1. कंपनी के बारे में जानकारी रखना
(Keep information about the company)
- आपको Interview में जाने से पहले उस कंपनी के बारे मे, उनके उत्पाद (Product) के बारेमे, वो कंपनी कैसे और क्या काम करती है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए|
- और भी कुछ चीज़े है जो आपको पता होनी चाहिए जैसे वो कंपनी सैलरी कितना दे रही है?, क्या आप उस कंपनी के लिए सही हो? ये सारे सवालों के जवाब भी आपको पता होने चाहिए|
- एक Website है www.glassdoor.com जिससे आपको अलग अलग Company के बारे में Information मिल जाएगी|
2. अच्छे से तैयार होकर जाए (Get ready well)
- अगर आपका interview कल सुबह है तो आप आज के दिन ही उसकी अच्छे से तैयारी कर लीजिये जैसे अच्छे कपडे निकालकर रखिये जो interview के हीसाब से ठीक हो, जूते (shoes) पॉलिश करिये| इसके अलावा पर्सनल हाइजीन maintain कीजिये मतलब अगर अगर बाल बढ़ गए हो तो बाल कटवाके आइये, दाढ़ी (shaving) कीजिये और अगर आप दाढ़ी रखते है तो उसे proper way में रखिये|
- इसके अलावा और भी ज़रूरी चीज़े है जैसे आप जो document ले जाने वाले है उसे एक फाइल में डाल कर रख दीजिये, एक पेन और एक डायरी भी अपने साथ रखे|
- आप www.canava.com इस website की help से अपना resume अच्छे से तैयार कर सकते है|
- अगर आप पूरी तैयारी के साथ नहीं जाओगे तो आपसे थोड़ी हड़बड़ाहट हो सकती है और ऐसे में आप कुछ चीज़े भूल भी सकते हो इससे आपको थोडीसी घबराहट होगी और आपका self confidence भी कम हो जायेगा|
3. जल्दी पहुंचे (Reach early)
- जब भी आप किसी interview के लिए जाए तो वहा पे कम से कम ३० मिनट पहले पहुंचे|
- ऐसा करने से आप उस जगह से, वहा के वातावरण से थोडासा परिचित हो जाएंगे, वहा के लोगोंके साथ थोडासा घुलमिल जाएंगे और वहा के लोगोंको भी पता चल जाएगा की आप एक समयनिष्ठ (punctual) इंसान है|
- आपको कुछ चीज़े समज आएँगी जैसे interview कब और कैसे होनेवाला है, क्या क्या प्रक्रिया (procedure) है, उमेदवार (candidate) के लिए जो form भरना होता है वो भी आप भर सकते है |
- जल्दी पहुँचने से आप लोगोंकी भीड़ से बच जायेंगे और आप ज्यादा confident महसूस करेंगे|
4. ये गलतिया मत करना (Don’t do these mistakes)
- जब भी आप interview के लिए पहुंचेंगे तब तुरंत ही आपको interview के लिए नहीं बुलाया जायेगा; आपको थोड़ा इंतज़ार करने के लिए कहा जायेगा और इस इंतज़ार के दौरान हमे कुछ बाते है जो नहीं करनी जैसे फ़ोन चलाने लगना, अपनी बालो या अपनी दाढ़ी पर हाथ फेरना, पेन के साथ खेलना, अपनी शर्ट को बार बार हाथ लगाना|
- ये सब हरकते आपको interview की जगह पर बिलकुल नहीं करनी है क्योंकि इन हरकतों की वजह से आप interview से निकाले भी जा सकते हो| वहा पे कोई तो ऐसा होगा जो आपकी हरकतों पर नज़र रख रहा होगा और आपकी इन हरकतों से ये जाहिर होता है की आप बेचैन हो और आपमें धैर्य (patience) नहीं है|
5. आपको आत्मविश्वास रखने की आवश्यकता है
(You need to be confident)
- जब आप interview के लिए जा रहे हो तब आपमें self confidence होना बहुत ज़रूरी है| आपकी तैयारी जितनी ज्यादा होगी उतना ही आपका self confidence बढ़ जाएगा|
6. Communication Skill बहुत ज़रूरी है
