Tuesday, December 5, 2023
HomeCareer and Businessअपने बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ाएं - How to Grow a Business...

अपने बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ाएं – How to Grow a Business in Hindi

कई सारे लोग अपने बिज़नेस को अच्छी तरीके से करते है और शुरुवात में उन्हें उस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा भी मिलता है पर आगे जाकर उनका बिज़नेस या तो बंद हो जाता है या उतनी अच्छी तरीके से नहीं चल पाता|

बिज़नेस आगे न बढ़ पाने के कई सारे कारण है जैसे धन प्रबंधन (Money management) अच्छी तरीके से न करना, पैसों को सही जगह न लगाना, बेवजह के खर्चे बढ़ाना, अच्छी योजना (Planning) का अभाव होना, कर्मचारी अच्छे न मिलना इन जैसे और भी कई सारे कारण है जिससे आपके बिज़नेस का अच्छी तरीके से विकास नहीं हो पाता|

अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ बातों को समझकर उनपर काम करना बहुत ही ज़रूरी है जिससे की आपके प्रोडक्ट्स की बिक्री अच्छी हो जाती है, आपको अच्छा मुनाफा मिल पाता है और आपके बिज़नेस का विकास भी अच्छी तरीके से हो पाता है|

बिज़नेस को कैसे बढाए (Business ko kaise badhaye)

1) मार्केटिंग को बेहतर करो:

अपने बिज़नेस को कैसे बढाए मार्केटिंग को बेहतर करो

  • अपने प्रोडक्ट्स और अपने ब्रांड की ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करो और मार्केटिंग के नए नए ideas खोजो| मार्केटिंग और अपने प्रोडक्टस के प्रमोशन के लिए आप सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर सकते हो जिससे की आपके प्रोडक्ट्स और आपकी कंपनी का नाम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और इसके साथ ही साथ आप अपनी कंपनी की वेबसाइट भी बना सकते हो जिसमे आप अपनी कंपनी और अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बता सकते हो इससे भी आप अपनी प्रोडक्ट्स को बहुत अच्छी तरह प्रमोट कर पाओगे|

2) अपने ग्राहकों का ध्यान रखो:

  • अपने प्रोडक्ट्स बेचने के बाद भी अपने ग्राहकों के संपर्क में रहो, उन्हें प्रोडक्ट बेचने के बाद अच्छी सेवा दो (after sales service), उनसे अपने प्रोडक्ट के बारे में प्रतिक्रिया (Feedback) लो, सुझाव लो और अपने ग्राहकों को हमेशा औरों के मुकाबले ज्यादा देने की कोशिश करो इस तरीके से आप अपने ग्राहक को संतुष्ट कर पाएंगे और ग्राहक खुद आपके प्रोडक्ट के बारे में दूसरे लोगों को भी बतायेंगे इसे ही word-of-mouth-marketing भी कहते है|

  3) मार्केट के हिसाब से चलो:

  • समय समय पर मार्केट का जायजा लो आपके प्रोडक्ट्स की मार्केट में कितनी मांग है, लोगों की क्या पसंद है, कौन कौन सी कंपनियां है जो आप जैसा प्रोडक्ट बेचते है उनकी भी जांच पड़ताल करो और मार्केट के हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को और ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश करो|

 4) मीटिंग लो:

  • समय समय पर अपने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मीटिंग लो और उस मीटिंग में अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के बारे में, सेल्स के बारे में, कस्टमर के बारे में, मुनाफे और नुकसान के बारे में, अपनी नई योजनाओं के बारे में और अपने बिज़नेस को कैसे बढ़ाया जाए इसके बारे में उनसे चर्चा करो और उन्हें सूचनाएं दो|
  • मीटिंग लेने से आपको आपके कंपनी के बारे में बहुत सारी चीज़ें पता चल जाएंगी इससे आप अपने कंपनी की कमियों और खामियों पर काम करके अपने बिज़नेस को और भी बड़ा कर पाओगे|

  5) अपने कर्मचारियों का ख़याल रखो:

