2) अपनी संसाधन (Resources) का अच्छे से इस्तेमाल करो:

  • कई सारे लोग ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में बिना सोचे समझे ही अपना पैसा खर्च कर देते है और बाद में अगर वो काम नहीं बन पाया तो परेशान और दुखी हो जाते है|इसलिए आपके पास जो resources available है पहले उनका अच्छे से इस्तेमाल करो और उन्ही चीज़ों से ज्यादा पैसे कमाने की कोशिश करो और फिर आगे ज़रुरत पड़ने पर सोच समझकर सही से योजना बनाकर अपने पैसा खर्च करो|
  • उदाहरण : मेरे एक दोस्त ने एक YouTube channel बनाने के बारे में सोचा था और शुरुवात में ही उसने over confidence में आकर camera के लिए और बाकी सारे set up के लिए पचास हज़ार तक खर्चा किया पर बाद में वो अच्छी तरीके से उस channel को नहीं चला पाया और उसका पैसा बरबाद हो गया अब यहाँ पे वो वीडियो शूट करने के लिए अगर अपने मोबाइल का इस्तेमाल करता तो उसे पैसा खर्च करने की ज़रुरत ही नहीं पड़ती इसलिए पहले अपने पास की चीज़ों (resources) का अच्छे से इस्तेमाल करो और उससे ज्यादा पैसे कमाने की कोशिश करो|

3) अपने Skills और Talent लोगों को सिखाओ:

ज्यादा पैसा कमाने का तरीका skills और talent सिखाओ

  • अगर office से आने के बाद या फिर weekend में आपके पास समय बच जाता है तो उस समय में आप अपने skills और talent लोगों को सीखा सकते हो जैसे अगर आपको अच्छे से गिटार बजानी आती हो,आपकी English अच्छी हो,आप किसी subject में आप अच्छे हो,आप painting बहुत अच्छे से करते हो,आपको योगा या मेडिटेशन का अच्छा knowledge हो या फिर आपकी बातचीत करने का तरीका (communication skills) अच्छा हो ऐसी और भी कई सारी चीज़ों के लिए आप अपने talent  के हिसाब से अपने घर से ही क्लासेस शुरू कर सकते हो; ये ज्यादा पैसे कमाने का सबसे best तरीका है|

4) नयी चीज़ें सीखो:

  • जरुरत पड़ने पर नयी चीज़ें सीखते रहो जैसे मानलो अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हो और किसी सॉफ्टवेयर को सीखने से या कोई कोर्स को कर लेने से आपकी सैलरी बढ़ सकती है और आपको उच्च पद (higher post) मिल सकता है तो ऐसे में आप उन चीज़ों को सीखलो जिससे की आप पहले से ज्यादा पैसे कमा पाओगे और साथ ही साथ आपकी knowledge भी बढ़ जायेगी|
  • वैसे ही अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आप नए बिज़नेस स्किल्स सीख सकते हो,नई मार्केटिंग स्किल्स सीख सकते हो,अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को और ज्यादा बेहतर बना सकते हो जिससे की आपका बिज़नेस और बढ़ सके और आप ज्यादा पैसा कमा सको|

5) अपने खर्चे कम करो:

  • अपनी ज़रूरतों के हिसाब से पैसा खर्च करो और जिन चीज़ों की आपको ज़रुरत नहीं है उन चीज़ों पर अपने पैसा बरबाद मत करो जैसे मानलो अगर आपको मोबाइल फोन खरीदना है और आपका काम दस हज़ार के मोबाइल से चल सकता है तो आपको पचास हज़ार का मोबाइल खरीदने की कोई ज़रुरत नहीं है ऐसे करके आप अपने पैसे बरबाद होने से बचा सकते हो और उन बचे हुए पैसों से आप बुक्स खरीद सकते हो या कोई अच्छा सा कोर्स सीखते हो |

6) लोन मत लो:

  • लोग लोन लेकर सिर्फ दिखावे के लिए गाडी,बंगला,मेहेंगे गहने खरीद लेते है इस वजह से ज्यादा पैसे कमाना तो दूर उलटा इस लोन के चक्कर में जो उनकी regular income है वो भी कम हो जाती है और कई सालों तक वो इस लोन को चुकाते रहते है इसलिए ज़रुरत न हो तो लोन न लें|

7) Online Business करो:

ज्यादा पैसा कमाने का तरीका Online business करो

  • आप अपने खाली समय में अपने घर में बैठ कर ही online business करके पैसा कमा सकते हो और आजके ज़माने में ज्यादा पैसा कमाने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है जैसे आप अपना YouTube channel खोल सकते हो, digital marketing कर सकते हो, blogging कर सकते हो, online teaching कर सकते हो, affiliate marketing कर सकते हो, अपने products दुनिया भर में बेच सकते हो, freelancing कर सकते हो दोस्तों ऐसे और भी कई सारे रास्ते है जिससे की आप घर बैठे ज्यादा पैसा कमा सकते हो बस आपको अपने हिसाब से जो चीज़ आपके लिए सही लगे उस चीज़ को सीखना है और उसपे काम करना है

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

This Post Has 4 Comments

    1. admin

      Hi batayiye hum aapki kya help kar sakte hai ?

    1. admin

      Hi batayiye hum aapki kya help kar sakte hai ?

Leave a Reply