आज के समय में Instagram एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म है जिसके ज़रिये हम लोगों से जुड़ पाते है उनसे फोटोज़, वीडियोस शेयर कर सकते है और साथ ही साथ वीडियो कॉल कर सकते है और मैसेज कर सकते है|
अगर आपमें कोई खूबी है जैसे की पेंटिंग, कुकिंग, सिंगिंग, डांसिंग तो इन जैसी और भी कई सारी चीजें आप Instagram पर पोस्ट कर सकते हो|
अगर Instagram पर आपके followers बढ़ जाते है तब आप Instagram से पैसे कमा सकते हो| जैसे की sponsorships के ज़रिये, affiliate marketing के ज़रिये, अपना खुद का या दूसरों का प्रोडक्ट बेचकर आप Instagram से पैसे कमा सकते हो|
आपका Instagram grow करने के लिए और आपके followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप को अपना एक niche (topic) चुनना होगा जैसे की कुकिंग, डांसिंग, travel, gaming या कुछ और आप को अपने हिसाब से niche को चुनना होगा और उस niche से संबधित regularly content पोस्ट करना पड़ेगा याद रखो जितना ज्यादा आप content पोस्ट करोगे उतने ज्यादा आपके followers बढ़ने के chances बढ़ जायेंगे और आपका Instagram account grow हो जाएगा|
Instagram se paise kamane ke tarike
1) Affiliate marketing के जरिये:
- Amazon या flipcart जैसी वेबसाइट के ज़रिये आप affiliate marketing कर सकते हो| उसके लिए सबसे पहले आप को उन वेबसाइट पर अपना account बनाना पड़ेगा और फिर उसके बाद आप अपने niche के हिसाब से कोई भी प्रोडक्ट चुन सकते हो और उसकी affiliate link अपने insta पोस्ट पर दे सकते हो इसके लिए कंपनी की तरफ से आप को एक coupon code भी दिया जाता है|
- जितने भी लोग उस affiliate link पर क्लिक कर के और उस coupon code का इस्तेमाल कर के प्रोडक्ट को खरीदते है बदले में उतना कमीशन आप को कंपनी की तरफ से मिलता है| अगर आपके Instagram account पर ५००० से १५००० तक followers है तो आप affiliate marketing कर के Instagram से पैसे कमा सकते हो|
2) Sponsorships के जरिये:
- Sponsorship का मतलब किसी भी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट का अपने Instagram account के जरिये promotion करना| Sponsorship में आप कंपनी के प्रोडक्ट का promotion करो, उसके बारे में लोगों को जानकारी दो और उसके बदले में कंपनी आप को पैसा देगी| Sponsorship पाने के लिए आपके insta account पर कम से कम १००० follower होने चाहिए|
3) Instagram account का promotion कर के:
- अगर आपके Instagram account पर अच्छे followers है तो आप उन followers के जरिए दूसरों के Instagram account को promote कर सकते हो और उसके बदले में उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो| ऐसे बहुत सारे लोग होते है जो अपना Instagram account grow करना चाहते है पर उनको उतने followers नहीं मिल पाते इसलिए आप अगर उनके Instagram account का promotion करोगे तो आपके followers उनके accounts से भी जुड़ जाएंगे और इस तरह से उनके followers बढ़ जाएंगे|
- Instagram account का promotion करने के लिए आप अपनी email id और contact details दे सकते हो ताकि account promotion के लिए लोग आपसे contact कर सके|
4) Instagram account को manage कर के:
- आप दूसरे के Instagram account को manage कर के पैसे कमा सकते हो| इसके लिए आप को कुछ चीज़ों पर ध्यान देना होगा जैसे की regularly पोस्ट डालना, पोस्ट schedule करना, हैशटैग के बारे में जानकारी होना, followers को बढ़ाना, sponsorships को देखना ये सारी चीज़ें एक Instagram मैनेजर को देखनी पड़ती है; तो इस तरीके से भी आप Instagram से पैसे कमा सकते हो|
5) खुद का बिज़नेस promote करो:
- अगर आपका खुद का कोई बिज़नेस है तो आप Instagram के जरिये अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट्स को promote कर के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने बिज़नेस को पहुंचा सकते हो और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचकर अपने बिज़नेस को आगे ले जा सकते हो और अपने लिए ज्यादा पैसे कमा सकते हो|
6) Instagram account को बेचकर:
- अगर आपके account पर followers अच्छे है जैसे मानलो अगर पचास हजार से लेकर एक लाख तक followers है तो आप अपने Instagram account को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो|
7) ब्लॉग या यूट्यूब चैनल promotion:
- आप blogging करते है या फिर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप Instagram पर account बनाकर अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को promote कर सकते है; इससे आपका content ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच पायेगा| इससे आपके यूट्यूब चैनल के और ब्लॉग के subscribers बढ़ जाएंगे और आप ज्यादा पैसे कमा पाओगे|
- अगर Instagram पर आपके followers १००० से ज्यादा है तो आप दूसरों के ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का promotion कर सकते हो और उसके लिए अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो|
इन्हे भी पढ़ें
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye? जानिए जबरदस्त 5 तरीका 2022
- App बनाकर पैसे कैसे कमाए – जानिए 5 बेहतरीन तरीके
- घर बैठे मोबाइल से कमाए लाखो रुपये – जानिए 7 आसान तरीका
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…