Hostinger Hosting Review in Hindi: सबसे सस्ती वाली वेब होस्टिंग [2023]

  • Hostinger Hosting Review in Hindi | क्या आप अभी अपना खुद का Blog / Website शुरू करना चाहते है और उसके लिए आप Best Web Hosting  की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको सबसे सस्ती और Best Web Hosting के बारे में बताने वाले हैं 
  • आज हर कोई अपने Blog के लिए Affordable Price और अच्छे फीचर्स वाली Hosting सर्च कर रहा है और जब भी Affordable Price Hosting की बात आती है तो Hostinger एकमात्र ऐसी कंपनी है जो आपको सस्ते दाम में एक्स्ट्रा फीचर्स प्रोवाइड करवाती है क्योंकि इसके अंदर आपको फ्री डोमेन नेम और फ्री SSL सर्टिफिकेट मिलता है 
  • दोस्तों, यदि आप भी एक अच्छी और सस्ती होस्टिंग की तलाश कर रहे हैं तो Hostinger सबसे बेस्ट वेब होस्टिंग में से एक है लेकिन इस Hosting को खरीदने से पहले आपको Hostinger Hosting से रिलेटेड सभी Doubt क्लियर होने चाहिए। इसलिए इस लेख के अंदर हम आपको Hostinger  से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे कि Hostinger Hosting Review in Hindi,  Hostinger plan in Hindi, How to Buy Hostinger Hosting in Hindi ” यदि आप भी जानना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

Hostinger Company क्या है? (What is Hostinger Company in Hindi?)

  • Hostinger एक अमेरिकन Domain और Hosting प्रोवाइड करने वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना 2004 के अंदर हुई थी और शुरुआती समय में Hostinger का नाम hostinger Media था लेकिन 2011 के अंदर नाम बदलकर होस्टिंगर किया गया था। 
  • वर्तमान समय में Hostinger का इस्तेमाल पूरी दुनिया में 175 देशों से ज्यादा देशों में किया जा रहा है और Hostinger  के 30 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है 
  • Hostinger कंपनी अपने यूजर्स को सस्ते दाम पर एक्स्ट्रा फीचर्स वाली होस्टिंग प्रोवाइड करवाती है और आप इस कंपनी के पैनल को काफी आसानी से मैनेज कर सकते हैं और इस कंपनी के अंदर आपको 24 * 7 का सपोर्ट सिस्टम भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी समय अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। 

  Hostinger के फीचर्स – 

  • होस्टिंगर कंपनी की होस्टिंग खरीदने से पहले हम आपको इस कंपनी के बेस्ट फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से जान सकते हैं कि इस कंपनी की hosting कितनी सस्ती और प्रभावशाली है तो चलिए जानते है    –

1) कम कीमत में Shared Hosting – 

  • यदि आप Hostinger कंपनी के Shared Hosting Plan को देखते हैं तो आपको यह प्लान काफी ज्यादा सस्ता मिल जाता है जो कि नए ब्लॉगर के लिए काफी अफॉर्डेबल होता हैHostinger का Shared Plan आपको ₹59 प्रति महीने में मिल जाता है, जिसको खरीद कर आप अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं। 

2) Free Domain Name – 

  • जब भी आप अपने ब्लॉग की शुरुआत करते हैं तो उसके लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग की जरूरत होती है और जब भी आप Hostinger से होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको होस्टिंग के साथ डोमेन नेम 1 साल के लिए फ्री में मिलता है। 

3) Free SSL Certificate – 

  • SSL Certificate का मतलब होता है कि आपकी वेबसाइट HTTPS के अंदर Show  होगी और उसका मतलब है कि आप की वेबसाइट पूरी तरह से सेफ है और जब भी आप Hostinger के किसी भी प्लान को खरीदते हैं तो उसके अंदर आपको SSL Certificate भी बिल्कुल फ्री में मिलता है, जिसकी एक्चुअल में कीमत ₹700 है लेकिन होस्टिंगर के अंदर आपको यह बिल्कुल फ्री में मिलता है। 

4) Customer Support – 

  • जब भी आप अपना खुद का Blog  बनाते हैं तो शुरुआती समय में आपको काफी ज्यादा समस्याएं आती है और यदि आप Hostinger से Hosting खरीदते हैं तो आपको 24 * 7 का सपोर्ट सिस्टम मिलता है, जिसके में कुछ मिनटों के अंदर ही आपकी किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व किया जाता है। 

5) SSD Storage और Bandwidth – 

  • होस्टिंगर की बेसिक प्लान के अंदर आपको 10GB का SSD Storage दिया जाता है और प्रीमियम और सभी बिजनेस प्लान के अंदर आपको 20 – 100 GB का SSD Storage मिलता है, इसके अलावा 100 जीबी की अनलिमिटेड बैंडविथ भी मिलती है। 

6) 30 Days Money Back Guarantee – 

  • जब आप होस्टिंगर कंपनी से होस्टिंग खरीद लेते हैं और उसके बाद आपको इस कंपनी के प्लान पसंद नहीं आते हैं तो आप 30 दिनों के अंदर रिफंड ले सकते हैं। 

Hostinger Company के Plan & Pricing – 

Hostinger Company के Plan & Pricing

  • होस्टिंगर एक सस्ती और अच्छी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है, जिसके अंदर आपको काफी सस्ते दाम पर Hosting मिल जाती है, जिसकी मदद से आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं। 
  • Shared Hosting के अंदर आपको 3 प्लान मिलते हैं और तीनों प्लान आपको काफी कम दाम पर ही मिल जाते हैं और यदि आप अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं और आप एक नए ब्लॉगर है तो आपके लिए Shared Hosting का बेसिक प्लान सबसे बेस्ट प्लान है। 
  • होस्टिंगर के अंदर आपको Shared Hosting के साथ-साथ WordPress Cloud and VPS hosting भी मिल जाती है लेकिन नए ब्लॉगर के लिए Shared Hosting सबसे बेस्ट होती है और Shared Hosting  के सभी प्लान इस प्रकार से है – 
  • यहां तक आपने जान लिया होगा कि होस्टिंग कंपनी के प्लान क्या-क्या है और उनके प्राइस क्या-क्या है अब आगे हम आपको बताने वाले हैं कि आप Hostinger से कैसे Shared Hosting के Plan को खरीद कर अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं – 

Hostinger से Hosting कैसे ख़रीदे – 

Hostinger से Hosting कैसे ख़रीदे

  • यदि आप Hostinger से होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps follow करके आप आसानी से Hostinger से Hosting खरीद सकते हैं। 

Step 1) – सबसे पहले होस्टिंगर की ऑफिशल वेबसाइट hostinger.in पर विजिट करें और उसके बाद वेब होस्टिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें- 

Step 2)- वेब होस्टिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Hosting के 3 प्लान जिसमें Single Web Hosting, Premium Web Hosting और Business Web Hosting मिलेंगे, Plan का चुनाव करते हुए Add to Cart पर Click करे –

Hostinger से Hosting कैसे ख़रीदे

Step 3) – Time Period को सेलेक्ट करे। आप जितने समय के लिए भी होस्टिंग खरीदना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट करें क्योकि आपको हर एक प्लान के अंदर होस्टिंग खरीदने का समय मिलता है, जिसको खत्म होने के बाद आपको renew करना पड़ता है। 

Hosting कैसे ख़रीदे

Step 4) – टाइम पीरियड को सेलेक्ट करते हुए पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें और उसके बाद पेमेंट करें। पेमेंट पूरी होने के बाद में आप होस्टिंग करके Hpanel का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Hosting कैसे ख़रीदे

Hostinger के फ़ायदे (Benefits of Hostinger) –  

  • Hostinger की Shared Hosting आपको सस्ते दाम पर और एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ में मिलती है। 
  • Hostinger के प्रीमियम प्लान पर आपको 1 साल के लिए Domain Name बिल्कुल फ्री में मिलता है। 
  • Hostinger के हर एक प्लान के अंदर आपको SSL Certificate 1 साल के लिए बिल्कुल फ्री में मिलता है। 
  • 24 * 7 का कस्टमर सपोर्ट मिलता है। 
  • SSD Storage और Bandwidth मिलता है। 
  • Hpanel का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। 

Hostinger के नुकसान – 

  • Hostinger में आपको सिर्फ बिजनेस प्लान के अंदर ही CDN मिलता है। 
  • आपको बिजनेस प्लान के अंदर ही Daily Backup मिलता है। 
  • Hostinger के बेसिक प्लान के अंदर आपको फ्री में डोमेन नेम नहीं मिलता है। 

Hostinger Hosting Review in Hindi से जुड़े कुछ FAQs – 

1) क्या Hostinger सबसे सस्ती Hosting कंपनी है?

  • जी हां दोस्तों, Hostinger बाकी Hosting कंपनियों की तुलना में काफी ज्यादा सस्ती और किफायती भी है। 

2) क्या होस्टिंगर के होस्टिंग प्लान में फ्री डोमेन नेम मिलता है?

  • जी हां दोस्तों, Hostinger के बेसिक प्लान को छोड़कर सभी प्लान के अंदर 1 साल के लिए फ्री डोमेन में मिलता है 

3) सबसे अच्छी होस्टिंग कंपनी कौन सी है?

  • आज के समय में सबसे अच्छी कंपनी होस्टिंगर ही है क्योंकि यह सस्ती होने के साथ-साथ एक अच्छी और किफायती होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है, जिसके अंदर आपको कम दाम के अंदर अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं। 

4) Hosting से क्या फायदा होता है?

  • Hosting का मुख्य रूप से उपयोग कंप्यूटर डाटा या फिर वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है ताकि इंटरनेट पर आसानी से Access किया जा सके। 

इन्हे भी पढ़े

निष्कर्ष (Conclusion)- 

  • आज हमने जाना है ” Hostinger Hosting Review in Hindi, What is Hostinger Company in Hindi, How to Buy Hostinger Hosting in Hindi ” साथ ही साथ इस लेख के अंदर हमने Hostinger से होस्टिंग खरीदने के बारे में आपको पूरी जानकारी Step by Step दी है, जिसकी मदद से आप आसानी से Hostinger से Hosting का कोई भी प्लान खरीद कर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। 
  • आशा करते हैं कि इस लेख की जानकारी आपको जरूर अच्छी लगी होगी। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें ताकि वे भी इस तरीके से Hosting खरीद सके, धन्यवाद। 

Leave a Reply