- जब भी आप किसी interview के लिए जाते हो तब वहा आपकी communication skills अच्छी होनी बहुत जरूरी है क्योंकि किसी भी संगठन (Organization) या कंपनी को अच्छे communication skill वाला व्यक्ति चाहिए जो अपने विचार अच्छी तरीके से कंपनी के सामने रख सके|
- अगर आपके पास अच्छा ज्ञान है पर आप वो ज्ञान लोगोंके साथ बाँट नहीं सकते तो उस ज्ञान का कुछ फायदा नहीं है|
- लोगोंके के साथ बातचीत करने का, अपनी बात लोगोंके सामने रखने का तरीका आना चाहिए ये बहुत ज़रूरी बात है|
7. परिस्थिति के अनुसार खुदको ढालना
(Mold yourself according to situations)
- आपको परिस्थिति के अनुसार खुदको ढालना आना चाहिए क्योंकि कंपनी को ऐसे ही लोगोंकी ज़रुरत होती है और जो लोग ऐसा नहीं कर पाते उन्हें कंपनी काम पर नहीं रखना चाहेगी|
- आपको इन चीजों मे खुदको ढालना होगा जैसे आप स्थानांतरण (transfer) के लिए तैयार होने चाहिए, आप कंपनी के अलग अलग शिफ्ट में काम करने के लिए तैयार होने चाहिए, आपको नए मालिक (boss) के साथ समायोजित (adjust) करके रहना होगा, आपको अतिरिक्त (extra) काम करना होगा|
8. टीम के साथ काम करना (Work with team)
- आप को अपने टीम के साथ मिलकर काम करना होगा और टीम के हर एक व्यक्ति से आपको काम करवा के लेना है तभी आप एक अच्छे team player माने जाओगे |
9. E- mail id प्रोफेशनल होनी चाहिए
(Email id should be a professional)
- आपकी जो E- mail id है वो एक प्रोफेशनल की तरह होनी चाहिए उसमे कुछ भी उटपटांग चीज़े ना डाले जैसे आपका pet name, आपकी मनपसंद फिल्म का नाम इन चीज़ों की वजह से आपकी E- mail id प्रोफेशनल नहीं रहे गी|
- E- mail id में आप अपना नाम, जन्मतारीख आदि का इस्तेमाल कर सकते है|
- आपकी E- mail id छोटी होनी चाहिए जिससे किसी को भी पढ़ने में आसानी होगी, गलतिया नहीं होगी और याद रखने में भी आसानी हो जायेगी |
10. पाठ्यक्रम अतिरिक्त गतिविधियां शामिल करे
(Include extracurricular activities)
- आप अपने पाठ्यक्रम अतिरिक्त गतिविधियां अपने resume में ज़रूर शामिल करे क्योंकि ये आपके passion और hobbies को दर्शाता है |
11. अपने अंदर के डर को निकालो (Be fearless) :
- अगर interview के लिए आपने अच्छे से तैयारी की है और आपमें वो काम (job) पाने की काबिलियत भी है तो ऐसे में आपको डरने की कोई ज़रुरत नहीं है|
- आपकी तैयारी जीतनी अच्छी होगी उतना ही आपका डर अपने आप कम हो जाएगा और आप ज्यादा confident महसूस करने लगोगे|
12. वो अच्छे लोगों की तलाश में है
(They are looking for good people)
- कई लोग interview को बहुत (नकारात्मक) negative ले लेते है, interview को लेकर उनके मन में एक डरसा बना रहता है और इसी डरके वजह से वो interview में ज्यादा कुछ अच्छा नहीं कर पाते|
- एक बात याद रखो interview लोगोंको चुनने की प्रक्रिया है जिसमे वो लोग चुने जाते है जो अच्छे है, जो काम की प्रति अपना लगाव रखते हो और जो कंपनी की growth के लिए काम करे|
इन्हे भी पढ़े
- Interview में कैसे कपड़े पहने? इंटरव्यू के लिए सबसे अच्छा Formal Dress
- इंटरव्यू में कभी न करे ये 12 गलतियां
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो|
Thank you, stay connected & love you guys…