Tuesday, December 5, 2023
HomeLifestyleSelf-careBest 23 Ignore Quotes in Hindi | नजरअंदाज से जुड़े कुछ कोट्स

Best 23 Ignore Quotes in Hindi | नजरअंदाज से जुड़े कुछ कोट्स

बहुत बुरा लगता है जब कोई हमें अचानक से इग्नोर करने लगता है और जब इग्नोर करने वाला कोई और कोई और नहीं हमारा सबसे ज्यादा करीबी इंसान हो तो और भी ज्यादा दुःख होता है।ऐसे में हमारे मन में उस इंसान के प्रति गुस्सा और नकारात्मक विचार आते है और ऐसे में हम ये भी नहीं जान पाते की ऐसी क्या बात हो गयी जिससे वो इंसान हमें नज़रअंदाज़ कर रहा है; सच में ये फीलिंग बहुत बुरी होती है।

इसी बात को ध्यान में रखकर आज हमने Ignore Quotes in Hindi”इस वाले आर्टिकल में नज़रअंदाज़ से जुड़े कुछ कोट्स दिए है जिन्हें पढ़कर आपको पता चलेगा की एक इग्नोर करने वाले इंसान की फितरत क्या होती है और आपको ऐसे इंसान के साथ क्या करना चाहिए। तो चलिए पढ़ते है इग्नोर करने वाले इंसान से जुड़े कुछ कोट्स…

1) “वो कहते है हम बिजी है लेकिन सच में बिजी रहना और जानबूझकर बिजी रहना इसमें फर्क है”।

2) “मुझे समझ नहीं आता की अगर हमसे बात नहीं करनी तो सीधे सीधे बताओ यू इग्नोर कर के क्या जताना चाहते हो”।

3) “जब किसी का आपसे मन भर जाता है तो वो आपको नज़रअंदाज़ करने लगते है”।

4) “सीधी सी बात है की जो इंसान आपको नज़रअंदाज़ करे उसे नज़र ही मत आओ”।

5) “इग्नोर कर के लोग अपने आप को बड़ी तोफ समझते है लेकिन ये बात वो भूल रहे है की हम भी उन्हें इग्नोर कर सकते है”।

6) “जब भी आप किसी इंसान को हद से ज्यादा भाव देते हो तो वो आपको इग्नोर करने लगता है”।

7) “इग्नोर करने वाला इंसान बस आपके लिए बिजी रहेगा बाकी लोगों के लिए तो उसके पास समय ही समय है”।

8) “कोई बार बार आपको इग्नोर करने के बावजूद भी अगर आप उसके पीछे जाते हो तो उस इग्नोर करने वाले इंसान के सामने आपकी वैल्यू बहुत ज्यादा गिर जाती है”।

9) “अगर कोई आपको भाव नहीं दे रहा है तो सीधा सा हिसाब है की आप भी उसे भाव मत दो”।

10) “इतना भी इग्नोर मत करो की कल तुम्हारे बिना हम जीना सीख जाए”।

11) “आप भले इग्नोर कर के भूल जाओ लेकिन हम आपका ये इग्नोर करना याद रखेंगे”।

12) “लोग इग्नोर तो बड़ी आसानी से करते है लेकिन वो ये नहीं जानते की वो उस इंसान को हमेशा हमेशा के लिए खो सकते है जिसे वो इग्नोर कर रहे है”।

13) “तुम क्या जानो इग्नोर करने का दर्द क्या होता है लेकिनबात जान लो इग्नोर करना हमें भी आता है”।

14) “आज कल लोग ज़रूरत खत्म होने पर इग्नोर करने लगते है”।

15) “अंदाज़ बहुत अच्छा है आपका काम होने तक मीठी मीठी बाते करते हो और काम होने जाने पर नज़रअंदाज़ करते हो”।

15) “किसी समय एक पल भी अकेला नहीं छोड़ते थे लेकिन अब हमें वो देखते ही नज़रअंदाज़ कर देते है।”

16) “भले ही आज आप हमें इग्नोर करो लेकिन यकीन मानो कल आप हमें ढूंढते फिरोगे”।

17) “किसी समय हमने उनपर अपनी पूरी दुनिया लुटा दी थी अब वो हमें किसी और के लिए इग्नोर कर रहे है”।

18) “फ़िक्र मत करो तुम वक़्त के साथ तुम्हें आज नज़रअंदाज़ करने वाले लोगों के बिना जीना सीख जाओगे”।

19) “सब गलती हम हद से ज्यादा आपके लिए अवेलेबल रहे इसीलिए तो आज इग्नोर हो रहे है”।

20) “सिर्फ काम के वक़्त याद करना और काम होने पर नज़रअंदाज़ करना ये सेल्फिश लोगों की ख़ास निशानी है”।

21) “जीवन में थोड़ा तो कड़वा रहना ही चाहिए और आपको बार बार इग्नोर करने वाले को इग्नोर करना ही चाहिए”।

22) “हमें बहुत दुःख हुआ ये जानकर की वो बिजी होने का बहाना बताकर हमें इग्नोर कर रहे थे”।

23) “आप इतने भी कमजोर नहीं की किसी करीबी इंसान के नज़रअंदाज़ करने भर से ही आप तूट कर बिखर जाओ”।

इन्हे भी पढ़े

Conclusion

तो आज के “Ignore Quotes in Hindi” इस वाले आर्टिकल में हमने ignore से जुड़े कुछ कोट्स पढ़ें जिससे हमें पता चला की आखिरकार नज़रअंदाज़ करने वाला इंसान होता कैसा है और उसके साथ हमें क्या करना चाहिए।  मैं आशा करता हु की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा; आपकी इस आर्टिकल के बारे में क्या राय है ये आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताना और अगर आपका कोई पर्सनल सवाल हो तो आप हमें selfhelpinhindi@gmail.com पर ज़रूर मेल करें…Thank you

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular