Interview Me Introduction Kaise De? Interview Tips हिंदी में

वैसे तो interview के दौरान हमारी नॉलेज और स्किल्स को परखने के लिए हमसे महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते है लेकिन उनमे से एक सवाल है जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और वो सवाल है “Tell me about yourself” (अपने बारे में बताओ)|

यहाँ पर बहुत से लोगों को यही समझ नहीं आता की इस सवाल का जवाब कैसे दिया जाये इसलिए interviewer के सामने वो लोग इस सवाल का जवाब अच्छी तरीके से नहीं दे पातें| अगर देखा जाये तो इस सवाल के जवाब में आप को अपना basic introduction देना होता है जिसमें की सभी चीज़ों के बारे में सही क्रम में बताना होता है|

तो आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम यही जानने की कोशिश करेंगे ताकि interview में introduction देते वक़्त आप को कौन कौनसी चीज़ों के बारे में बताना है और साथ ही साथ interview के दौरान किन किन बातों को ध्यान में रखना है इन सब के बारे में आप को पता चल सकें|

Interview देते वक़्त इन बातों को ध्यान में रखें:

1) Interview में introduction ज्यादा से ज्यादा 2 मिनट तक या फिर उससे भी कम समय में होना चाहिए|

2) Interviewer से बात करते वक़्त चेहरे पर एक हलकी सी मुस्कान रखें|

3) नज़रे मिलाकर मतलब अच्छे से eye contact कर के बात करें|

4) अपने बॉडी लैंग्वेज को सही रखें|

5) सवालों का जवाब एकदम आत्मविश्वास के साथ दें|

6) Interview के दौरान एकदम comfortable और relax रहें|

7) Interview के दो दिन पहले ही introduction की और बाकी सारे महत्वपूर्ण सवालों की अच्छे से प्रैक्टिस करें|

Interview में introduction इस तरीके से दें

1) Greetings के साथ शुरुवात करें:

  • Interview में एक हलकी सी मुस्कान के साथ interviewer से मिले| उसके बाद Hi, Hello, Good morning या फिर Good afternoon मतलब situation के हिसाब से अभिवादन (Greetings) के साथ अपने introduction की शुरुवात करें|

उदाहरण: Hello good morning sir”  या फिर “Hi good morning sir”     

2) अपना नाम बताये:

Interview me introduction kaise de अपना नाम

  • Interview में introduction देते वक़्त आप अपना नाम और आपसे जुडी कुछ बातें बता सकते हो जैसे की आपकी उम्र और आप कहा पर रहते है ये सब आप बता सकते है|

उदाहरण: “First of all thank you so much sir for giving me this opportunity to introduce myself. My name is Ankit Amol Yadav, basically, I am from Pune but currently, I am living in Delhi for my studies.”

(“सबसे पहले मुझे अपना परिचय देने का अवसर देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरा नाम अंकित अमोल यादव है मूल रूप से मैं पुणे का रहने वाला हूं लेकिन फिलहाल मैं अपनी पढ़ाई के लिए दिल्ली में रह रहा हूं।“)

3) अपने education और experience के बारे में बताये:

  • Interview में introduction देते वक़्त आप को अपनी educational qualification बतानी है और साथ ही आपने किस university से education लिया है ये भी बताना है| इसके अलावा अगर आप एक experienced person हो तो इससे पहले आपने किस कंपनी में काम किया था, कितने साल काम किया था और किस पद (Post) पर काम किया था ये सारी बातें भी आप को बतानी है|

उदाहरण: I have completed my bachelor’s degree in mechanical engineering from Delhi University and I have 2 years of experience in TATA MOTORS as a senior design engineer.”

(“मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की है और मुझे टाटा मोटर्स में एक वरिष्ठ डिजाइन इंजीनियर के रूप में 2 साल का अनुभव है।”)

अगर आप एक fresher हो तो आप कुछ ऐसा जवाब दे सकते हो…..

As a fresher, I don’t have any experience but if I got the chance to work with your company then I will prove myself by my work, skills, and knowledge”.  

(“एक फ्रेशर के रूप में, मेरे पास कोई अनुभव नहीं है लेकिन अगर मुझे आपकी कंपनी के साथ काम करने का मौका मिला तो मैं अपने काम, कौशल और ज्ञान से खुद को साबित करूंगा।”)

4) अपनी strengths के बारे में बताये:

Interview me introduction kaise de Strengths

  • Interview में introduction देते वक़्त आप को अपनी ताकत (Strengths) के बारे में बताना है| यहाँ पर आप उन्हीं strengths के बारे में बताये जो वाकई में आप में है और साथ ही साथ आपकी strengths कंपनी के लिए भी फायदेमंद होनी चाहिए|

उदाहरण: “I can communicate well, I’m a creative person and critical thinker, I can lead the team and also I am punctual.”

(“में अच्छे से कम्यूनिकेट कर सकता हूं, में एक क्रिएटिव इंसान हूं और क्रिटिकल थिंकर भी, में टीम को लीड कर सकता हु और साथ साथ मैं समय का पाबंद हूं।”)

5) अपने hobbies के बारे में बताये:

  • Interview में introduction देते वक़्त आप को अपनी शौक़ (hobbies) के बारे में बताना है मतलब जो चीज़ें करने में आप को अच्छा लगता है या फिर जिन चीज़ों में आपका interest है ऐसे चीज़ें ही आप को बतानी है क्योंकि interviewer आपके hobbies जानने के बाद उसके बारे में सवाल पूछ सकता है|

उदाहरण: जैसे की अगर आपने कहा की आपकी hobby book reading है तो यहाँ पर आप को interviewer पूछ सकता है की अभी तक आपने कितनी books पढ़ी और उनमें से सबसे ज्यादा आप को कौनसी पसंद आयी वगैरह वगैरह| इसके अलावा आपने painting, singing या फिर cooking जैसी कोई hobbies बता दी तो उस बारे में भी interviewer आपसे सवाल पूछ सकता है इसलिए जिनमें आपका interest है आप उन्हीं hobbies के बारे में बताये|      

निष्कर्ष (Conclusion):

इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की interview में introduction देते वक़्त पहले तो interviewer को एक smile के साथ मिलना है और फिर उन्हें situation के हिसाब से greetings करना है और फिर अपने introduction की शुरुवात करनी है| Introduction देते वक़्त आप को अपने नाम से शुरुवात करनी है और फिर अपनी education, experience, अपने skills और अपने hobbies के बारे में बताना है और सभी सवालों के जवाब confidence के साथ देना है|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply