Tuesday, December 5, 2023
HomeRelationshipजब कोई Reply ना करे तो क्या करें - जानिए 7 जबरदस्त...

जब कोई Reply ना करे तो क्या करें – जानिए 7 जबरदस्त टिप्स

क्या हुआ? क्या किसी ने आपका भी मैसेज सीन कर के Reply नहीं दिया| बहुत तकलीफ होती है ना की जब कोई अपना ही हमे धीरे धीरे इग्नोर करने की कोशिश करता है और पूछने पर अलग अलग बहाने बनाता है या कई बार हमें ही गलत ठहराता है|

ऐसी बातें हम बहुत दिल पे लगा लेते है और उसी के बारे में सोचकर हम अपना कीमती समय बर्बाद कर देते है, बार बार उन्हें ऑनलाइन चेक करते है या Stalk करते रहते है और ऐसे में ऑनलाइन होकर भी आपके मैसेज का जब कोई Reply ना करे तो इस बात से हम और ज्यादा परेशान होते है और फिर से उन्हें मैसेज करने लगते है|

इन सारी Situation में पता नहीं उनको कोई फर्क पडता है या नहीं पर हम इस बात को लेकर अंदर से बहुत दुखी और परेशान होते है| आज इस आर्टिकल के ज़रिये ऐसे Situation से हमे कैसे deal करना चाहिए और कौन सी चीज़ें नहीं करनी चाहिए इन सब के बारे में अच्छे से जानने की कोशिश करेंगे ताकि दोबारा आपके मैसेज या कॉल को कोई इग्नोर ना कर सकें और इग्नोर करे भी तो आप पर उसका कोई असर ना पड़ हो सकें और आप अपनी लाइफ में मस्त होकर जी सकें|

Reply ना करने के कारण:

1) वो किसी ज़रूरी काम में बिजी हो सकते है|

2) हो सकता है वो किसी Problem हो और किसी वजह से आप को Reply ना कर पा रहे हो|

3) ऐसा हो सकता है की वो आपसे किसी बात को लेकर नाराज़ हो|

4) वो आपसे और इस रिश्तें से बोर हो गए हो|

5) हो सकता है वो आपके मजे ले रहे हो और आपके emotions के साथ खेलने की कोशिश कर रहे हो|

6) हो सकता है की उनकी नज़रों में आपकी उतनी Value नहीं है जितनी आप समझते थे|  

7) या आपने ही उन्हें ज्यादा सिर पर चढ़ा रखा हो और इसलिए वो आपकी कोई Value न कर रहे हो|

Reply ना करने के इन जैसे और भी कई सारे कारण हो सकते है….  

जरूर पढ़ें: Self Love: खुद से प्यार कैसे करें?

जब कोई Reply ना करे तो इन Tips को आजमाओ 

1) Wait करो:

jab koi reply na kare wait करो

  • सोशल मीडिया पर बात करते वक़्त कई बार हमे सामने वाला किस Situation में है ये समझ ही नहीं आता जैसे की हो सकता है वो किसी बात से परेशान हो या फिर किसी काम में Busy हो या कुछ और भी बात हो सकती है इसलिए आप उतावले होकर उन्हें बार बार मैसेज मत करो|
  • इसलिए जब कोई Reply ना करे तो Wait करना ही सही रहेगा और Wait करने का ये मतलब नहीं है की उनके Reply का Wait करने के चक्कर में आप सारे दिन बस अपने मोबाइल से ही चिपके रहो बल्कि ऐसे में आप को अपने कामों में Busy हो जाना है और उनका Reply आने पर ही आप को उनसे बात करनी है|

2) हो सकता है वो आपसे नाराज़ हो:

  • जब कोई Reply ना करे तो हमें बहुत तकलीफ होती है सामनेवाले पर बहुत गुस्सा आता है पर ऐसे में आप ये सोचे की कही वो आपसे किसी बात को लेकर नाराज़ तो नहीं है इसलिए उनका Reply न आने पर 3 से 4 घंटे Wait करने के बाद आप एक और मैसेज कर सकते है जैसे “क्या हुआ सब ठीक तो है? और मुझसे कोई गलती हो गयी क्या?”… बस आप सिर्फ इतना मैसेज करो और देखो की सामने से उनका क्या Reply आता है| अगर सच में आपसे कोई गलती हो गयी है तो आप उनसे माफ़ी मांग सकते है और इसमें कोई बुरा बात नहीं है|

3) पीछे मत पड़ो:

  • सारी बातें आपस में Clear होने के बाद और आपके माफ़ी मांगने के बाद भी आपके मैसेज का जब कोई Reply ना करे या आपकी Call ना उठाये या फिर पूछने पर बार बार बिजी होने का बहाना दे या और कुछ और बहाना दे तो ऐसे Situation में आप उनके पीछे मत पड़ो और उनसे Reply करने के लिए मत कहो और ना ही उनसे किसी भी तरह की बहस करो|
  • याद रखो उनका Reply न आने पर आप जितनी बार उन्हें मैसेज करोगे उतनी ही आपकी Value उनके सामने कम हो जायेगी और वो आप को बहुत हलके में लेने लगेंगे|

4) आप को फर्क नहीं पड़ना चाहिए:

  • आप को Emotionally और Mentally Strong बनना चाहिए और आप को ऐसी बातों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए| क्योंकि मैसेज करना आपके Control में है और उस Message का जब कोई Reply ना करे तो ये चीज़ उनके Control में है आपके नहीं इसलिए इसके बारे में ज्यादा मत सोचो और ऐसी बातों से खुद को दुखी करना बंद करो|
  • ऐसे में आप को भी थोड़ा Attitude दिखाना है और ये दिखा देना है की उनके Reply ना करने से आप को कोई फर्क ही नहीं पड़ता और आप अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा खुश हो ये उन्हें दिखाना है उसके लिए आप सबसे अच्छी वाली DP लगाओ और Happy वाले स्टेटस भी लगाओ ऐसा करने से वो खुद परेशान हो जाएंगे और हो सकता है वो आप को मैसेज भी करें|

5) आप भी मैसेज या कॉल मत करो:

  • अगर Online होकर भी आपके मैसेज का जब कोई Reply ना करे तो आप को भी ये समझना पड़ेगा की उस इंसान की नज़रों में आपकी Value कम हो चुकी है या फिर हो सकता है की वो इंसान आपक Emotions के साथ खेल रहा है और वो यही चाहते है की आप उनके पीछे पड़े रहे और उनके Reply का घंटो तक Wait करते रहे और परेशान हो जाए|
  • इसलिए ऐसे इंसान को आप भी कॉल या मैसेज करना बंद करें और देखे की उनकी तरफ से क्या Response आता है और अगर वो आप को कॉल या मैसेज करते है तो ठीक बात है पर अगर कुछ दिनों बाद फिर से वो आप को इग्नोर करना start कर देते है तो बेहतर है की आप ऐसे इंसान से दुरी बनाकर ही रहे|

6) अपने life में busy हो जाओ:

jab koi reply na kare अपने life busy जाओ

  • अगर उनके पास आप को Reply करने के लिए Time नहीं है तो आप भी उन्हें time देना बंद कीजिये और जो time आप उनको कॉल या मैसेज करने के लिए देते थे अब वही time आप अपनी ज़रूरी चीजों को करने के लिए लगादो और ज्यादा से ज्यादा समय खुद को Busy रखने की कोशिश करो और हो सके तो मोबाइल और सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कम करो इससे आप अपनी लाइफ में पूरी तरह से फोकस कर पाएंगे और उन Reply न करने वाले या आप को Ignore करने वाले लोगों पर से अपना ध्यान हटा पाएंगे|

7) ये बात भी याद रखो:

  • जब कोई Reply ना करे और बार बार आप को Ignore करे तो ऐसे इंसान से आप किसी भी तरह की उम्मीद ही मत रखो और सबसे ज़रूरी बात अपनी Self Respect को साइड में रखकर बार बार बिना किसी वजह के उनके सामने मत झुको इससे आप उनकी नज़रों में और गिर जाओगे इसलिए आप भी थोड़ा स्मार्ट बनो और ऐसे लोगों से दूर रहो|
  • बाद में कभी वो मैसेज कर भी दे तो ज्यादा उतावले मत हो या ज्यादा इमोशनल होकर बात मत करो बल्कि नार्मल बात करो और कम से कम बात करो ऐसा करने से ही वो लाइन पर आएंगे और आपकी Value को समझ पाएंगे|

इन्हें भी पढ़ें:

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

2 Comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular