Thursday, September 28, 2023
HomeCareer and BusinessHow to Become LIC Agent | योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी

How to Become LIC Agent | योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों SelfhelpinHindi.com ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जीवन बीमा कंपनी(LIC) भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। जहां पर कोई भी अपना बीमा(insurance) करवा सकता है। लेकिन वही बहुत से लोग एलआईसी के जरिए एजेंट बनकर कमाई भी करते हैं। 

LIC Agent बनकर आप न सिर्फ एक बार कमाई करते हैं। बल्कि लाइफटाइम कमाई करते हैं तो ऐसे में आप एक LIC Agent बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है कि LIC Agent Kaise Bane तो हम आपको बता दें कि LIC Agent  बनने के लिए सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है। 

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि ” How to Become LIC Agent in Hindi ” जिसकी मदद से आप एक LIC Agent बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

LIC Agent कौन होता है?

  • दोस्तों, LIC Agent वह व्यक्ति होता है। जिसका कार्य लोगों को एलआईसी कंपनी की नई पॉलिसी के बारे में बताना होता है और पॉलिसी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य होता है। कहने का मतलब है कि एलआईसी एजेंट का कार्य कंपनी की पॉलिसी को बेचना होता है। 
  • एलआईसी एजेंट मुख्य रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) के सभी प्लान और प्रोडक्ट का लोगों में प्रचार प्रसार करता है और उन सभी लोगों को कंपनी की नई पॉलिसी के बारे में जानकारी प्रदान करता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उस कंपनी के प्लान को खरीद सके।
  • एलआईसी एजेंट कंपनी की सभी योजनाओं फायदे और नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करता है और उन्हें पॉलिसी खरीदने के फायदे और महत्व के बारे में भी बताता है। 

 

LIC Agent बनने के लिए योग्यता (eligibility)

lic agent banne ke liye eligibility

 

  • दोस्तों एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको किसी भी प्रकार की खास योग्यता की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि कोई भी व्यक्ति आसानी से एलआईसी एजेंट बनकर कंपनी के साथ कार्य कर सकता है। एलआईसी एजेंट बनने के लिए कुछ योग्यताएं इस प्रकार से होती है। 
  • एलआईसी एजेंट बनने के लिए उम्मीदवार की 12वीं कक्षा पास होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवार में कंपनी की पॉलिसी को बेचने की कला होनी चाहिए। 
  • लोगों से बात करने का तरीका बेहतर होना चाहिए। 
  • अपनी बातों से लोगो को प्रभावित करना आना चाहिए। 

LIC Agent बनने के लिए जरुरी Documents – 

  • भारतीय जीवन बीमा निगम ने सभी एलआईसी एजेंट के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज निर्धारित किए हैं। जिनकी मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से एलआईसी एजेंट बनकर कार्य कर सकता है। 

आधार कार्ड 

निवास प्रमाण पत्र 

पैन कार्ड 

10वीं और 12वीं की मार्कशीट 

बैंक अकाउंट डिटेल 

पासपोर्ट साइज फोटो

LIC Agent कैसे बनते है? (How to Become LIC Agent in Hindi)

  • LIC Agent Kaise Bane | एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको ऊपर बताई गई योग्यताओं को पूरी करना जरूरी होता है और साथ ही साथ ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट की भी आपको जरूरत पड़ती है। यदि आप ऊपर बताई गई सभी योग्यताओं को पूरी करते हैं तो आपको भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी एजेंट बनने की अनुमति देता है और आगे आप नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर आसानी से एलआईसी एजेंट बन सकते हैं। 
  • LIC Agent बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास की एलआईसी ब्रांच पहुंचना है और उसके बाद विकास अधिकारी से मिलना है। 
  • विकास अधिकारी आपको एक फोरम को भरने के लिए देता है। जिसको भरके जमा कर देना है। 
  • उसके बाद आपको विकास अधिकारी इंटरव्यू के लिए Date दे देता है। 
  • इंटरव्यू पूरा करने के बाद आपको कम से कम 20 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। 
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा होती है। 
  • लिखित परीक्षा पूरी करने के बाद में आप एक एलआईसी एजेंट के तौर पर नियुक्त किए जाते हैं। 

LIC Agent बनने के लिए Online कैसे Apply करे?

  • LIC Agent बनने के लिए सबसे पहले LIC की अधिकारी वेबसाइट https://agencycareer.licindia.in/agt_req/ पर Visit करे। 
  • LIC Agent बनने के लिए Form के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट कर दे। 
  • बीमा कंपनी आपको 25 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करने के लिए देती है। जिसे आपको पूरा करना होता है। 
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद में परीक्षा होती है। जिसको पास करना अनिवार्य होता है। 
  • परीक्षा पास करने के बाद में आप एलआईसी कंपनी के एजेंट बन जाते हैं। 

LIC Agent की सैलरी कितनी होती है?

lic agent ki salary kitni hoti hai

  • आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी एलआईसी कंपनी में आपको सैलरी नहीं दी जाती है। बल्कि एलआईसी एजेंट कमीशन पर कार्य करते हैं। मतलब कि जब भी कोई एलआईसी एजेंट किसी भी व्यक्ति का बीमा करता है तो जितने भी रुपए का प्लान होता है। उस प्लान के प्रीमियम पर लगभग 35% का कमीशन होता है। 
  • कहने का मतलब है कि एजेंट जितनी ज्यादा पॉलिसी करता है। उतना ही उसको कमीशन मिलता है और यह कमीशन उसको जब तक Policy चलती है और उसका प्रीमियम आता है। तब तक उसको मिलता रहता है और जब आपकी आयु 60 वर्ष हो जाती है तो आपको पेंशन भी दी जाती है। 

LIC Agent बनने के फ़ायदे क्या-क्या है?

  • दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं कि एलआईसी एजेंट बनने के क्या क्या फायदे होते हैं? क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य को तभी बेहतर तरीके से कर पाता है। जब उसको उस कार्य के बारे में संपूर्ण जानकारी होती है। यदि आप एक एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको एलआईसी एजेंट बनने के फायदों के बारे में पता होना चाहिए जो कि इस प्रकार से है। 
  • LIC Agent बनने पर कंपनी अनेक प्रकार की सुविधाएं देती है जैसे कि विजिटिंग कार्ड यात्रा भत्ता, लेटर पैड, स्टेशनरी सामग्री इत्यादि प्रदान करती है। 
  • एलआईसी एजेंट को कंपनी बिना किसी ब्याज पर बाइक कार और होम लोन जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं। इन सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। 
  • एलआईसी एजेंट यदि बेहतर ढंग से कार्य करता है तो उसको परमानेंट कर्मचारी की नियुक्ति मिलती है। 
  • एलआईसी एजेंट बनकर आप एक बार नहीं बल्कि एक पॉलिसी पर लाइफटाइम पैसे कमाते हैं। 
  • आप जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचते हैं उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलता है। 
  • इसमें आप पर कार्य करने की कोई पाबंदी नहीं होती है। आप अपने अनुसार कभी भी कार्य कर सकते हैं। 
FAQs – 
1) – LIC Agent बनने के लिए Online कैसे Apply करे?
  • LIC Agent बनने के लिए सबसे पहले LIC की अधिकारी वेबसाइट https://agencycareer.licindia.in/agt_req/ पर Visit करे। उसके बाद LIC Agent बनने के लिए Form के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट कर दे। 25 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद में परीक्षा होती है। परीक्षा पास करने के बाद में आप एलआईसी कंपनी के एजेंट बन जाते हैं। 
2) – LIC Agent की सैलरी कितनी होती है?
  • आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी एलआईसी कंपनी में आपको सैलरी नहीं दी जाती है। बल्कि एलआईसी एजेंट कमीशन पर कार्य करते हैं।  जब भी कोई एलआईसी एजेंट किसी भी व्यक्ति का बीमा करता है तो जितने भी रुपए का प्लान होता है। उस प्लान के प्रीमियम पर लगभग 35% का कमीशन होता है। इस तरह से LIC Agent जितनी Policy बेचता है, उतना ही कमीशन कमाता है। 
3) – LIC Agent कैसे बने?
  • LIC Agent बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास की एलआईसी ब्रांच पहुंचना है और उसके बाद विकास अधिकारी से मिलना है। उसके बाद आपको विकास अधिकारी इंटरव्यू के लिए Date दे देता है। इंटरव्यू पूरा करने के बाद आपको कम से कम 20 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा होती है। लिखित परीक्षा पूरी करने के बाद में आप एक एलआईसी एजेंट के तौर पर नियुक्त किए जाते हैं। 

इन्हे भी पढ़े

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज हमने जाना है ” How to Become LIC Agent in Hindi ” उम्मीद करते हैं कि इस लेख की जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी एलआईसी एजेंट बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में हमने LIC Agent Kaise Bane बने की पूरी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है। जिसकी मदद से आप आसानी से एलआईसी एजेंट बन सकते हैं। अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद। 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

Most Popular