  • आपने कर्माचरियों की मांगे पूरी करो, उनके सुझाव सुनो, उनसे अच्छे से पेश आओ, उन्हें अपने काम से सम्बंधित अच्छी ट्रेनिंग दो, उन्हें आपने काम के प्रति प्रोत्साहित (Motivate) करो, त्यौहार के समय बोनस दो, उन्हें वक़्त पर सैलरी दो और किसी कर्मचारी की वजह से अगर आपके कंपनी को मुनाफा हुआ हो तो उसके बदले में आप उस कर्मचारी की सैलरी बढ़ा सकते हो या उन्हें बोनस दे सकते हो|
  • अगर कोई कर्मचारी अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है या उस एक व्यक्ति की वजह से आपके कंपनी का वातावरण (Environment) खराब हो रहा है या फिर वो दूसरे कर्मचारियों को आपके खिलाफ भड़का रहा है तो ऐसे व्यक्ति को आप दो तीन बार समझा कर देख लें और अगर फिर भी वो न माने तो उसे कंपनी से निकाल देना ही बेहतर होगा|

6) अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाओ:

  • अपने ग्राहकों की मांग के आधार पर और मार्केट के आधार पर समय समय पर अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाते रहो और साथ ही साथ अपने ग्राहकों के लिए नए नए ऑफर्स लाते रहो| आपका प्रोडक्ट औरों की तुलना में जितना अच्छा होगा उतने ज्यादा ग्राहक आपके पास आएंगे|

7) अपने प्रतिस्पर्धी (Competitors) की जानकारी रखो:

  • आपके प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए क्या रणनीति अपनाते है, वो अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन और मार्केटिंग कैसे करते है, उनके ग्राहक कौन है, उनके और आपके प्रोडक्ट में क्या अंतर है इन सभी चीज़ों के बारे में आपको पता होना बहुत ही ज़रूरी है|
  • याद रखो आपको अपनी प्रतिस्पर्धी की कोई भी चीज़ कॉपी नहीं करनी है बल्कि खुदका प्रोडक्ट और सर्विस उनसे अच्छा बनाने की कोशिश करनी है, अपने ग्राहकों को हमेशा अपने प्रतिस्पर्धी के मुकाबले ज्यादा देने की कोशिश करनी है तभी आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा पाओगे|

8) बिज़नेस में पैसे निवेश (Invest) करो:

अपने बिज़नेस को कैसे बढाए बिज़नेस मे पैसे निवेश (Invest) करो

  • आपको जो भी मुनाफा हो उसका कुछ हिस्सा बिज़नेस में लगाओ इससे आपके कंपनी का विकास होगा जैसे अगर कंपनी में नए कर्मचारियों की, नए मशीनों की या फिर अन्य कोई चीज़ों की ज़रुरत हो तो आप सोच समझकर पैसे लगाओ ताकि इन चीज़ों की वजह से आपका टाइम और एनर्जी बचे और आपके कंपनी का मुनाफा बढे|

9) खर्चे मत बढ़ाओ:

  • कुछ लोग मुनाफा होने के बाद बिज़नेस के शुरुवात में ही घर, गाडी, हिरे जवाहरात या जिन चीज़ों की उन्हें ज़रूरत नहीं है उन सब चीज़ों पे पैसे खर्च कर देते है पर आपको ऐसा नहीं करना है|
  • अगर आपको सच में किसी चीज़ की ज़रुरत हो तो आप आवश्य ही उसमे पैसे लगाए पर अगर किसी चीज़ की आपको ज़रुरत न होते हुए भी सिर्फ दिखावे के लिए आप उस चीज़ पे पैसे खर्च कर रहे हो तो ये गलत बात है इससे सिर्फ आपके पैसों की बरबादी होगी और आपके ऊपर वित्तीय दबाव (Financial pressure) बढ़ेगा| इसलिए पहले आप अपने बिज़नेस को अच्छी तरीके से सेट करो और फिर बाकी के चीज़ों पर खर्चा करो|

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

2 Comments

  1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    Visit website

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular