अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो ये बहुत ही अच्छी बात है लेकिन क्या आपको पता है की एक बिज़नेस को सफल बनाने के लिए शुरुवात में कुछ बुनियादी चीज़ों को ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यक है|
अगर आप अपने बिज़नेस की एक सही तरीके से शुरुवात करते है तो आगे जाकर आपको कोई परेशानी नहीं होगी पर अगर आपने अपने बिज़नेस की शुरुवात ही सही ढंग से नहीं की और बताई गयी चीज़ों को ध्यान में नहीं रखा तो आगे जाकर बिज़नेस करने में समस्या आ सकती है और साथ ही साथ आपके पैसों का नुकसान भी हो सकता है इसलिए जब आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने जा रहे हो तब इन बताई गयी चीज़ों पर जरूर अमल करो|
Table of Contents
Business kaise start Karen?
1) अनुभव और एक्सपर्ट की सलाह :
- एक बिज़नेस शुरू करने के लिए अनुभव (Experience) की ज़रूरत होती है ताकि एक बिज़नेस कैसे चलता है, बिज़नेस चलाने के लिए कौन कौनसी बाते आप को पता होनी चाहिए, एम्प्लाइज और कस्टमर्स को कैसे हैंडल करना है इन जैसी और भी कई सारी चीज़ें आप को समझमें आ सकें|
- अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो सबसे पहले किसी बिज़नेस कोच या बिज़नेस मेंटर की सलाह लो जिससे की आपको एक सही मार्गदर्शन मिलेगा और आप अपने बिज़नेस की सही से शुरुवात कर पाओगे|
- एक बिज़नेस कोच से सलाह लेने से आप बिज़नेस की छोटी से छोटी बात जान पाओगे और बिज़नेस में होने वाले नुकसान से बच पाओगे इसलिए बिज़नेस शुरू करने से पहले बिज़नेस कोच की सलाह ज़रूर लें|
2) अपना उत्पाद (Product) निश्चित करो:
- अपना प्रोडक्ट आप मार्केट डिमांड के हिसाब से, आपके पैसों के हिसाब से और आपके रूचि (Interest) के हिसाब से निश्चित करो| याद रखो आप जो प्रोडक्ट निश्चित कर रहे हो मार्केट में उसकी मांग होनी चाहिए|
- प्रोडक्ट निश्चित करते वक़्त अपने प्रतिस्पर्धी (Competitor) को भी ध्यान में रखो नहीं तो कही ऐसा न हो की आपने जो प्रोडक्ट निश्चित किया है उसको बनाने वाले पहले से ही ज्यादा हो; तो इससे competition पहले से ही ज्यादा होगा और ऐसे में आपको अपना खुद का बिजनेस खड़ा करने में परेशानी हो सकती है इसलिए हो सके तो कोई ऐसा प्रोडक्ट चुने जिसकी मांग भी ज्यादा है और सप्लाई भी कम है|
3) नियोजन (Planning) करो:
- प्रोडक्ट निश्चित होने के बाद कुछ चीज़ों को लेकर आपको एक अच्छी planning करनी पड़ेगी जैसे आपके कंपनी के लिए स्थान निश्चित करना, कंपनी की इमारत कैसी होगी और उसके लिए लगने वाली सामग्री, कंपनी में लगने वाली तरह तरह की मशीनें और ज़रूरी साहित्य, शुरुवाती दौर में कंपनी में कितने मजदूरों की ज़रुरत पड़ेगी और प्रोडक्ट बनाने के लिए कच्चा माल (Rough material) कहाँ से लाना है और उसकी परिवहन लागत (Transportation cost) क्या होगी इन सब चीज़ों के बारे में आपको पहले से planning करनी होगी ताकि आगे जाकर आपको किसी भी तरह की दिक्कत न हो|
4) पूंजी (Finance) के बारे में सोचो:
- अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए मनी मैनजमेंट का होना बहुत ही ज़रूरी है| आपको कितने पैसों की ज़रुरत पड़ने वाली है और उन पैसों की आप कैसे व्यवस्था करोगे इसके बारे में सोचो| बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास पार्टनशिप से पैसा आ सकता है, बैंक से या कीसी और से लोन लेकर पैसा आ सकता है|
- लोग अक्सर बिजनेस के शुरुवात में ही बहुत सारा पैसा लगा देते है और फिर आगे जाकर वो बिज़नेस नहीं चल पाया तो उनके ऊपर वित्तीय दबाव (Financial pressure) आने लगता है|
- शुरुवात के दौर में आपके क्षमता के हिसाब से पैसों का जोखिम लो और अपने पैसों को सोच समझकर निवेश करो और हो सके तो किसी प्रकार का कर्जा ही मत लो और जितने भी पैसे लगने वाले है वो पार्टनरशिप के ज़रिये या आपके सेविंग्स में से लगाए और फिर बाद में जैसे आपको बिज़नेस में मुनाफा हो वैसे वैसे बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए अपना पैसा लगाते जाए इससे आपके ऊपर कोई वित्तीय दबाव (Financial pressure) नहीं आयेगा|
5) बिज़नेस को रजिस्टर करो:
- बिज़नेस की शुरुवात करते वक़्त आपको अपने बिज़नेस को रजिस्टर करना पड़ेगा और साथ ही साथ आपके पास बिज़नेस से संबधित सारे ज़रूरी कागजात होने भी ज़रूरी है ताकि आगे जाकर किसी भी तरह की दिक्कत न आ सके|
6) मार्केटिंग करो:
- अपने प्रोडक्ट की अच्छे से मार्केटिंग करो उसके लिए नयी नयी रणनीति अपनाओ ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चले और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीद पाए| मार्केटिंग के लिए आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हो, सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते हो जिससे की आप अपने प्रोडक्ट की और भी अच्छी तरीके से मार्केटिंग कर पाओगे|
इन्हे भी पढ़े
- Business Tips in Hindi – बिज़नेस प्लान 2022
- बिजनेसमैन कैसे बने? 10 Tips to Become a Business Man
- अपने बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ाएं – How to Grow a Business in Hindi
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|
Thank you, stay connected & love you guys…
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction